Posted on 23 October 2013 by admin
देश की जनता कांगे्रसनीत यूपीए सरकार से ऊब चुकी है। चाहे बात सपा की हो या बसपा की ये लोग केन्द्र में कांगे्रस का समर्थन देते हैं और प्रदेश में उनके विरोध का नाटक करते हंै। प्रदेश में आये दिन दंगे हो रहे है। बेगुनाह मारे जा रहे हंै और प्रदेश सरकार ट्रान्सफर पोसिटंग में व्यस्त है। बड़े पैमाने पर धांधली हो रही है। रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए कोर्इ योजना केन्द्र व प्रदेश सरकार के पास नही हैं। उक्त उदगार भाजपा के प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता ने आज भाजपा कार्यालय पर छात्रों, इंजीनियरों एव डाक्टरों की सदस्यता पर आयोजित कार्यक्रम में कही।
श्री गुप्ता ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा को आशा भरी निगाहों से देख रही है। नरेन्द्र मोदी आम जनमानस के उम्मीदों के दीपक है। हमने अपना काम कर दिया है अब भाजपा को आने वाले लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत दिलाकर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री आपको बनाना है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजयुमों के प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेन्द्र तिवारी ने कहा कि कांगे्रस के युवराज राहुल गांधी को नवजवानों की रत्तीभर चिन्ता नहीं है। वह कभी उत्तर प्रदेश के युवाओं को भिखारी बताते हैं, तो कभी देश को हिन्दू आतंकवाद से त्रस्त बताते है। शायद उन्हें नहीं पता है कि आज इस प्रदेश का युवा जाग गया है। वह अखिलेश यादव द्वारा बांटे जा रहे बेरोजगारी भत्ते, टैबलेट एवं लैपटाप की लालच में नहीं आने वाला है। वह विकास चाहता है, सुरक्षा चाहता है। इसलिए नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना अब हमारी आपकी नैतिक जिम्मेदारी है।
भाजयुमों के प्रदेश मंत्री सोनू सिंह ने चर्चा करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी की रैलियों में युवाओं की भीड़ इस बात की गवाह है नौजवान परिवर्तन चाहता है। अब यह परिवर्तन कहाँ से शुरू होगा यह तय करना आपका काम है। अपनी जिम्मेदारी का एहसास करिए, जागरूक बनिये, और देश में चल रहे षड़यंत्रों को रोकने में जुट जार्इये, जिससे कि आने वाले लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बन सकें।
कार्यक्रम में राजन साहू, राजेश साहू, अंकज तिवारी, प्रशांत, जगत यादव, गौरव शुक्ल, शैलेश रावत, मंदीप सिंह, सहित 200 से अधिक युवाओं ने भाजयुमों की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम का संचालन भाजयुमों के प्रदेश कार्यालय प्रभारी विक्रम सिंह सिकरवार ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 October 2013 by admin
समाजवादी पार्टी लखनऊ मध्य क्षेत्र के विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा के नेतृत्व में व्यापारियों के हुये जबरदस्त विरोध प्रर्दशन के कारण नगर निगम के बुलडोजरों एवं अधिकारियों को अमीनाबाद क्षेत्र में बगैर दुकान गिराये वापस लौटना पड़ा।
झन्डे वाले पार्क ज्वैलर्स मार्केट के पास भारी पुलिस बल के साथ नगर निगम ने बुलडोजरों से दुकानें तोड़नी शुरू की दुकाने तोड़ने की कार्यवाही शुरू होते ही व्यापारियों ने क्षेत्रीय विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा को सूचना दी, जो तुरन्त मौके पर पहुँच गये।
विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा के अमीनाबाद पहुंचते ही व्यापारियों ने उनके नेतृत्व में प्रर्दशन कर नगर निगम द्वारा बुलडोजरों से दुकानें तोडने की कार्यवाही का विरोध शुरू कर दिया। जिसपर नगर निगम ने दुकानें तोड़ने की कार्यवाही बन्द कर दी।
समाजवादी पार्टी के विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने मौके पर उपसिथत नगर निगम के अपर गनर आयुक्त जिला प्रशासन एवं पुलिस के वरीष्ठ अधिकारियों से बातकर बिना किसी वैकलिपक व्यवस्था के दुकानों को तोड़ने की कार्यवाही बन्द करने की मांग की।
