Posted on 01 May 2013 by admin
30 अप्रैल, 2013
सूचना विभाग उ0प्र0 लखनऊ मुख्यालय के प्रभारी लेखा, श्री कैलाश नारायण के सेवानिवृत्ति के अवसर पर आज अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गयी। श्री कैलाश नारायण आज लगभग 40 वर्ष की उल्लेखनीय सेवा के पश्चात सेवानिवृत्त हो गये।
सूचना विभाग के आॅडीटोरियम में आयोजित विदाई समारोह में विभाग के अपर निदेशक डाॅ0 अनिल कुमार ने श्री नारायण की विभागीय समझ और नियमों की जानकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि पेचीदा मामलों में श्री कैलाश नाराण से ही परामर्श लेकर फाइल का निस्तारण करते रहे जिससे आज विभाग की सभी बातों से वे भिज्ञ हो सके हैं। इस मौके पर एस0एफ0ओ0 श्री अजय सोनकर, उप निदेशक श्री इन्दल सिंह भदौरिया, डाॅ0 अशोक शर्मा, श्री टी0एस0राणा, श्री प्रदीप कुमार (सेवानिवृत्त उप निदेशक) ने अपने उद्गार व्यक्त किये। विदाई समारोह का संचालन श्री शिवकरन तिवारी ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 May 2013 by admin
30 अप्रैल, 2013
पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री श्री राममूर्ति सिंह वर्मा ने कहा है कि फतेहपुर जनपद में सरकार की उपलब्धियों से स्थानीय जनता को अवगत कराने का दायित्व उन्हें सौंपा गया था। इस संबंध में गत 23 अप्रैल को आयोजित बैठक में उन्होंने सरकार की उपलब्धियों का वर्णन विस्तार से किया था किन्तु कुछ समाचार पत्रों व इलेक्ट्रानिक चैनलों द्वारा यह प्रकाशित व प्रचारित किया गया है कि घटनाओं को कोई रोक नहीं सकता है।
राज्यमंत्री ने आज यहां जारी अपने एक वक्तव्य में कहा है कि उन्होंने इस प्रकार कोई बयान नहीं दिया। ऐसे निराधार बयान प्रकाशित करके उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 May 2013 by admin
30 अप्रैल, 2013
उत्तर प्रदेश में कृषि विभाग के अन्तर्गत संचालित सभी प्रयोगशालाओं का सुदृढ़ीकरण एवं उच्चीकरण किया जाये, जिससे किसानों को समय पर मृदा परीक्षण एवं जैव उर्वरकों का पूरा लाभ मिल सके। राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान के सभी कर्मी टीम के रूप में सकारात्मक भावना से कार्य करें। संस्थान द्वारा संचालित योजनाओं यथा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन आत्मा योजनाओं से सम्बन्धित कार्य समय पर पूर्ण करके किसानों के हित का कार्य किया जाये।
कृषि राज्य मंत्री श्री मनोज कुमार पाण्डेय ने आज यहां यह विचार राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान, रहमान खेड़ा में व्यक्त किये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे एक सप्ताह के अन्दर स्पष्ट करें कि उनके कार्याें में व्यवधान क्यों है? उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सभी कार्याें में गतिशीलता लायें, उन्होंने कहा कि उनकी समस्याओं का भी निराकरण किया जायेगा।
श्री पाण्डेय ने रहमान खेड़ा के राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान के फार्म मशीनरी प्रशिक्षण केन्द्र, टेस्टिंग सेण्टर, राजकीय कृषि प्रक्षेत्र, हर्बल वाटिका, जीवामृत एवं पिकनिक स्पाॅट के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। राज्य मंत्री ने फार्म मशीनरी प्रशिक्षण केन्द्र पर कृषि यन्त्रों से सम्बन्धित टेस्ट रिपोर्ट फर्मांे के प्रतिनिधियों को वितरित की।
बैठक में विशेष सचिव श्री निखिल शुक्ला कृषि निदेशक श्री डी0एम0सिंह, राज्य कृषि संस्थान रहमानखेड़ा के निदेशेक श्री विनय प्रकाश श्रीवास्तव एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 May 2013 by admin
30 अप्रैल, 2013
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देशों के क्रम में ग्राम्य विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त विकास खण्डों, जिला विकास कार्यालयों एवं जिला ग्राम्य विकास अभिकरण कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों, संयुक्त विकास आयुक्तों, परियोजना निदेशकों एवं जिला विकास अधिकारियों द्वारा कराया गया।
