Archive | October, 2013

जनपद मे तैनात अधिकारी जितना मस्त सपा सरकार मेंं है उतना ही जनता त्रस्त है ।

Posted on 30 October 2013 by admin

जनपद मे तैनात अधिकारी जितना मस्त सपा सरकार मेंं है उतना ही जनता त्रस्त है । चहुंओंर सरकारी व्यवस्था अस्त व्यस्त है जनता की सुनवार्इ नही होती है । आढतिये मिलावट खोर ब्लैक मार्केटिंग में खुलेआम जनता को लूट रहे है ।
हैरत है कि जिले का चाहे फूड विभाग हो या आपूर्रित विभाग या कांटा बाटमाप विभाग सभी बाजार व्यवस्था से गायब नजर आ रहे है । वही त्योहारी सीजन में नकली खोवा, पनीर, की आमद तेज हो गर्इ है । मगर अभी विभाग सो रहा है जबकि पेशेवर लोग दिवाली त्योहार के देखते हुए सिथेंटिक खोवा व पनीर का स्टाक लोड करने में जुटे है ।
वही दिवाली की बाजार को देखते हुए बाहर से पटाखों की खेप आनी शुरु हो गर्इ है । पटाखे के लार्इसेंसी गैर लार्इसेंसियोंं ने पटाखो के रुप में भारी स्टाक जमा कर रखा है । फयर विभाग की देन है कि इनका औपचारिक निरिक्षण ही होता है । सारे मानक ताख पर रख दिये गये है । भीड भरे चौक, गन्दानाला, किराना मंडी वाले लार्इसेंसी अपने घरो पर एक माह पूर्व से भारी मात्रा मेंं बारुद एकत्र कर रहे है । मगर न तो पुलिस न एस.डी. एम. न फायर विभाग संज्ञान ले रहा है । न ही कोर्इ रोक टोक है जबकि बाजारो मे इतनी भीड और अतिव्रâमण है कि आकसिमक दुर्घटना के समय मदद करना भी ढेडी खीर बन सकता है । सबिजयो के आढतियोंं ने अभी से ही लहसुन, प्याज का —त्रिम अभाव पैदा कर भाव बढा दिये है । यहां तक कि पुराना आलू भी ƒåå रुå पसेरी में बिक रहा है नया का भाव तो आसमान छूने लगा है हरी सबिजयोंं में भी अनावश्यक तेजी बनायी गर्इ है ।
और तो और घटतौली की हद पार हो गर्इ है पूरा विभाग फर्जी आंकडे और फर्जी निरिक्षण रिपोर्ट पेश कर जिला प्रशासन और शासन को गुमराह कर रहा है । जिले में गैंस फल, सब्जी, लोहा, सरकारी खाधान्न, सोना चादी, किराना, डीजल पेट्रोल समेत सभी वस्तुओंं में घटतौली धडल्ले से जारी है । पूरा विभाग सरकारी वेतन समेत अवैध वसूली में व्यस्त है । जिला प्रशासन को जनता और उसकी दैनिक वस्तुओंं की घटतौली से कोर्इ सरोकार ही नही है यही कारण है कि अधिकारी इस सपा सरकार मेंं बेलगाम और मस्त है जबकि जनता बुरी तरह से त्रस्त है कोर्इ सुनने देखने रोकने वाला ही नही है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भगवान रुठ जायें तो चिंता करने की आवश्यकता नही है किन्तु इस बात का जरुर ध्यान रहे कि जीवन मे कोर्इ संत न रुठने पायें ।

