Archive | October, 2013

मोदी की विजय शंखनाद रैली से अखिलेश घबराये- डा0 चन्द्र मोहन।

Posted on 19 October 2013 by admin

समाजवादी पार्टी की सरकार के मुखिया अखिलेश यादव का कानपुर दौरा केवल शासन प्रशासन की हनक दिखाने की राजनैतिक हथकण्डा है। भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र भार्इ मोदी की कानपुर रैली प्रस्तावित होने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आनन-फानन में अपना कानपुर प्रोगाम केवल मोदी जी की लोकप्रियता से घबराकर बनाया है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने कहा कि वह कानपुर जाकर लैपटाप बाटकर युवाओं को भ्रमित करना चाहते है लेकिन फिर भी ßविजय शंखनाद रैलीß में आर्इ.आर्इ.टी., एच.बी.टी.आर्इ. सहित सभी प्रमुख शिक्षा संस्थान के विधार्थी व शिक्षकों की बड़ी संख्या में भागीदारी होगी।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने कहा मुख्यमंत्री के कानपुर रहने से प्रशासन को रैली की व्यवस्था को बनाने में अडचन पैदा हुर्इ। उन्होने कहा कि मोदी जी की पटना हुंकर रैल को लेकर जब महामहिम राष्ट्रपति जी ने जनभावना के अनुरूप परिवर्तन किया तो अखिलेश यादव को भी सबक व परिपक्वता दिखानी चाहिए थी।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने कहा कि ßविजय शंखनाद रैलीß को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। प्रशासन के सुझाव व कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए रैली स्थल पर लोगों के बैठने की व्यवस्था को विस्तारित किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नियंत्रण कक्ष का उदघाटन करते हुए।

Posted on 19 October 2013 by admin

01photo1

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 18 अक्टूबर, 2013 को कानपुर में प्रदेश के प्रथम अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष का उदघाटन करते हुए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जहरीली शराब के सेवन से आजमगढ में हुर्इ मौतै तो पर मुख्ुख्यमत्रंत्रं ी का रुख सख्त

Posted on 19 October 2013 by admin

आजमगढ ़ के जिला आबकारी अधिकारी, एक आबकारी निरीक्षक,एक प्रध््रधान आबकारी सिपाही व दो आबकारी सिपाही निलमिबत
उत्तर प्रदश्ेा के मुख्यमत्रं ी श्री अखिलेश यादव ने जनपद आजमगढ ़ के थाना
मुबारकपुर के आदमपुर गावं में जहरीली शराब पीने से हुर्इ मौतों पर सख्त रुख
अखितयार करते हुए जिला आबकारी अधिकारी आजमगढ ़ सहित चार अन्य लागेो ं को
निलमिबत कर दिया है।
आजमगढ ़ जिले में आज जहरीली शराब के सेवन से हुर्इ मौतो ं पर गम्भीर रुख
अपनाते हुए मुख्यमत्रं ी ने जनपद आजमगढ ़ के जिला आबकारी अधिकारी श्री आमे
प्रकाश सिहं , आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 श्री राजीव माहे न, प्रधान आबकारी सिपाही
क्षेत्र-2 श्री विजय कुमार सोनकर, आबकारी सिपाही क्षेत्र-2 श्री अमित राजभर एवं श्री
फरहत अली को शासकीय दायित्वों का निर्वहन न करने तथा कर्तव्यों के प्रति
लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण निलमिबत कर दिया है।
मुख्यमत्रं ी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विषाक्त मदिरा के उत्पादन,
बिक्री व सेवन पर प्रभावी नियत्रं ण सुनिशिचत किया जाए तथा प्रवर्तन कार्यों एव ं दुकानों

