राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने कहा कि आसामाजिक तत्वों के हाथों सरकार ने अपना इकबाल गिरवी रख दिया। उन्होंने नोएडा में खनन माफियाओं के खिलाफ जाँच कर रही प्रशिक्षु आई0ए0एस0 दुर्गा शक्ति नागपाल के निलम्बन पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि ईमानदारी और कत्र्तव्य परायणता से काम करने वाले अधिकारियों को निलम्बित करके प्रदेश के मुख्यमंत्री उन्हें हतोत्साहित करना चाहते हैं।
श्री चैहान ने मुंख्यमंत्री के उस बयान पर कड़ी निन्दा की जिसमें मुख्यमंत्री ने प्रदेश के अफसरों को अपना दुश्मन बताया था। उन्होंने कहा कि जब ईमानदारी से काम करने वालों को ईमानदारी से कार्य करने की सजा मिलेगी तो उनके हौंसले पस्त होंगे और अन्य अधिकारियों को कुंठा घर जायेगी।
श्री चैहान ने महामहिम राज्यपाल से मांग की है कि मुख्यमंत्री के इस तरह के अनर्गल बयान और कार्यों को संज्ञान में लेकर प्रदेश सरकार को निर्देशित करें कि प्रदेश में कानून का राज कायम हो और कत्र्तव्य निष्ठ अधिकारियों का मनोबल न टूटने पाये।
यह जानकारी राष्ट्रीय लोकदल मध्य उ0प्र0 के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह “मुन्ना” ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com