श्री मेहरोत्रा ने कहा कि करवा चौथ के व्यौहार पर बिना किसी वैकलिपक व्यवस्था के दुकानों को तोड़ने से हजारो परिवार के सामने रोजी-रोटी की गम्भीर समस्या पैदा हो जायेगी।
सपा विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने मौके पर उपसिथत अपन नगर आयुक्त जोनल अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, पुलिस के क्षेत्राधिकारी सहित पुलिस एवं नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की। जिसके बाद दुकानें तोड़ने की कार्यवाही रूक गयी।
अधिकारियों ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में यह कार्यवाही हो रही है। श्री मेहरोत्रा एवं नगर निगम एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत के बाद निर्णय हुआ कि सभी दुकानदार पुलिस द्वारा खीचीं गर्इ पीली रेखा के अन्दर दुकान लगायेगें और जनता को यातायात में किसी प्रकार की कोर्इ परेशानी एवं असुविधा नहीं होगी।
सपा विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने बाद में अमीनाबाद झन्उे वाले चौराहे के पास हुयी विशाल सभा में कहा कि बिना किसी वैकलिपक व्यवस्था के दुकानों को उजाड़ना उचित नहीं है। उन्होनें सभी दुकानदारों से पुलिस द्वारा खीची गयी पीली रेखा के अन्दर दुकाने लगाने की अपील की।
श्री मेहरोत्रा ने कहा कि वह दुकानदारों एवं व्यापारियों के हितो की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगें और किसी भी सिथति में दुकानदारों एवं व्यापारियों पर उत्पीड़न की कार्यवाही नहीं होगें देगें।
प्रर्दशन में विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा के साथ फुटपाथ दुकानदारों के नेता श्री गोकुल प्रसाद, श्री राजकुमार सोनकर, श्री मुकेश राजपूत, श्री अजय सिंह, श्री अंचल अग्रवाल, श्री तौसिफ अन्सारी, मो0 रिजवान सहित हजारों की संख्या में दुकानदारों एवं व्यापारी शामिल थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 October 2013 by admin
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने आजमगढ़ में जहरीली शराब के कारण हुर्इ मौतों के सम्बन्ध मेंं गृह सचिव के बयान को गम्भीरता से लेते हुये इसे गैर जिम्मेदाराना और अर्कमण्यता की पराकाष्ठा की संज्ञा दी है।
श्री दुबे ने आज लखनऊ में कहा कि उ0प्र0 के गृह सचिव के इस बयान से प्रदेष की कानून व्यवस्था का अन्दाजा स्वत: लग जाता है जिस प्रदेष के गृह सचिव को अवकाष के कारण प्रदेष की गतिविधियों की जानकारी भी उपलब्ध नहीं है। जब कि असलियत यह है कि प्रदेष के गृह विभाग का कन्ट्रोल रूम अनवरत कार्य करता रहता है और सभी जनपदों में हो रही घटनाएं कन्ट्रोल रूम से आदान प्रदान होती रहती हैं जिसके बावजूद एक जिम्मेदार अधिकारी को आजमगढ़ और मुरादाबाद में घटित घटनाओं की जानकारी न होना सरकार की संवेदनहीनता का परिचायक है। उन्होेने कहा कि संवेदनषील घटनाएं अवकाष की प्रतीक्षा नहीं किया करती है अगर सरकार और उसके अधिकारी व कर्मचारी जागरूक रहते तो मुजफ्फरनगर, बरेली, लखनऊ में साम्प्रदायिक दंगे न होते।
श्री दुबे ने कहा कि प्रदेष में बड़े पैमाने पर अवैध जहरीली शराब का धन्धा जोरो पर चल रहा है तथा पूर्व में भी जहरीली शराब के कारण लोगों की मौते हुयी हैं परन्तु उन घटनाओं से सरकार ने कोर्इ सबक नहीं लिया अगर सरकार ने उन घटनाओं से सीख लेकर कठोरता से कार्यवाही की होती तो आजमगढ़ में इतनी बड़ी सख्ंया में लोग न मारे जाते।
श्री दुबे प्रदेष में चल रहे अवैध शराब के कारोबार पर सख्ती से अंकुष लगाने तथा गृह जैसे महत्वपूर्ण विभाग में चल रहे गैर जिम्मेदाराना कार्योे की सख्ती से जांच कराने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 October 2013 by admin
