Posted on 13 February 2014 by admin
आलमबाग चित्रगुप्त वार्ड के पार्षद हरसरनलाल गुप्ता के द्वारा बाराबिरवा पर मोदी टी स्टाल का उदघाटन करते हुये महापौर डा0 दिनेश शर्मा ने कहा कि पूरे देश में नरेन्द्र मोदी की लहर चल रही है। भाजपा के पक्ष में वातावरण बना हुआ है। कुछ युवा सक्रिय हुये तो हाल ही के चुनाव में काग्रेंस का कर्इ राज्यों से सफाया हो गया है। अब पूरे देश के युवाओं को सक्रिय होना है, क्योकि देश वर्तमान समय में महगांर्इ, आतंकवाद, भ्रष्टाचार, घोटाले से बुरी तरह से झूझ रहा है। महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी को मिल रहे अपार जन समर्थन से विरोधी दल बौखलायें हुये है। यूपीए सरकार भी मोदी की लोकप्रियता से डरी हुयी है, काग्रेंस के नेता एवं यूपीए के मंत्री मोदी को घेरने के लिये गलत बयानबाजी भी करते नजर आ रहे है। कार्यक्रम में एम.एल.सी. महेन्द्र सिंह, महामंत्री राकेश श्रीवास्तव, मुकेश शर्मा, पार्षद नानकचन्द्र, प्रकाश पाल, अशोक तिवारी, सुरेश यज्ञसैनी, मिथलेश गौड़, एम0पी0 दीक्षित, गीतारानी गौतम, ऊषा किरन, शिवकुमार, नागेन्द्र सिंह उपसिथत थे।
भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के मीडिया प्रभारी अवधेश गुप्ता छोटू ने बताया कि चाय पर चर्चा कार्यक्रम में महानगर के शुक्ला मिष्ठान एवं जलपान गृह तेलीबाग, यादव मिष्ठान एवं टी सेन्टर फैजाबाद रोड, तीरथ टी स्टाल विरामखण्ड, गोमतीनगर, राठौर टी स्टाल बिजनौर लखनऊ, नरेन्द्र टी सेन्टर जानकीपुरम, देवेन्द्र कुमार त्रिपाठी शारदानगर, अमित सिंह बन्थरा, लखपति भार्इ चौक, श्रीराम यादव मिष्ठान एवं टी स्टाल खरगापुर गोमतीनगर, पंडित जी दुबग्गा, नैन्सी स्वीटस एण्ड नमकीन देवारोड चिनहट सहित अनेको स्थान पर मोदी टी स्टाल का आयोजन किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 February 2014 by admin
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के कानपुर से लोकसभा प्रत्याशी श्री राजू श्रीवास्तव की माताजी श्रीमती सरस्वती देवी के निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है और संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
श्रीमती सरस्वती देवी का आज कानपुर में निधन हुआ। वे 82 वर्ष की थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 February 2014 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के प्रति जनता में बढ़ते रूझान और इसकी रैलियों में जनता के सभी वर्गो के लोगों की भारी शिरकत के कारण कांगे्रस-भाजपा और बसपा के खेमों में बुरी तरह निराशा छा गर्इ है। समाजवादी पार्टी की बरेली, बदायू, झासी, मैनपुरी, आजमगढ़, वाराणसी में इतनी विशाल रैलियां हुर्इ कि तमाम विपक्षियों के होश उड़ गए। जिन्हें अपनी लोकप्रियता का बहुत गुमान था वे अब रैलियों से तुलना न करने की गुहार लगाने लगे हैं। बसपा तो अपने कमरों में अंधेरा किए बैठी है जबकि भाजपा इंसान-इंसान को लड़ाने की जुगत में रहती हैं। कांग्रेस प्रारम्भ से ही जन विरोधी नीतियों को बढ़ाती रही है।
कांग्रेस की केन्द्र में लम्बे समय तक सरकारें रही हैं लेकिन देश की सीमाओं की सुरक्षा और मंहगार्इ, घोटालों पर रोक के बारे में उसकी नीति लचर रही है। कांग्रेस ने कभी विकास में दिलचस्पी नहीं ली। आज भी कांग्रेस की रूचि किसान, नौजवान और मुसलमान की खुशहाली में नहीं है। समाजवादी पार्टी की सरकार के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जिस तेजी से प्रदेश के विकास एजेण्डा पर अमल शुरू किया है उससे कांग्रेस में और ज्यादा हताशा है। इसलिए उसने फिर समाजवादी पार्टी की रैलियों में बाधा डालने का पुराना रवैया अख्त्यार कर लिया है।
