Archive | July 22nd, 2013

“अन्धा बांटे रेवड़ी घरै घराना खाये”।

Posted on 22 July 2013 by admin

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने सरकार को घेरते हुये कहा कि सरकार ने जनता की आवष्यक आवष्यकताओं को दर किनार करते हुये रेवडि़यों के तरीके से लालबत्ती बांटकर यह साबित कर दिया कि “अन्धा बांटे रेवड़ी घरै घराना खाये”। सरकार अपने चहेतों को लगभग 150 सौ लालबती बांट चुकी है वही रमज़ान के पवित्र महीने में अकलियत समाज के रोजेदारों को उमस भरी गर्मी में न तो ठण्डा पानी और न ही समुचित बिजली मिल रही है। सरकार अपने झूठे वादों के सहारे जनता का वोट तो बटोर लिया लेकिन प्रदेष के मुख्यमंत्री को जनता के दुख दर्द से कुछ लेना देना नहीं है।
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष प्रवक्ता प्रो0 के0के0 त्रिपाठी ने सरकार से मांग की है कि अकलियत समाज के रोजेदारों के हितों को ध्यान में रखते हुये पूरे सूबे में 24 घण्टे की बिजली की आपूर्ति सुनिष्चित करायें जिससे अकलियत समाज के रोजदारों को उमस भरी गर्मी से निजात मिल सके। उल्लेखनीय है कि पूर्व में राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की थी कि गांवों, मोहल्लों, मस्जिदों की सफाई के साथ-साथ बिजली और पानी की समुचित व्यवस्था शुरू कराये जिससे अकलियत समुदाय के करोड़ों रोजेदारों को बिजली, पानी व सफाई की असुविधा से निजात मिल सके लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री ने  रोजेदारों के हितों के लिए कोई ठोस कार्यवाही नहीं की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अपराधियों के बढ़ते हौसले

Posted on 22 July 2013 by admin

देश की राजधानी लखनऊ हो अथवा स्वयं मुख्यमंत्री का गृहजनपद इटावा हो, समूचे प्रदेश में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति और अपराधियों के बढ़ते हौसले ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सत्ता के मद में चूर समाजवादी पार्टी को आम नागरिकों के जीवन की कोई चिंता नहीं है।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मीडिया कोआर्डिनेटर अशोक सिंह ने आज यहां जारी बयान में कहा कि लगातार हो रहे जघन्य अपराधों में बाढ़ आ गयी है। आज मेरठ में दो सगे भाईयों की हुई हत्या, झांसी में सामूहिक दुष्कर्म, बांदा में पत्रकार की हत्या, लखनऊ में प्रापर्टी डीलर की हत्या, लखनऊ के गोसाईंगज में विवाहिता से दुष्कर्म, इटावा में हुए बलात्कार के बाद हत्या, आजमगढ़ में पूर्व विधायक की हत्या, बिजनौर में महिला पर तेजाब डालकर हत्या आदि तमाम जघन्य अपराधों से प्रदेश के जनमानस में असुरक्षा की भावना घर कर गयी है। उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी की सरकार में जहां एक ओर जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं हैं, पत्रकारों की हत्याएं की जा रही हैं और सबसे अहम और दुःखद तो यह है कि अपराधी अपराध करके आसानी से फरार हो जाते हैं।
श्री सिंह ने कहा कि जब राजधानी लखनऊ में ही जनजीवन सुरक्षित नहीं है तो प्रदेश के दूसरे स्थानों के लिए समाजवादी पार्टी सरकार में क्या उम्मीद की जाय। उन्होने आरोप लगाया कि अपराधियों के हौसले केवल इसलिए बुलंद हो रहे हैं क्योंकि समाजवादी पार्टी कुख्यात अपराधियों को लोकसभा और विधानसभा का टिकट देकर पुरस्कृत करती रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधी तत्व इसलिए और ज्यादा अपराध करने लगे हैं कि उन्हें कुख्यात अपराधी अथवा भ्रष्टाचारी बन जाने पर समाजवादी पार्टी अपने दल में आमंत्रित करके लोकसभा अथवा दूसरे निर्वाचित स्थानों पर टिकट का उपहार देगी।
श्री सिंह ने आश्चर्य जताया कि प्रदेश में जिन जनप्रतिनिधियों की जान का खतरा है उन्हें मांगने के बाद भी सुरक्षा नहीं दी जाती है वहीं सत्तापक्ष से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं के पास सरकारी सुरक्षा की फौज खड़ी कर दी जाती है। आजमगढ़ में पूर्व विधायक श्री सर्वेश सिंह ने भी अपनी हत्या की आशंका जतायी थी और प्रदेश सरकार ने उस पर कोई तवज्जो नहीं दिया, यही कारण रहा कि स्व0 सिंह को अपनी जान गंवानी पड़ी। ऐसी स्थिति में सरकार को अब चाहिए कि वह दलगत राजनीति से ऊपर उठे और लोकतांत्रिक मूल्यों के तहत कार्य करे।
मीडिया कोआर्डिनेटर ने कहा कि कानून और व्यवस्था की स्थिति इसलिए भी बदतर होती जा रही है क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास इस ओर ध्यान देने के लिए समय ही नहीं है। उनका सारा ध्यान आगामी लोकसभा चुनाव में जातिगत समीकरणों को बैठाने, मंत्रिमण्डल में जातिगत आधारों को फिट करने, विरोधी दलों को सबक सिखाने में ही बीत रहा है।
श्री सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति इसलिए भी भयावह होती जा रही है क्योंकि समाजवादी पार्टी की सरकार में अधिकारियों का राजनीतिकरण किया जा रहा है। योग्य एवं अनुभवी अधिकारियों की उपेक्षा करके निजी स्वार्थ के चलते अपने-अपने चहेते कनिष्ठ अधिकारियों को मलाईदार पदों पर बैठाया जा रहा है।
श्री सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपील की है कि वह कानून व्यवस्था की समीक्षा करें और खुद को दलीय राजनीति से निकालकर प्रदेश की जनता ने जिस उम्मीद के साथ इन्हें सत्ता सौंपी थी, उस उम्मीद को पूरा करने की दिशा में ठोस कदम उठायें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री खुर्शीद आलम खान का आकस्मिक निधन

