Posted on 26 February 2014 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि इस बार लोकसभा चुनावो की जो तस्वीर नजर आ रही है उसमें कांग्रेस और भाजपा दोनो के केन्द्र की सत्ता में आने के आसार नहीं दिखते हैं। जनता इन दोनो से ऊब गर्इ है। दोनों ही दलों की केन्द्र में सत्ता से रही है और इनके कार्यकाल में न तो मंहगार्इ घटी और नहीं घोटालो पर रोक लगी। सीमापार के आतंकवाद पर भी रोक नहीं लग पार्इ। सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने में दोनों ही दलों ने रिकार्ड बनाया है। कांग्रेस पर 1984 के सिख दंगों का दाग है तो भाजपा गुजरात के दंगो में मुसिलमो के कत्लेआम की वजह से बदनाम है। कांग्रेस-भाजपा की मिलीभगत से बाहरी मसिजद गिरार्इ गर्इ थी, इसे भी भूला नहीं जा सकता है।
कांग्रेस-भाजपा के विकल्प का राजनीतिक परिदृश्य उभर रहा है। इससे हताश-निराश कांग्रेस-भाजपा नेताओं को अब बेरोजगारी और गरीबी की याद भी सताने लगी है। सोनीपत में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को गरीबी हटाओ का पुराना नारा फिर याद आने लगा तो गांधीनगर में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को नौजवानों की बेरोजगारी की चिन्ता सताने लगी है। घडि़याली आंसू बहाकर ये नेता जनता को बहकाने में लगे हैं जबकि हकीकत में ये दोनेां दल ही नौजवानों की बेकद्री और गरीबी बढ़ाने के जिम्मेदार है। कौन नहीं जानता है कि कांग्र्रेस और भाजपा की नीतियां पूंजी घरानों की सरपरस्त है। इन दोनो ही दलों ने देश के करोड़ों नौजवानों को बेरोजगारी, अभाव, कुपोषण और अवसाद में ढकेला है।
कांग्रेस और भाजपा दोनों युवाओं की नहीं, चुके हुए लोगो की पार्टी है। युवा सिर्फ समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं। श्री मुलायम सिंह यादव ने हमेशा नौजवानों को आगे बढ़ाया है और उत्तर प्रदेश के युवाओ ने मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को नेतृत्व दिया है। श्री अखिलेश यादव ने नौजवानों के साथ हजारो किलोमीटर साइकिल चलाकर युवा नेतृत्व को आगे बढ़ने का हौसला दिया है।
सच तो यह है कि कांग्रेस राजनीति में अपसंस्कृति और फैशनपरस्ती को बढ़ावा देनेवाली पार्टी बन गर्इ है। जिसमें पूर्व सामंती परिवार के लोग ओहदेदार बनते है। भाजपा को गरीबों, मुसलमानो और नौजवानों से परहेज है। समाजवादी पार्टी की तरह संघर्ष करने का उनका माददा नहीं है। यह समाजवादी पार्टी की सरकार है जिसने नौजवानों की बेकारी पर संवेदना दिखाते हुए बेरोजगारी भत्ता दिया है। लैपटाप और कोचिंग सुविधा दी है। रोजगार के नए अवसर सृजित किए जा रहे है। कौशल प्रशिक्षण से नौजवान को उधमी बनाया जा रहा है। नौजवान अब किसी बहकावे में नही आएगा क्योंकि उसे विश्वास हो चला है कि उसकी गरीबी और कुंठा सिर्फ समाजवादी नीतियों से ही दूर होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 26 February 2014 by admin
25 फरवरी 2014 को दलित पिछड़ा मुसिलम महासंघ की एक आवश्यक बैठक 19 बैक पोर्शन विकास दीप के पास हुसैनगंज, लखनऊ में कालीचरन सोनकर पूर्व विधायक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। बैठक का संचालन इसरार उल्ला सिददीकी ने किया। बैठक में कहा गया है कि दलितों के आरक्षण का कोटा पूरा किया जाये और प्रोन्नति में भी आरक्षण लागू किया जाये, आबादी के अनुपात में मुसिलम को आरक्षण दिया जाये। पिछड़ो को जो आरक्षण भारत सरकार द्वारा दिया गया है उसे भी पूरा किया जाये, तभी सामाजिक न्याय होगा।
