जनपद मे तैनात अधिकारी जितना मस्त सपा सरकार मेंं है उतना ही जनता त्रस्त है । चहुंओंर सरकारी व्यवस्था अस्त व्यस्त है जनता की सुनवार्इ नही होती है । आढतिये मिलावट खोर ब्लैक मार्केटिंग में खुलेआम जनता को लूट रहे है ।
हैरत है कि जिले का चाहे फूड विभाग हो या आपूर्रित विभाग या कांटा बाटमाप विभाग सभी बाजार व्यवस्था से गायब नजर आ रहे है । वही त्योहारी सीजन में नकली खोवा, पनीर, की आमद तेज हो गर्इ है । मगर अभी विभाग सो रहा है जबकि पेशेवर लोग दिवाली त्योहार के देखते हुए सिथेंटिक खोवा व पनीर का स्टाक लोड करने में जुटे है ।
वही दिवाली की बाजार को देखते हुए बाहर से पटाखों की खेप आनी शुरु हो गर्इ है । पटाखे के लार्इसेंसी गैर लार्इसेंसियोंं ने पटाखो के रुप में भारी स्टाक जमा कर रखा है । फयर विभाग की देन है कि इनका औपचारिक निरिक्षण ही होता है । सारे मानक ताख पर रख दिये गये है । भीड भरे चौक, गन्दानाला, किराना मंडी वाले लार्इसेंसी अपने घरो पर एक माह पूर्व से भारी मात्रा मेंं बारुद एकत्र कर रहे है । मगर न तो पुलिस न एस.डी. एम. न फायर विभाग संज्ञान ले रहा है । न ही कोर्इ रोक टोक है जबकि बाजारो मे इतनी भीड और अतिव्रâमण है कि आकसिमक दुर्घटना के समय मदद करना भी ढेडी खीर बन सकता है । सबिजयो के आढतियोंं ने अभी से ही लहसुन, प्याज का —त्रिम अभाव पैदा कर भाव बढा दिये है । यहां तक कि पुराना आलू भी ƒåå रुå पसेरी में बिक रहा है नया का भाव तो आसमान छूने लगा है हरी सबिजयोंं में भी अनावश्यक तेजी बनायी गर्इ है ।
और तो और घटतौली की हद पार हो गर्इ है पूरा विभाग फर्जी आंकडे और फर्जी निरिक्षण रिपोर्ट पेश कर जिला प्रशासन और शासन को गुमराह कर रहा है । जिले में गैंस फल, सब्जी, लोहा, सरकारी खाधान्न, सोना चादी, किराना, डीजल पेट्रोल समेत सभी वस्तुओंं में घटतौली धडल्ले से जारी है । पूरा विभाग सरकारी वेतन समेत अवैध वसूली में व्यस्त है । जिला प्रशासन को जनता और उसकी दैनिक वस्तुओंं की घटतौली से कोर्इ सरोकार ही नही है यही कारण है कि अधिकारी इस सपा सरकार मेंं बेलगाम और मस्त है जबकि जनता बुरी तरह से त्रस्त है कोर्इ सुनने देखने रोकने वाला ही नही है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com