Posted on 30 October 2013 by admin

भगवान रुठ जायें तो चिंता करने की आवश्यकता नही है किन्तु इस बात का जरुर ध्यान रहे कि जीवन मे कोर्इ संत न रुठने पायें । जीवात्मा और परमात्मा के बीच संत ही ऐसा है जो परमात्मा को जीवात्मा से मिला सकता है । यह विचार कथावाचक एवं आकाशवाणी वाराणसी के प्रवäा प्रकाश चन्æ पाण्डेय ने सोनबरसा में श्रीराम कथा के पांचवें दिन व्यä किये ।
रामापुर की ग्राम प्रधान अंगना देवी एवं पूर्व बीडीसी त्रियुगी यादव की ओर से आयोजित सात दिवसीय श्रीराम कथा को सम्बोधित करते हुए पं. प्रकाश चन्æ पाण्डेय ने कहा कि श्रीराम चरित्र मानस मे अरण्यकाण्ड पर अपना प्रवचन करते हुए कहा कि इस काण्ड में नारी धर्म पर सबसे अधिक चर्चा की गयी है और नारी धर्म का स्पष्ट निरुपण किया गया है । उन्होने कहा कि आज की कोर्इ सास अगर अपनी बहू को घर से बेघर कर दे तो वह उसके जान लेने के तैयार हो जाती है किन्तु मां सीता ने ƒ† साल का बनवास दिलवाने वाली कैकेयी मां को वन जाते समय सबसे अधिक समय दिया और उनके पांचव दबाने लगी तो सुबह हो गयी । सीता उसी संघर्ष को आज याद किया जाता है जो उनके विपत्तितयोंं के थे उनके ऐशो आराम के दिन का इतिहास याद नही करता।
भगवान राम ने शबरी से सातवीं भä मिें कहा है कि जिस तरह से वह उन्हे सम्मान दे रही है इससे कही ज्यादा संत को सम्मान दे । संत रुठे तो भगवान को मनाना मुशिकल होगा । कथा के बीस सपा के प्रत्याशी शकील अहमद के कथा में पहुंचने पर कथा वाचक पाण्डेय ने कहा कि सभी धर्मो का एक आधार और एक ही उददेश्य है । सिर्फ बदली है तो भाषा । उन्होने कहा आप स्वयं देख सकते है अंग्रेजी की वर्णमाला में छरू अक्षर मदिर में तो छरू अक्षर मसिजद और चर्चा में है । गीता, कुरान और बार्इबिल में अक्षर तथा अल्लाह भगवान और गाड के अक्षर भी समान है । र्इश्वर से प्रार्थना करने का भी एक है सिर्फ अल्फाज बदले है ।
इस मौके पर पूर्व ब्लाक उप प्रमुख प्रभाकर पाठक, रामेश्वर प्रसाद यादव, जगतपाल यादव, राम जतन, राम बदन आदि मौजूद रहे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी (सामाजिक न्याय एवं चुनाव प्रबन्धन) उत्तर प्रदेश के संगठनमंत्रीश्री प्रकाश पाल

