Archive | May 10th, 2013

जनसंघ काल के वरिष्ठ कार्यकर्ता के निधन पर शोक

Posted on 10 May 2013 by admin

10 मई भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक सुरेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक शोक सभा नगर कार्यालय कैसरबाग पर सम्पन्न हुयी जिसमें लखनऊ महानगर  जनसंघ के नेता मुकुट बिहारी तिवारी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। पूर्व विधायक सुरेश श्रीवास्तव ने कहा कि मुकुट बिहारी तिवारी के निधन से पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुयी है जिसकी भरपायी निकट भविष्य मंे सम्भव नही है। सदस्य राष्ट्रीय कार्यसमिति जयपाल सिंह ने शोक व्यक्त करते हुये ईश्वर से मृतक आत्मा को मोक्ष एवं परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। मुकुट बिहारी तिवारी के निधन पर नगर उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह अधिकारी, मनीश शुक्ला, सुनील मिश्रा, गिरीश सिंह, विपिन अवस्थी, आनन्द द्विवेदी, महामंत्री मुकेश शर्मा, अन्नू मिश्रा, राकेश श्रीवास्तव, अवधेश गुप्ता, श्यामजीत सिंह, अमित पुरी, विनोद बाजपेयी, जी.डी. शुक्ला, चन्द्रप्रकाश अग्निहोत्री, राकेश मिश्रा, आशीष शर्मा, दिवाकर सेठ, सविता सिंह, निशा सिंह, मोहित सिंह, विनोद सान्दल, हरीश चन्द्र लोधी, सुधीर मोहन टण्डन, पुरूषोत्तम कुमार आदि कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा के शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा के 6 मण्डलों की कार्यसमिति घोषित

Posted on 10 May 2013 by admin

10 मई। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मनोहर सिंह एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष की संतुति पर 6 मण्डल कार्यसमिति की निम्नवत घोषणा की गयी कार्यसमिति में दो महामंत्री, छह उपाध्यक्ष, छह मंत्री, एक कोशाध्यक्ष तथा 45  सदस्य चुने गये है। लखनऊ महानगर के सहमीडिया प्रभारी श्यामजीत सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि पूर्व-मण्डल 1 के अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार शुक्ला ने उपाध्यक्ष किशन लाल, हरेन्द्र मौर्या, ममता सिंह, राकेश बहुखण्डी, राकेश कनौजिया, हर्ष रंजन, महामंत्री आशुतोश स्वरूप, खुर्शीद आलम, मंत्री मोनू शर्मा, निधि सिंह, संदीप साहू, महेन्द्र प्रताप सिंह, अनुराधा श्रीवास्त, सुधा सिंह,  कोषाध्यक्ष तारा सिंह। पश्चिम-मण्डल 1 के अध्यक्ष संकेत मिश्रा ने उपाध्यक्ष, देवानन्द शुक्ला, दुर्गेश यादव, जावेद, सतीश यादव, विशाल शर्मा, जगजीवन लाल साहू, महामंत्री धनन्जय कुमार, आलोक सिंघल, मंत्री रेनू त्रिपाठी, सुमन रस्तोगी, गुंजन रस्तोगी, श्याम खरे, अनीता द्विवेदी, महेश धानुक, कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह। पश्चिम-मण्डल 2 के अध्यक्ष सुशील निगम ने उपाध्यक्ष प्रफुल्ल कृष्ण मिश्र, पवन कुुमार श्रीवास्तव, हरशहाय ‘चुन्नन’, आभा मिश्रा, अम्बरीश वैद्य, राधेश्याम अवस्थी, महामंत्री मनोज तिवारी, प्रभु सक्सेना, मंत्री शक्ति श्रीवास्तव, प्रमिला मिश्रा, पुष्पा देवी वर्मा, जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, गिरीश मिश्रा, डा. रेखा श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा। पश्चिम-मण्डल 4 के अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार सिंह ने उपाध्यक्ष भरत कुमार द्विवेदी, रतीभान सिंह, संजीत कनौजिया, रामबाबू कश्यप, घनश्याम कश्यप, दया तिवारी, महामंत्री राधिका प्रसाद, उमेश कुमार मिश्रा, मंत्री दिलीप साहू, गोपीचन्द्र वर्मा, उर्मिला मिश्रा, दीपिका मिश्रा, रानी कनौजिया, पदमा मिश्रा, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार अस्थाना। मध्य-मण्डल 3 के अध्यक्ष नरेन्द्र स्वरूप श्रीवास्तव ने उपाध्यक्ष मो. शर्राफ, राम निरंजन पाण्डेेय, रतन चैरसिया, महाबीर कनौजिया, मीना रस्तोगी, मनीष कुमार गुप्ता, महामंत्री गोपी गुप्ता, सतीश चन्द्र मिश्रा, मंत्री विशाल अंगोथवाल, प्रतिभा रावत, राजेश कुमार जायसवाल, मुकेश रस्तोगी, बीना रस्तोगी, विनय जायसवाल, कोषाध्यक्ष बृजेश रस्तोगी। उत्तर-मण्डल 1 के अध्यक्ष मान सिंह यादव ने उपाध्यक्ष कान्ती कुलश्रेष्ठ, राम विलाश लोधी, अनिल मिश्रा, राज कुमारी मौर्या, कौशल किशोर पाठक, अमर सिंह रावत, महामंत्री लवकुश त्रिवेदी, विनय शर्मा, मंत्री गोविन्द वर्मा, अजय शुक्ला, प्रेमा सिंह चैहान, कृष्ण चन्द मिश्रा, रामनरेश रावत, मृदुला सिंह को घोषित किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