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

संकल्प सभा संपन्न, अयोध्या के 40 मंदिरों में लिया गया मंदिर निर्माण का संकल्प

Posted on 19 October 2013 by admin

विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मौजूदगी में अयोध्या के हनुमान गढ़ी व दिगम्बर अखाड़े सहित 40 मंदिरों में तय समय पर प्रात: 11 बजकर 11 मिनट पर संकल्प सभा करने में सफल हुए।
हनुमानगढ़ी मनिदर पर काशी सिथत सुमेरूपीठाधीश्वर नरेन्द्रानन्द सरस्वती  के नेतृत्व में संकल्प सभा करने के बाद एक हजार से अधिक लोगों ने गिरफ्तारियां दी। वहीं दिगम्बर अखाड़े में महंत सुरेश दास और विहिप नेता पंकज ने उन्हें राम मंदिर निर्माण का संकल्प दिलाया।
हालांकि कारसेवकपुरम से थोड़ी दूर पर सिथत दिगम्बर अखाड़े में जैसे ही तय समय पर संकल्प सभा शुरू हुर्इ, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों के पसीने छूटने लगे। पुलिस के लाख मना करने के बावजूद विहिप कार्यकर्ताओं ने यहां संकल्प लिया।
दिगंबर अखाड़े में संकल्प सभा सम्पन्न हो जाने से बौखलाये पुलिस प्रशासन ने फिर आनन-फानन में चारों तरफ छापेमारी तेज कर दी और कारसेवकपुरम सहित सभी मंदिरों में छापेमारी शुरू कर दी।
संकल्प सभा के बाद अयोध्या में अफरा तफरी का माहौल बना । विहिप व अन्य हिन्दू संगठनों के लोग गुरिल्ला तर्ज पर पुलिस को चकमा देकर उनका हुजूम पूरे अयोध्या में फैल गया है और जगह-जगह गिरफ्तारियां दी।
इसके अलावा तमाम विहिप कार्यकर्ता सरयू तट पर शरद पूर्णिमा के स्नान पर्व का सहारा लेकर वहां भी संकल्प सभा की गर्इ। लेकिन बाद में प्रशासन को जब इसका पता चला तो?घाटों पर चौकसी तेज कर दी गर्इ। कुछ घाटों पर तो स्नान भी बंद करा दिया गया।

सभी प्रकार की बाधाओं के बावजूद संकल्प सभा पूर्णत: सफल- चंपत राय
विश्व हिन्दू परिषद के अन्तर्राष्ट्रीय महामंत्री चंपत राय ने बताया कि वाल्मीकि जयंती पर अयोध्या में आयोजित विश्व हिन्दू परिषद की संकल्प सभा सभी प्रकार की बाधाओं के बावजूद पूर्णत: सफल रही। उन्होंने बताया कि रोक के बावजूद पाँच हजार से अधिक रामभक्त अयोध्या पहुँचे और रामनगरी के 40 मंदिरोें में संकल्प लेकर रामभक्त बाहर निकलकर गिरफ्तारियाँ दी। जिसका मुख्य केन्द्र हनुमानगढ़ी मनिदर रहा। चंपत राय ने कहा कि सब प्रकार की बाधाओं के बावजूद संकल्प सभा पूर्ण होना यह दर्शाता है कि अब रामभक्त शीघ्र ही संसद में कानून बनाकर रामजन्मभूमि पर भव्य श्रीराम मनिदर निर्माण चाहते हैं।
विहिप नेता चंपत राय ने अयोध्या के सभी साधु संतों, आश्रम प्रमुखों एवं जनता का सभी प्रकार का सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया है।
शंकराचार्य व चंपत राय सहित कर्इ विहिप नेता गिरफ्तार
अयोध्या से गिरफ्तारी देने वाले प्रमुख विहिप नेताओं में काशी सुमेरू पीठ के शंकराचार्य नरेंæानंद सरस्वती, विहिप के अन्तर्राष्ट्रीय महामंत्री चंपत राय, संयुक्त महामंत्री विनायक राव देशपांडे, पूर्व सांसद डा. रामविलास दास वेदान्ती, केन्द्रीय मंत्रियों में राजेन्द्र सिंह पंकज, पुरूषोत्तम नारायण सिंह, महावीर, सह मंत्री हरिशंकर को गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा भाजपा विधायक रामचंæ यादव को  अयोध्या में उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह रामबल्लभाकुंज के महंत राजकुमार दास के साथ डंडैया मंदिर से अपने समर्थकों के साथ नारे लगाते हुए निकल रहे थे। बताया जाता है कि शुरू में पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने से कतरा रही थी लेकिन जब जिलाधिकारी और एसएसपी को पता चला तो वे वहां पहुंचे फिर काफी जíोजहद के बीच दोनों लोगों की गिरफ्तारी हुर्इ।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष राय के नेतृत्व में लगभग सौ कार्यकर्ताओं ने हनुमानगढ़ी से गिरफ्तारी दी। इसके पहले भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ को भी पुलिस ने गोंडा से गिरफ्तार कर लिया। वह भी संकल्प सभा में हिस्सा लेने जा रहे थे।
विहिप नेता चंपत राय के मुताबिक अयोध्या के विभिन्न स्थानों से पांच हजार और सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश से 21 हजार विहिप कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है।
विहिप की अगली रणनीति अब दिल्ली में बनेगी- चंपत राय
विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) अब अपनी अगली रणनीति दिल्ली में तय करेगी। इसके लिए 19 और 20 अक्टूबर को वहां करीब सात सौ संतों का जमावड़ा होने जा रहा है। इस महत्वपूर्ण बैठक में विहिप के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक अशोक सिंहल और कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगडि़या समेत कर्इ नेता भाग लेंगे।
संकल्प सभा के मíेनजर अयोध्या में आज पुलिस हिरासत में लिये गये विहिप के अन्तर्राष्ट्रीय महामंत्री चंपत राय ने बताया कि विहिप के कार्यक्रम का पहला चरण जो चौरासी कोसी परिक्रमा से शुरू हुआ था, वह पंच कोसी परिक्रमा और आज संकल्प सभा के माध्यम से पूरा हो गया।
चंपत राय ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हेतु अब अगले चरण की रणनीति करने हेतु दिल्ली में 19 व 20 अक्टूबर को बैठक बुलार्इ गर्इ है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