यह जानकारी ग्राम्य विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अरविन्द कुमार सिंह ‘गोप’ ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अब तक 565 कार्यालयों में 1523 अधिकरी/कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जिसमें से 913 कर्मचारियों का वेतन रोका गया 221 को स्पष्टीकरण/नोटिस जारी की गयी तथा 263 को चेतावनी निर्गत की गयी। 02 को आरोपपत्र निर्गत किये गये तथा 01 के निलम्बन की संस्तुति की गयी। उन्हांेने बताया कि जिन जनपदों में अधिकारियों द्वारा निरीक्षण नहीं किया गया है, उनके सम्बन्ध में मुख्य सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त एवं प्रमुख सचिव, ग्राम्य विकास को अवगत कराया जा रहा है ताकि उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 May 2013 by admin
30 अप्रैल, 2013
उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अरविन्द कुमार सिंह ‘गोप’ ने आज यहां बताया कि ग्राम्य विकास आयुक्त द्वारा समस्त जिला कार्यक्रम समन्वयक/जिलाधिकारी को यह निर्देश जारी किये गये हैं कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत कार्यरत समस्त संविदा कर्मियों के मानदेय का भुगतान नियमानुसार बैंक के माध्यम से सुनिश्चित किया जाये।
यह जानकारी देते हुए श्री गोप ने बताया कि जारी शासनादेश में दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रशासनिक व्यय मद की धनराशि से सर्वप्रथम योजना के कर्मियों के मानदेय का भुगतान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मनरेगा योजनान्तर्गत कार्यरत समस्त कर्मियांे का भुगतान ई-पेमेंट से करने के निर्देश दिये गये हैं।
श्री गोप ने बताया कि समस्त जिलाधिकारी/जिला कार्यक्रम समन्वयक, मुख्य विकास अधिकारी/अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक, परियोजना निदेशक/ संयुक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, डी0आर0डी0ए0 को भी निर्देशित किया गया है कि मनरेगा योजनान्तर्गत अनुमन्य प्रशासनिक व्यय मद की धनराशि से सर्वप्रथम योजना के कर्मियों के मानदेय का भुगतान किया जाये, किन्तु कतिपय जनपदों से यह शिकायत प्राप्त हो रही है कि प्रशासनिक व्यय मद से मानदेय का भुगतान न करके अन्य कार्यों में धनराशि का उपयोग किया जा रहा है, जिससे योजना में कार्यरत कर्मियों का कई महीनों से भुगतान नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि शासनादेश के अनुरूप मनरेगा के अन्तर्गत कार्यरत कर्मियों का अनुमन्य प्रशासनिक मद से मानदेय का भुगतान कराना सुनिश्चित किया जायेगा। भविष्य में ऐसा कोई प्रकरण संज्ञान में आने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी।
विगत दिनों श्री अरविन्द सिंह कुमार ‘गोप’ व प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री राजीव कुमार के समक्ष ग्राम्य रोजगार सेवक संघ के अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव एवं महामंत्री श्री राजवीर सिंह ने कुछ मांगे रखी थीं जिसके क्रम में उन्हें अवगत कराया गया था कि संविदा कर्मियांे के नियमितीकरण का कोई प्राविधान नहीं है, फिर भी परीक्षण कर निहित दिशा-निर्देशों के अनुरूप पृथक से निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा कर्मियों को बैठकों में बुलाने तथा शासकीय हित मंे की गयी यात्रा के यात्रा भत्ते हेतु वित्त विभाग की सहमति के उपरान्त यथोचित कार्यवाही की जायेगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि मनरेगा कर्मियों को रोजगार सेवकों की भांति आकस्मिक अवकाश अनुमन्य कराने पर विचार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पात्र मनरेगा कर्मियों हेतु मातृत्व अवकाश के संबंध में परीक्षणोपरान्त कार्रवाई की जायेगी। इसके अतिरिक्त दुर्घटना बीमा के सम्बन्ध में प्रशासनिक मद की उपलब्धता होने पर विचार किया जाना सम्भव होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 May 2013 by admin
30 अप्रैल, 2013
उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री दुर्गा प्रसाद यादव के निर्देश पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मुख्यालय लखनऊ श्री अर्जुन सिंह को तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित करते हुए परिवहन आयुक्त कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव परिवहन, श्री बी0एस0 भुल्लर ने आज यहां बताया कि श्री अर्जुन सिंह पर गत 23/24 अप्रैल की रात में ट्रक संख्या यूपी-78 बीएन-8098 के चालक को मारने-पीटने एवं 3000 रुपये छीन लेने के आरोप में निलम्बन की कार्यवाही की गयी है। उन्होंने बताया कि निलम्बन की अवधि में श्री अर्जुन सिंह परिवहन आयुक्त कार्यालय से सम्बद्ध रहेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com