Archive | July 12th, 2013

मुख्यमंत्री पीडि़त सहायता कोष में आज 3,50,527 रुपये की धनराशि प्राप्त हुई

Posted on 12 July 2013 by admin

11 जुलाई, 2013

उत्तराखण्ड की दैवी आपदा से पीडि़त लोगों के सहायतार्थ मुख्यमंत्री पीडि़त सहायता कोष में आज 3,50,527 रुपये की धनराशि प्राप्त हुई, जिसका विवरण निम्नवत है-
क्र.सं.    नाम    धनराशि
1    श्री आलोक कुमार, प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा     3500ण्00
2    आयुक्त, मेरठ मण्डल    5100ण्00
3    श्री पनधारी यादव, विशेष सचिव मुख्यमंत्री    20000ण्00
4    जिलाधिकारी, कानपुर देहात    31025ण्00
5    जिलाधिकारी, उन्नाव    25001ण्00
6    जिलाधिकारी, देवरिया    39100ण्00
7    जिलाधिकारी, सिद्धार्थनगर    5000ण्00
8    जिलाधिकारी, वाराणसी    55200ण्00
9    श्री डी0पी0सिंह, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी, अलीगढ़    10042ण्00
10    अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, मोदीनगर, मेरठ    139661ण्00
11    श्री शैलेन्द्र कुमार, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत हाटा, कुशीनगर    5228ण्00
12    श्रीमती संगीता यादव एवं समस्त ग्रामवासी, ग्राम जमरेही कला, जनपद जालौन    11670ण्00
कुल योग    350527ण्00

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ताजगंज परियोजना का कार्य आगामी 15 अक्टूबर तक अवश्य प्रारम्भ करा दिया जाए: मुख्य सचिव

Posted on 12 July 2013 by admin

  • ताजगंज परियोजना के कार्यों की समीक्षा  प्रत्येक माह मुख्य सचिव स्तर पर होगी: जावेद उस्मानी
  • कार्य की गुणवत्ता नियंत्रण हेतु स्वतंत्र थर्ड पार्टी पैनल का गठन होगा: मुख्य सचिव
  • चिन्हित 15 स्लम बस्तियों के कुल 912 ऐसे टाॅयलेट्स का कार्य कराया जाएगा, जिनका प्रवाह सड़क के किनारे खुली नालियों में होता है: जावेद उस्मानी

लखनऊ: 11 जुलाई, 2013
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिए हैं कि ताजगंज परियोजना का कार्य आगामी 15 अक्टूबर तक अवश्य प्रारम्भ करा दिया जाए। उन्होंने कहा कि परियोजना के कन्सलटेंट के चयन हेतु प्रमुख सचिव पर्यटन की अध्यक्षता में गठित समिति आगामी 25 जुलाई तक कन्सलटेंट के चयन की प्रक्रिया पूर्ण करा ली जाए। उन्होंने कहा कि ताजगंज परियोजना हेतु नामित कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम को बेहतर कार्य कर गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सारणी में कार्य पूर्ण कराना होगा। उन्होंने कहा कि ताजगंज परियोजना के कार्यों की समीक्षा प्रत्येक माह मुख्य सचिव स्तर पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता नियंत्रण हेतु स्वतंत्र थर्ड पार्टी पैनल का गठन होगा, ताकि कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी न होने पाए। उन्होंने कहा कि परियोजना के अन्तर्गत चिन्हित 15 स्लम बस्तियों के कुल 912 ऐसे टाॅयलेट्स का कार्य कराया जाएगा, जिनका प्रवाह सड़क के किनारे खुली नालियों में होता है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के अन्य शेष ड्राई टाॅयलेट्स को फ्लश/वेट टाॅयलेट्स में परिवर्तित करने हेतु नगर विकास विभाग द्वारा पृथक से अपनी परियोजना के अन्तर्गत कार्यवाही सुनिश्चित करनी होगी।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में ताजगंज परियोजना के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ताजगंज परियोजना हेतु राज्य सेक्टर से 25 करोड़ रुपये का बजट वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्राविधान किया गया है। पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भी वर्तमान वित्तीय वर्ष में इस योजना हेतु 24.95 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान करते हुए 1.24 करोड़ रुपये अवमुक्त किया गया है।
श्री उस्मानी ने कहा कि ताजगंज परियोजना ताजमहल को जाने वाले तीनों प्रवेश मार्गों तथा ताजमहल से लगे हुए ताजगंज वार्ड में विश्वस्तरीय मूलभूत पर्यटक अवस्थापना सुविधाएं मुहैया कराने तथा पर्यटकों के अनुभवों को यादगार बनाने के उद्देश्य से प्रस्तावित की गई है। उन्होंने कहा कि ताजमहल के पूर्वी गेट से 750 मीटर की दूरी पर 11.47 एकड़ भूमि में स्थित शिल्प ग्राम की उपयोगिता एवं सदुपयोग के सम्बन्ध में प्रमुख सचिव पर्यटन की अध्यक्षता में गठित समिति शीघ्र बैठक कर अपने सुझाव प्रस्तुत करे। उन्हांेने कहा कि इस समिति के सदस्य मण्डलायुक्त आगरा, उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण आगरा, तथा नगर आयुक्त होंगे।
बैठक में प्रमुख सचिव पर्यटन श्री संजीव शरण, मण्डलायुक्त आगरा श्री प्रदीप भटनागर, जिलाधिकारी आगरा श्री जुहेर बिन सगीर, उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण आगरा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनपद बस्ती के अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) निलम्बित