साम्प्रदायिक होना आसान है, धर्मनिरपेक्ष होना मुशिकल : मुख्यमंत्री

Posted on 18 October 2013 by admin

press-cm-photo1

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि सभी धर्मों का मूल तत्व मानवता का सन्देश है। यह सन्देश अहिंसा, सदभाव, भार्इचारे और एकता का है। कोर्इ भी धर्म व मजहब मनुष्य के बीच भेदभाव की बात नहीं कहता। उन्होंने कहा कि राजनीतिक व निहित स्वार्थों के चलते हम सबको बंटवारे की राजनीति करने वालों से परहेज करना होगा। छोटी-छोटी बातों पर होने वाले झगड़ों से बचना होगा, तभी हम विकास के रास्ते पर चल सकेंगे। इस अवसर पर उन्होंने दोहराया कि साम्प्रदायिक होना आसान है, धर्मनिरपेक्ष होना मुशिकल। उन्होंने कहा कि धर्म को राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। सभी को संकल्प लेना होगा कि प्रत्येक धर्म द्वारा दिए गए एकता के सन्देश को जन-जन तक पहुंचाया जाए, तभी भार्इचारा और सौहार्द कायम होगा।
मुख्यमंत्री आज यहां स्थानीय ताज होटल में जागरण प्रकाशन लिमिटेड द्वारा प्रकाशित काफी टेबल बुक ‘देवालय उत्तर प्रदेश के विमोचन के उपरान्त उपसिथत जनसमुदाय को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इस पुस्तक के प्रकाशन के लिए जागरण समूह को बधार्इ देते हुए कहा कि इसका प्रकाशन एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग विषयों पर जानकारी एकत्र कर उसे पुस्तक के रूप में प्रकाशित करने का कार्य जागरण समूह द्वारा कर्इ बार किया गया है, जिसके लिए वे बधार्इ के पात्र हैं।
श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और धरोहर के रूप में यहां पर अनेक मनिदर व तीर्थ स्थल स्थापित हैं, जिनका सन्देश एकता का रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मनिदर, दरगाह तथा सूफी-सन्त, हिन्दू-मुसिलम एकता की मिसाल हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि पर्यटन स्थलों की सुविधाओं में वृद्धि की जाए, जिससे पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहरों, मनिदरों, मसिजदों, दरगाहों और सूफी-सन्ताें से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में भारतीय और विदेशी पर्यटक आते हैं।
इस मौके पर उन्होंने इलाहाबाद में आयोजित कुम्भ की चर्चा करते हुए कहा कि इसको सफलतापूर्वक सम्पन्न कराना एक बड़ी चुनौती थी, जिसे सभी के सहयोग से अच्छी तरीके से आयोजित कराया गया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से उत्तर प्रदेश को पूरी दुनिया में पहचान मिली। उन्होंने कहा कि इस पर कर्इ शोध भी हुए कि कैसे इतने कम समय में एक पूरा नगर सम्पूर्ण सुविधाओं के साथ बस जाता है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को विकास और खुशहाली के रास्ते पर ले जाने का कार्य कर रही है। जनहित से जुड़ी तमाम योजनाएं लागू की गर्इ हैं, जिनके परिणाम शीघ्र दिखार्इ देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का विशेष ध्यान अवस्थापना विकास के ऊपर है। पर्यटन से जुड़े शहरों की अवस्थापना सुविधाओं की बढ़ोत्तरी के लिए योजनाएं बनी हैं, जिन्हें लागू किया जा रहा है।
जागरण प्रकाशन लिमिटेड के सी0एम0डी0 एवं प्रबन्ध सम्पादक श्री महेन्æ मोहन गुप्त ने कहा कि ‘देवालय उत्तर प्रदेश न सिर्फ यहां के मनिदरों का दर्शन है, बलिक यह पर्यटन में इजाफा करने का एक आधार भी है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ प्रदेश की प्रगति का आर्इना है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की दरगाहों और मजारों पर भी एक पुस्तक का प्रकाशन किया जाएगा। पुस्तक की लेखिका श्रीमती शर्मिष्ठा शर्मा ने कहा कि ‘देवालय उत्तर प्रदेश पुस्तक का प्रकाशन एक चुनौतीपूर्ण कार्य था। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक को तैयार करने में ऐसा महसूस हुआ, जैसे एक तीर्थ यात्रा पूरी हुर्इ हो।
इस अवसर पर कारागार मंत्री श्री राजेन्æ चौधरी, कांग्रेस नेता श्री प्रमोद तिवारी, सांसद श्री लालजी टण्डन, जागरण परिवार के सदस्य, साहित्यकार एवं गणमान्य नागरिक उपसिथत थे।