आगरा जनपद के दीवानी न्यायालय में आगामी 23 नवम्बर को आयोजित वृहद राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद के राजस्व तथा चकबन्दी से संबंधित अधिकतम वादों का निस्तारण किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत की कार्रवाइयों को सफल बनाने के लिए इस हेतु नामित नोडल अधिकारी अपर जिला न्यायाधीश जे0के0 सिंह ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के चकबंदी आयुक्त एल0 वेंकटेश्वर लू ने जिलाधिकारी व जिला उप संचालक चकबन्दी व बन्दोबस्त अधिकारियों को एक परिपत्र भेजकर इस दिन चकबन्दी के अधिकतम वादों का निपटारा किये जाने पर बल दिया है। परिपत्र में न्यायमूर्ति जी0एस0 सिंघवी, न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय से हुर्इ बैठक में रखे गये उनके दृषिटकोंण का संदर्भ दिया गया है जिसके अनुसार 23 नवम्बर 2013 को बड़ी संख्या में वादों का निस्तारण करके एक आदर्श स्थापित किया जा सकता है। साथ ही इससे विवादों के निपटारे के वैकलिपक उपाय के असितत्व के साथ-साथ जनता के मसितष्क में न्यायपालिका के लिए एक सकारात्मक प्रभाव पडे़गा। न्यायमूर्ति सिंघवी जो राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष भी हैं, ने समझौते के आधार पर निस्तारित हो सकने वाले व उपयुक्त वादों को चिनिहत कर राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रस्तुत कर निस्तारित करने के निर्देश दिये हैं।
नोडल अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि प्रदेश के चकबन्दी आयुक्त के निर्देशों के क्रम में जनपद आगरा में अधिकतम चकबन्दी वादों के निस्तारण की कार्रवार्इ हेतु उन्हें चिनिहत करने की प्रकि्रया आरम्भ हो गयी है। इसी प्रकार आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद उ0प्र0 ने भी जिलाधिकारी को पत्र भेजकर सभी प्रकार के चिनिहत राजस्व वादों को इस वृहद राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से प्रस्तुत कर निस्तारित करने के निर्देश दिये हैं।
आयुक्त, राजस्व परिषद के अनुसार अविवादित दाखिल खारिज के मामले, भू-राजस्व अधिनियम की धारा 28, 3339, 33 ए एवं 41 तथा जमींदारी उन्मूलन एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम की धारा 176 के वाद इस हेतु उपयुक्त हैं। उनके अनुसार उपयर्ुक्त प्रकार के वादों में मुख्य विवाद पक्षकारों के मध्य ही होता है तथा ऐसे वाद आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किये जा सकते हैं। उक्त वादों के लमिबत रहने के कारण न केवल जन सामान्य को अनावश्यक रूप से विभिन्न न्यायालयों में भाग दौड़ करनी पड़ती है वरन कृषि प्रधान देश में राष्ट्र को अन्यथा अपूर्णनीय क्षति भी सम्भाव्य होती है।
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य-सचिव ने इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक राजस्व वादों को नियत व निस्तारित किये जाने हेतु मण्डलायुक्त से भी अनुरोध किया है कि वह इस हेतु राजस्व अधिकारियों को भी उचित निर्देश दें।
उल्लेखनीय है कि विभिन्न न्यायालयों व प्राधिकरणों में चल रहे ऐसे वादों जिन्हें आपसी सुलह व मध्यस्थता के माध्यम से निपटाया जा सकता है, की संख्या में कमी करने की
सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर व उनकी मानीटरिंग में की जा रही है। एक अभियान के रूप में 23 नवम्बर 2013 को यह राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जायेगी। यधपि आगरा में दीवानी कचहरी न्यायालयों में समय-समय पर लोक अदालतों का आयोजन तथा वादों का निस्तारण किया जाता रहा है लेकिन इस बार 23 नवम्बर 2013 को लगभग 50 हजार लंबित वादों के निस्तारण का लक्ष्य रखा गया है। जनपद न्यायाधीश शशिकांत के अनुसार इन चिनिहत वादों में सिविल, कि्रमिनल, पारिवारिक, राजस्व, मोटर एक्ट, आयकर, चकबन्दी आदि विभिन्न प्रकृति के चिनिहत वादों को निस्तारित किए जाने की तैयारियां की जा रही हैं