Posted on 12 July 2013 by admin

11 जुलाई, 2013

जनपद बस्ती में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियम विरुद्ध नियुक्ति प्रदान करने की अनियमितता के लिए श्री राम इकबाल सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), जिला निबन्धक बस्ती को तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मतदाताओं की सुविधा हेतु नजदीक बूथ बनेंगे-प्रभारी डी0एम0

Posted on 12 July 2013 by admin

  • 300 से अधिक मतदाताओं पर नया मतदेय स्थल बनाने के निर्देश

edited-officiating-dm-radhakrishan-holding-meeting-about-electoral-booths
आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये जनपद आगरा के अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्रों के मतदेय स्थलों के सम्भाजन के दौरान मा0 जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सुझाव हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी राधाकृण की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
प्रभारी जिलाधिकारी राधाकृष्ण ने कहा कि ऐसे क्षेत्र जहां पर 300 से अधिक मतदाता है और उन्हें बहुत दूर मतदेय स्थल पर मतदान के लिए जाना पड़ता है और ऐसे स्थानों पर यदि राजकीय भवनों की उपलब्धता है तो ऐसे स्थानों पर नये मतदेय स्थल बनाने के प्रस्ताव आयोग को प्रेषित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि मा.जनप्रतिनिधियों से जो सुझाव/शिकायत 15 जुलाई तक प्राप्त होंगे उन्हें सम्बन्धित उप जिलाधिकारी द्वारा जाॅच करने के पश्चात आयोग को प्रेषित करा दिये जायेंगे।
बैठक में मा0 विधायक जगन प्रसाद गर्ग, कालीचरन सुमन, सहित विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष, शहर अध्यक्ष, महामंत्री समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों पर अधिसूचना जारी, मतदान 28 को तथा मतगणना 30 जुलाई को होगी

Posted on 12 July 2013 by admin

जिला निर्वाचन अधिकारी/प्रभारी जिला मजिस्ट्रेट राधाकृष्ण ने बताया कि आगरा जनपद में  विकास खण्ड बाह के ग्राम पंचायत बिचैला में ग्राम प्रधान (अ0पि0व0) तथा विकास खण्ड जगनेर के ग्राम पंचायत निमेना में सदस्य ग्राम पंचायत (महिला) व ग्राम पंचायत रिछोहा में सदस्य क्षेत्र पंचायत (अ0पि0व0म0) के रिक्त पदों पर (जो मा0न्यायालय के स्थगन आदेश से बाधित न हो) पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उप निर्वाचन की घोषणा कर दी गई है।
प्रभारी जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र 17 जुलाई को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की जाॅच 18 जुलाई को प्रातः 10 से कार्य समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापस लेने हेतु 19 जुलाई को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक, तथा प्रतीको का आवंटन 19 जुलाई को ही अपरान्ह 03 बजे से कार्य समाप्ति तक किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि मतदान 28 जुलाई को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक तथा मतगणना 30 जुलाई 2013 को प्रातः 8 बजे से कार्य समाप्ति तक की जायेगी। उक्त निर्वाचन में नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी जाॅच करने, नाम वापसी, तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर होगा। मतों की गणना तथा परिणाम की घोषणा क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर की जायेगी। उपर्युक्त समय सारणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेगें और निर्धारित समय सारणी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उप निर्वाचन हेतु आर0 ओ0 तथा ए0 आर0ओ0 नियुक्त

