- 300 से अधिक मतदाताओं पर नया मतदेय स्थल बनाने के निर्देश
आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये जनपद आगरा के अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्रों के मतदेय स्थलों के सम्भाजन के दौरान मा0 जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सुझाव हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी राधाकृण की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
प्रभारी जिलाधिकारी राधाकृष्ण ने कहा कि ऐसे क्षेत्र जहां पर 300 से अधिक मतदाता है और उन्हें बहुत दूर मतदेय स्थल पर मतदान के लिए जाना पड़ता है और ऐसे स्थानों पर यदि राजकीय भवनों की उपलब्धता है तो ऐसे स्थानों पर नये मतदेय स्थल बनाने के प्रस्ताव आयोग को प्रेषित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि मा.जनप्रतिनिधियों से जो सुझाव/शिकायत 15 जुलाई तक प्राप्त होंगे उन्हें सम्बन्धित उप जिलाधिकारी द्वारा जाॅच करने के पश्चात आयोग को प्रेषित करा दिये जायेंगे।
बैठक में मा0 विधायक जगन प्रसाद गर्ग, कालीचरन सुमन, सहित विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष, शहर अध्यक्ष, महामंत्री समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com