नगर के विवेकानन्द नगर स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मे मेधावी छात्र सम्मान समारोह व परीक्षा परिणाम वितरण का आयोजन कर विद्यालय के पचास से अधिक मेधावी छात्रो को पुरस्कृत एवं उनके अभिभावको को सम्मानित किया गया । जिसमें इण्टरमीडिएट के टापर छात्र को लैपटाप व अन्य पांच छात्रो को टैबलेट देकर पुरस्कृत किया गया । हाईस्कूल के १० सीजीपीए पाने वाले पांच छात्रो का इण्टरमीडिएट मे शुल्क मुक्त रहेगा ।
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के इस विद्यालय में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में वर्ष २०१३ की बोर्ड परीक्षा इण्टरमीडिएट में ९३ण् ८ प्रतिशत अंक पाकर टापर बने ऋषभ सिंह को लैपटाप व सत्यम बरनवाल, विकास प्रताप सिंह, ज्ञानेन्द्र कुमार वर्मा, कुलदीप सिंह व अभय प्रताप सिंह को ९० प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने पर सभी को एक एक टैबलेट प्रदान कर पुरस्कृत किया गया । गत वर्ष जिले के टापर प्रशान्त चैरसिया के आई टी मे चयनित किये जाने पर प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
सम्मान समारोह के मुख्य प्रेरक एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डा. जे.पी.सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र मे जिस भी उहृंचाई तक पहुंचे वह उनके लिए कम ही है, क्योकि इस युग मे शिक्षा के साथ साथ अन्य क्षेत्रो में भी प्रवीणता आवश्यक है । बिना वाह्य किया कलापो को सुधारे हम अपने लक्ष्य को पूरा नही कर सकते है ।
विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष कृपा शंकर द्विवेदी, प्रबन्धक शिव नारायण तिवारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्रो को उनके विकास मे हर मदद की जायेगी । मेधावी छात्रो को हमेशा ही प्रोत्साहित किया जाता रहा है । समाराहे में उपस्थित डा. सुधाकर सिंह, पूर्व प्रबन्धक सुनील कुमार श्रीवास्तव, संभाग निरीक्षक संकठा प्रसाद आदि अनेक प्रतिष्ठित अभिभावक जनो ने छात्रो को पुरस्कृत व सम्मानित किया । समारोह का संचालन आचार्या सरिता त्रिपाठी के साथ छात्रा निष्ठा चतुर्र्वेदी ने किया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com