02

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा

Posted on 18 October 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि अफवाहें फैलाने में आरएसएस को जैसी महारत हासिल है, उसका कोर्इ मुकाबला नहीं हैं। इन दिनों उसने अपनी पूरी ताकत नरेन्द्र मोदी के पक्ष में झोंक रखी है। उनकी रैलियों का प्रायोजित प्रचार हो रहा है। लेकिन मोदी कभी भी राजनीति में कोर्इ चुनौती नहीं हो सकते हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनकी उपलबिधयों की सच्चार्इ जनता के सामने जैसे-जैसे आती जा रही है उनके विकास माडल की हवा निकलने के साथ उनके कथित करशिमार्इ व्यकितत्व पर भी ग्रहण लगने लगा है। कहीं भी सभ्य और धर्मनिरपेक्ष समाज में साम्प्रदायिकता के लिए कोर्इ स्थान नहीं हो सकता। उत्तर प्रदेश चूंकि देश का सबसे बड़ा राज्य है और दिल्ली का रास्ता लखनऊ से होकर गुजरता है इसलिए भाजपा और कांग्रेस दोनों का जोर यहां अपनी गोटियां लाल करने पर दिखार्इ दे रहा है। इसके साथ ही वोटों के धु्रवीकरण के लिए सांप्रदायिकता का खेल भी खेला जा रहा है। चौरासी कोसी परिक्रमा का शिगूफा फेल हो गया तो अब आरएसएस- भाजपा और विष्व हिन्दू परिषद जैसे संगठन Þसंकल्प दिवसÞ के बहाने धार्मिक भावनाएं भड़काने की साजिश पर आमादा है। सांप्रदायिकता की रोटी सेंक कर जनता को गुमराह करनेवाले दल और उसके संगी साथियों को अब यह अच्छी तरह जान लेना चाहिए कि प्रदेश की जनता मुखौटों के पीछे छिपे असली चेहरे पहचानती है। श्री मुलायम सिंह यादव द्वारा सांप्रदायिकता के खिलाफ समाजवादी पार्टी की लड़ार्इ को जनता का पूरा समर्थन और सहयोग रहा है। इसलिए पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए का रास्ता रोकने के समाजवादी पार्टी के प्रयासों का प्रदेश की जनता ने भरपूर साथ दिया और दिल्ली की सत्ता उनके हाथों से फिसल गर्इ। विधान सभा चुनाव 2012 में भी सांप्रदायिक ताकतो को मुंह की खानी पड़ी। जनता ने समाजवादी पार्टी को उसकी धर्मनिरपेक्ष नीतियों के चलते सत्ता पर बिठाया और जाति, धर्म तथा यथासिथतिवाद की राजनीति करनेवालों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश को विकास का जो नया मंत्र दिया है और सभी वर्गो के हितों का ध्यान रखते हुए जो योजनाएं लागू की है, उससे उनके प्रति प्रदेश की जनता में गहरा विश्वास पैदा हुआ है और अब समाजवादी सरकार की जनहितकारी योजनाओं के चलते उसकी लोकप्रियता के आगे अन्य दलों का टिकना सम्भव नहीं है। अब तो साम्प्रदायिक राजनीति करने वालो को समझ लेना चाहिए कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार के रहते विघटनकारी और अलगाववादी ताकतों की साजिशें सफल होनेवाली नहीं है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ के कार्यकर्ताओं को कानपुर रैली में न जाने का आग्रह

