समाजवादी पार्टी लखनऊ मध्य क्षेत्र के विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा के नेतृत्व में व्यापारियों के हुये जबरदस्त विरोध प्रर्दशन के कारण नगर निगम के बुलडोजरों एवं अधिकारियों को अमीनाबाद क्षेत्र में बगैर दुकान गिराये वापस लौटना पड़ा।
झन्डे वाले पार्क ज्वैलर्स मार्केट के पास भारी पुलिस बल के साथ नगर निगम ने बुलडोजरों से दुकानें तोड़नी शुरू की दुकाने तोड़ने की कार्यवाही शुरू होते ही व्यापारियों ने क्षेत्रीय विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा को सूचना दी, जो तुरन्त मौके पर पहुँच गये।
विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा के अमीनाबाद पहुंचते ही व्यापारियों ने उनके नेतृत्व में प्रर्दशन कर नगर निगम द्वारा बुलडोजरों से दुकानें तोडने की कार्यवाही का विरोध शुरू कर दिया। जिसपर नगर निगम ने दुकानें तोड़ने की कार्यवाही बन्द कर दी।
समाजवादी पार्टी के विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने मौके पर उपसिथत नगर निगम के अपर गनर आयुक्त जिला प्रशासन एवं पुलिस के वरीष्ठ अधिकारियों से बातकर बिना किसी वैकलिपक व्यवस्था के दुकानों को तोड़ने की कार्यवाही बन्द करने की मांग की।
श्री मेहरोत्रा ने कहा कि करवा चौथ के व्यौहार पर बिना किसी वैकलिपक व्यवस्था के दुकानों को तोड़ने से हजारो परिवार के सामने रोजी-रोटी की गम्भीर समस्या पैदा हो जायेगी।
सपा विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने मौके पर उपसिथत अपन नगर आयुक्त जोनल अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, पुलिस के क्षेत्राधिकारी सहित पुलिस एवं नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की। जिसके बाद दुकानें तोड़ने की कार्यवाही रूक गयी।
अधिकारियों ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में यह कार्यवाही हो रही है। श्री मेहरोत्रा एवं नगर निगम एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत के बाद निर्णय हुआ कि सभी दुकानदार पुलिस द्वारा खीचीं गर्इ पीली रेखा के अन्दर दुकान लगायेगें और जनता को यातायात में किसी प्रकार की कोर्इ परेशानी एवं असुविधा नहीं होगी।
सपा विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने बाद में अमीनाबाद झन्उे वाले चौराहे के पास हुयी विशाल सभा में कहा कि बिना किसी वैकलिपक व्यवस्था के दुकानों को उजाड़ना उचित नहीं है। उन्होनें सभी दुकानदारों से पुलिस द्वारा खीची गयी पीली रेखा के अन्दर दुकाने लगाने की अपील की।
श्री मेहरोत्रा ने कहा कि वह दुकानदारों एवं व्यापारियों के हितो की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगें और किसी भी सिथति में दुकानदारों एवं व्यापारियों पर उत्पीड़न की कार्यवाही नहीं होगें देगें।
प्रर्दशन में विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा के साथ फुटपाथ दुकानदारों के नेता श्री गोकुल प्रसाद, श्री राजकुमार सोनकर, श्री मुकेश राजपूत, श्री अजय सिंह, श्री अंचल अग्रवाल, श्री तौसिफ अन्सारी, मो0 रिजवान सहित हजारों की संख्या में दुकानदारों एवं व्यापारी शामिल थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com