राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने आजमगढ़ में जहरीली शराब के कारण हुर्इ मौतों के सम्बन्ध मेंं गृह सचिव के बयान को गम्भीरता से लेते हुये इसे गैर जिम्मेदाराना और अर्कमण्यता की पराकाष्ठा की संज्ञा दी है।
श्री दुबे ने आज लखनऊ में कहा कि उ0प्र0 के गृह सचिव के इस बयान से प्रदेष की कानून व्यवस्था का अन्दाजा स्वत: लग जाता है जिस प्रदेष के गृह सचिव को अवकाष के कारण प्रदेष की गतिविधियों की जानकारी भी उपलब्ध नहीं है। जब कि असलियत यह है कि प्रदेष के गृह विभाग का कन्ट्रोल रूम अनवरत कार्य करता रहता है और सभी जनपदों में हो रही घटनाएं कन्ट्रोल रूम से आदान प्रदान होती रहती हैं जिसके बावजूद एक जिम्मेदार अधिकारी को आजमगढ़ और मुरादाबाद में घटित घटनाओं की जानकारी न होना सरकार की संवेदनहीनता का परिचायक है। उन्होेने कहा कि संवेदनषील घटनाएं अवकाष की प्रतीक्षा नहीं किया करती है अगर सरकार और उसके अधिकारी व कर्मचारी जागरूक रहते तो मुजफ्फरनगर, बरेली, लखनऊ में साम्प्रदायिक दंगे न होते।
श्री दुबे ने कहा कि प्रदेष में बड़े पैमाने पर अवैध जहरीली शराब का धन्धा जोरो पर चल रहा है तथा पूर्व में भी जहरीली शराब के कारण लोगों की मौते हुयी हैं परन्तु उन घटनाओं से सरकार ने कोर्इ सबक नहीं लिया अगर सरकार ने उन घटनाओं से सीख लेकर कठोरता से कार्यवाही की होती तो आजमगढ़ में इतनी बड़ी सख्ंया में लोग न मारे जाते।
श्री दुबे प्रदेष में चल रहे अवैध शराब के कारोबार पर सख्ती से अंकुष लगाने तथा गृह जैसे महत्वपूर्ण विभाग में चल रहे गैर जिम्मेदाराना कार्योे की सख्ती से जांच कराने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com