Posted on 22 July 2013 by admin

वरिष्ठ कंाग्रेस नेता श्री खुर्शीद आलम खान, 94 वर्ष, का आज आकस्मिक निधन हो जाने पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
श्री खान के निधन पर कंाग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रदीप माथुर एवं  कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान ने भी गहरा शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
प्रदेश कंाग्रेस के मीडिया कोआर्डिनेटर अशोक सिंह ने बताया कि श्री खुर्शीद आलम खान के निधन पर प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में एक शोकसभा आयोजित की गयी, जिसमें पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी की अध्यक्षता में एक शोक प्रस्ताव पारित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
पारित शोक प्रस्ताव में कहा गया है कि उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की यह शोक सभा वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री खुर्शीद आलम खान के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट करती है तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हैं।
शोक प्रस्ताव में आगे कहा गया है कि आज दिनांक 20जुलाई,2013 को पूर्व राज्यपाल श्री खुर्शीद आलम खान का 94 वर्ष की आयु में उनके निवास स्थान दिल्ली स्थित जामिया मिलिया में निधन हो गया है। श्री खान का जन्म 05फरवरी 1919 को पिटउरा ग्राम, जनपद फर्रूखाबाद में हुआ था। श्री खुर्शीद आलम खान साहब आजीवन कांग्रेसी रहे तथा उन परम्पराओं के ध्वजवाहक रहे जिन परंपराओं को भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्व0 जाकिर हुसैन साहब ने स्थापित किया था।
श्री खुर्शीद आलम खान की शिक्षा यूनिवर्सिटी आफ पेंसिलिविनिया(अमेरिका) में हुई। शिक्षा पूरी करने के बाद श्री खुर्शीद जहां एक ओर शिक्षा जगत से जुड़े रहे वहीं कांग्रेस के संसद सदस्य तथा राज्यसभा सदस्य के रूप में संसद की गरिमा को बढ़ाने का कार्य किया। श्री खान जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के चांसलर पद पर रहते हुए शिक्षा को एक नई पहचान दी।
श्री खुर्शीद आलम खान साहब अपने पीछे एक पुत्र श्री सलमान खुर्शीद जी को छोड़ गये हैं जो भारत सरकार में विदेश मंत्री हैं।
श्री खुर्शीद आलम खान साहब जहां 1989 से 1991 तक गोवा के राज्यपाल पद को सुशोभित किया वहीं 1991 से लेकर 1999 तक कर्नाटक के राज्यपाल रहे। केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में कई विभागों के मंत्री पद पर रहकर तथा कांग्रेस संगठन के विभिन्न पदों पर रहकर उन्होने जो उल्लेखनीय योगदान दिया है उसे कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता है। उनके निधन से कांग्रेस संगठन को अपूरणीय क्षति पहुंची है, जिसकी पूर्ति निकट भविष्य में संभव नहीं है।
श्री सिंह ने बताया कि शोक सभा में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, पूर्व एमएलसी श्री हरीश बाजपेई, पूर्व मंत्री श्री राजबहादुर, पूर्व एमएलसी श्री सिराज मेंहदी, श्री अमीर हैदर, श्री वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय, श्री के0के0 सिन्हा, श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी, श्री अमरनाथ अग्रवाल, श्री अशोक सिंह, श्री प्रमोद सिंह, श्री विनोद मिश्रा, श्री सिद्धार्थप्रिय श्रीवास्तव, श्री सत्यदेव सिंह, श्री जे0पी0 सिंह, श्री विजय बहादुर, श्री गिरिजाशंकर अवस्थी, श्री शिव भगवान, श्री रमेश मिश्रा, डा0 जियाराम वर्मा, श्री सुरेशचन्द्र वर्मा, श्री शमशाद आलम, श्री ब्रिजेन्द्र सिंह, श्री विनोद सिंह, श्री वरूण सिंह, श्री सज्जाद हसन सहित सैंकड़ों कांग्रेसजनों ने स्व0 खुर्शीद आलम को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कनाडा में संसाधनों की खोज में इस्पात मंत्री के नेतृत्व मेंप्रतिनिधि मंडल

