प्रदेश के कारागार मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने आज पार्टी मुख्यालय से श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति, मंत्री एवं प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ तथा डा0 राजपाल कश्यप, अध्यक्ष, मत्स्य विकास निगम और उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा के नेतृत्व में दो सामाजिक न्याय अधिकार रथयात्राओं को पार्टी का झण्डा दिखाकर रवाना किया। ये रथयात्राएं 20 फरवरी से 25 फरवरी 2014 तक विभिन्न क्षेत्रों में चलेगी और समाजवादी पार्टी सरकार की उपलबिधयों के साथ सामाजिक न्याय के प्रति समाजवादी पार्टी की प्रतिबद्धता और 17 अति पिछड़ी जातियों के लिए किए जा रहे संघर्ष से जनजन को परिचित कराएगी।
श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति और डा0 राजपाल कश्यप के नेतृत्व में सामाजिक न्याय रथयात्रा 20 फरवरी,2014 को लखनऊ से चलकर मलिहाबाद, संण्डीला, बालामऊ होते हरदोर्इ पहुचेगी। मलिहाबाद, सण्डीला में जनसभाएं आयोजित हैं। 21 फरवरी,2014 को हरदोर्इ में प्रेसवार्ता के बाद रथयात्रा सांडी, हरपालपुर, सवायजपुर, फतेहगढ़ होते फरर्ूखाबाद पहुचेगी। जहां जनसभाओं को सम्बोधित किया जाएगा। 22 फरवरी,2014 को फरर्ूखाबाद से प्रेस व सभा के उपरांत यह यात्रा कायमगंज, अलीगंज, जैथरा, पटियाली, गंजडुंडवारा होते हुए एटा पहुचेगी। 23 फरवरी,2014 को रथयात्रा एटा में सभा व प्रेस वार्ता करने के बाद मिरैची, कासगंज, छर्रा, अतरौली, ननौरा होते बबराला में रात्रि विश्राम करेगी। 24 फरवरी,2014 को बबराला में जनसभा और प्रेसवार्ता के बाद यह रथयात्रा पाठकपुर बहजोर्इ, चंदौसी, विसौली, वजीरगंज होते बदायू पहुचेगी। 25 फरवरी,2014 को बदायू में जनसभा और प्रेसवार्ता के बाद यात्रा का समापन होगा।
इस सामाजिक न्याय रथयात्रा में सर्वश्री अनीस मंसूरी, डा0 हीरा ठाकुर, डा0 फिदा हुसैन अंसारी, श्री कुलदीप वर्मा, श्री रामदरश यादव, विनोद सविता, शिवलाल विश्वकर्मा, जनार्दन बिन्द, हीरालाल सैनी, पप्पू लाल निषाद, लालमन राजभर, श्रीमती विधावती राजभर, श्रीमती कौशल्या प्रजापति, श्रीमती कृपारानी प्रजापति, श्रीमती चिरैया प्रजापति तथा छात्रपाल यादव भी चल रहे हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री राम आसरे विश्वकर्मा के नेतृत्व में सामाजिक न्याय अधिकार यात्रा 20 फरवरी,2014 की लखनऊ से बख्शी का तालाब, अटरिया, सिधौली, सीतापुर के बाद लखीमपुर खीरी पहुचेगी। 21 फरवरी,2014 को खीरी से गोला गोकर्णनाथ शाहजहापुर के खुटार, पूरनपुर होते पीलीभीत पहुचेगी। 22 फरवरी,2014 को पीलीभीत से नवाबगंज, यादवपुर, बहेड़ी, मीरगंज होते हुए बरेली पहुचेगी। यात्री यही रात्रि विश्राम करेगें। 23 फरवरी,2014 को बरेली से प्रस्थान कर मिलक, मीरगंज मिलक (रामपुर) मुरादाबाद के बाद 24 फरवरी,2014 को अमरोहा, जोया, गजरौला पहुचेगी। 25 फरवरी,2014 को गजरौला से चलकर रथयात्रा का गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़ में रात्रि विश्राम होगा।
श्री राम आसरे विश्वकर्मा के नेतृत्व में दूसरी सामाजिक न्याय अधिकार यात्रा में सर्वश्री राम दुलार राजभर, राम ललित चौधरी, रमेश प्रजापति, विनोद सविता, राज नारायण बिन्द, राम सुन्दर दास निषाद, श्यामलाल पाल, श्रीनिवास जोगी, संजय सविता विधार्थी, राज कुमार प्रजापति, नन्द किशोर लाल, श्रीमती मीना राजपूत, श्रीमती स्नेहलता निषाद चल रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com