Posted on 12 July 2013 by admin

जिला निर्वाचन अधिकारी/प्रभारी जिला मजिस्ट्रेट राधाकृष्ण ने राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा जारी अधिसूचना 8 जुलाई 2013 के क्रम में रिक्त पदों पर उप निर्वाचन हेतु विकास खण्ड बाह के लिए ए0के0 गुप्ता, जिला सहायक निबन्धक सहकारी समितियां आगरा का निर्वाचन अधिकारी (आर0ओ0) तथा धनवीर सिंह, सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) विकास खण्ड बाह को सहायक निर्वाचन अधिकारी (ए0आर0ओ0) नियुक्त किया है। विकास खण्ड जगनेर के लिए खेरागढ के तहसीलदार रामनयन को निर्वाचन अधिकारी (आर0ओ0) तथा ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा के अवर अभियन्ता टी0पी0 सिंह को सहायक निर्वाचन अधिकारी (ए0आर0 ओ0) नियुक्त करते हुये निर्देशित किया है कि नियुक्त अधिकारीगण त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों का उपनिर्वाचन में अपने-अपने दायित्वों का विधि सम्मत निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ई-स्टाम्पिंग का शुभारम्भ 13 जुलाई को

Posted on 12 July 2013 by admin

मा0 मत्री स्टाम्प, न्यायालय शुल्क, पंजीयन एवं नागरिक सुरक्षा उ0प्र0 शासन, राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह 13 जुलाई 2013 को पूर्वान्ह 11 बजे इन्दिरा गांधी, प्रतिष्ठान, विभूति खण्ड, गोमतीनगर, लखनऊ में ई-स्टाम्पिंग का शुभारम्भ करेगें। अपर महानिरीक्षक निबन्धन (प्रशा0) उ0 पं0 लखनऊ पी0 के0 पाण्डेय ने बताया कि इसके शुभारम्भ होने के साथ लखनऊ, आगरा, इलाहाबाद, गाजियाबाद, गौतमबुद्व नगर, मेरठ, वाराणसी एवं कानपुर जनपदों में ई- स्टाम्पिंग की प्रक्रिया तत्काल प्रारम्भ हो जायेगी तथा शुभारम्भ के पश्चात स्टाक होल्डिंग कारपोरेशन लि0 एवं उनके सहवर्ती आर्थराइज्ड कलेक्शन सेन्टर द्वारा स्टाम्प बिक्री प्रारम्भ कर दी जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जिला खाद्य एवं रसद सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

Posted on 12 July 2013 by admin

मा0 विधायक जगन प्रसाद गर्ग की अध्यक्षता में जिला खाद्य एवं रसद सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। मा0 विधायक ने कहा कि आम उपभोक्ताओं के फायदों के लिए एक अच्छा प्रयास है । मा0 विधायक कालीचरन सुमन ने मुख्य रूप से नवीन राशन कार्ड जारी किये जाने सम्बन्धी एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुदृढ बनाये जाने हेतु प्रस्ताव/सुझाव प्रस्तुत किये।
अपर जिलाधिकारी (नागरिक आपूर्ति) राजकुमार ने सभी मनोनीत सदस्यों, उपभोक्ता फोरम के सदस्यों से प्राप्त सुझावों को अमल में लानें, तथा आम उपभोक्ताओं को सही लाभ मिल सके, का आश्वासन दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