समाजवादी पार्टी की 11 फरवरी,2014 को सहारनपुर में रैली है, इसमें भारी संख्या में जनता के आने की उम्मीद है। कर्इ जनपदो से जत्थों के जत्थे रवाना हो चुके हैं। कांग्रेस की समाजवादी पार्टी विरोधी रीति नीति का एक नमूना तब देखने को मिला जब जनपद सहारनपुर में आयेाजित समाजवादी पार्टी की रैली की कवरेज हेतु पत्रकारों की एक टीम के लिए लखनऊ से चण्डीगढ़ एक्सप्रेस में आरक्षण का आवेदन किया गया। मुख्यमंत्री जी के विशेष कार्याधिकारी श्री जगजीवन प्रसाद ने मण्डलीय रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे को इस संबंध में पत्र भी लिखा था। मुख्यमंत्री जी के विशेष कार्याधिकारी श्री आशीष यादव सोनू भी उनसे मिले, लेकिन पत्रकार टीम को आरक्षण सुविधा देने से इंकार कर दिया गया।
कांग्रेस की षडयंत्रकारी कार्यवाही में रेल मंत्रालय का इस तरह हिस्सेदार बनना निहायत गम्भीर मामला है। कांग्रेस तो इस तरह की हरकतें लोकतंत्र के विरूद्ध करती ही आर्इ है लेकिन रेल मंत्रालय के जिन अधिकारियों ने अपने पद की गरिमा के प्रतिकूल आचरण किया है उनकी जांच के साथ उनके विरूद्ध कार्यवाही भी होनी चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 February 2014 by admin
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पारिकर ने कहा कि देश में केवल लोकपाल लाने भर से भ्रष्टाचार दूर नही होगा, बलिक भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए समाज मे परिवर्तन की आवश्यकता है। भ्रष्टाचार से देश को हो रहे नुकसान के बारे में समाज को जागरूक कर उसे खड़ा करना होगा। श्री पारिकर आज स्थानीय सांइटिफिक कन्वेनशन सेंटर में बुद्धजीवियो के साथ संवाद कार्यक्रम के अवसर पर उपसिथत विभिन्न वर्ग के लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
श्री पारिकर ने कहा देश में परिवर्तन की जरूरत है। इसके लिए समाज के सभी वर्ग और समुदाय के लोगों को काम करना होगा। उन्होने दावा किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में प्रबुद्ध वर्ग व जागरूक नागरिक रहते है जिन्होने समय समय पर देश व समाज में परिवर्तन अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। आपातकाल का जिक्र करते हुए श्री पारिकर ने कहा उस समय भी गांवों मे रहने वाले समाज के बड़े तबके ने अपनी समझदारी का परिचय देते हुए आपातकाल के बाद हुए चुनाव में कांगे्रस का सफाया कर लोकतंत्र की बहाली में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।
श्री पारिकर ने उत्तर प्रदेश मे बढ़ते अपराध पर चिन्ता जाहिर करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में राज करने वाले लोग सत्ता की चाह में विभिन्न वर्गो में विभेद पैदा कर दंगा आदि कराने का काम कर रहे है। उन्होंने भ्रष्टाचार के मुददे पर कांगे्रस व उसके सहयोगी दलों को घेरते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों के हाथों में सत्ता होने पर विकास नही होता। उत्तर प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि विभिन्न करों के माध्यम से राज्य सरकार का खजाना भरने वाली जनता के धन को अखिलेश मुलायम लूट रहे है। उन्होने गोवा सरकार द्वारा शुरू की गर्इ तमाम कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करके सरकार की आय को बढ़ाया जा सकता है जिससे तमाम कल्याणकारी योजनाएं भी लागू की जा सकती है।
