18 मई 2013: सहारा इंडिया परिवार अपने समाज कल्याण कार्यक्रम ‘‘कर्मभूमि कर्तव्यपूर्ति योजना’’ के अन्तर्गत लखनउळ निवासी जिनकी किसी दुर्घटना में असामयिक मृत्यु हुई हो, उनके परिवार वालों को एक मुश्त रू0 25,000/- वित्तीय सहायता के रूप में प्रदान करता है। आज इस योजना के अन्तर्गत यह आर्थिक सहायता श्री पुष्कर वर्मा, मण्डल प्रमुख, लखनउळ द्वारा 03 लोगों के परिवारजनों को दी गयी, जिनकी मृत्यु किसी दुर्घटना में हुई थी।
‘‘कर्मभूमि कर्तव्यपूर्ति योजना’’ की घोषणा श्री सुब्रत राॅय सहारा ‘‘सहाराश्री’’ मैनेजिंग वर्कर एवं चेयरमैन द्वारा दिनांक 1 अप्रैल, 2001 को ज्योति दिवस के पुण्य अवसर पर की गयी थी। इस योजना के अन्तर्गत लखनउळ के निवासी, जिनकी किसी दुर्घटना में असामयिक मृत्यु हुई हो, उनके उत्तराधिकारी को रू0 25,000/- वित्तीय सहायता के रूप मे ंदिया जाता है।
इस योजना के तहत 2 मार्च 2013 तक कुल 199 व्यक्तियों को यह सुविधा प्रदान की गयी है और इसके माध्यम से कुल रू0 49 लाख 75 हजार की सहायता राशि दी जा चुकी है।
इस योजना के तहत सहायता राशि प्राप्त करने हेतु (क) मतदाता सूची के अनुसार मृतक लखनउळ नगर निगम के अन्तर्गत वयस्क नागरिक होना आवश्यक है, (ख) मृतक के उ§ाराधिकारी के द्वारा संस्था में आवेदन-पत्र प्रस्तुत करना होता है, जिसके साथ पोस्टमार्टम की रिपोर्ट, एफ.आई.आर. एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र संलग्न किया जाना आवश्यक है।
आज इस अवसर पर 3 व्यक्तियों का विवरण, जिन्होंने रू0 25,000/- प्रति व्यक्ति कुल मिलाकर रू0 75,000/- की आर्थिक सहायता सहारा इंडिया, जोनल आफिस, सहारा ट्रेड सेन्टर, फैजाबाद रोड, लखनउळ में प्राप्त की:
- आलमनगर, लखनउळ निवासी स्व0 रामचन्दर की उत्तराधिकारी श्रीमती गंगा देवी
- ओमनगर, आलमबाग लखनउळ निवासी स्व0 गोपाल गुप्ता की उत्तराधिकारी श्रीमती किरन गुप्ता
- कानपुर रोड, लखनउळ निवासी स्व0 कृष्ण आनन्द गुप्ता की उत्तराधिकारी श्रीमती अनीता गुप्ता
इस अवसर पर श्री पुष्कर वर्मा ने कहा ‘‘हम खोए हुए जीवन की क्षतिपूर्ति तो नहीं कर सकते पर हम अपनी कर्मभूमि के प्रति कम से कम अपने कर्तव्य की पूर्ति तो आर्थिक सहायता द्वारा कुछ हद तक कर ही सकते हैं। सहारा इंडिया परिवार लखनउळ के निवासियों को आश्वस्त करता है कि उनके सुख और दुःख में सहारा इंडिया परिवार उनके साथ सदैव है और रहेगा।’’
सहारा वेलफेयर फाउण्डेशन के विषय में:
प्रारम्भ से ही सहारा इंडिया परिवार सामाजिक दायित्वशील काॅर्पोरेट ग्रुप रहा है। समय के साथ जैसे - जैसे सहारा इंडिया परिवार ने प्रगति की और अपना विस्तार किया तो उसने एक समर्पित इकाई की आवश्यकता महसूस की और 1995 में अपनी शुýआत से, सहारा वेलफेयर फाउण्डेशन अपने लक्ष्य ‘‘ऐसी पहल और गतिविधियों को प्रारम्भ करने के प्रति जहाँ सामाजिक और आर्थिक निर्बल वर्ग और समुदाय आयु, जाति, वर्ग, लिंग और वर्ण से परे अपने उत्थान के लिए सक्रियता से जुड़ जाएं जिससे वह सम्मान और आदर की जिन्दगी जी सकें’’ के प्रति अत्यन्त सक्रिय रहा है। सहारा वेलफेयर फाउण्डेशन प्राथमिक रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य सुरक्षा, वैकल्पिक शिक्षा, चैलेन्ज्ड लोगों के पुनर्वास, व्यवहार परिवर्तन संप्रेषण, दक्षता विकास और जीविका उपार्जन को शक्तिशाली बनाता, आपदा राहत और पुनर्वास, कारगिल एवं मुम्बई के शहीदों के परिवारीजनों को सहारा और लखनऊ व गोरखपुर के निवासियों को कर्मभूमि कत्र्तव्यपूर्ति योजना व मातृभूमि कत्र्तव्यपूर्ति योजना के द्वारा सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com