समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि अफवाहें फैलाने में आरएसएस को जैसी महारत हासिल है, उसका कोर्इ मुकाबला नहीं हैं। इन दिनों उसने अपनी पूरी ताकत नरेन्द्र मोदी के पक्ष में झोंक रखी है। उनकी रैलियों का प्रायोजित प्रचार हो रहा है। लेकिन मोदी कभी भी राजनीति में कोर्इ चुनौती नहीं हो सकते हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनकी उपलबिधयों की सच्चार्इ जनता के सामने जैसे-जैसे आती जा रही है उनके विकास माडल की हवा निकलने के साथ उनके कथित करशिमार्इ व्यकितत्व पर भी ग्रहण लगने लगा है। कहीं भी सभ्य और धर्मनिरपेक्ष समाज में साम्प्रदायिकता के लिए कोर्इ स्थान नहीं हो सकता। उत्तर प्रदेश चूंकि देश का सबसे बड़ा राज्य है और दिल्ली का रास्ता लखनऊ से होकर गुजरता है इसलिए भाजपा और कांग्रेस दोनों का जोर यहां अपनी गोटियां लाल करने पर दिखार्इ दे रहा है। इसके साथ ही वोटों के धु्रवीकरण के लिए सांप्रदायिकता का खेल भी खेला जा रहा है। चौरासी कोसी परिक्रमा का शिगूफा फेल हो गया तो अब आरएसएस- भाजपा और विष्व हिन्दू परिषद जैसे संगठन Þसंकल्प दिवसÞ के बहाने धार्मिक भावनाएं भड़काने की साजिश पर आमादा है। सांप्रदायिकता की रोटी सेंक कर जनता को गुमराह करनेवाले दल और उसके संगी साथियों को अब यह अच्छी तरह जान लेना चाहिए कि प्रदेश की जनता मुखौटों के पीछे छिपे असली चेहरे पहचानती है। श्री मुलायम सिंह यादव द्वारा सांप्रदायिकता के खिलाफ समाजवादी पार्टी की लड़ार्इ को जनता का पूरा समर्थन और सहयोग रहा है। इसलिए पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए का रास्ता रोकने के समाजवादी पार्टी के प्रयासों का प्रदेश की जनता ने भरपूर साथ दिया और दिल्ली की सत्ता उनके हाथों से फिसल गर्इ। विधान सभा चुनाव 2012 में भी सांप्रदायिक ताकतो को मुंह की खानी पड़ी। जनता ने समाजवादी पार्टी को उसकी धर्मनिरपेक्ष नीतियों के चलते सत्ता पर बिठाया और जाति, धर्म तथा यथासिथतिवाद की राजनीति करनेवालों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश को विकास का जो नया मंत्र दिया है और सभी वर्गो के हितों का ध्यान रखते हुए जो योजनाएं लागू की है, उससे उनके प्रति प्रदेश की जनता में गहरा विश्वास पैदा हुआ है और अब समाजवादी सरकार की जनहितकारी योजनाओं के चलते उसकी लोकप्रियता के आगे अन्य दलों का टिकना सम्भव नहीं है। अब तो साम्प्रदायिक राजनीति करने वालो को समझ लेना चाहिए कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार के रहते विघटनकारी और अलगाववादी ताकतों की साजिशें सफल होनेवाली नहीं है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com