श्री पारिकर ने कहा देश को बचाने के लिए केन्द्र मे नरेन्द्र भार्इ मोदी के नेतृत्व में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना होगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश की बड़ी जवाबदेही है क्योंकि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा प्रदेश है। लोकसभा चुनाव में कांगे्रस सपा-बसपा को भूलाकर राज्य की अधिकाधिक सीटों पर भाजपा को विजयी बनाने के लिए काम करना होगा। इस अवसर पर श्री पारिकर ने उपसिथत जनसमूह के साथ सीधा संवाद कर उनके विभिन्न प्रश्नों का उत्तर भी दिया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने मनोहर पारिकर को मिस्टर क्लीन बताया। डा0 बाजपेयी ने कहा कि मनोहर पारिकर के मुख्यमंत्री रहते राज्य को 3 साल लगातार प्लानिंग कमीशन आफ इणिडया तथा इणिडया टूडे द्वारा किये गये सर्वे के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदेश का खिताब मिला। गोवा सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुए डा0 बाजपेयी ने कहा कि अपने राज्य की सीमा में पेट्रोल को सबसे सस्ता करने का काम उन्होंने किया है। श्री पारिकर देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री है जिन्होने आर्इ0आर्इ0टी0 से स्नातक किया था। डा0 बाजपेयी ने कहा कि श्री पारिकर की सादगी से आज के राजनीतिज्ञो को सीख लेनी चाहिए।
पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व प्रदेश सहप्रभारी श्री रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि देश की जनता कांगे्रस व उसके सहयोगी दलों को नकार चुकी है। देश आंतरिक व वाहय सुरक्षा के गम्भीर संकटो का सामना कर रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि देशभर में भाजपा के पक्ष मे चल रही लहर देखते हुए जन-जन तक यह संदेश पहुंचाये कि अपने-अपने क्षेत्रों में भाजपा के पक्ष में शत-प्रतिशत मतदान हो यह सुनिशिचत हो सके। वरिष्ठ नेता एवं सांसद लालजी टण्डन ने मनोहर पारिकर को धरोहर बताते हुए कहा कि अपने व्यवहार व आचरण से उन्होने देश के सामने एक नर्इ मिशाल पेश की है। गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में अपनी दूरदर्शिता का परिचय देते हुए उन्होंने जनहित में जो काम किये वे पूरे देश के अन्य राज्यों के लिए नजीर बन गये है।
कार्यक्रम में फ्रेन्डस आफ बीजेपी के राष्ट्रीय सहसंयोजक मनोज अरोड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवप्रताप शुक्ला, हरद्वार दूबे, आशुतोष टण्डन गोपाल, प्रदेश महामंत्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश मंत्री समीर सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभार मनीष शुक्ला, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, वीरेन्द्र तिवारी, सुधीर हलवासिया, राघवेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र चन्देल, कुलदीप पति त्रिपाठी, गोपाल कृष्ण पाठक, डा0 अभय मणि त्रिपाठी, संजीव सिंघल, मनीष शुक्ला, राहुल मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी-कार्यकर्ता व समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों समिमलित हुए।
