लोहरामउहृ से भगवानपुर पिताम्बरपुर होते हुए उतुरी को जाने वाली रोड पर बड़े बड़े गढढे बन गये है जिस कारण इस मार्ग पर यात्रियों का चलना दूभर हो गया है। इस मार्ग पर कई बडे बडे गढढे बन गये है और गिटिटयां उखड कर रोड पर बिखरी पड़ी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहरामउहृ बाजार से निकली यह लिंक रोड मंडी समिति द्वारा लगभग दस वर्ष पूर्व बनवाई गई थी परन्तु आज तक दोबारा उस पर विभागीय अधिकारियों ने जाना उचित नही समझा।
दस वर्ष पूर्व बनी इस रोड से प्र्रतिदिन भगवानपुर, दर्शनवां, पिताम्बरपुर, सरैया, हरीपुर बंधवा, हरिनाथपुर, भुल्लू का पुरवार, मिश्रपुर पुरैना, कपिसा मिश्र का पुरवा, जुड़ारा, डिंगरी का पुरवा, महानन्दपुर, नोहरी का पुरवा, बिन्धू का पुरवा, उंचहरा सहित लगभग २ दर्जन गांवो के हजारो लोग प्रतिदिन आते जाते हैं।
इसकी शिकायत ग्रामीणो ने कई बार विभागीय अधिकारियो से की मगर नतीजा वही ढाक के तीन पात ही रहा। विभागीय अधिकारियों ने इन शिकायतो को रददी की टोकरी के हवाले कर दिया।
गौरतलब हो कि इसी मार्ग से कई सैकड़े की संख्या मे के०जी० से लेकर डिग्री कालेजो मे जाने वाले बच्चे और बच्चियां भी आते जाते हैं। इस मार्ग पर बने गढढो में साइकिल से आने जाने वाले बच्चे फंसकर गिर भी जाते है जिस कारण वे कई बार चोटहिल हो जाते है ।
बच्चो सहित उनके अभिभावकों एवं क्षेत्र के हजारों लोगो ने विभाग से मांग की है कि इस मार्ग पर बने गढढो को भरकर पुनरू डामरीकरण करवाने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com