भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की सपा सरकार को लाल बत्ती वाले प्रकरण पर जमकर घेरा। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने प्रदेश सरकार के द्वारा मा0 हार्इकोर्ट के निर्णय के विरोध में मा0 सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने पर जबर्दश्त प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश की सपा सरकार लालबत्ती बाटने को इतनी उतावली क्यो है? उन्होने कहा कि प्रदेश में हजारों गम्भीर समस्याये है परन्तु सपा सरकार चुनावी खैरात बाटने की व्यवस्था में व्यस्त है।
पार्टी प्रवक्ता डा0 मिश्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि सपा सरकार लाल बत्ती बाटने के लिए इतनी दीवानी क्यो है? उन्होने आरोप लगया कि ये लाल बतितया प्रदेश में खौफ का पर्याय है। सपार्इ लाल बत्ती धारक प्रदेश में खुलेआम कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बने हुए है। इन लाल बत्ती धारकों का पुलिस थानों, ब्लाकों और तहसीलों पर कब्जा है। खुले आम वसूली की जा रही है। ये सपार्इ लाल बत्ती को लेकर अपनी-अपनी रिश्तेदारियों में घूम रहे है। प्रदेश में लाल बत्ती को प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाकर प्रदेश की सपा सरकार अपने लोगों को खैरात बाटने में व्यस्त है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मिश्र ने सरकार पर आरोप लगाया कि इन लाल बतितयों के कारण प्रदेश के कोषागार पर सैकड़ों करोड़ रूपये का अतिरिक्त बोझ प्रतिमाह पड़ रहा है। प्रदेश मे जो धन विकास के कार्यो में लगना चाहिए था वो धन सपा सरकार अपनों को उपकृत करने के लिए चुनावी खैरात के तौर पर बाट रही है। उन्होने सपा सरकार से कहा कि वो लालबत्ती की चिन्ता छोड़कर प्रदेश के गरीबों, छात्रों, युवाओं, महिलाओं और वंचितों की चिन्ता करे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com