Posted on 18 October 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मा0 नरेन्द्र मोदी जी की 19 अक्टूबर को होने वाली कानपुर रैली में लखनऊ के कार्यकर्ताओं को न जाने का आग्रह किया गया है। क्योंकि कानपुर रैली में अब तक 10 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं की आने की सूचना आ चुकी है। लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मनोहर सिंह ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकान्त बाजपेयी के निर्देश पर सभी लखनऊ के कार्यकर्ताओं को 24 दिसम्बर को लखनऊ के रमाबार्इ मैदान में होने वाली मा0 नरेन्द्र मोदी की रैली में (महाकुम्भ) जुटने को कहा है। लखनऊ महानगर रैली को ध्यान में रखते हुये 22 अक्टूबर 2013 को महानगर कार्यकारिणी सभासद, पूर्व सभासद और मण्डल अध्यक्षों की बैठक आहूत की गयी है, जिसमें रैली के सभी पहलुओं पर विचार किया जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विजय शंखनाद रैली नये कीर्तिमान सिथापित करेगी -डा0 चन्द्र मोहन।

Posted on 18 October 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी द्वारा क्षेत्रीय स्तर पर प्रस्तावित शंखनाद रैलियों की शुरूआत कानपुर से 19 अक्टूबर को होने जा रही है। जिसमें भारतीय जनता पार्अी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी गुजरात के यशस्वी मुख्यमंत्री नरेन्द्र भार्इ मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 राजनाथ सिंहकी उ0प्र0 कुशल प्रशासक की मजबूत छवि के आमजन में लोकप्रिय नेता कल्याण सिंह रैली को अपना आतिथ्य प्रदान करेंगे।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन ने बताया कि कानपुर की विजय शंखनाद रैली में इटावा, से 200 वाहन, फरर्ूखाबाद से 450 वाहन, औरैया से 250 वाहन, कन्नौज से 500 वाहन, फतेहपुर से 600 वाहनो से, एवं इटावा फतेहपुर रेल द्वारा रैली में भाग लेंगे। इसके साथ ही कानपुर महानगर के नागरिकों से भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने व्यकितगत वाहनों में श्येरिंग का आग्रह किया है। विजय शंखनाद रैली के लिए कानपुर के प्रबुद्ध नागरिकों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने बताया कि रैली की तैयारियां अंतिम चरण में है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी के नेतृत्व में प्रदेश के प्रमुख नेतागण कानपुर में कार्यकर्ताओं का मार्ग दर्शन कर रहे है। प्रदेश सहप्रभारी रामेश्वर चौरसिया, प्रदेश संगठन मंत्री राकेश कुमार जी, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डा0 रमापतिराम त्रिपाठी, प्रदेश महामंत्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष हरद्वार दुबे, प्रदेश मंत्री समीर सिंह, नीलिमा कटियार, प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र वहां व्यवस्था को अमलीजामा प्रदान कर रहे है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने बताया कि विजय शंखनाद रैली को भाजपा आर्इ.टी. सेल के प्रदेश संयोजक करूनेश शर्मा के नेतृत्व में उनकी टीम के प्रमुख रूप से चन्द्र शेखर गुप्ता, अनिल तिवारी, सौरभ राव, विजय तिवारी, सौरभ बाजपेयी, सभी प्रमुख पदाधिकारी सोशल मीडिया के माध्यम से रैली स्थल से ही नेताओं के संदेश को जन-जन तक पहुंचायेगे। आर्इ.टी. सेल के द्वारा 09328280005 पर दो दिन में अभी तक 22358 मिसकाल आयी है, जिनकों एसएमएस के माध्यम से रैली की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही वेबसाइट पर बड़ी संख्या में लोग पंजीकरण करा रहे है। आर्इ.टी. सेल के द्वारा विजय शंखनाद रैली के लिए ंिबमइववाण्बवउ पर दंउवपदनच पेज पर भी हजारों की संख्या में फ्लोवर जुडे़ है। प्रदेश प्रवक्त ने बताया कि आर्इ.टी.सेल ने रैली में बिना आये देखने सुनने व विचारों से अवगत करने की विशेष व्यवस्था की है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन ने बताया कि आज सम्पूर्ण देश में मोदी जी की लहर चल रही है, और उत्तर प्रदेश सरकार की धु्रवीकरण की राजनीति जनता अब बर्दाश्त नही करेगी। कानपुर की विजय शंखनाद रैली के साथ प्रदेश सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जायेगी, रैली में किसान, व्यापारी, बुनकर, कारीगर, अनुसूचित वर्ग, महिलाऐ, युवा और विधार्थी बड़ी संख्या में सहभागिता करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पी0सी0एफ0 में 5 अधिकारी और कर्मचारी निलमिबत