बैठक में यह तय किया गया है कि आगामी 4 मार्च 2014 को 19 बैक पोर्शन विकास दीप कार्यालय हुसैनगंज, लखनऊ में बैठक आहूत की गयी है। बैठक में महासंघ अगली रणनीति बनायेगी क्योकि आजादी के 66 वर्ष पूरे होने जा रहे है। अभी तक दलित पिछड़े मुसिलम को आबादी के अनुपात में लाभ नहीं मिल पाया है और अब महासंघ की अगुवार्इ में लड़ार्इ लड़कर दलितों पिछड़ो मुसिलमों को आरक्षण का लाभ दिलाया जायेगा। जिससे इनको समाज में बराबर की भागीदारी मिल सके।
बैठक में दलित पिछड़ा मुसिलम महा संघ का विधिवत गठन किया गया। जिसमें कालीचरन सोनकर पूर्व विधायक को राष्ट्रीय अध्यक्ष, इसरार उल्ला सिददीकी को राष्ट्रीय महासचिव सुशील साहू को प्रदेश उपाध्यक्ष, धीरेन्द्र कुमार वर्मा प्रदेश महासचिव, योगेन्द्र नाथ रावत व डा. हारिश सिददीकी को उपाध्यक्ष, बाबूलाल (मिर्जापुर) को प्रदेश महासचिव बनाया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 26 February 2014 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि अखिलेश सरकार में प्रदेश की महिला पुलिसकर्मी भी बलात्कारियों का शिकार होने से बच नही पा रही है। पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने राज्य मे बलात्कार की घटनाओं में पचास फीसदी बढ़ोत्तरी के सरकारी आंकड़ो पर अखिलेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये कैसे समाजवादियों की सरकार है जिसमें थाने के भीतर महिला कांस्टेबल के साथ बलात्कार का प्रयास हो रहा है। यहीं नही पीडि़त महिला कांस्टेबल के परिजनों को आरोपी जान से मारने की धमकी देते है परन्तु लोहिया के तथाकथित अनुयायी घटना का संज्ञान लेकर कार्यवाही नही कर पा रहे है।
पार्टी के राज्य मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने झांसी के नवाबाद थाने के पुलिस आवास में महिला सिपाही के साथ बलात्कार के प्रयास की घटना को राज्य पुलिस पर बदनुमा दाग बताया। उन्होने कहा राज्य में अखिलेश सरकार के राज में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है। राज्य की बदतर होती कानून व्यवस्था और असुरक्षित होती महिलाओं का आलम यह है कि जिलों-जिलों में महिला थानों की स्थापना और महिला पुलिसकर्मियों की संख्या में बढ़ोत्तरी का ढि़ढ़ोरा पीटती अखिलेश सरकार थानों में तैनात महिला पुलिसकर्मियों को ही बलात्कार की घटनाओं का शिकार होने से नही बचा पा रही है। उन्होने कहा झांसी में थाने में सिथत पुलिस आवास में महिला सिपाही के साथ दुराचार के प्रयास की घटना ने राज्य के पुलिसिया तंत्र को झकझोर कर रख दिया है। जब थानों के भीतर महिला कर्मियों के साथ दुराचार के प्रयास की घटनाएं हो रही है तो प्रदेश पुलिस महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा कैसे दे पायेगी।
उन्होंने कहा जाति मजहब की राजनीति में फंसी अखिलेश सरकार के राज में औसतन लगभग हर तीसरे घण्टे महिलाओं के साथ दुराचार की घटनाएं हो रही है। सरकारी आंकड़े भी बताते है कि 01 जनवरी 2013 से 15 जनवरी 2014 तक राज्य में 2801 बलात्कार की घटनाएं घटित हुर्इ है। इन्हे रोकने के प्रभावी कदम नही उठाये जा रहे है। माँ-बहनों की अस्मत के साथ हो रही खिलवाड़ की घटनाओं का यह तो पंजीकृत आंकड़ा है। राज्य के विभिन्न हिस्सों से लगातार बलात्कार के मामलों में प्राथमिकी दर्ज न होने की शिकायत है।
श्री पाठक ने कहा कि आंकड़ों की बाजीगरी में उलझी अखिलेश सरकार बेहतर हो कि बजाये आंकड़ों को कम करके दिखाने के घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाये। अपराधी को अपराधी मान कार्यवाही हो।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 26 February 2014 by admin
