Posted on 29 July 2013 by admin
शिरडी (मनमाड़) के लिए बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए भारत सरकार के रेल मंत्रालय को मौजूदा के अतिरिक्त शिरडी के लिए लखनऊ से एक जोड़ी अतिरिक्त गाडि़यांे को चलाने की व्यवस्था करनी चाहिए।
यह मांग जन अभियान समिति उ0प्र0 के संयोजक एवं रेलवे सलाहकार समिति रेल मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य चन्द्र कुमार छाबड़ा ने केन्द्र सरकार करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में शिरडी जाने वाले यात्रियों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो चुकी है। गाडि़यों एवं उसमें उपलब्ध सीटों की संख्या बहुत ही कम है एवं नतीजा एक-एक आरक्षित एवं गैरआरक्षित सीटों की मारामारी बनी रहती है।
उन्होंने बताया कि शिरडी जाने वाले हजारों रेल यात्रियों का टी0टी0ई0, जी0आर0पी0 तथा रेलवे के दलालों द्वारा खुल्लमखुल्ला शोषण प्रशासन की ठीक नाक के नीचे किया जा रहा है। यात्रियों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए आरक्षित और गैर आरक्षित सीटों की उपलब्धता नगण्य साबित हो रही है। यात्रियों को अपनीएक-एक सीट को कनफर्म कराने के लिए टिकट के अतिरिक्त 1000/- रुपये तक की रिश्वत देने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
श्री छाबड़ा ने बताया कि पिछले 25 वर्षों में सिर्फ पुष्पक एक्सप्रेस और हाल के वर्षों में शुरू हुई लोकमान्यतिलक सुपरफास्ट ट्रेने के ओवर लोड होने के कारण यात्रियों को भूसे की तरह भरकर सफर करना पड़ता है।
श्री छाबड़ा ने मण्डल रेल प्रबन्धक के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार डा0 मनमोहन सिंह को पत्र भेजकर शिरड़ी जाने वाले यात्रियों के लिए एक जोड़ी गाडि़यांे को अतिरिक्त चलाने की पुरजोर मांग की है।
लखनऊ 28 जुलाई 2013 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी से विचार विमर्श के उपरान्त भाजयुमों के प्रदेश अध्यक्ष श्री आशुतोष राय ने प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति एवं 10 जिलाध्यक्षों की घोषणा कि जो निम्न हैः-
प्रदेश उपाध्यक्षों की सूचीः-
क्रमांक नाम पद जिला
1 श्री राघवेन्द्र तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष लखनऊ
2 श्री मनीष सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष वाराणसी
3 श्री विजय पासवान प्रदेश उपाध्यक्ष गोरखपुर
4 श्री वैभव सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष गोण्डा
5 श्री राकेश श्रीवास्वत प्रदेश उपाध्यक्ष बस्ती
प्रदेश महामंत्री की सूचीः-
क्रमांक नाम पद जिला
1 श्री कुॅवर सिंह निषाद प्रदेश महामंत्री मथुरा
2 श्री अभिजात मिश्रा प्रदेश महामंत्री लखनऊ
प्रदेश मंत्रियों की सूचीः-
क्रमांक नाम पद जिला
1 श्री अनिल यादव प्रदेश मंत्री जालौन
2 श्री मोहित बेनीवाल प्रदेश मंत्री शामली
3 श्री भानू प्रताप सिंह प्रदेश मंत्री गोरखपुर
4 श्री कुलदीप त्यागी प्रदेश मंत्री गाजियाबाद
5 श्री सोनू सिंह प्रदेश मंत्री फिरोजाबाद
6 श्री नीतू गंगवार प्रदेश मंत्री बरेली
7 श्री इन्दर नागर प्रदेश मंत्री गाजियाबाद
प्रदेश कोषाध्यक्ष
क्रमांक नाम पद जिला
1 श्री गगन अग्रवाल प्रदेश कोषाध्यक्ष कानपुर