Posted on 22 July 2013 by admin

माननीय इस्पात मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा का उनके वैंकूवर दौरे के समय ब्रिटिश कोलंबिया की प्रधानमंत्री सुश्री क्रिस्टी क्लार्क द्वारा हार्दिक स्वागत किया गयाद्य
प्रधानमंत्रीसुश्री क्रिस्टी क्लार्क ने माननीय इस्पात मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा और उनके प्रतिनिधि मंडल में शामिल भारत सरकारए इस्पात मंत्रालय के सचिव श्री डी आर एस चौधरीए राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के अध्यक्ष.सह.प्रबंध निदेशक श्री ए पी चौधरी और भारत सरकारए इस्पात मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री लोकेश चंद्र को ब्रिटिश कोलंबिया के उनके दौरे हेतु धन्यवाद दियाद्य  इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्री सुश्री टेरेसा वाट भी उपस्थित थीं और उन्होंने कहा कि हाल के कुछ वर्षों में भारत.कनाडा केसम्बन्धमज़बूतहूए हैंजोकिभारतकीतीव्रआर्थिकवृद्धिकेसाथतर्कसंगतहैण्

प्रतिनिधि मंडल ने ब्रिटिश कोलंबिया सरकार के साथ कई बैठकें कींए जिनमें दोनों मंत्रियों द्वारा परस्पर सहयोग के अनेक अवसर पहचाने गयेद्य  यह महसूस किया गया कि भारतीय इस्पात उद्योग तीव्र गति से विकास कर रहा है और उसे कोकिंग कोयले की अतिरिक्त मात्रा की आवश्यकता हैए जिसे ब्रिटिश कोलंबिया से प्राप्त किया जा सकता हैद्य  बैठक के दौरान ब्रिटिश कोलंबिया से कोयले की प्राप्ति की विविध संभावनाओंए कोयले के संसाधनों में समान सहभागिताए कोयले कीखदानों का अर्जन व परस्पर लाभ के अन्य विषयों के बारे में चर्चा की गईद्यप्रतिनिधियों ने कोयले खदानों के स्वामियों के साथ अनेक बैठकें कीं और भारत में कोकिंग कोयलेकी बढ़ती आवश्यकता की पूर्ति की विविध संभावनाओं पर चर्चा कीद्य

ब्रिटिश कोलंबिया की अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्रीए सुश्री टेरेसा वाट और राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के अध्यक्ष.सह.प्रबंध निदेशक श्री एण्पीण् चौधरी ने भारत सरकार के माननीय इस्पात मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा और ब्रिटिश कोलंबिया की प्रधानमंत्री सुश्री क्रिस्टी क्लार्क की उपस्थिति में ष्सहयोग करारष् पर हस्ताक्षर कियाद्यइस करारमें खनिज व खनन क्षेत्र में निवेश की संभावना व अवसरों को बढ़ावा देनेए खनन संबंधी परियोजनाओं के अन्वेषण एवं प्रौद्योगिकी अनुसंधान व नवाचार के आदान.प्रदान हेतु द्विपक्षीय सहयोग के विकास व विस्तार की भावना निहित हैद्य