Posted on 30 October 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी (सामाजिक न्याय एवं चुनाव प्रबन्धन) उत्तर प्रदेश के संगठनमंत्री
श्री प्रकाश पाल व भाजपा (मछुआरा प्रकोष्ठ), उ0प्र0 के प्रदेश संयोजक चौ0 लौटन राम निषाद ने समाजवादी पार्टी की
रथ यात्राओं को राजनैतिक नाटक करार देते हुये अतिपिछड़ों का ध्यान मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद के द्वारा पिछड़े
वर्ग के आरक्षण के संदर्भ में दिये गये निर्णय से हटाने के लिए राजनैतिक साजिश बताया। उन्होंने कहाकि 24 अक्टूबर
को लखनऊ से शुरू रथ यात्राओं को अतिपिछड़ों ने नकार दिया। अतिपिछड़ों व पिछड़ों का समर्थन न मिलते हुये देख
मुलायम ने 29 अक्टूबर की आजमगढ़ में होने वाली सामाजिक न्याय रैली का नाम बदल कर देश बचाओं, देश बनाओं
रैली का नाम दे दिये। उन्होंने कहाकि लोक सेवा आयोग में त्रिस्तरीय आरक्षण व्यवस्था को सपा सरकार द्वारा वापस
लेने से पिछड़ा, दलित वर्ग तथा मा0 उच्च न्यायलय के 03 अक्टूबर, 2013 के पिछड़े वर्ग के आरक्षण के संदर्भ में आये
निर्णय से अतिपिछड़ा वर्ग सपा व मुलायम के पिछड़ा वर्ग विरोधी मानसिकता को समक्ष गया है और अब मुलायम के
बहकावे में आने वाला नहीं है।
भाजपा नेताओं ने कहाकि आगामी 21 नवम्बर को विश्व मातिस्यकीय दिवस व 24 नवम्बर को अतिपिछड़े वर्ग
के संगठनों के प्रतिनिधि सम्मेलन में सामाजिक न्याय समिति - 2001 की रिपोर्ट व मा0 उच्च न्यायालय के निर्णय
की प्रतियों को वितरित कर पूरे प्रदेश में मुलायम व सपा सरकार की अतिपिछड़ा विरोधी नीतियों को बताकर जागरूक
करने का काम किया जायेगा। उन्होंने समाजवादी पार्टी की सामाजिक न्याय रथ यात्रा व जन अधिकार रथ यात्रा को
अतिपिछड़ों का ध्यान उच्च न्यायालय के निर्णय से हटाने के लिए एक साजिश का हिस्सा है। उन्होंने कहाकि यदि
मुलायम सिंह यादव ने नैतिकता हो तो सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लागू कर अतिपिछडों व सर्वाधिक पिछड़ों
को आरक्षण व सामाजिक न्याय देने का काम करें। मण्डल कमीशन के सम्मानित सदस्य एल.आर. नायक जी ने भी
कृषक व मध्यवर्ती जातियों को 27 में से 12 प्रतिशत व अत्यन्त पिछड़ी, पुश्तैनी पेशेवर व कृषि मजदूर जातियों को 15
प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था का सुझाव दिया था।
भाजपा नेताओं ने कहाकि महाराष्ट्र, आन्ध्रप्रदेश, केरल में पिछड़े वर्गों का कर्इ उपवर्ग बनाकर अलग- अलग
आरक्षण की व्यवस्था की गयी है, तथा बिहार, पशिचम बंगाल, तमिलनाडु, हरियाणा में अन्य पिछड़े वर्ग का दो वर्गों में
उपविभाजन का जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहाकि जब अन्य राज्यों में ऐसी
व्यवस्था है तो उ0प्र0 में पिछड़ों का वर्गी विभाजन करने में क्या हर्ज है? उन्होंने कहाकि काठ की हांडी एक बार चढ़ती
है, बार-बार नहीं। 17 अतिपिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने के नाम पर कर्इ बार मुलायम इनका
वोट ले चुके हैं। यदि राजनैतिक र्इमानदारी हो तो संविधान के अनुच्छेद 16(4) के आधार पर प्रदेश में विशेष आरक्षण
की व्यवस्था करें। उन्होंने कहाकि यह जनता से छिपा नहीं है कि 2004 से केन्द्र की सरकार सपा व बसपा के ही समर्थन
से चलती आ रही है और यदि माया व मुलायम की मंशा ठीक होती तो केन्द्र सरकार से इन जातियों को आरक्षण का
लाभ दिला दिये होते। परन्तु वोट बैंक की राजनीति के लिए केवल राजनैतिक षड़यंत्र अतिपिछड़ों के साथ किया जा
रहा है। उन्होनें आजमगढ़ की देश बचाओ, देश बनाओ रैली को फ्लाप बताते हुये कहाकि सपा ने जिस मंशा से रैली
का आयोजन किया था, उसमें वह सफल नहीं हो पायी और यह रैली मात्र प्रशासनिक हमला व सपा के नेताओं के
जमावड़ा भर ही रह गयी, पिछडों, अतिपिछड़ों ने बिलकुल नकार दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ साहित्यकार श्री राजेन्द्र यादव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