प्रदेश कार्यसमिति की सूचीः-
क्रमांक नाम जिला
1 श्री कृष्ण राज सिंह बबलू
2 हर्ष द्विवेदी
3 विवेक परासर
4 अखण्ड प्रताप सिंह बस्ती
5 संतोष दुबे बस्ती
6 रवि कुमार कोरी लखनऊ
7 अतुल गुप्ता राजा अलीगढ़
8 अतुल त्यागी खुर्जा
9 अनुराग चर्तुवेदी अलीगढ़
10 सल्य राज अलीगढ़
11 नरेश शर्मा बंटी बरेली
12 अमित पीलीभीत
13 जयघोष द्विवेदी जालौन
14 पवन कुमार उपाध्याय इलाहाबाद
15 आशुतोष सिंह वाराणसी
16 दिनेश मौर्या वाराणसी
17 कृष्ण प्रताप सिंह जौनपुर
18 सुशील मिश्रा जौनपुर
19 अवनीश पाण्डेय वाराणसी
20 किरन सुकवा सुल्तानपुर
21 विजय सोनी कानपुर
22 जयवर्धन त्रिपाठी इलाहाबाद
भाजयुमों प्रकोष्ठ के संयोजकों की सूचीः-
क्रमांक प्रकोष्ठ का नाम नाम जिला
1 कमल क्लब प्रकोष्ठ श्रीमती भावना सिंह सुल्तानपुर
2 स्टडी सर्किल प्रकोष्ठ श्री विपुलेन्द्र प्रताप सिंह वाराणसी
3 लीगल प्रकोष्ठ श्री राकेश त्रिपाठी लखनऊ
4 फाइनेन्स श्री मनु श्रीवास्तव लखनऊ
5 कार्यक्रम समन्वयक कमेटी श्री प्रत्यूषमणि त्रिपाठी लखनऊ
6 सोशल मीडिया इ0 रत्नेश कुमार मिश्र मिर्जापुर
प्रदेश जिलाध्यक्षों की सूचीः-
क्रमांक नाम पद जिला
1 श्री तिलक यादव जिलाध्यक्ष झांसी
2 श्री नरसिंह सिंह जिलाध्यक्ष इलाहाबाद महानगर
3 श्री यतीन्द्र चक जिलाध्यक्ष फिरोजाबाद महानगर
4 श्री दिनेश पाण्डेय जिलाध्यक्ष अम्बेडकरनगर
5 श्री नीरज मौर्या जिलाध्यक्ष गोण्डा
6 श्री पवन शर्मा जिलाध्यक्ष बागपत
7 श्री दीपक चैधरी जिलाध्यक्ष फिरोजाबाद जिला
8 श्री शिवओम सिंह जिलाध्यक्ष रायबरेली
9 श्री राजेश भारद्वाज जिलाध्यक्ष गाजीपुर
10 श्री अनुपम अवस्थी जिलाध्यक्ष लखीमपुर खीरी
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 July 2013 by admin
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने कहा कि आसामाजिक तत्वों के हाथों सरकार ने अपना इकबाल गिरवी रख दिया। उन्होंने नोएडा में खनन माफियाओं के खिलाफ जाँच कर रही प्रशिक्षु आई0ए0एस0 दुर्गा शक्ति नागपाल के निलम्बन पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि ईमानदारी और कत्र्तव्य परायणता से काम करने वाले अधिकारियों को निलम्बित करके प्रदेश के मुख्यमंत्री उन्हें हतोत्साहित करना चाहते हैं।
श्री चैहान ने मुंख्यमंत्री के उस बयान पर कड़ी निन्दा की जिसमें मुख्यमंत्री ने प्रदेश के अफसरों को अपना दुश्मन बताया था। उन्होंने कहा कि जब ईमानदारी से काम करने वालों को ईमानदारी से कार्य करने की सजा मिलेगी तो उनके हौंसले पस्त होंगे और अन्य अधिकारियों को कुंठा घर जायेगी।
श्री चैहान ने महामहिम राज्यपाल से मांग की है कि मुख्यमंत्री के इस तरह के अनर्गल बयान और कार्यों को संज्ञान में लेकर प्रदेश सरकार को निर्देशित करें कि प्रदेश में कानून का राज कायम हो और कत्र्तव्य निष्ठ अधिकारियों का मनोबल न टूटने पाये।
यह जानकारी राष्ट्रीय लोकदल मध्य उ0प्र0 के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह “मुन्ना” ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 July 2013 by admin
