पुलिस सप्ताह 2014 के अवसर पर स्थानीय पुलिस लाइन्स में आज वार्षिक रैतिक पुलिस परेड का आयोजन किया गया। परेड की सलामी पुलिस महानिदेशक, श्री रिज़वान अहमद ने ली। परेड में पुलिस व उसकेी विभिन्न इकाइयों के कर्मियों के अलावा पी0ए0सी0 की विभिन्न वाहनियों, पुलिस बैंड, महिला पुलिस दल, टे्रफिक पुलिस, डाग स्क्वाड, दूर संचार, पावर लाइन 1090, अगिनशमन सेवा, स्वान दल आदि के दस्तों ने आकर्षक प्रदर्शन किया।
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री बी0एल0 जोशी द्वारा इस मौके पर दिये गये सन्देश को पुलिस महानिदेशक, श्री रिज़वान अहमद द्वारा पढ़ा गया। अपने सन्देश में राज्यपाल ने कहा है कि पुलिस सप्ताह मनाने की परम्परा वर्ष 1912 से चली आ रही है। श्री जोशी ने उन वीर शहीदों को अपनी श्रृद्धांजलि दी है जिन्होंने जनता की सुरक्षा में कर्तव्य पालन के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी।
अपने सन्देश में श्री जोशी ने कहा कि समाज के कमजोर व्यकित की अपेक्षाओं पर पुलिस को खरा उतरना होगा। पुलिस थानों में एैसा वातावरण बनाना होगा, जहां पुलिस तक अपना दर्द लेकर पहुंचने में जनता को कोर्इ भय व कठिनार्इ न हो। फरियादी जब पुलिस थाने में आये तो उसे यह विश्वास होना चाहिए कि उसके दुख दर्द को सुनकर उस पर निष्पक्षता से कार्यवाही होगी। आगन्तुक से सहानुभूति के साथ शिष्ट व्यवहार द्वारा पुलिस की छवि में सुधार होगा। यह भी ध्यान रखना होगा कि शिष्टाचार का पालन ही काफी नहीं है अपितु जनता की शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निवारण करना पुलिस का ध्येय होना चाहिए।
राज्यपाल ने अपने सन्देश में कहा है कि बदलते समाज में पुलिस की भूमिका कानून के रखवाले के अलावा एक सुविधा प्रदाता की भी हो गयी है। बदलते समय में पुलिस से जनता की अपेक्षाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं। इसके लिये इस संगठन को अपनी कार्य-कुशलता में वृद्धि और मानव संसाधनों के अधिकतम उपयोग के प्रति प्रयासरत रहना होगा। उन्होंने आज के वैज्ञानिक युग में अपराधों के बदलते तरीकों से भी पुलिस को नर्इ आवश्यकताओं के अनुरूप बदलने पर बल दिया ताकि नर्इ चुनौतियो ंसे प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। उन्होंने कानून-व्यवस्था एवं अधिकारों की जागरूकता के मामलों में फिल्मों और मीडिया के महत्वपूर्ण दायित्व पर भी प्रकाश डाला।
श्री जोशी ने महिलाओं की सुरक्षा के प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी 1090 सेवा की सराहना की। उन्होंने पुलिस कर्मियों के आश्रितों को सेवायोजन प्रदान किये जाने तथा पुलिस विभाग में प्रोन्नति एवं भर्ती की कार्यवाही की भी सराहना की। प्रदेश के चार महानगरों कानपुरनगर, लखनऊ, गाजियाबाद एवं इलाहाबाद में जी0आर्इ0एस0 एवं जी0पी0एस0 उपकरण तथा वाहन टे्रकिंग सिस्टम युक्त अत्याधुनिक नियन्त्रण कक्ष शुरू किये जाने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा किये गये प्रयासों की भी सराहना की। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में थानों व चौकियों के सुदृढ़ीकरण की दिशा में किये गये प्रयासों को भी सराहनीय बताया है।
पुलिस महानिदेशक, श्री रिज़वान अहमद ने परेड में भाग लेने वाले सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद दिया और पदक पाने वालों को शुभकामना व बधार्इ दी है।
इस अवसर पर राज्य मनित्रमण्डल के सदस्य, वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी, सेवानिवृतित पुलिस अधिकारी एवं मीडिया के प्रतिनिधिगण आदि उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com