Categorized | लखनऊ.

कनाडा में संसाधनों की खोज में इस्पात मंत्री के नेतृत्व मेंप्रतिनिधि मंडल

Posted on 22 July 2013 by admin

माननीय इस्पात मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा का उनके वैंकूवर दौरे के समय ब्रिटिश कोलंबिया की प्रधानमंत्री सुश्री क्रिस्टी क्लार्क द्वारा हार्दिक स्वागत किया गयाद्य
प्रधानमंत्रीसुश्री क्रिस्टी क्लार्क ने माननीय इस्पात मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा और उनके प्रतिनिधि मंडल में शामिल भारत सरकारए इस्पात मंत्रालय के सचिव श्री डी आर एस चौधरीए राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के अध्यक्ष.सह.प्रबंध निदेशक श्री ए पी चौधरी और भारत सरकारए इस्पात मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री लोकेश चंद्र को ब्रिटिश कोलंबिया के उनके दौरे हेतु धन्यवाद दियाद्य  इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्री सुश्री टेरेसा वाट भी उपस्थित थीं और उन्होंने कहा कि हाल के कुछ वर्षों में भारत.कनाडा केसम्बन्धमज़बूतहूए हैंजोकिभारतकीतीव्रआर्थिकवृद्धिकेसाथतर्कसंगतहैण्

प्रतिनिधि मंडल ने ब्रिटिश कोलंबिया सरकार के साथ कई बैठकें कींए जिनमें दोनों मंत्रियों द्वारा परस्पर सहयोग के अनेक अवसर पहचाने गयेद्य  यह महसूस किया गया कि भारतीय इस्पात उद्योग तीव्र गति से विकास कर रहा है और उसे कोकिंग कोयले की अतिरिक्त मात्रा की आवश्यकता हैए जिसे ब्रिटिश कोलंबिया से प्राप्त किया जा सकता हैद्य  बैठक के दौरान ब्रिटिश कोलंबिया से कोयले की प्राप्ति की विविध संभावनाओंए कोयले के संसाधनों में समान सहभागिताए कोयले कीखदानों का अर्जन व परस्पर लाभ के अन्य विषयों के बारे में चर्चा की गईद्यप्रतिनिधियों ने कोयले खदानों के स्वामियों के साथ अनेक बैठकें कीं और भारत में कोकिंग कोयलेकी बढ़ती आवश्यकता की पूर्ति की विविध संभावनाओं पर चर्चा कीद्य

ब्रिटिश कोलंबिया की अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्रीए सुश्री टेरेसा वाट और राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के अध्यक्ष.सह.प्रबंध निदेशक श्री एण्पीण् चौधरी ने भारत सरकार के माननीय इस्पात मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा और ब्रिटिश कोलंबिया की प्रधानमंत्री सुश्री क्रिस्टी क्लार्क की उपस्थिति में ष्सहयोग करारष् पर हस्ताक्षर कियाद्यइस करारमें खनिज व खनन क्षेत्र में निवेश की संभावना व अवसरों को बढ़ावा देनेए खनन संबंधी परियोजनाओं के अन्वेषण एवं प्रौद्योगिकी अनुसंधान व नवाचार के आदान.प्रदान हेतु द्विपक्षीय सहयोग के विकास व विस्तार की भावना निहित हैद्य

माननीय इस्पात मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा और ब्रिटिश कोलंबिया की प्रधानमंत्री सुश्री क्रिस्टी क्लार्क की उपस्थिति में प्रौद्योगिकी विकास व हस्तांतरणएतंत्र विकासएइस्पात को बढ़ावा देने के लिए अनुसंधान सहभागिताएजल संरक्षण एवं आवर्धन को बढ़ावा और संबंधों को मजबूत बनाने तथा दक्षतापूर्ण सहयोग के लिए राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के अध्यक्ष.सह.प्रबंध निदेशक श्री एण्पीण् चौधरी ने ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय के आई सी.इंपैक्ट्सए सेंटर ऑफ एक्सेलेंस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के साथ ष्सहयोग समझौताष् पर हस्ताक्षर कियाद्य

इस अवसर पर भारत सरकारए इस्पात मंत्रालय केसचिव श्री डीण्आरण्एसण् चौधरीए वैंकूवर में भारत के राजनयिक श्री रवि शंकर आईसोलाए भारत सरकार के संयुक्त सचिव;इस्पातद्ध श्री लोकेश चंद्र व ब्रिटिश कोलंबिया के वरिष्ठ प्राधिकारी उपस्थित थेद्य

ब्रिटिश कोलंबिया में भारत सरकार के उच्चायुक्त महामहिम एडमिरल निर्मल वर्मा नेकनाडा में भारतीय प्रतिनिधि मंडल के हार्दिक स्वागत तथा भारत व कनाडा के बीच द्विपक्षी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न बैठकों के आयोजन हेतु कनाडा सरकार काआभार प्रकट कियाद्य

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in