उमा नाथ बली प्रेक्षागृह में इड़सी,मुम्बई द्वारा अनीता सहगल को वसुन्धरा सम्मान से नवाज़ा गया, जिसके लियेे अनीता के कार्य क्षेत्र पर आधारित एक संक्षिप्त वृत्तचित्र प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया जो आकर्षण का केन्द्र बनी रही। इस डाक्यूमेन्ट्री फिल्म में अनीता के रचनात्मक कार्यों एवं उनके जीवन से जुड़े बहुत से प्रसंगों का बड़ी खूबसूरती से वर्णन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकायुक्त, उ0प्र0 मा0 न्यायमूर्ति श्री एन0 के0 मेहरोत्रा ने कहा कि अनीता बहुआयामी व्यक्तित्व की धनी निकलेंगी, यह बात उनको उस समय नहीं पता थी जब बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में अनीता को एक साधारण लडकी के रूप में देखा था। उन्होंने कहा कि आज मुझे फक्र होता है कि एक साधारण सी लड़की हमारे प्रदेश का नाम रौशन कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि एक कलाकार में इतनी सारी खूबियां होना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पद्म श्री योगेश प्रवीन ने कहा कि अनीता को पिछले कई वर्षों से जानते हैं,उसमें बनारस की सुबह और अवध की शाम दोनों का सममिश्रण देखने ंको मिलता है। सहारा इन्डिया के महाप्रबन्धक आशीष बनर्जी ने सर्वप्रथम सहारा की अधिशासी निदेशक श्रीमती कुमकुम राय चैधरी का सन्देश पढ़ कर सुनाया और उन्होंने कहा कि अनीता सहगल एक कुशल मंच संचालक होने के साथ-साथ बहुत अच्छी चित्रकार,लेखक,अध्यापक व इंटीरियर डिजाइनर भी हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व मुख्य सचिव डाॅ शंभु नाथ ने कहा कि इनके द्वारा मुखरित शब्दों का जाल जब मंच से श्रोताओ व दर्शकों पर पड़ता है तो वह मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। इनकी भाषा व शैली त्रिवेणी के संगम जैसी है। उन्होंने अनीता द्वारा समय-समय पर बोली जाने वाली शेरो-शायरी को बड़े अच्छे अंदाज में सुनाया। अंत में डा0 शंभु नाथ ने घोषणा की आज से अनीता सहगल अनीता सहगल‘वसुन्धरा’ कहलायेंगी। इसी क्रम में इड़सी संस्था,मुम्बई की तरफ से जान्ह़वी सिंह जो फिल्म प्रोडयूसर एवं डायरेक्टर होने के साथ-साथ दादा साहब फालके सिने एवं टेलीविजन आर्टिस्ट एसोशिएशन मुम्बई की अध्यक्ष हैं, ने कहा कि बहुत दिनों से हम लोगों की खोज चल रही थी कि उत्तर प्रदेश की किसी एक ऐसी प्रतिभा को सम्मानित किया जाये जिसमें बहुत सारी प्रतिभाए हों। हम लोगों ने आपके ही शहर की बहुआयामी व्यक्तित्व की धनी अनीता सहगल को चुना है, जिन्हें आज हम सम्मानित करने जा रहे हैं। सम्मानित करते हुए आज हमारी महाराष्ट्र की भूमि भी सम्मानित हो रही है। अनीता जी बहुरंगी व्यक्तित्व की धनी है यह बात सभी के जुबान पर देखी गयी। इनके संरचनात्मकता के गुणों की तारीफ मुम्बई में भी बहुत होती है। कार्यक्रम की सांस्कृतिक झलक में मुम्बई से आये सूफीगायक कुमार सपन ने अपने इश्क की ढ़पली, ऐ हवा, रमता जोगी, जिया लगे ना, किसी को न रब्बा एवं भोलेनाथ जैसे अनेक गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसी के साथ लखनऊ की लोक गायिका मीतू मिश्रा एवं नीरा मिश्रा ने संस्था द्वारा आयोजित मेघ पर्व पर सावन के गीतों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर दक्षिण भारत की अभिनेत्री शैफाली सिंह,डा0 अशोक बाजपेयी,राष्ट्रीय महासचिव, समाजवादी पार्टी,दिवाकर त्रिपाठी, पूर्व आई0ए0एस0, अजय कुमार उपाध्याय,आई0ए0एस0, समाज सेवी भइया जी, नवाब मीर जाफ़र, शेखर त्रिपाठी, रश्मि अवस्थी, सतीश चन्द्र सहगल,एस0एन0मेहरोत्रा सहित बहुत से शहर के गणमान्य व्यक्ति आदि मौजूद रहे।