माया महा ठगिनि हम जानी

Posted on 12 July 2013 by admin

माया महा ठगिनि हम जानी     वाली कहावत इस समय चरितार्थ होती दिख रही है । अब तो आये दिन मरीजो की मौत के बाद जिला चिकित्सालय के सामने लाशो को रखकर जाम लगाया जाता है और कुछ अनुदान या धन मिलने के बाद जाम हटा लिया जाता है । इस तरह एक नया मामला आज उस समय देखने को मिला जब एक बृद्धा की सांप काटने से मौत हो गई तो ग्रामीणो ने जिला चिकित्सालय से सामने लाश को रखकर रोड जाम किया । कुछ देर बाद अधिकारियो के आश्श्वासन के बाद जाम खुल गया । वहां मौजूद पत्यक्षदर्शियो ने लाश पर सफेदपोशो द्वारा की जा रही सियासत का आरोप लगाया edited-img00101
सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार लम्भुआ थाना क्षेत्र के मुकुन्दपुर गांव की निवासी अनारा देवी ६० वर्ष पत्नी लालचंद बृद्धा को सांप ने डस लिया जिसे लेकर परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे वहां पर तैनात डाक्टर ने परिजनो को वैक्सीन न होने की बात बताई इस पर परिजनो ने डाक्टरो से बाहर की दवा लिखने को कहा । संयोगवश जब तक परिजन बाहर की दवा लेकर आते तब तक बृद्धा ने दम तोड़ दिया ।
इस बात की जानकारी अस्पताल में डयूटी पर मौजूद डाक्टर ने परिजनो को दी। परिजन उसको लेकर जिला चिकित्सालय से घर के लिए निकले थे कि कुछ दूर जाने के बाद कुछ सफेदपोश नेताओं के इशारे पर वह यह कहते हुए कि बृद्धा जिंदा है, उसे वापस जिला चिकित्सालय ले आये जहां उसे डाक्टरो ने मृत पाया लेकिन बृद्धा के गांव वाले लाश को रोड पर रखकर जाम लगाने लगे और सी०एम०एस० मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे । यही नही आव्रहृोशित ग्रामीणो ने जिला चिकित्सालय के एक स्टाफ को भी मारा पीटा । रोड जाम होने के बाद जब अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होने वृद्धा को सरकारी मदद दिलाने की बात कही इस बात पर जाम हटा लिया गया ।
इसी व्रहृम में अभी कुछ दिन पूर्व एक बृद्ध की मौत पर एक डाक्टर को आरोपित करते हुए भी सरकारी अस्पताल के सामने लाश को रखकर कई घंटे हंगामा काटा था और बाद में अधिकारियो के आश्श्वासन के बाद जाम हटाया लिया गया था ।
क्या कहते है सी०एस०एस०
इस घटना के बारे मे सीएमएस ने बताया कि हमारे पास ४ वैक्सीन मौजूद थी जिसमे से २ वैक्सीन निकलवाई गई थी लेकिन वैक्सीन लगाने के पूर्व ही बृद्धा ने दम तोड़ दिया था ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विवेकानन्द नगर स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मे इण्टरमीडिएट के टापर छात्र को लैपटाप व अन्य पांच छात्रो को टैबलेट देकर पुरस्कृत किया गया ।

Posted on 12 July 2013 by admin

edited-dsc_34041नगर के विवेकानन्द नगर स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मे मेधावी छात्र सम्मान समारोह व परीक्षा परिणाम वितरण का आयोजन कर विद्यालय के पचास से अधिक मेधावी छात्रो को पुरस्कृत एवं उनके अभिभावको को सम्मानित किया गया । जिसमें इण्टरमीडिएट के टापर छात्र को लैपटाप व अन्य पांच छात्रो को टैबलेट देकर पुरस्कृत किया गया । हाईस्कूल के १० सीजीपीए पाने वाले पांच छात्रो का इण्टरमीडिएट मे शुल्क मुक्त रहेगा ।
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के इस विद्यालय में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में वर्ष २०१३ की बोर्ड परीक्षा इण्टरमीडिएट में ९३ण् ८ प्रतिशत अंक पाकर टापर बने ऋषभ सिंह को लैपटाप व सत्यम बरनवाल, विकास प्रताप सिंह, ज्ञानेन्द्र कुमार वर्मा, कुलदीप सिंह व अभय प्रताप सिंह को ९० प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने पर सभी को एक एक टैबलेट प्रदान कर पुरस्कृत किया गया । गत वर्ष जिले के टापर प्रशान्त चैरसिया के आई टी मे चयनित किये जाने पर प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
सम्मान समारोह के मुख्य प्रेरक एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डा. जे.पी.सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र मे जिस भी उहृंचाई तक पहुंचे वह उनके लिए कम ही है, क्योकि इस युग मे शिक्षा के साथ साथ अन्य क्षेत्रो में भी प्रवीणता आवश्यक है । बिना वाह्य किया कलापो को सुधारे हम अपने लक्ष्य को पूरा नही कर सकते है ।
विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष कृपा शंकर द्विवेदी, प्रबन्धक शिव नारायण तिवारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्रो को उनके विकास मे हर मदद की जायेगी । मेधावी छात्रो को हमेशा ही प्रोत्साहित किया जाता रहा है । समाराहे में उपस्थित डा. सुधाकर सिंह, पूर्व प्रबन्धक सुनील कुमार श्रीवास्तव, संभाग निरीक्षक संकठा प्रसाद आदि अनेक प्रतिष्ठित अभिभावक जनो ने छात्रो को पुरस्कृत व सम्मानित किया । समारोह का संचालन आचार्या सरिता त्रिपाठी के साथ छात्रा निष्ठा चतुर्र्वेदी ने किया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2013
M T W T F S S
« Jun   Aug »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in