माननीय इस्पात मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा और ब्रिटिश कोलंबिया की प्रधानमंत्री सुश्री क्रिस्टी क्लार्क की उपस्थिति में प्रौद्योगिकी विकास व हस्तांतरणएतंत्र विकासएइस्पात को बढ़ावा देने के लिए अनुसंधान सहभागिताएजल संरक्षण एवं आवर्धन को बढ़ावा और संबंधों को मजबूत बनाने तथा दक्षतापूर्ण सहयोग के लिए राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के अध्यक्ष.सह.प्रबंध निदेशक श्री एण्पीण् चौधरी ने ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय के आई सी.इंपैक्ट्सए सेंटर ऑफ एक्सेलेंस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के साथ ष्सहयोग समझौताष् पर हस्ताक्षर कियाद्य

इस अवसर पर भारत सरकारए इस्पात मंत्रालय केसचिव श्री डीण्आरण्एसण् चौधरीए वैंकूवर में भारत के राजनयिक श्री रवि शंकर आईसोलाए भारत सरकार के संयुक्त सचिव;इस्पातद्ध श्री लोकेश चंद्र व ब्रिटिश कोलंबिया के वरिष्ठ प्राधिकारी उपस्थित थेद्य

ब्रिटिश कोलंबिया में भारत सरकार के उच्चायुक्त महामहिम एडमिरल निर्मल वर्मा नेकनाडा में भारतीय प्रतिनिधि मंडल के हार्दिक स्वागत तथा भारत व कनाडा के बीच द्विपक्षी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न बैठकों के आयोजन हेतु कनाडा सरकार काआभार प्रकट कियाद्य

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सपा सरकार मुसलमानों को धोखे में रखकर वोट बैंक की राजनीति कर रही है - आरिफ महमूद

Posted on 22 July 2013 by admin

युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष आरिफ महमूद ने सपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी खुद को मुसलमानों की हितैषी होने का ढ़ोंग कर रही है क्योंकि रमजान के इस मौके पर भी राजधानी समेत पूरे प्रदेष में बिजली की कटौती बड़े पैमाने पर हो रही है। मगर यह कटौती भी उसी वक्त होती है जब मुसलमान भाईयों को अपनी नमाज पढ़ने का समय होता है। सपा सरकार मुसलमानों को धोखे में रखकर वोट बैंक की राजनीति कर रही है लेकिन अब प्रदेष की जनता सपा के झंासे में आने वाली नहीं 2014 के लोकसभा के चुनाव मंे सपा को इसका जवाब जनता से मिल जायेगा।
युवा रालोद के प्रदेष मीडिया प्रभारी रामबाबू सुदर्षन प्रदेष सरकार से यह मंाग करता है कि प्रदेष में रमजान के मौके पर बिजली की कटौती को बंद किया जाय तथा प्रदेष में बिजली की समुचित व्यवस्था करे। बिजनौर में युवती के साथ हुई घटना यह दर्षाती है कि प्रदेष सरकार अभी भी महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं को रोक पाने में विफल साबित हो रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुस्लिमो के दो गुटो मे जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग

Posted on 22 July 2013 by admin

कोतवाली देहात क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम ओदरा मे मुस्लिमो के दो गुटो मे जमीनी विवाद को लेकर ताबड तोड फायरिंग से गांव मे अफरा तफरी मच गयी तथा एक महिला के सिर मे कई गोलियां लगने से बेहोश हो गई जिसे गम्भीर हालत मे जिला चिकित्सालय सुलतानपुर लाया गया जहां डाक्टरो ने उसे मेडिकल कालेज लखनउहृ रिफर कर दिया ।
रविवार की दोपहर मे ओदरा निवासी जुबेर अहमद ने बताया की मेरे परिवार वालो से पुरानी रंजिश के कारण आसिफ आदि लोगो ने जमीन के मामले को लेकर स्कार्पियो गाडी सं. यू.पी. ५३ ए.डी. ४८८८ काली फिल्म की गाडी पर असलहे से लैश होकर घटना स्थल पर पहुचते ही फायरिंग शुरु कर दी । उसकी पत्नी हसीना को सिर मे हाथ मे कई गोलियां लगी जिससे व गम्भीर अवस्था मे बेहोश होकर गिर पडी फायरिंग की आवाज पर गांव वालो के पहुचने पर यह लोग मौके से फरार हो गये ।
गोली से चोटहिल महिला हसीना को जिला चिकित्सालय सुलतानपुर परिवार वाले लेकर आये तो उक्त लोगो ने दुबारा स्कार्पियों गाडी लेकर अस्पताल आकर धमकी देने लगे । नगर कोतवाल ने मौके पर चार लोगो की गिरफ्तारी कर लिया तथा गाडी संण् यू.पी. ५३ ए.डी. ४८८८ को अपने कब्जे मे ले लिया । स्कार्पियों गाडी मे सूत्रो के अनुसार असलहा होने की आंशका जतायी गयी । खबर लिखे जाने तक गाडी की जांच नही हो पायी थी ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भगवानपुर पिताम्बरपुर जाने वाली रोड पर बड़े बड़े गढढे