लखनऊ। जिजीविषा की केन्दीय कार्यरणी की एक आपात कालीन बैठक मीराबाई मार्ग कार्यालय में अपरान्ह सम्पन्न हुई। इस बैठक में श्री अखिलेख यादव मुख्य मंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा परिवीक्षाधीन आईएएस अधिकारी दुर्गा नागपाल, एसडीएम नोएडा, उप्र के निलंबन को दबाव में, जल्दबाजी में लिया गया निर्णय बताया गया। संगठन ने मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में मांग किया कि दुर्गा नागपाल का निलंबन तत्काल वापस लिया जाये।
कार्यकारिणी का मानना है कि जब पूरे प्रदेष में प्राकृतिक संसाधनों का अनाप-षनाप विदोहन किया जा रहा है, उस परिस्थिति में नवागत ईमानदार महिला अधिकारी की नियति का सम्मान करते हुए कोई निर्णय लिया जाना चाहिए। एक नवागत अधिकारी के सकारात्मक प्रयास पर निलंबन उसके सम्पूर्ण सेवाकाल पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा।
वन कटान, ताबाल अतिक्रमण, नदी अतिक्रमण, खनिजों के अवैध खनन को रोकने की दिषा में तथा प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए एक पारदर्षी नीति बनाई जानी चाहिए। साथ में ही माफियाओं के अडि़यल रवैये के सामने घुटने टेकने से सरकार को बचना चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 July 2013 by admin
माननीय इस्पात मंत्रीए श्री बेनी प्रसाद वर्मा ने आज तीन मदरसों में कक्षा भवनों का शिलान्यास किया। गोण्डा ज़िले में स्थित इन मदरसों के नाम हैं दृ ष्जामिया अहले सुन्नत अशर्फिया मजहरूल उलूमए धानेपुर बज़ारष्ए ष्दरूल उलूम अहले सुन्नत फैयाज़ुल उलूमए ग्राम रेतवागाडाष् और ष्अरबिया उसमानिआए इतियाथोकष्।
इन मदरसों में बनाये जाने वाले क्क्षा भवनों से क्षेत्र में शिक्षा की स्थिती में सुधार आएगा और स्कूली बच्चों को शिक्षा की बेह्तर सुविधाएं प्राप्त हो पाएंगी। गौरतलब हैए की माननीय मंत्री जी शिक्षा के विकास के लिए बहुत से कदम उठा रहे हैं और निरंतर यह प्रयास कर रहे हैं की केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ क्षेत्र के निवासियों तक पहुंच सके।
यह प्रयास राज्य में कमज़ोर शिक्षा सूचकांक जैसे आधारभूत मापदण्डों की असंतोषजनक स्थिति को बदलने और क्षेत्र के निवसियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने पर केंद्रित हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 July 2013 by admin
समाजवादी पार्टी उ0प्र0 के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है बसपा की पूर्व मुख्यमंत्री ने लैपटाप वितरण की आलोचना की है और इसे समाजवादी पार्टी सरकार द्वारा सियासी लाभ लेने का कदम बताया है। वे समाजवादी सरकार को विफल बताने के लिए भी धरती-आसमान एक किए हुए हैं। जाति विशेष से अपनी चिढ़ भी वे छुपा नहीं पा रही है। इस तरह वे अपनी खीझ भी मिटा रही हैं और उत्तर प्रदेश को दुनिया के नक्शें पर बदनाम करने का अपना एजेन्डा भी चला रही हैं। जनता ने अभी सवा साल पहले ही जो जनादेश दिया है उसका भी वे निरन्तर निरादर एवं उपहास कर रही है।