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 October 2013 by admin
बाल विकास एवं पुष्टाहार तथा बेसिक शिक्षा विभाग, उ0प्र0 के मंत्री रामगोविन्द चौधरी 23 अक्टूबर को अवध एक्सप्रेस व्दारा प्रात: 4 बजे आगरा फोर्ट स्टेशन आकर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। मा0 मन्त्री पूर्वान्ह 11 बजे से 12 बजे तक सर्किट हाउस में बेसिक शिक्षा विभाग के जनपदीय अधिकारियों के साथ बैठक करंेंगे तथा रात्रि 9-55 बजे अवध एक्सप्रेस व्दारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 October 2013 by admin
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह ने अवगत कराया है कि आगरा खण्ड स्नातक वं शिक्षक निर्वाचक नामावलियों में नाम समिमलित कराने हेतु फार्म 18 (स्नातक) एवं फार्म 19 (शिक्षक) निर्दिष्ट मतदेय स्थलों पर 30 अक्टूबर तक पदाभिहित अधिकारियों व्दारा प्राप्त किये जायेंगे। उन्होंने अर्ह स्नातक एवं शिक्षक नागरिकों से अपील की है कि उनके व्दारा यदि फार्म भरकर निर्वाचक नामावली में नाम समिमलित कराने हेतु पदाभिहित अधिकारियों को अभी तक जमा नहीं किया गया है तो वह अपना फार्म 1819 जो भी लागू हो भरकर संबंधित मतदेय स्थलों पर नियुक्त पदाभिहित अधिकारियाें को 30 अक्टूबर के पूर्व जमा कर दें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 October 2013 by admin
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह ने सूचित किया है कि विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण-2014 के लिए नियुक्त किए गये मतदेय स्थलवार बूथ लेविल आफिसरोंपदाभिहित अधिकारियों की सूची एवं मतदाता सूची-2013 की सूची जनपद के डीर्इओ पोर्टल की बेवसाइट ीजजचरूध्ध्ंहतंण्दपबण्पद (जिला निर्वाचन कार्यालय लिंक पर बीएलओ एवं मतदाता सूची-2013) सर्वसाधारण के अवलोकन हेतु उपलब्ध है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 October 2013 by admin
अपर जिलाधिकारी (नागरिक आपूर्ति) एवं कर निर्धारण प्राधिकारी (सुख साधन कर) राजकुमार ने अवगत कराया है कि सराय एक्ट 1867 की धारा 3 के अंतर्गत किसी भी ऐसे होटल, गेस्ट हाउस, सराय एवं प्रतिष्ठान जहां पर पर्यटकयात्री रात्रि विश्राम अथवा क्षणिक विश्राम हेतु भुगतान के आधार पर ठहरा करते हैं, ऐसे समस्त प्रतिष्ठानों का उक्त धारा के अंतर्गत पंजीकरण होना आवश्यक है। यदि कोर्इ भी होटलप्रतिष्ठान बिना सराय एक्ट पंजीकरण के संचालित होता है तो सराय एक्ट अधिनियम की धारा 14 के अंतर्गत उस प्रतिष्ठान के विरूद्ध दण्डनीय कार्यवाही की जा सकती है।
उन्होंने समस्त होटल, गेस्ट हाउस, सराय, प्रतिष्ठानों के स्वामियों, संचालकों, व्यवस्थापकों तथा प्रबंधकों को सूचित किया है कि यदि उनका होटल प्रतिष्ठान सराय एक्ट में पंजीकृत नहीं है तो यथाशीघ्र अपने होटल, गेस्ट हाउस, सराय एवं प्रतिष्ठान का पंजीकरण तत्काल करा लें अन्यथा की सिथति में सभी अपंजीकृत होटल, अधिष्ठानप्रतिष्ठान के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। ऐसे होटलों में किसी व्यकित, वाहन आदि का ठहराना अथवा रखा जाना वर्जित होगा।
इसके अतिरिक्त ऐसे स्वामियोंसंचालकों के ऊपर अर्थदण्ड निरूपित किये जाने के साथ-साथ ऐसे किसी भी अधिष्ठानप्रतिष्ठान के व्यवस्थापक के रूप में कार्य करने से प्रतिबंधित किया जा सकेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 October 2013 by admin
राजकीय महिला शरणालय, लखनऊ में निरूद्ध एक महिला रूपा देवी ने अवगत कराया है कि वह आगरा जनपद की रहने वाली है लेकिन वह अपना पूरा पता बताने में असमर्थ है।
उक्त महिला कुम्भ मेला इलाहाबाद में परिवार से विरक्त हो गर्इ थी तथा मानसिक रूप से कुछ कमजोर है, के सम्बंध में यदि कोर्इ व्यकित जानकारी रखता है तो वह जिला प्रोबेशन कार्यालय कलक्ट्रेट आगरा के दूरभाष नं0 0562-2260193 एवं मो0 09451262510 पर अवगत कराने का कष्ट करें।
यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0ए0एन0 अगिनहोत्री ने दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 October 2013 by admin
दिनांक 31-07-13 को रात्रि में थाना मीरापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सिकन्दरपुर के खेत में सो रहे श्री यामीन उम्र 80 वर्ष की हत्या अज्ञात व्यकित द्वारा गोली मारकर कर दी गयी थी । जिसके संबंध में थाना मीरापुर पर मु0अ0सं0 26413 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे ।
दिनांक 22-10-13 को थाना मीरापुर पुलिस द्वारा सैनी भटठा के पास से विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त शाहरूख को गिरफतार किया गया। गिरफतार अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध आग्नेयास्त्र बरामद हुआ ।
उल्लेखनीय है कि मृतक के नाम 90 बीघा जमीन है उसके पाच लड़के हैं जिनमें से चार उनके साथ रहते हैं और एक पुत्र असलम को उसने अलग कर रखा था जिसे सम्पतित में हिस्सा नहीं दे रहा था । असलम के पुत्र शाहरूख ने जमीन में हिस्सा देने में भेदभाव किये जाने पर हत्या की है ।
इस संबंध में थाना मीरापुर पर मु0अ0सं0 34213 धारा 2527 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया ।
गिरफतार अभियुक्त
1- शाहरूख पुत्र असलम निवासी ग्राम सिकन्दरपुर मुस्तक थाना मीरापुर जनपद मुजफफरनगर
बरामदगी
1- एक तमंचा 315 बोर व जीवित कारतूस
दो देशी पिस्टलें 32 बोर के साथ दो अभियुक्त गिरफतार
जनपद मुजफफरनगरथाना बुढ़ाना
दिनांक 22-10-13 को थाना बुढाना पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर बायवाला मोड़ के पास से दो अभियुक्तों को गिरफतार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध देशी दो पिस्टलें 32 बोर व 12 जीवित कारतूस बरामद हुए।
इस संबंध में थाना बुढ़ाना पर मु0अ0सं0 48013 व 48113 धारा 25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफतार अभियुक्त
1- विक्रांत राणा निवासी गिल कालोनी थाना सदर जनपद सहारनपुर ।
2- कर्म सिंह निवासी गिल कालोनी थाना सदर जनपद सहारनपुर ।
बरामदगी
1- दो पिस्टलें 32 बोर 12 जीवित कारतूस
10 लाख रूपये कीमती 4 कुंतल डोडा के साथ दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफतार
जनपद अमरोहाथाना गजरौला
दिनांक 22-10-13 को समय 1200 बजे थाना गजरौला पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर एनएच-24 पर सिथत भानपुर गांव के पास से दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफतार किया गया । गिरफतार अभियुक्तों के कब्जे से 12 बोरा डोडा वजन चार कुंतल बरामद किया गया । बरामद डोडा की कीमत लगभग 10 लाख रूपये है । पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि बदायू के एक व्यकित से क्रय कर हरियाणा बेचने के लिये ले जा रहे थे । इस संबंध में थाना गजरौला पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफतार अभियुक्त
1- जोरा सिंह निवासी जगी कालोनी थाना अम्बाला सिटी जनपद अम्बाला, हरियाणा।
2- सतनाम सिंह निवासी शिवकालोनी थाना करनाल सिटी जनपद करनाल हरियाणा।
बरामदगी
1- 12 बोरा डोडा वजन चार कुंतल
2- एक टाटा 407 एचआर-37ए-1562
लूट
जनपद गौतमबुद्धनगरथाना गे्रटर नोएडा
दिनांक 21-10-13 को समय करीब 2045 बजे थाना ग्रेटर नोएडा क्षेत्रान्तर्गत सिथत सिरसा फिलिंग स्टेशन पर अज्ञात मोटर साइकिल सवार एक व्यकित ने 100 रूपये का पेट्रोल डलवाया तथा सेल्समैन जितेन्द्र कुमार की टांग में गोली मारकर 2300 रूपया लूट कर फरार हो गया ।
इस संबंध में थाना ग्रेटर नोएडा पर मु0अ0सं0 21213 धारा 394 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे हैं ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com