लखनऊ 27 जनवरी 2014 को अमेरिकन दूतावास में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओवामा के द्वारा भेजा गया गोल्ड अवार्ड, भारत में मौजूद अमेरिका के उच्चायुत ने अभिषेक यादव को गोल्ड अवार्ड देकर सम्मानित किया । अभिषेक को न्यूजीलेन्ड की प्रतिषिठत मारवलस बुक आफ बल्र्ड रिकार्ड ने अपना नाम दर्ज कराकर विश्व रिकार्ड 15 सितम्बर 2013 को बनाया था। इन्होने 22 साल की छोटी की उम्र में 45000 पुलिस कर्मियों को निशुल्क स्पेशल कमांडो टे्रनिंग दी, जो एक अत्याधुनिक टेकिनक है, में प्रशिक्षित कर विश्व रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर इनके द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है यह निशुल्क महिलायें एवं लडकियों को पूरे भारत में स्पेशल कमांडों टे्रनिंग की गुण सिखा रहे है जिससे महिलायें आत्म सुरक्षा में निपुण वन सके। अव तक कर्इ जिलो में कर्इ हजार महिलाओं को शिक्षा प्रदान कर चुके है इससे पहले अभिषेक यादव में श्रीलंका में आयोजित प्रथम साउथ एशिया कप में गोल्ड मेडल के साथ बेस्ट फाइटर की ट्राफी पर कब्जा जमाया था। भूटान में आयोजित अन्र्तराष्ट्रीय तार्इक्वाडाें काउनिसल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल भी जीत चुके है। बतातें चलें कि अमेरिका सरकार द्वारा प्रेसीडेनिसल गोल्ड अवार्ड यह सम्मान अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाता है जिसमें हर साल सभी देशो से, जिनका विश्व रिकार्ड बना होता है, फार्इले लगी होती है और पूरे विश्व से एक वर्ष मे केवल 2 लोगो का ही चयन होता है । जिसमें इस बार सभी देशों को पीछे छोडते हुए भारत से श्री अभिषेक यादव की कार्य कुशलता के आधार पर नामित कर उन्हे सम्मानित किया गया । जैसा कि विदित है कि अमेरिका में मौसम की खराबी के कारण वहा जा पाना मुशिकल रहा । इसलिए भारत मे ंउनके प्रतिनिधि द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया। इससे पहले इस अवार्ड को भारत में आन्ध्र प्रदेश के आठ वार गिनीज बल्र्ड रिकार्ड धारक ओर ग्रेन्ड मास्टर जयंत रेडडी को 2010 में यह सम्मान मिल चुका है ।
अभिषेक यादव को यह सम्मान मिलने के बाद दिल्ली के छत्रपाल स्टेडियम में दो बार ओलमिपक पदक विजेता पहलवान श्री सुशील कुमार ने सम्मानित कर उन्हे ठेर सारी बधार्इ एवं शुभकामनायें दी। एवं अभिषेक यादव के द्वारा श्री सुशील कुमार ने इस तकनीक स्पेशल कमांडो टेकिनक की बारिकीओं को सीखा एवं सराहा । श्री सुशील कुमार ने आग्रह किया कि दिल्ली एवं हरियाणा में भी इस स्पेशल कमांडो टेकिनक दी जाये तो महिलाएें आत्म निर्भर होंगी। उन्होने जल्दी ही इस प्रशिक्षण को अपने यहा आयोजित करने की बात कही।
यह जानकारी श्री अभिषेक यादव के मीडिया प्रभारी श्री अवधेश यादव एवं चन्द्र भूषण मणि त्रिपाठी द्वारा दी गय
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com