Posted on 22 July 2013 by admin

लोहरामउहृ से भगवानपुर पिताम्बरपुर होते हुए उतुरी को जाने वाली रोड पर बड़े बड़े गढढे बन गये है जिस कारण इस मार्ग पर यात्रियों का चलना दूभर हो गया है। इस मार्ग पर कई बडे बडे गढढे बन गये है और गिटिटयां उखड कर रोड पर बिखरी पड़ी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहरामउहृ बाजार से निकली यह लिंक रोड मंडी समिति द्वारा लगभग दस वर्ष पूर्व बनवाई गई थी परन्तु आज तक दोबारा उस पर विभागीय अधिकारियों ने जाना उचित नही समझा।
दस वर्ष पूर्व बनी इस रोड से प्र्रतिदिन भगवानपुर, दर्शनवां, पिताम्बरपुर, सरैया, हरीपुर बंधवा, हरिनाथपुर, भुल्लू का पुरवार, मिश्रपुर पुरैना, कपिसा मिश्र का पुरवा, जुड़ारा, डिंगरी का पुरवा, महानन्दपुर, नोहरी का पुरवा, बिन्धू का पुरवा, उंचहरा सहित लगभग २ दर्जन गांवो के हजारो लोग प्रतिदिन आते जाते हैं।
इसकी शिकायत ग्रामीणो ने कई बार विभागीय अधिकारियो से की मगर नतीजा वही ढाक के तीन पात ही रहा। विभागीय अधिकारियों ने इन शिकायतो को रददी की टोकरी के हवाले कर दिया।
गौरतलब हो कि इसी मार्ग से कई सैकड़े की संख्या मे के०जी० से लेकर डिग्री कालेजो मे जाने वाले बच्चे और बच्चियां भी आते जाते हैं। इस मार्ग पर बने गढढो में साइकिल से आने जाने वाले बच्चे फंसकर गिर भी जाते है जिस कारण वे कई बार चोटहिल हो जाते है ।
बच्चो सहित उनके अभिभावकों एवं क्षेत्र के हजारों लोगो ने विभाग से मांग की है कि इस मार्ग पर बने गढढो को भरकर पुनरू डामरीकरण करवाने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

रमजान के अवसर पर थानाध्यक्षो को सख्त सुरक्षा के निर्देश

Posted on 22 July 2013 by admin

जनपद मे हो रही लगातार हत्याओं को ध्यान मे रखते हुए तथा रमजान के समय के कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षो को निर्देश दिया है कि थानो पर सभी समुदाय को लेकर एक मीटिंग आयोजित करके समस्याओं से रुबरु हो । तथा रमजान के अवसर पर किसी आपराधिक घटना तथा समस्याओं को टाला जा सकें । थाना धम्मौर के थानाध्यक्ष ने इसी सिलसिले मे एक सामूहिक बैठक आयोजित की जिसमें थाना क्षेत्र के कई गांव पंचायतो के प्रमुख व्यक्तियो ने भाग लिया । थानाध्यक्ष राज कुमार यादव ने कहा कि गांवो में शान्ति बनाये रखें तथा किसी भी समस्या को तत्काल अवगत करायें ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सुलतानपुर मे पुलिस की पस्त गस्त