निराधार आरोप लगाना बसपा अध्यक्ष का चरित्र और स्वभाव है। लैपटाप से छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ अपने भविष्य को संवारने वाली सूचनाएं भी प्राप्त होंगी। इससे उनके सपनों को नया विस्तार मिलेगा। समाजवादी पार्टी चाहती है कि गरीब का बेटा-बेटी भी सम्पन्न परिवार के मुकाबले आगे बढ़े लेकिन सुश्री मायावती नहीं चाहती हैं कि गरीब का बच्चा पढ़े और आगे बढ़े। वे अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी मीडिया से दूर रहने को कहती है ताकि वे उनके घोटालों से परिचित न हों। वस्तुतः बसपा अध्यक्ष चाहती हैं उनके समर्थक सब अनपढ़ हों। उनका नेतृत्व निरक्षरों के बल पर ही सुरक्षित रहेगा। बाबा साहेब अंबेडकर अपने अनुयायियों को शिक्षित बनने का संदेश देते थे। सुश्री मायावती ने अपने आचरण और बयान से बाबा साहेब का भी अपमान किया है। उन्होंने उन बच्चों के प्रति भी दुर्भावना जताई है जो लैपटाप पाकर अपनी जिन्दगी को नया अर्थ देना चाहते हैं। बसपा अध्यक्ष को इन बच्चों से माॅफी मांगनी चाहिए। कन्या विद्याधन, बेकारी भत्ता और लैपटाप पाने वालों में समाज के सभी वर्गो के छात्र-छात्राएं हंै उनको जाति विशेष में सीमित करना युवाशक्ति की अवमानना है और ऐसा कोई जाति विद्वेष की भावना रखने वाला ही कर सकता है।समाजवादी पार्टी की योजनाओं से लाभ पाने वालों में मुसलमान, किसान, गरीब, पिछड़े, सवर्ण सभी हैं। निष्पक्षता से ये योजनाएं चलाई जा रही हैं। श्री मुलायम सिंह यादव जाति विहीन समाज के आंदोलन को गति दे रहे हैं। यही सपना डा0 लोहिया और चैधरी चरण सिंह का भी था। किसी जाति विषेश के नाम पर जहर उगलना दूषित मनोवृत्ति है।
उ0प्र0 में विकास के नए-नए श्रोत खुल रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव बाहरी उद्यमियों को प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए सहूलियत दे रहे हैं। नई औद्योगिक नीति के साथ अवस्थापना सुविधाएं भी मजबूत की जा रही हैं। कानून व्यवस्था की स्थिति में गुणात्मक सुधार आया है। अनुत्पादक मदों में व्यय रोककर मुख्यमंत्री जी ने कृषि, उद्योग और जनहित की अन्य योजनाओं के लिए खजाना खोला है। सुश्री मायावती को यही खल रहा है, क्योंकि उनकी नजर में तो लूट से अपना विकास करना ही असली विकास है। उनके कई मंत्री भी ऐसा विकास करके ही जेल गए हैं और कुछ जाने वाले हैं। खुद मुख्यमंत्री को भी शायद ये दिन देखने पड़े। जो भी हो, मुख्यमंत्री जैसे पद पर रह चुकी सुश्री मायावती जिस संकीर्ण मानसिकता का प्रदर्शन कर रही हैं और गैर जिम्मेदाराना बयान दे
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 July 2013 by admin
- प्रतिदिन 02 अगस्त तक चार चरणों में चलेगा महारूद्राभिशेक
श्रावण मास में आदि गंगा गोमती के पावन तट पर षुद्धमय स्फटिक लिंगेष्वर महादेव द्वितीय सप्त दिवसीय महारूद्राभिशेक का भव्य षुभारम्भ आज काषी के चारों वेदों के विद्वानों के मंत्रोचार के साथ हुआ। जिसके प्रथम चरण में सुबह 6 बजे षिव भक्तों ने महारूद्राभिशेक किया।