लखनऊए इस्पा त मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में इस्पाएत मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति की बैठक दिनांक 24 फरवरीए 2014 को लखनऊए उत्तार प्रदेश में संपन्न हुई। बैठक में समिति के सदस्योंष ने भाग लिया जिसमें हिंदी के विद्वान भी शामिल थे।
माननीय इस्पाेत मंत्री ने अन्या बातों के साथ.साथ सदस्योंम को मंत्रालय तथा उसके नियंत्रण के अधीन उपक्रमों में हिंदी के प्रयोग की स्थिति से अवगत कराया। इस्पा त मंत्री ने मंत्रालय में हिंदी के प्रयोग को बढ़ाने के लिए दिए गए सुझावों का स्वाधगत किया। माननीय मंत्री महोदय ने सदस्योंो को इस बात से आश्ववस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए रचनात्मनक सुझावों पर कार्रवाई की जाएगी।
सदस्योंई ने बैठक में मंत्रालय में हिंदी प्रयोग की स्थिति की विस्तृकत समीक्षा की और हिंदी के प्रयोग को बढ़ाने के लिए मंत्रालय के प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर माननीय मंत्री जी ने हिंदी में उत्कृेष्टं कार्य करने वाले मंत्रालय के नियंत्रणाधीन उपक्रमों को शील्डतध्ट्रॉफी एवं प्रमाण.पत्र प्रदान किये।
बैठक के उपरान्तं इस्पाोत प्रौद्योगिकी में तकनीकी शब्दाणवली पर राजभाषा संगोष्ठीत आयोजित की गयीए जिसमें हिंदी के प्रतिष्ठित विद्वानों एवं कवियों ने सहभागिता की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 26 February 2014 by admin
बाल्मीकि विकास सेवा संस्थान के तत्वावधान में प्रसिद्ध समाज सेविका स्व0 श्रीमती मुन्नी देवी बाल्मीकि की जयन्ती एवं मुन्नी देवी बाल्मीकि की स्मृति में स्थापित विधालय का वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन उत्तर प्रदेश संगीत नाटय अकादमी, गोमती नगर, लखनऊ में किया गया, जिसका उदघाटन लखनऊ नगर निगम के महापौर डां0 दिनेश शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने सम्बोधन में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुन्नी देवी बाल्मीकि एक आदर्श महिला थीं, जिन्होंने अपनी गरीबी मेें रहते हुए अपने बालपन से ही बाल्मीकि समाज को आगे बढ़ाने का जो सपना देखा था उसे उनके परिवार के लोगों ने साकार किया है। उन्होंने यह भी कहा कि बाल्मीकि समाज को शिक्षा की ओर और अधिक ध्यान देना चाहिए, जिससे बढ़ते हुए सामाजिक समानता के क्षेत्र में वह अपनी भागीदारी निभाने में सक्षम हो सके।
समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष डां0 रीता बहुगुणा जोशी-विधायक ने कहा कि दक्षिण एशिया में महिलाओं ने ही समाज सुधार एवं अन्य क्षेत्रों चाहे वह जातिवाद की लड़ार्इ हो या फिर लिंग-भेद की लड़ार्इ हो, में विशेष उल्लेखनीय भूमिका निभार्इ है। शिक्षा ही एक ऐसा हथियार है, जो समाज की लड़ार्इ को लड़ने में काम आती है। उन्होेंने कहा कि मुन्नी देवी जी ने अपने बच्चों को जो संस्कार दिये हैं, वह आज उनकी यादों को गौरवानिवत कर रहे हैं। उन्होंने विधालय के बच्चों विशेष तौर पर बालिकाओं को मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की तरक्की बालिकाओं की शिक्षा के बिना सम्भव नहीं है।
इस अवसर पर समाज सेविका की स्मृति में संचालित मुन्नी देवी बाल्मीकि स्मारक विधालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
समारोह में उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री नसीम खान, जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ की उपाध्यक्ष मन्नू सिंह, सुनीता रावत, विधालय के प्रधानाचाय्र प्रदीप गौड़, वंदना श्रीवास्तव, मंगल नेता, संजय पंडित, छेदी लाल, अंकित घावरी, मनीष नेता, प्रवीण कुमार, नीरज कुमार आदि मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 26 February 2014 by admin
