१८ मई । रामराजी सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर मीडिएट विद्यालय शाहगंज सुलतानपुर मे वार्षिक वितरण समारोह मे जूनियर वर्ग की सृष्टि यादव सीनियर वर्ग की आंकक्षा पाण्डेय को सर्वश्रेष्ठ बालिका तथा रीना वर्मा को विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राची सिंह, सोनल गुप्ता, श्रेया चैहान ने सरस्वती बन्दना से किया । विद्यालय की प्रबन्धिका सुमन सिंह ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभिभावक अपने बच्चो के साथ मैत्रिक व्यवहार रखें । दूरगामी परिणाम के लिए हमारी अच्छी सोच होनी चाहिए । निरन्तर आगे बढते रहिए आपको ही देश का निर्माण करना है ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा० अरुण बाला शर्मा विषय वस्तु विशेषज्ञ ने कहा कि अच्छी मेहनत से ही पुरस्कार प्राप्त होेते है । बालिकाओं को अच्छे बरे की परख करने की शिक्षा अवश्य देनी चाहिए । संस्कृति ज्ञान परीक्षा मे आंकक्षा जूनियर वर्ग एवं रुबी बानो सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया । परीक्षाफल परिणाम में जूनियर वर्ग मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली आंकक्षा कसेरा, अन्तिमा चैरसिया, सृष्टि यादव एवं सीनियर वर्ग की आंकक्षा पाण्डेय, निकिता पाठक, आकृति गुप्ता, किरन यादव, रीना वर्मा आदि सहित द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को भी सम्मानित किया गया ।
प्रधानाचार्य कुसुम सिंह ने आये हुए अतिथियों का परिचय एवं स्वागत किया । इस अवसर पर अध्यक्षा श्रीमती सरोज गर्ग, बविता जायसवाल, राम कृष्ण जायसवाल, सुधाबाला अग्रवाल, कुमुद श्रीवास्तव, मंजूला गुप्ता, रामप्यारी, श्यामनारायण , कुसुम, नेहा त्रिपाठी, चित्रा मिश्रा आदि की उपस्थिति रही । कार्यव्रहृम का संचालन किरनलता सिंह ने किया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com