ऋशि भविश्य दर्पण सामाजिक सेवा संस्थान की ओर से चैक स्थित श्री हनुमानगढ़ी के पुजारी एवं संस्थान के निदेषक पं. रमाकांत पाण्डेय के निर्देषन में काषी के सामवेद विद्वान पं0 विनीत, अर्थववेद पं. आदर्ष तिवारी, ऋग्वेद पं. राहुल मिश्र व यजुर्वेद के विद्वान पं. अनुराग मिश्र के मंत्रोचार से आदि गंगा गोमती का पावन घाट गुंजमान हो उठा। वेदमंत्रों के साथ षिव भक्तों ने प्रथम दिवस भगवान षिव का महारूद्राभिशेक किया। पं. रमाकान्त पाण्डेय ने बताया कि इस महारूद्राभिशेक से मानसिक, आर्थिक, षारीरिक आदि व्याधि, त्रिविध ताप का षमन होगा तथा स्थिर लक्ष्मी की प्राप्ति होगी। यह महारूद्राभिशेक 02 अगस्त 2013 तक प्रतिदिन चार चरणों में चलेगा, जिसमें प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक, मध्यान्ह 10 बजे से 12 बजे, सायं 2 बजे से 4 बजे तक तथा रात्रि 06 बजे से 08 बजे तक रूद्राभिशेक में नामांकित षिवभक्त भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस रूद्राभिशेक से जिसके जन्मकुण्डली में कालसर्प योग और वास्तुदोश है उससे मुक्त हो जायेगा। भगवान षंकर कर रूद्राभिशेक धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष का प्रतीक भी है। उन्होंने तमाम षिवभक्तों से इस अवसर पर पहुंचकर पुण्य का भागीदार बनने की अपील की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 July 2013 by admin
हाईस्कूल की इंप्रूवमेंट कंपार्टमेंट की सभी विषयों की परीक्षा 30 जुलाई को होगी। छात्रों के लिए शहर के जीआईसी और छात्राओं के लिए केशकुमारी जीजीआईसी परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। डीआईओएस राजशेखर सिंह ने बताया कि परीक्षा सुबह 10.30 बजे से 10.45 बजे तक होगी। कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 48 छात्र-छात्राएं शामिल होंगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 July 2013 by admin
जिला पंचायत के वार्ड नं-36 में हो रहे सदस्य जिला पंचायत के उप चुनाव में गडबड़ी की अशंका पर प्रत्याशी जीत लाल यादव ने मुख्य राज्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेज कर शिकायत की है मांग की है कि चुनाव के दिन सम्बन्धित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी, तीनो थानो की फोर्स व वी.डी.ओ. को डियूटी न लगाने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 July 2013 by admin
दीवानी परिसर मंे जूनियर अधिवक्ताओं की बैठक हुई। जिसमंे 29 जुलाई को होने वाले बार एसोसिएशन चुनाव से संबंधित रणनीति तय की गई। बैठक मंे चुनावी मैदान मंे उतरे कार्यकारिणी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव समेत 21 पद हेतु 56 प्रत्याशियों के समर्थन व वोट के लिए जूनियर अधिवक्ताओं ने आपस मंे विचार विमर्श किया। दो घंटे तक चली बैठक मंे तय हुआ कि चुनाव मंे उन्हीं प्रत्याशियों का समर्थन किया जाएगा जो जूनियर अधिवक्ताओं के हितों को ध्यान में रखेंगे। इस मौके पर वीर विक्रम सिंह, मुकेश यादव, आनन्द सिंह, अभिमन्यु चतुर्वेदी, देवी पांडेय, प्रदीप शर्मा, कल्लन खान, शरद यादव, नरेन्द्र मिश्र, रामसुख, शकील, त्रिपुरेश, श्रवण कुमार समेत सैकड़ों जूनियर अधिवक्ता मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 July 2013 by admin