Posted on 22 July 2013 by admin

जनपद सुलतानपुर मे पुलिस की गस्त अब पस्त हो गई है न रात्रि मे गस्त न दिन मे गस्त राम भरोसे है पुलिसिंग व्यवस्था ।
गौरतलब हो कि नगर के अवसियो मोहल्लो मे अब पुलिस के बडे अधिकारी स्वयं नही जाते है वर्षो हो जाते है अधिकारियो की गाडियो के हूटर सुने अगर कही बडी घटना न हो तो अब न थानो का निरीक्षण हो रहा है न चैकियो का ही कोई निरीक्षण पुलिस के अधिकारी कर रहे है जिससे धीरे धीरे पुलिस की हनक भी कम होती जा रही है वही मोहल्लो की गलियो सड़को पर नयी नयी उमर रहे बदमाशो का खुलेआम राज चल रहा है कही खुलेआम सड़को पर बाईक खडी कर बीयर पीकर हुडदंग हो रहा है।
हद तो तब हो जाती है जब २ पहिया वाहन पर चार चार लडके लदकर पुलिसिया हार्न बजाते हुए पूरे मोहल्ले मे हुडदंग मचाते है कहने के लिए ५ किमी के शहर मे कई पुलिस चैकियां है और उन सभी पर जाबांज दरोगा तैनात है और अपाची तथा एस०एल०आर से लैस दर्जन भर रेसर भी तैनात है मगर आये दिन कही चैन छिनैती हो रही है कही कालेजो से लौट रही छात्राओ को सड़क पर जबरन रोक कर मोबाईल से फोटो खीची जा रही है।
एक उदाहारण देखिये अति सुरक्षित क्षेत्र विवेक नगर जहां पुलिस लाईन व पुलिस चैकी निराला नगर भी मौजूद है मगर उसी पुलिस चैकी पर बैठकर अराजक तत्व गांजे का कस लगा रहे है और उसकी दीवारों पर अपशब्द लिख कर पुलिस को खौफ का माखौल उडा रहे है सोचिये पुलिस अधीक्षक व पुलिस लाईन से निराला नगर चैकी कितनी दूर है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गला रेतकर हत्या

Posted on 22 July 2013 by admin

सुलतानपुर इलाहाबाद राजमार्ग पर स्थित पकड़ी गांव के पास हत्यारों ने एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी । बीते चैबीस घंटे में निर्भीक और निडर अपराधियो ने दूसरी घटना को अंजाम दे डाला और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी मात्र लकीर पीटती रही ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कटावां महमूदपुर निवासी पारसनाथ सिंह पुत्र लालता सिंह पकड़ी गांव के पास स्थित प्लाई फैक्ट्री मे लगे धर्मकांटे पर नौकरी करते थे बीती रात अज्ञात हत्यारो ने पारसनाथ सिंह की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी । हत्यारो ने वहां मौजूद फैक्ट्री के पार्टनर पंकज सिंह की भी पिटाई कर दी । मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना में घायल पंकज सिंह को जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है । जहां उनका इलाज चल रहा है । वहां मौजूद लोगो ने बताया कि पारसनाथ सिंह पास मे स्थित होटल पर मच्छरदानी लगाकर सो रहे थे जिस समय हत्यारो ने उनका गला काटकर हत्या कर दी ।
मृतक के गांव में मातमी सन्न्नाटा पसरा हुआ है पांच बच्चो के सर से पिता का साया उठ चुका है पारसनाथ की पत्नी का रोकर बुरा हाल है । ग्रामीणो ने बताया कि मृतक बहुत ही सीधा साधा व्यक्ति था उसकी किसी से भी कोई दुश्मनी नही थी पता नही किसने उस सीधे साधे व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया ।
आपको याद दिला दे कि घटना स्थल से मात्र पचास कदम की दूरी पर देहात कोतवाली का बार्डर है जहां प्रतिदिन दो सिपाहियो की डयूटी लगती है और यह सिपाही वहीं रहते है । अभी मात्र चैबीस घंटे पहले लोहरामउहृ रेलवे व्रहृासिंग पर बेखौफ हत्यारो ने एक युवक को गोलीमार कर उसकी हत्या कर दी थी और लाश को रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया था । इस घटना मे भी पुलिस अभी तक सिर्फ लकीर ही पीट रही थी कि बेखौफ हत्यारों ने एक और घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली । अब देखना है कि यह रणबांकुरे चैबीस घंटे मे लगातार हुई दो हत्याओ के मुलजिमो तक कब तक पहुंचते है या इनकी फाइल भी अभी तक हुई सैकड़ो हत्याओ की फाइलो में कही गुम हो जाती है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2013
M T W T F S S
« Jun   Aug »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in