Posted on 18 October 2013 by admin

पी0सी0एफ0 के सभापति श्री आदित्य यादव एवं प्रबन्ध निदेशक श्री राम प्रसाद गोस्वामी के साथ सहकारिता मंत्री द्वारा पी0सी0एफ0 के कायोर्ं की समीक्षा की गयी तथा कृषक सेवा केंद्रों में उर्वरकों की उपलब्धता एवं भण्डारण की समीक्षा करने पर पाया गया कि कृषक सेवा केंद्र सिनिधया तिराहा, आगरा रोड, मैनपुरी के केंद्र प्रभारी द्वारा केंद्र की बिक्री धनराशि रु0 19,12,711 का अपहरण कर लिया गया है तथा प्रथम दृष्टया बिक्री धनराशि, मुख्यालय में तैनात कृषक सेवा केंद्र के महा प्रबन्धक के पुत्र श्री सतीश कुमार सिंह के खाते में जमा कर दी गयी है। अतएव गबन में समिमलित श्री एस0पी0 सिंह, महा प्रबन्धक, कृषक सेवा केंद्र मुख्यालय लखनऊ, श्री किशन लाल, जिला प्रबन्धक, पी0सी0एफ0 मैनपुरी, श्री पवन कुमार, गणक, फिरोजाबाद एवं श्री हाकिम सिंह, वरिष्ठ सहायक, मैनपुरी को निलमिबत कर जांच के आदेश दिये गये।
उक्त के साथ-साथ जनपद गाजीपुर में श्री राम बाबू सिंह, द्वारा उर्वरक भण्डारण में अनियमितताएँ करने का प्रकरण प्रकाश में आने पर उनकी सेवायें भी निलमिबत करके जाँच के आदेश भी दिये गये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्राविधिक शिक्षा:अनितम वर्ष में दो विषयों में फेल छात्र-छात्राओं के लिये होगी विशेष बैक पेपर परीक्षा

Posted on 18 October 2013 by admin

आवेदन करने की अनितम तिथि 23 अक्टूब   प्राविधिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा अनितम वर्ष की परीक्षा-2013 में अधिकतम दो विषयों में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिये आगामी नवम्बर माह के दूसरे सप्ताह में विशेष बैक पेपर परीक्षा आयोजित की जायेगी। इस परीक्षा के लिये आवेदन करने की अनितम तिथि आगामी 23 अक्टूबर निर्धारित की गयी है।
यह जानकारी प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव, श्री आर0के0वर्मा ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि परिषद से सम्बद्ध समस्त राजकीयसहायता प्राप्तनिजी क्षेत्र में स्थापित संस्थाओं के इस प्रकार के छात्र-छात्राऐं अपनी संस्थाओं के प्रधानाचार्योंनिदेशकों से तत्काल सम्पर्क कर इस परीक्षा हेतु आवेदन पत्र भर कर निर्धारित फ़ीस के साथ अनितम तिथि तक अवश्य जमा कर दें। इस परीक्षा का सम्पूर्ण विवरण र्इ-मेल द्वारा सभी संस्थाओं को पहले ही भेजा जा चुका है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2013
M T W T F S S
« Sep   Nov »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in