संचालन कार्यक्रम के समन्वयक जावेद मलिक ने किया। कार्यक्रम का आयोजन फ्रेन्डस आफ बीजेपी, विधि प्रकोष्ठ, मानवाधिकार प्रकोष्ठ, प्रवुद्ध प्रकोष्ठ, चिकित्सा प्रकोष्ठ व सी0ए0 प्रकोष्ठ ने संयुक्त रूप से किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 February 2014 by admin
मिड-डे मिल योजना में उ0प्र0 में लगभग 4 लाख रसोइया मजदूर कार्यरत हैं और सभी के सभी 4 लाख रसोइया मजदूर घोर शोषण के शिकार है इन रसोइया मजदूरों को मात्र 1000 रू0 प्रति माह मानदेय दिया जाता है। अर्थात 33 रू0 प्रतिदिन की मजदूरी इनको दी जाती है और इस प्रकार इनका घोर आर्थिक व शारीरिक शोषणा सरकारराज्य द्वारा किया जाता है। इन रसोइया मजदूरों का चयन मात्र 10 माह (एक शिक्षा सत्र) के लिए किया जाता है। प्रत्येक वर्ष नर्इ विज्ञपित के द्वारा चयन किया जाता है इस प्रकिृया में अधिकतर रसोइया मजदूरों का मानदेय 3 माह से लेकर 6 माह तक का बकाया रह जाता है जिसका भुगतान नही हो पाता है क्योंकि रसोइया मजदूर के पास इस बात का कोर्इ लिखित रिकार्ड नही होता है कि उसने बतौर रसोइया मजदूर कार्य किया है।
पिछले विधानसभा चुनाव से पूर्व समाजवादी पार्टी ने मध्यान्ह भोजन रसोइया मजदूर संघ उ0प्र0 को यह आश्वासन दिया था कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद नवीनीकरण की व्यवस्था की जाएगा तथा मानदेय भी बढ़ाकर 5 हजार रूपया किया जाएगा। तथा रसोइया मजदूराें को डे्रस भी प्रदान किया जाएगा और इस आश्वासन मिलने के बाद 4 लाख रसोइया मजदूरों ने मिलकर समाजवादी पार्टी के लिए कार्य किया और पार्टी को सत्ता में पहुंचाया परन्तु आज रसोइया मजदूरों की मांगे मानना तो दूर वही समाजवादी पार्टी के नेता एवं उनके मुखिया रसोइया मजदूरों से मिलने से मना कर रहे हैं। मजबूर होकर रसोइया संघ को दिनांक 06.01.2014 को लक्ष्मण मेला मैदान में धरना पर बैठना पड़ा था और तब ए0डी0एम0 महोदय ने यह कहकर धरना तोड़वा दिया था कि 2-3 दिन में शासन आप लोगों को बुलाकर वार्ता करेगा तथा आपकी मांगो पर विचार किया जाएगा परन्तु आजतक न तो शासन से कोर्इ बुलावा आया और न ही किसी मांग पर विचार किया गया।
मजबूर होकर पुन: रसोइया मजदूर मध्यान्ह भोजन रसोइया मजदूर संघ उ0प्र0 की प्रदेश अध्यक्ष कन्यावती वर्मा की अध्यक्षता में दिनांक 12.02.2014 को लक्ष्मण मेला मैदान पर अनिशिचत कालीन धरना प्रदर्शन करेंगे यदि अवश्यकता पड़ी मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण उ0प्र0 का घेराव भी किया जाएगा भले ही इसके लिए रसोइया मजदूराें को लाठी-गोली ही क्यों न खानी पड़े, क्याेंकि रसोइया मजदूर एवं उनका परिवार घोर आर्थिक शोषण का शिकार हो रहा है, इसलिए रसोइया मजदूर अब अपनी आर-पार की अनितम लड़ार्इ लड़ने को तैयार हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 February 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविधालय, गोरखपुर श्री बी0एल0 जोशी ने आज प्रो0 अशोक कुमार, कुलपति, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविधालय, कानपुर को दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविधालय, गोरखपुर का कुलपति नियुक्त किया है। कुलपति का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष होगा।
यह जानकारी प्रमुख सचिव श्री राज्यपाल, श्री राजीव कपूर ने आज यहाँ दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 February 2014 by admin