उत्तर प्रदेश कोषागार निदेशालय, लखनऊ में नये कोषागार निदेशक श्री लोरिक यादव ने आज पूर्वाहन में अपना पद भार ग्रहण किया। श्री लोरिक यादव वित्त एवं लेखा संवर्ग के 1978 बैच के वरिष्ठ अधिकारी हैं। आजमगढ़ निवासी श्री लोरिक यादव को वित्त विभाग के अनेक महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करने का अनुभव है। श्री यादव एक योग्य, अनुभवी, मृदुभाषी, कर्मठ अधिकारी हैंं। इससे पूर्व श्री लोरिक यादव आगरा विकास प्राधिकरण आगरा में वित्त नियंत्रक के रूप में कार्यरत थे।
यह जानकारी अपर निदेशक कोषागार श्री रामचरित पाण्डेय ने दी। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व निदेशक पेंशन श्री महेश कुमार अगिनहोत्री के पास उ0प्र0 कोषागार के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार था। अब श्री लोरिक यादव की कोषागार निदेशक पद तैनाती की जा चुकी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 26 February 2014 by admin
संस्कृति विभाग एवं उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में इण्टैक की सहभागिता से एक ”कन्जर्वेंशन इंजीनियरिंग विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन आज इनिदरा गांधी प्रतिषिठान, गोमती नगर लखनऊ में उ0प्र0 की मा0 संस्कृति मंत्री श्रीमती अरूण कुमारी कोरी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री आलोक रंजन, कृषि उत्पादन आयुक्त, प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग, श्री राजन शुक्ला, श्री एम0के0एस0 सुन्दरम, आवास आयुक्त, श्री आर0के0 अग्रवाल निदेशक ग्लोबल सेल आवास विकास परिषद, निदेशक पुरातत्व श्री पी0के0सिंह तथा इण्टैक के प्रतिनिधि उपसिथति थे।
उ0प्र0 की मा0 संस्कृति मंत्री श्रीमती अरूण कुमारी कोरी ने कहा कि प्रदेश में हजारों की संख्या में ऐतिहासिक एवं पुरातातिवक महत्व के स्मारक विधमान है, जिनमें से कुछ केन्द्र सरकार के द्वारा कुछ राज्य सरकार के द्वारा संरक्षित है, किन्तु अधिसंख्य असंरक्षित है। ऐसे प्राचीन भवन भी विधमान है, जिनमें विभिन्न कार्यालय चल रहे है, इन स्मारकों की देख-भाल और इनका अनुरक्षण एक विशिष्ट प्रकार का कार्य है और इसके लिए विशिष्ट प्रकार के प्रशिक्षण की आवश्यकता है। इसी उददेश्य से प्रदेश की आठ कार्यदायी संस्थाओं के सिविल अभियन्ताओं के तीन दिवसीय प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है। प्रशिक्षण के उपरान्त इन स्मारकोंभवनों को संरक्षित करने का प्रयास किया जायेगा।
कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन ने कहा कि सरकार का यह प्रयास प्रदेश के ऐतिहासिक एवं पुरातातिवक महत्व के समारकोंभवनों को उनके मूल स्वरूप में सरंक्षित करने हेतु एक क्रांतिकारी कदम होगा। अधिकतम संख्या मे जागरूकता स्थापित हो सकेंगी और अपनी ऐतिहासिक पुरातातिवक विरासत को उनको मौलिक स्वरूप में अक्षुण्ण रखते हुए आगामी पीढ़ी को सौपा जा सकेगा। इस प्रकार की कार्यशालायें और अधिक आयोजित की जानी चाहिए।
प्रमुख सचिव, संस्कृति श्री राजन शुक्ला ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को आयोजित किये जाने का उददेश्य एवं प्रतिभाग करने वाली संस्थाओं के बारे में बताया। उन्होंने अवगत कराया कि ऐसे आयोजनों से प्रदेश में कार्यरत सिविल अभियन्ताओं की इन महत्वपूर्ण स्मारकों के अनुरक्षण एवं परिरक्षण के लिये एक नर्इ दृषिट विकसित होने के साथ एक वर्क फोर्स प्राप्त हो सकेगी।
