समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि इस बार लोकसभा चुनावो की जो तस्वीर नजर आ रही है उसमें कांग्रेस और भाजपा दोनो के केन्द्र की सत्ता में आने के आसार नहीं दिखते हैं। जनता इन दोनो से ऊब गर्इ है। दोनों ही दलों की केन्द्र में सत्ता से रही है और इनके कार्यकाल में न तो मंहगार्इ घटी और नहीं घोटालो पर रोक लगी। सीमापार के आतंकवाद पर भी रोक नहीं लग पार्इ। सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने में दोनों ही दलों ने रिकार्ड बनाया है। कांग्रेस पर 1984 के सिख दंगों का दाग है तो भाजपा गुजरात के दंगो में मुसिलमो के कत्लेआम की वजह से बदनाम है। कांग्रेस-भाजपा की मिलीभगत से बाहरी मसिजद गिरार्इ गर्इ थी, इसे भी भूला नहीं जा सकता है।
कांग्रेस-भाजपा के विकल्प का राजनीतिक परिदृश्य उभर रहा है। इससे हताश-निराश कांग्रेस-भाजपा नेताओं को अब बेरोजगारी और गरीबी की याद भी सताने लगी है। सोनीपत में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को गरीबी हटाओ का पुराना नारा फिर याद आने लगा तो गांधीनगर में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को नौजवानों की बेरोजगारी की चिन्ता सताने लगी है। घडि़याली आंसू बहाकर ये नेता जनता को बहकाने में लगे हैं जबकि हकीकत में ये दोनेां दल ही नौजवानों की बेकद्री और गरीबी बढ़ाने के जिम्मेदार है। कौन नहीं जानता है कि कांग्र्रेस और भाजपा की नीतियां पूंजी घरानों की सरपरस्त है। इन दोनो ही दलों ने देश के करोड़ों नौजवानों को बेरोजगारी, अभाव, कुपोषण और अवसाद में ढकेला है।
कांग्रेस और भाजपा दोनों युवाओं की नहीं, चुके हुए लोगो की पार्टी है। युवा सिर्फ समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं। श्री मुलायम सिंह यादव ने हमेशा नौजवानों को आगे बढ़ाया है और उत्तर प्रदेश के युवाओ ने मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को नेतृत्व दिया है। श्री अखिलेश यादव ने नौजवानों के साथ हजारो किलोमीटर साइकिल चलाकर युवा नेतृत्व को आगे बढ़ने का हौसला दिया है।
सच तो यह है कि कांग्रेस राजनीति में अपसंस्कृति और फैशनपरस्ती को बढ़ावा देनेवाली पार्टी बन गर्इ है। जिसमें पूर्व सामंती परिवार के लोग ओहदेदार बनते है। भाजपा को गरीबों, मुसलमानो और नौजवानों से परहेज है। समाजवादी पार्टी की तरह संघर्ष करने का उनका माददा नहीं है। यह समाजवादी पार्टी की सरकार है जिसने नौजवानों की बेकारी पर संवेदना दिखाते हुए बेरोजगारी भत्ता दिया है। लैपटाप और कोचिंग सुविधा दी है। रोजगार के नए अवसर सृजित किए जा रहे है। कौशल प्रशिक्षण से नौजवान को उधमी बनाया जा रहा है। नौजवान अब किसी बहकावे में नही आएगा क्योंकि उसे विश्वास हो चला है कि उसकी गरीबी और कुंठा सिर्फ समाजवादी नीतियों से ही दूर होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com