Categorized | लखनऊ.

स्वच्छ वातावरण के लिए सफार्इ अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया

Posted on 22 February 2014 by admin

जल ही जीवन है। जल को बचायें। जल बिना जीवन व्यर्थ है, पेयजल की स्वच्छता, जल बेकार न बहने दे और न ही पानी को अधिक बहायें। नलों की टोटियों को खुला न छोड़े पीने के पानी को उपयोग के बाद नलों की टोटियाेंं को अच्छी तरह से बंद कर दें। टुल्लू पम्प लगाकर बेकार में पानी का छिड़काव सड़कोंरास्तों पर वाहनों को होने में न करें। नालियों में व्यर्थ पानी को न बहायें सम्बर्सिबल अथवा टुल्लू पम्प से पेयजल पाइन लाइन से पानी का सदुपयोग करें टंकियों में भरकर सुरक्षित ढ़ंक कर रखे किन्तु बेकार में पानी न बहायें। इस संदेश जे0एम0पबिलक स्कूल दौलतगंज के छात्र-छात्राओं ने स्कूल में जन संरक्षण, पेयजल, स्वच्छता, पर्यावरण जागरूकता शिक्षा स्वास्थ्य विषय पर आयोजित संगोष्ठी में दिया छात्रों ने पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के लिए पौधों का रोपण करने, औषधीय सगनिधत फूलपौधों, छायादार, फलदार पौधों का रोपण करने और उनकी सुरक्षा करने पर बल दिया।
विधालय के छात्रों ने जल के बचाव, संरक्षण भूगर्भ जल स्तर को बचाने, रिचार्ज किये जाने, पर्यावरण की सुरक्षा वृक्षों, जीव जन्तुओं पशु पक्षियों धरती को हरा-भरा रखने आस-पास स्वच्छता रखने, शरीर की सफार्इ, आस-पास के वातावरण को साफ सुथरा रखने, स्वस्थ शरीर, स्वस्थ मसितष्क शिक्षा के प्रति सतर्कताजागरूकता शिक्षा के महत्व आदि पर पेषिटंग भी बनायी, निबन्ध तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को उपयोगी तथा प्रेरक महत्वपूर्ण जानकारी देकर उन्हें जागरूकता किया।

जे0एम0 पबिलक स्कूल दौलत गंज, लखनऊ के प्रबन्धक श्री आशुतोष कुमार गुप्ता, सूचना अधिकारी बी0एल0मौर्य के नेतृत्व में विधालय के छात्र-छात्राओं ने सफार्इ अभियान चलाकर स्वच्छ वातावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया। धरती को हरा-भरा बनाने के लिए फलदार, छायादार, सुगनिधत फूलों के पौधों, औषधीय पौधों का रोपण भी किया गया। मकानों की छतों पर खाली डब्बों, प्लासिटक, टायर-टयूबों, टोकरी, टूटे-फूटे मिटटी प्लासिटक अथवा स्टीलश अन्य किसी भी प्रकार के खाली बर्तनों और कूड़ा-करकट आदि एकत्रित न होने दें ताकि वर्षा होने पर उनमें पानी एकत्रित न हो सके। उसमें पानी भरजाने पर गन्दगी उत्पन्न होगी और मच्छर उत्पन्न हो जाते है जिनके काटने से बीमारियां उत्पन्न होती है। यह जानकारी विधालय के प्रबंधक ए0के0 गुप्ता ने छात्रों और नागरिकों को दिया। सूचना अधिकारी ने उपसिथत छात्रोंनागरिकों से अपेक्षा की है कि वे पर्यावरण, शिक्षा स्वास्थ्य एवं शिक्षा वृक्षारोपण, जल संरक्षण जल का सदुपयोग करने और पेयजल का, दृरूपयोग रोकने, पेयजल हेतु लीकेज नलों की टोटियों को बन्द करने, उन्हें खुला न छोड़ने घरों तथा आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने में सहयोग दें। घर का प्रत्येक सदस्य शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता के प्रति सजग रहें तो जीवन खुशहाल बनेगा।
पेंटिंग वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को सूचना अधिकारी बी0एल0मौर्य, दौलत गंज वार्ड की पार्षद श्रीमती रीना कन्नौजिया, पूर्व पार्षद श्री इशराद हुसैन, आशुतोष कुमार गुप्ता पूर्व पार्षद श्री राधेलाल मौर्य, दिनेश चन्द्र गुप्ता ने पुरस्कृत एवं सम्मानित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in