संस्कृति विभाग एवं उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में इण्टैक की सहभागिता से एक ”कन्जर्वेंशन इंजीनियरिंग विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन आज इनिदरा गांधी प्रतिषिठान, गोमती नगर लखनऊ में उ0प्र0 की मा0 संस्कृति मंत्री श्रीमती अरूण कुमारी कोरी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री आलोक रंजन, कृषि उत्पादन आयुक्त, प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग, श्री राजन शुक्ला, श्री एम0के0एस0 सुन्दरम, आवास आयुक्त, श्री आर0के0 अग्रवाल निदेशक ग्लोबल सेल आवास विकास परिषद, निदेशक पुरातत्व श्री पी0के0सिंह तथा इण्टैक के प्रतिनिधि उपसिथति थे।
उ0प्र0 की मा0 संस्कृति मंत्री श्रीमती अरूण कुमारी कोरी ने कहा कि प्रदेश में हजारों की संख्या में ऐतिहासिक एवं पुरातातिवक महत्व के स्मारक विधमान है, जिनमें से कुछ केन्द्र सरकार के द्वारा कुछ राज्य सरकार के द्वारा संरक्षित है, किन्तु अधिसंख्य असंरक्षित है। ऐसे प्राचीन भवन भी विधमान है, जिनमें विभिन्न कार्यालय चल रहे है, इन स्मारकों की देख-भाल और इनका अनुरक्षण एक विशिष्ट प्रकार का कार्य है और इसके लिए विशिष्ट प्रकार के प्रशिक्षण की आवश्यकता है। इसी उददेश्य से प्रदेश की आठ कार्यदायी संस्थाओं के सिविल अभियन्ताओं के तीन दिवसीय प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है। प्रशिक्षण के उपरान्त इन स्मारकोंभवनों को संरक्षित करने का प्रयास किया जायेगा।
कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन ने कहा कि सरकार का यह प्रयास प्रदेश के ऐतिहासिक एवं पुरातातिवक महत्व के समारकोंभवनों को उनके मूल स्वरूप में सरंक्षित करने हेतु एक क्रांतिकारी कदम होगा। अधिकतम संख्या मे जागरूकता स्थापित हो सकेंगी और अपनी ऐतिहासिक पुरातातिवक विरासत को उनको मौलिक स्वरूप में अक्षुण्ण रखते हुए आगामी पीढ़ी को सौपा जा सकेगा। इस प्रकार की कार्यशालायें और अधिक आयोजित की जानी चाहिए।
प्रमुख सचिव, संस्कृति श्री राजन शुक्ला ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को आयोजित किये जाने का उददेश्य एवं प्रतिभाग करने वाली संस्थाओं के बारे में बताया। उन्होंने अवगत कराया कि ऐसे आयोजनों से प्रदेश में कार्यरत सिविल अभियन्ताओं की इन महत्वपूर्ण स्मारकों के अनुरक्षण एवं परिरक्षण के लिये एक नर्इ दृषिट विकसित होने के साथ एक वर्क फोर्स प्राप्त हो सकेगी।
उ0प्र0 शासन के आवास आयुक्त श्री एम0के0एस0 सुन्दरम ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐतिहासिक, पुरातातिवक स्मारकोंभवनों के संरक्षण की इस पहल से प्रशिक्षित अभियंताओं के कार्य स्वयं भविष्य में इतिहास बनेंगे। उन्होंने कहा कि स्मारकों के संरक्षण हेतु उ0प्र0 शासन, संस्कृति, पुरातत्व, इंण्टैक, आवासविकास विभाग ने ठोस पहल की है।
निदेशक, ग्लोबल सेल, आवास विकास परिषद श्री आर0के0अग्रवाल ने इस आयोजन के प्रति शासन का आभार व्यक्त किया और यह बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम से सिविल अभियन्तागण एवं संबंधित विभागों की संस्थायें लाभानिवत होगी।
पुरातत्व निदेशक श्री पी0के0सिंह ने संरक्षित की जाने वाली इमारतों की जानकारी दी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सी0एण्ड डी0एस0 जल-निगम, राजकीय निर्माण निगम, समाज कल्याण निर्माण निगम, उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद, उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन, पैकफेड एवं पुरातत्व विभाग के 80 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com