उ0प्र0 मधनिषेध विभाग द्वारा माह जनवरी 2014 में जनपद मुरादाबाद, बरेली, वाराणसी, मेरठ, आगरा, कासगंज व मैनपुरी के विभिन्न विधालयों में मधनिषेध प्रतियोगितायें कराकर पुरस्कार वितरित कराये गये। 26 जनवरी 2014 को गणतत्र दिवस के अवसर पर जनपद गोरखपुर में मोबाइल प्रदर्शनी व मेरठ में मधनिषेध झाँकी, जनपद वाराणसी, ग्राम गांमरी-आगरा में मधनिषेद रैली तथा मैनपुरी में मधनिषंध पद यात्रा निकाली गर्इ। ग्राम समास्थल-मुरादाबाद, मोहल्ला सुखदेवपुर-बरेली, देवलोक कालोनी-हापुड,़ प्रयाग माघ मेला-2014 इलाहाबाद, ग्राम-गांमरी आगरा में मधनिषेध गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रयाग माघ मेला-2014 इलाहाबाद तथा टाउन हाल वाराणसी में मधनिषेध प्रदर्शनी लगार्इ गर्इ। जुबली इन्टर कालेज गोरखपुर में मधनिषेध विषयक नुक्कड़ नाटक तथा टाउन हाल वाराणसी में जादू कार्यक्रमों के द्वारा जनता को नशा न करने हेतु प्ररित किया गया। इस बात की जानकारी राज्य मधनिषेध अधिकारी ने दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 February 2014 by admin
प्रदेश के प्रमुख सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग श्री जितेन्द्र कुमार ने बताया कि कन्या विधाधन योजना के अन्तर्गत वर्ष 2013-14 में अनुदान संख्या-72 अन्तर्गत 543.66 करोड़ रुपये तथा अनुदान संख्या-83 में 356.34 करोड़ का बजट प्राविधान किया गया है, जिसके सापेक्ष अनुदान संख्या-72 के अन्तर्गत स्वीकृत धनराशि 540.94 करोड़ के सापेक्ष 538 करोड़ रुपये एवं अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत स्वीकृत धनराशि 178.17 करोड़ रुपये के सापेक्ष 176.35 करोड़ रुपये जनपदों को प्रोत्साहन मद में आवंटित कर दिया गया हैं। इस योजना में छात्राओं से आवेदन पत्र प्राप्त करने की अनितम तिथि 31 दिसम्बर 2013 निर्धारित थी। प्राप्त आवेदन पत्रों के सत्यापद की कार्यवाही गतिमान है तदनुसार शासन द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार छात्राओं को लाभानिवत करने की कार्यवाही की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 February 2014 by admin
राज्य सरकार का समाधान हो गया है कि लोकहित में ऐसा करना समीचीन है, अतएवं श्री राज्य पाल, उत्तर प्रदेश अत्यावश्यक सेवाओं का अनुरक्षण अधिनियम, 1966 (उत्तर प्रदेश अधिनियम संख्या-30, 1966) की धारा-3 की उपधारा(1) के अधीन शकित का प्रयोग करके माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधीन सभी सेवाओं में आगामी 06 माह की अवधि के लिए हड़ताल निषिद्व करते है। इस सम्बन्ध में शिक्षा अनुभाग-2 द्वारा दिनांक 07 फरवरी, 2014 को अधिसूचना जारी कर दी गर्इ है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 February 2014 by admin
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने बताया कि स्वीप योजना के अन्तर्गत आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 हेतु महानिदेशक, भारत निर्वाचन आयोग के साथ कार्यों की समीक्षा तथा आगामी कार्य योजना पर विचार विमर्श किये जाने हेतु डमकपं वतोीवच वद म्समबजपवद त्महनसंजपवदए च्ंपक छमूे ंदक ैटम्म्च् विषय पर दिनांक 12 फरवरी, 2014 को पूर्वान्ह 11:30 बजे से 02:00 बजे तक योजना भवन, कक्ष सं0-111 में बैठककार्यशाला का अयोजन किया गया है। कार्यशाला में प्रिन्ट मिडिया तथा इलेक्ट्रानिक मिडिया के सम्पादकब्यूरो चीफ संवादाताओं को अपने विचार रखने हेतु आमंत्रित किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com