Posted on 30 October 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने वरिष्ठ साहित्यकार श्री राजेन्द्र यादव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। 28 अगस्त, 1929 को आगरा में जन्मे श्री राजेन्द्र यादव मुंशी प्रेमचन्द की पत्रिका हंस के सम्पादक भी थे। उन्होंने उपन्यास लेखन के साथ-साथ कविता एवं समालोचना के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि श्री राजेन्द्र यादव के निधन से हिन्दी साहित्य जगत को अपूरणीय क्षति हुर्इ है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा0 सुधांशु त्रिवेदी ने आज कहा

Posted on 30 October 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा0 सुधांशु त्रिवेदी ने आज कहा कि पटना में भाजपा की हुंकार रैली पर परसों हुआ आतंकवादी हमला एक बहुत निन्दनीय और चिन्ताजनक घटना है। उन्होने कहा इस घटना के  चार आयाम थे पहली बार हिन्दी ह्दय प्रदेश में किसी बड़े राजनैतिक आयोजन पर आतंकवादी हमले का यह दुस्साहस था। दूसरा यह हमला देश के मुख्य प्रतिपक्षी दल की हाल की वर्षो मे हुर्इ सबसे बड़ी रैली पर था। तीसरा यह हमला मुख्य विपक्षी दल के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लक्ष्य करके था तथा चौथा यह सब तब था जबकि इस रैली में अपार जनसमूह के साथ अनेक विशिष्ठ अतिथि थे जिन्हे सुरक्षा प्राप्त है और दो नेता श्री नरेन्द्र मोदी और श्री राजनाथ सिंह थे जिन्हें जेड प्लस सुरक्षा एनएसजी के साथ प्राप्त है।
डा0 त्रिवेदी ने कहा इसके बावजूद रैली में आतंकवादियों द्वारा विस्फोट करना और जिस प्रकार के समाचार अभी प्राथमिक जांच में निकल कर आ रहे है उसके अनुसार आम जनता और नेताओं के प्रति भारी हिंसा करने की मंशा से यह योजना बनार्इ गयी थी। उन्होने कहा  रैली के आयोजन के प्रति जो उदासीनता और लापरवाही बिहार की सरकार और केन्द्र सरकार ने की है। उसे केवल लापरवाही नही कहा जा सकता बलिक यह एक अपराधिक उदासीनता थी।
पार्टी के राज्य मुख्यालय पर मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता डा0 सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि बिहार सरकार यह कहती है कि उसे कोर्इ स्पष्ट सूचना नही प्राप्त हुर्इ यदपि भाजपा की ओर से पत्र का विवरण तक उपलब्ध कराया गया है। केन्द्र की आर्इबी के द्वारा उपलब्ध सूचना सामान्य थी अथवा विशिष्ट इस तकनीकी पहलू को लेकर केन्द्र व बिहार की सरकार भले ही अपना अपना पल्ला झाडती रहे, परन्तु देश की जनता यह जानना चाहती कि यदि श्री राहुल गांधी को मुजफ्फरनगर दंगों के बाद आर्इएसआर्इ के लिप्त होने का इंटेलिजेंस इनपुट मिल जाता है और श्री दिगिवजय सिंह को भी अनेक मामलों में बड़ी स्पष्ट इंटेलिजेंस की जानकारी मिल जाती है तो फिर जब वास्तविकता में ऐसी घटनाएं होती है तो केन्द्र और प्रदेश सरकार के पास कोर्इ सुराग कैसे नही होता।
उन्होने कहा इससे यह स्पष्ट है कि या तो यूपीए सरकार की गलत नीतियों के कारण देश का गुप्तचर तंत्र निरंतर अपनी धार खोता जा रहा है या प्रदेश व केन्द्र की सरकारे गुप्तचर तंत्र को केवल राजनीति के लिए उपयोग कर रही है।
डा0 त्रिवेदी ने कहा इससे भी अधिक दुखद यह है कि इस घटना के बाद भी राजनैतिक उददेश्यों को ध्यान में रख कर राजनीति की जा रही है और परोक्ष रूप से भाजपा और उससे जुडे़ हुए संगठनों को दोषी ठहराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा एक तरफ बिहार मे सत्ताधारी जदयू के नेता इसे मोदी जी की शखिसयत से जोड़ते है तो केन्द्र सरकार के गृहमंत्री उस समय मुम्बर्इ के पांच सितारा होटल में एक फिल्मी कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। यह केन्द्र व प्रदेश सरकारों की निर्लज्जतापूर्ण असंवेदनशीलता का प्रमाण हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा यह घटना क्यों हुर्इ इसके पीछे एक मनोविज्ञानिक पृष्ठभूमि है जो विगत कर्इ महीनों से देश के तथाकथित सेक्यूलरवादी दलों के द्वारा की जा रही वोट बैंक की राजनीति से निकलती हैं। जो बार-बार आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े सवंदेनशील मुददों को नकरात्मक दृष्टी से साम्प्रदायिक भावनाओं से जोड़ने का काम करती है। जिसके भयानक परिणाम सामने आते है। भारतीय जनता पार्टी इसकी कठोर शब्दों में भत्र्सना करती है।
उन्होने कहा दुखद बात यह है कि मुजफ्फरनगर से लेकर पटना तक वोट बैंक की इस खतरनाक राजनीति का आखाड़ा उत्तर प्रदेश व बिहार बनता जा रहा है। साम्प्रदायिक सौहादर्य को तो सपा-बसपा, राजद , जदयू और कांगे्रस जैसे दल पहले ही राजनीतिक की बलिवेदी पर चढ़ा चुके है। अब पटना की घटना के बाद यह साफ हो चुका है कि इस खतरनाक राजनीति का दायरा बहुत बढ़ गया है। अब साम्प्रदायिक सौहादर्य, सुरक्षा, गोपनियता के साथ -साथ अब लोकतांत्रिक गतिशीलता भी वोट बैंक की राजनीति की भेंट चढ़ रही है जो भारत की पूरी राज्य व्यवस्था के लिए एक गम्भीर चुनौती बन रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आज़म खानए मंत्रीध् अध्यक्षए जल निगम पर पीआईएल