प्रदेश मुखिया अखिलेश यादव पुलिस प्रमुख डीजीपी पुलिस के रवैये में सुधार के लिए जितना प्रयास कर रहे, पुलिस की पुलिसिया उतनी ही गडबड हो रही है और ये गडबडी ऊपर से है, कारण सिपाही दरोगा के कारनामों पर ठोस कार्यवाही न होना जिसके चलते ये अपने होशो हवास खो कर ऐसा-ऐसा काम कर जाते हैं जो सरकार की फजीहत तो करवाते ही हैं, विभाग को भी शर्मशार कर देते हैं मामला बल्दीराय थाने का है जहां 2009 से सिपाही जंग बहादुर तैनात है बीच में थोडे दिनों के लिए बल्दीराय थाने से स्वयं हटा था, जिसकी वजह सिपाही जंग बहादुर जानता है कि क्यों उसे थाने से हटना पडा, कौन सी ऐसी करतूत थी जिसके चलते कोशिश कर के बल्दीराय थाने से उसे हटना पडा, दलितों से दुश्मनी रखने वाला सिपाही जंग बहादुर अभी हाल में एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के प्रतिनिधि दलित राम धीरज को सिर्फ इसलिए थाने में जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर दिया और यह कहते हुये थाने से भगा दिया कि इतना फर्जी मुकदमा कर दंूगा कि सारी जिन्दगी जेल और अदालत के चक्कर लगाते-लगाते समाप्त हो जायेगी। मामला था एक शिकायत का जिसमें जंग बहादुर की कार्यशैली संदिग्ध थी ताज्जुब इस बात का है कि लगातार समाचार पत्रों में सिपाही की करतूत का छपना पुलिस अधीक्षक से मिलकर सिपाही की शिकायत सीओ नगर से शिकायत एलआईयू जांच, फिर भी जंग बहादुर अभी तक कार्यवाही से बचा है आखिर कितना ताकतवर सिपाही जंग बहादुर हो गया है कि बल्दीराय क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों पर रोब गालिब कर रहा है कि मेरा कोई कुछ नहीं कर पायेगा और मौके की तलाश में है कि पत्रकार राम धीरज को किसी फर्जी मामले में फंसाए। जबकि बल्दीराय क्षेत्र के समाचार पत्र के प्रतिनिधियों ने थानाध्यक्ष एफआर खान से मिल कर सिपाही के द्वारा पत्रकार राम धीरज के साथ किये गये बर्ताव पर अपना आक्रोश दर्ज भी करवा दिया था। एसओ ने सिपाही का हल्का भी बदल दिया था, परन्तु सब हवा हवाई है सिपाही जंग बहादुर आज भी पूरे बल्दीराय थाना क्षेत्र में जहां चाहता है वहां जा कर मनमानी करता है। सिपाही को बचाने में नीचे से ऊपर तक सब लगे हैं इतनी बडी घटना और एक अदनास व्यक्ति कितना ताकतवर हो गया कि समाचार पत्रों में मुख्यमंत्रीसे लेकर डीजीपी, आईजी, डीआईजी सब थाना बल्दीराय में तैनात सिपाही जंग बहादुर के लम्बे कार्यकाल का इतिहास पढने के बाद भी कार्यवाही का न होना इसकी मजबूत पकड की तरफ इशारा करता है। जंग बहादुर की कार्यशैली क्षेत्रीय लोगों में पुलिस के प्रति खिन्नता पैदा कर रही है विभाग लाख बदनामी सहने को तैयार है परन्तु एक अदद कार्यवाही करने से दूर हालात धीरे-धीरे जंग बहादुर को लेकर बिगड़ रहे हैं नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सिपाही जंग बहादुर पर गम्भीर आरोप लगाते हुये कहा कि इसकी कार्यशैली से आम जनमानस में क्रोध है। इसका यहां से हटना जरूरी हो गया है इसको हटाने के लिए मैं अपने हजारों कार्यकर्ताओं को लेकर बल्दीराय थाने का तब तक घेराव करूंगा, जब तक इसके खिलाफ विभागीय जांच और त्वरित कार्यवाही न हो जाय।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com