उ0प्र0 शासन के आवास आयुक्त श्री एम0के0एस0 सुन्दरम ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐतिहासिक, पुरातातिवक स्मारकोंभवनों के संरक्षण की इस पहल से प्रशिक्षित अभियंताओं के कार्य स्वयं भविष्य में इतिहास बनेंगे। उन्होंने कहा कि स्मारकों के संरक्षण हेतु उ0प्र0 शासन, संस्कृति, पुरातत्व, इंण्टैक, आवासविकास विभाग ने ठोस पहल की है।
निदेशक, ग्लोबल सेल, आवास विकास परिषद श्री आर0के0अग्रवाल ने इस आयोजन के प्रति शासन का आभार व्यक्त किया और यह बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम से सिविल अभियन्तागण एवं संबंधित विभागों की संस्थायें लाभानिवत होगी।
पुरातत्व निदेशक श्री पी0के0सिंह ने संरक्षित की जाने वाली इमारतों की जानकारी दी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सी0एण्ड डी0एस0 जल-निगम, राजकीय निर्माण निगम, समाज कल्याण निर्माण निगम, उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद, उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन, पैकफेड एवं पुरातत्व विभाग के 80 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 26 February 2014 by admin
समाजवादी पार्टी की उपलबिधयों को जन-जन तक पहुचाने के उददेश्य से कल जंतर मंतर से चली समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्राओं मेेंं हजारों हजार नौजवानों की भागीदारी हो रही है। कल मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने दिल्ली से लखनऊ के लिए साइकिल यात्रियों को रवाना किया था। 6 मार्च को लोहिया पार्क, गोमतीनगर में यात्रा का समापन होगा। लालशर्ट, हरी पैंट और लाल टोपी में साइकिल यात्रियों का जगह-जगह जनता ने स्वागत किया।
साइकिल यात्रियों का पहला जत्था, छात्रसभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील यादव और श्री अभिषेक यादव के नेतृत्व में आज टप्पल पहुचा। इस यात्री दल में शामिल 200 साइकिल सवार नौजवान लगातार कल से साथ चल रहे हैं। दूसरे यात्री दल का नेतृत्व युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष मो0 एबाद, लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप तिवारी और श्री राहुल सिंह छात्र नेता कर रहे हैं। इस दल ने आज बुलन्दशहर में जगह-जगह रूककर समाजवादी सरकार की उपलबिधयां बतार्इ। साइकिल यात्रियों के तीसरे जत्थे का नेतृत्व छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अतुल प्रधान और मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष श्री बृजेश यादव कर रहे हैं। यह दल आज गजरौला में विश्राम करेगा।
साइकिल यात्रियों का दल पार्टी के गीत संगीत के साथ सरकार की उपलबिधया की पुसितकाएं भी जनता तक पहुचा रहा है। डा0 राजपाल कश्यप, श्री नफीस अहमद, श्री राम सागर यादव और नर्इमुल हसन (सभी राज्यमंत्री स्तर) इन यात्रियों की अगि्रम व्यवस्था का काम सम्भाल रहे हंै।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 26 February 2014 by admin
भारत की सबसे विष्वसनीय आयुर्वेदिक हेल्थकेयर कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड ने आज आयुर्वेद संवाद’ नाम से देश की पहली आयुर्वेदिक मेडिकल जर्नल लांच की है। चिकित्सा के क्षेत्र में पारंपरिक भारतीय शिक्षा आयुर्वेद का प्रचार करने के उद्ध¢ष्य से इसकी शुरूआत की गर्इ है। भारत सरकार के आयूष विÒाग क¢ महासचिव सुश्री शैलजा चन्द्रा ने इस तिमाही पत्रिका का अनावरण किया। आयुर्वेद संवाद एक तिमाही मेडिकल जर्नल है, जो आयुर्वेदिक दवार्इयों पर होने वाले क्लीनिकल परीक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी देगी।