Posted on 29 October 2013 by admin

सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर नेए मंत्री तथा जल निगम के अध्यक्ष आज़म खान को जल निगम से हटाये जाने हेतु इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में एक पीआईएल दायर किया हैण्
याचिका के अनुसार उत्तर प्रदेश जल निगम उत्तर प्रदेश जल आपूर्ति एवं सीवरेज अधिनियम 1975 से नियंत्रित होता हैण् इस अधिनियम की धारा 7;3द्ध के अनुसार अध्यक्ष का पद लाभ का पद नहीं माना जाएगा और उसका निगम के किसी प्रबंधकीय कार्य पर कोई अधिकार नहीं होगाण् निगम के समस्त प्रबंधकीय कार्य प्रबंध निदेशक एवं अन्य अधिकारी करेंगेण्
इस कानूनी प्रावधान के बावजूद 28 अगस्त 2012 को श्री खान के हस्ताक्षर से एक कार्यालय ज्ञाप जारी कर दिया गया जिसमे कहा गया कि सारे प्रबंधकीय कार्य अध्यक्ष द्वारा किये जायेंगेण् तब से श्री खान अधिनियम के प्रावधानों के विपरीत सारे प्रशासनिक और वित्तीय कार्य कर रहे हैंण्
अतः डॉ ठाकुर ने श्री खान को इस पद से हटाये जाने और 28 अगस्त 2012 के आदेश को निरस्त किये जाने की मांग की हैण्

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जल निकासी कार्य हेतु धनराशि जारी

