राजकीय महिला शरणालय, लखनऊ में निरूद्ध एक महिला रूपा देवी ने अवगत कराया है कि वह आगरा जनपद की रहने वाली है लेकिन वह अपना पूरा पता बताने में असमर्थ है।
उक्त महिला कुम्भ मेला इलाहाबाद में परिवार से विरक्त हो गर्इ थी तथा मानसिक रूप से कुछ कमजोर है, के सम्बंध में यदि कोर्इ व्यकित जानकारी रखता है तो वह जिला प्रोबेशन कार्यालय कलक्ट्रेट आगरा के दूरभाष नं0 0562-2260193 एवं मो0 09451262510 पर अवगत कराने का कष्ट करें।
यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0ए0एन0 अगिनहोत्री ने दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com