वरिष्ठ कंाग्रेस नेता श्री खुर्शीद आलम खान, 94 वर्ष, का आज आकस्मिक निधन हो जाने पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
श्री खान के निधन पर कंाग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रदीप माथुर एवं कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान ने भी गहरा शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
प्रदेश कंाग्रेस के मीडिया कोआर्डिनेटर अशोक सिंह ने बताया कि श्री खुर्शीद आलम खान के निधन पर प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में एक शोकसभा आयोजित की गयी, जिसमें पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी की अध्यक्षता में एक शोक प्रस्ताव पारित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
पारित शोक प्रस्ताव में कहा गया है कि उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की यह शोक सभा वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री खुर्शीद आलम खान के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट करती है तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हैं।
शोक प्रस्ताव में आगे कहा गया है कि आज दिनांक 20जुलाई,2013 को पूर्व राज्यपाल श्री खुर्शीद आलम खान का 94 वर्ष की आयु में उनके निवास स्थान दिल्ली स्थित जामिया मिलिया में निधन हो गया है। श्री खान का जन्म 05फरवरी 1919 को पिटउरा ग्राम, जनपद फर्रूखाबाद में हुआ था। श्री खुर्शीद आलम खान साहब आजीवन कांग्रेसी रहे तथा उन परम्पराओं के ध्वजवाहक रहे जिन परंपराओं को भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्व0 जाकिर हुसैन साहब ने स्थापित किया था।
श्री खुर्शीद आलम खान की शिक्षा यूनिवर्सिटी आफ पेंसिलिविनिया(अमेरिका) में हुई। शिक्षा पूरी करने के बाद श्री खुर्शीद जहां एक ओर शिक्षा जगत से जुड़े रहे वहीं कांग्रेस के संसद सदस्य तथा राज्यसभा सदस्य के रूप में संसद की गरिमा को बढ़ाने का कार्य किया। श्री खान जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के चांसलर पद पर रहते हुए शिक्षा को एक नई पहचान दी।
श्री खुर्शीद आलम खान साहब अपने पीछे एक पुत्र श्री सलमान खुर्शीद जी को छोड़ गये हैं जो भारत सरकार में विदेश मंत्री हैं।
श्री खुर्शीद आलम खान साहब जहां 1989 से 1991 तक गोवा के राज्यपाल पद को सुशोभित किया वहीं 1991 से लेकर 1999 तक कर्नाटक के राज्यपाल रहे। केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में कई विभागों के मंत्री पद पर रहकर तथा कांग्रेस संगठन के विभिन्न पदों पर रहकर उन्होने जो उल्लेखनीय योगदान दिया है उसे कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता है। उनके निधन से कांग्रेस संगठन को अपूरणीय क्षति पहुंची है, जिसकी पूर्ति निकट भविष्य में संभव नहीं है।
श्री सिंह ने बताया कि शोक सभा में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, पूर्व एमएलसी श्री हरीश बाजपेई, पूर्व मंत्री श्री राजबहादुर, पूर्व एमएलसी श्री सिराज मेंहदी, श्री अमीर हैदर, श्री वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय, श्री के0के0 सिन्हा, श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी, श्री अमरनाथ अग्रवाल, श्री अशोक सिंह, श्री प्रमोद सिंह, श्री विनोद मिश्रा, श्री सिद्धार्थप्रिय श्रीवास्तव, श्री सत्यदेव सिंह, श्री जे0पी0 सिंह, श्री विजय बहादुर, श्री गिरिजाशंकर अवस्थी, श्री शिव भगवान, श्री रमेश मिश्रा, डा0 जियाराम वर्मा, श्री सुरेशचन्द्र वर्मा, श्री शमशाद आलम, श्री ब्रिजेन्द्र सिंह, श्री विनोद सिंह, श्री वरूण सिंह, श्री सज्जाद हसन सहित सैंकड़ों कांग्रेसजनों ने स्व0 खुर्शीद आलम को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com