Posted on 29 October 2013 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2013-14 में नगर पंचायत कप्तानगंंज, जनपद कुशीनगर में जल निकासी कार्यों के लिए अवशेष 398.53 लाख रुपये अवमुक्त कर दिये हैं। विदित हो कि इस कार्य के लिए इस वित्तीय वर्ष में 418.53 लाख रुपये मंजूर किये गये हैं।
यह जानकारी नगर विकास विभाग ने दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दो प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क स्थानीय निकायों को समय से अंतरित किये जाने के निर्देश

Posted on 29 October 2013 by admin

प्रदेश की स्थानीय निकायों को दो प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि समय से अंतरित किये जाने के निर्देश समस्त जिलाधिकारियों को दिये गये हैं। इस संबंध में जिलाधिकारियों को भेजे गये एक परिपत्र में कहा गया है कि पूर्व में भी इस प्रकार के निर्देश दिये जा चुके हैं किन्तु यह अन्तरण समय से नहीं हो पा रहा है जिससे स्थानीय निकायों के विकास कार्य बाधित हो रहे हैं।
यह जानकारी नगर विकास विभाग द्वारा जारी एक विज्ञपित में दी गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री की पहल पर अब सभी शासनादेश आन लाइन होंगे अब तक कुल 1091 शासनादेश वेबसाइट पर अपलोड

Posted on 29 October 2013 by admin

आम आदमी की रोज़मर्रा की जिंदगी को आसान बनाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने अब राज्य सरकार के सभी शासनादेशों को आन लाइन कराये जाने की व्यवस्था सुनिशिचत करायी है। अभी तक विभिन्न विभागों द्वारा जारी किये जाने वाले शासनादेशों को हासिल कर पाना आम आदमी के लिये एक बहुत ही मुशिकल व थका देने वाला काम हुआ करता था और वह सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ नहीं उठा पाता था। आम आदमी की इन्हीं कठिनाइयों के मददेनज़र मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने सभी शासकीय विभागों द्वारा जारी किये वाले वाले शासनादेशों को आन लाइन किये जाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के चलतेे अलग सेेीेंंदंकमेीण्नचण्दपबण्पद वेबसाइट विकसित कर इस पर शासनादेशों को अपलोड किये जाने कार्य शुरू कर दिया गया है।
इस नयी व्यवस्था के तहत अब तक कार्मिक विभाग के 10, खाध एवं रसद विभाग के 652, नगर विकास विभाग के 17, परिहवन विभाग के 11, महिला कल्याण विभाग के 4, राजस्व के 213, विकलांग कल्याण के 65, शिक्षा के 71, सूचना प्रौधोगिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के 26 तथा समाज कल्याण विभाग के 22 शासनादेशों को इस वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है। इस प्रकार अब तक कुल 1091 शासनादेश अपलोड किये जा चुके हैं। आगामी एक जनवरी तक सभी विभागों के शासनादेश इस वेबसाइट पर अपलोड कर दिये जायेंगे। आवश्यकता पड़ने पर कोर्इ भी व्यकित संबंधित शासनादेश को इस वेबसाइट पर न सिर्फ पढ़ सकता है, बलिक इसकी कापी भी प्राप्त कर सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला एवं जयंती समारोह कल

Posted on 29 October 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. रामप्रकाश गुप्ता की जयंती के अवसर पर 29 अक्टूबर, 2013 को समय 2 बजे से 6 बजे तक स्वास्थ्य मेला एवं जयंती समारोह का आयोजन रामभवन रामलीला मैदान ऐशबाग में किया जायेगा। स्वास्थ्य मेले में डाक्टरों द्वारा नि:शुल्क जांच एवं आंखों की जांच के चस्में वितरित किये जायेगे। कार्यक्रम का आयोजन डा. राजीव लोटन द्वारा किया जा रहा है। यह जानकारी भाजपा नगर सहमीडिया प्रभारी श्यामजीत सिंह ने दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2013
M T W T F S S
« Sep   Nov »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in