इस मेडिकल जर्नल को लांच करते हुए डाबर इंडिया लिमिटेड में आयुर्वेद के आर एैंड डी हेड ड‚å जे एल एन शास्त्री ने कहा भारत में ये पहला ऐसा मेडिकल जर्नल होगा, जो आयुर्वेद की संपूर्ण जानकारी प्रदान करेगी। आयुर्वेद संवाद, आयुर्वेद को लोकप्रिय बनाए रखने के लिए डाबर की लगातार कोशिशों का एक हिस्सा है। बेहतर स्वास्थ्य और बीमारियों से बचने के लिए आयुर्वेदिक तरीकों का प्रचार करने के लिए ड‚क्टर समुदाय तक अपनी बात पहुँचाना जरुरी है। इस मेडिकल जर्नल में आयुर्वेदिक दवार्इयों पर किए गए मूल वैज्ञानिक अध्ययन पर लेख होंगे, जो स्वास्थ्य सेवा और सार्वजनिक स्वास्थ्य नीति के बारे में बताएगा। इस मेडिकल जर्नल में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों की आवश्यक समीक्षा की जाएगी। इसमें ऋतुचर्या, योग और स्वास्थ्य पर भी लेख होंगे। इसमें अलग-अलग बीमारियों और आयुर्वेद के जरिए उनके उपचार की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा इसमें विभिन्न जड़ी बूटियों और औषधीय पौधों के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाले लेख भी होंगे।
डाबर इंडिया लिमिटेड क¢ मेडिकल मार्केटिंग के प्रमुख ड‚å दुर्गा प्रसाद ने इस मौके पर कहा: हम आयुर्वेद संवाद क¢ शुभांरभ की घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हैं। चिकित्सा समुदाय के लिए ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान करना हमारा लक्ष्य है, और ये मेडिकल जर्नल चिकित्सा क्ष्®त्र क¢ सÒी हितधारक®ं क¢ जुड़ने और बातचीत के लिए एक मंच होगा।”
यह साबित हो चुका है कि बीमारियों पर काबू पाने के लिए और उसे कम करने के लिए आयुर्वेदिक साहित्य में बताए गए उपचार के तरीक¢ कितने कारगर हैं। दुनियाभर में लोगों ने खुद को न केवल शारीरिक बलिक मानसिक तौर पर ठीक रखने के लिए आयुर्वेद को अपनी जिंदगी में शामिल करना शुरु कर दिया है। लोग तेजी से आयुर्वेद को आज की दुनिया के लिए स्वास्थ्य ज्ञान का आदर्श तंत्र बना रहे हैं। ड‚ प्रसाद ने कहा: आयुर्वेद संवाद, आयुर्वेद के सिद्धांतों और उसके फायदे के प्रचार में मदद करेगा और प्राकृतिक एवं स्वस्थ जीवन को विस्तार से समझने के लिए अमूल्य कड़ी का काम करेगा।”
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 26 February 2014 by admin
पत्रकारिता पर राष्ट्रीलय संगोष्ठीी रू जवाहर लाल नेहरू ग्राम भारती विश्विविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की ओर से इलाहाबाद के सीमैट सभागार में दो दिवसीय राष्ट्रीजय संगोष्ठीस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रोण् बीके कुटियालए प्रोण् राममोहन पाठकए प्रोण् सूर्य प्रसाद दीक्षितए बीएचयू की प्रोण् श्रद्धा सिंहए दूरदर्शन और आकाशवाणी के कार्यक्रमों की सलाहकार डॉण् नीरजा माधवए प्रोफेसर अर्जुन तिवारीए अवधेश प्रताप सिंह विश्व विद्यालय रीवा के पत्रकारिता विभाग के अध्युक्ष डॉण् दिनेश कुशवाहाए वरिष्ठि पत्रकार रतिभान त्रिपाठीए इलाहाबाद विश्वनविद्यालय के हिंदी विभाग के डॉण् सूर्य नारायण सिंहए डॉण् अलीम अहमदए इफ्को फूलपुर के महाप्रबंधक मुकुल श्रीवास्तरव और कई अन्यभ जाने माने वक्ताबओं ने भाग लिया तथा अपने सारगर्भित विचार व्य्क्त किए।
संगोष्ठी के समापन सत्र में मुख्यत अतिथि के रूप में इफ्को के महाप्रबंधक मुकुल श्रीवास्तीवए विशिष्टर अतिथि के रूप में वरिष्ठा पत्रकार रतिभान त्रिपाठीए विश्व विद्यालय के कुलपति प्रोण् केपी मिश्रए प्रति कुलपति प्रोण् एससी तिवारीए कुलसचिव डॉण् पीके तिवारीए विश्व विद्यालय के पत्रकारिता विभाग के अध्यरक्ष डॉण् हिमांशु शेखर सिंह शामिल हुए। समापन सत्र में ही विश्व विद्यालय की ओर से प्रकाशित की गई स्माारिका का विमोचन भी किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com