जैविक खेती को प्रोत्साहन दिलाने के साथ-साथ प्रसंस्करण इकाइयां मण्डी कर से मुक्त होंगे: जावेद उस्मानी

Posted on 10 May 2013 by admin

10 मई, 2013

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिये हैं कि कृषि नीति उत्तर प्रदेश-2013 का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने हेतु सम्बन्धी विभाग अपने विभाग से सम्बन्धित बिन्दुओं पर विस्तृत कार्ययोजना बनाकर आगामी 14 मई तक प्रमुख सचिव कृषि को अवश्य उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि प्रमुख सचिव कृषि आगामी 20 मई को सम्बन्धित विभागांे से प्राप्त कार्ययोजना को सम्मिलित कर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि कृषि नीति के अन्तर्गत राज्य कृषि विश्वविद्यालयों में उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित कराये जाएंगे। उत्तर प्रदेश के अनुसन्धान परिषद का सुदृढ़ीकरण कराने के साथ-साथ क्षेत्रीय शोध केन्द्रों पर क्षेत्र आधारित विशेष शोधांे की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। युवा एवं योग्य शिक्षकों के क्रान्तिक एवं उभरते क्षेत्रों के अकादमिक उत्कृष्टता को कार्यक्रम आधारित वित्तीय संसाधन की उपलब्धता द्वारा प्रोत्साहित कराया जायेगा। ग्रामीण अवस्थापना के निवेश को प्रोत्साहन, विकास में पंचायतीराज संस्थाओं, कृषि निवेश सहकारी समितियों की भागीदारी को सुनिश्चित कराने के साथ-साथ छोटी जल-संचय सुविधाआंे जैसे कम लागत के खेत-तालाब, नाला-बांध, अवरोध बांध एवं परकोलेशन पाॅण्डस् का विकास कराया जायेगा। महिलाओं की आवश्यकताओं के अनुसार कृषि तकनीक एवं यन्त्रों के विकास हेतु शोध एवं प्रसार को प्रोत्साहित कराने के साथ-साथ महिला स्वयं सहायता समूह की स्थापना करायी जायेगी। महिलाओं को प्रशिक्षण, परामर्शी सेवाएं तथा ऋण की सुविधा विभिन्न ऋण संस्थानों द्वारा सरलीकृत प्रक्रिया के माध्यम से उपलब्ध कराया जाय। प्रत्येक जनपद में बड़े पैमाने पर प्रसंस्करण एवं शीत भण्डार गृहों की सुविधा की स्थापना हेतु निजी क्षेत्रों को भू-मूल्य छोड़कर पूंजीनिवेश पर अनुदान प्रदान कर प्रोत्साहित कराया जाय। उन्होंने कहा कि जैविक खेती को प्रोत्साहन दिलाने के साथ-साथ प्रसंस्करण इकाइयों को मण्डी कर से मुक्त करना होगा।

मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में कृषि नीति उत्तर प्रदेश-2013 के क्रियान्वयन हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसान हितैषी विपणन व्यवस्था का सृदृढ़ीकरण कराने के साथ-साथ तहसील स्तर पर मण्डियों का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादों के मूल्यों की अनिश्चितता के जोखिम को कम करने हेतु वायदा बाजार को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ जिन्स विनिमय की स्थापना करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर उत्पादों के मूल्य संवर्द्धन को बढ़ावा देने के साथ-साथ खाद्य प्रसंस्करण में निजी क्षेत्र को प्रोत्साहित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता परीक्षण प्रयोगशालाओं की स्थापना कराने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर प्रसंस्करण हेतु तकनीक एवं मशीनांे का विकास कराया जाय।

श्री उस्मानी ने कहा कि रेशम उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु स्वयं सहायता समूह तथा सहकारी समितियों की सहभागिता से रेशम व्यवसाय का सुदृढ़ीकरण कराया जायेगा। निजी क्षेत्र में नई एवं पोषक उच्च उत्पादक सहतूत के पेड़ लगाने को प्रोत्साहन दिया जायेगा। कींट पालन के लिए प्रक्षेत्र उपकरणों के क्रय पर किसानों को अनुदान दिया जायेगा। रेशम पालन गतिविधियों में महिला सहभागिता को प्रोत्साहित कराने के साथ-साथ बीज उत्पादक केन्द्रों तथा ककून बाजार का सुदृढ़ीकरण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि नई तकनीकों के ज्ञान के विकास हेतु नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन कराया जाय। उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादों के सामयिक समय पर अधिकतम मूल्य प्राप्त करने हेतु भण्डारण एवं विपणन की सुविधा ग्राम स्तर पर उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य कृषि विपणन परिषद द्वारा महत्वपूर्ण विपणन केन्द्रों पर मुख्य भण्डारण सुविधाओं का विकास कर उत्पादों के वैज्ञानिक भण्डारण तथा इसके उचित मूल्य पर विक्रय की अवधि तक सुविधा उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने कहा कि सब्जियों तथा फलों के यथोचित छटाई तथा पैकिंग हेतु कृषि समूहों तथा कृषकों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जायेगा।

बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

44 पुलिस निरीक्षकों को उ0प्र0 पुलिस सेवा संवर्ग में पुलिस उपाधीक्षक के पद प्रोन्नति

Posted on 10 May 2013 by admin

09 मई, 2013

पुलिस उपाधीक्षकों के संवर्ग में चयन वर्ष 2012-13 में उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा गठित विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक दिनांक 23.03.2013 की संस्तुतियों के आधार पर निम्नलिखित पुलिस निरीक्षकों को उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा संवर्ग में पुलिस उपाधीक्षक के साधारण वेतनमान रू0 15,600-39,100 ग्रेड वेतन रू0 5,400 में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रोन्नति प्रदान की गयी हैं:-

क्रमांक चयनित पुलिस निरीक्षक

(सर्वश्री/सुश्री)

1ण् सत्य प्रकाश सिंह

2ण् केशव प्रसाद गुप्ता

3ण् प्रमोद कुमार चावला

4ण् ओमपाल सिंह राणा

5ण् अजय कुमार कुलश्रेष्ठ

6ण् राजीव कुमार

7ण् उदय प्रताप सिंह

8ण् चितरंजन सिंह चैहान

9ण् राजीव कुमार चड्ढा

10ण् यशवीर सिंह

11ण् राम कृपाल सिंह

12ण् करन सिंह

13ण् कल्लू राम शर्मा

14ण् अश्वनी कुमार सिन्हा

15ण् राम कृपाल भारती

16ण् अनिल कुमार यादव

17ण् शौदान सिंह यादव

18ण् सोमदत्त शर्मा (जन्म-तिथि 25.02.1957)

19ण् शिव राज सिंह

20ण् तेजपाल सिंह

21ण् योगेश चन्द्र पाठक

22ण् सोमदत्त शर्मा (जन्म-तिथि 05.11.1953)

23ण् धुरेन्द्र कुमार

24ण् शमशेर सिंह

25ण् श्यामाकान्त त्रिपाठी

26ण् प्रमोद वर्धन शर्मा

27ण् पुरूषोत्तम सरन

28ण् ब्रह्मदेव सिंह सिद्वू

29ण् रमनपाल सिंह

30ण् सुरेन्द्र सिंह तेवतिया

31ण् विश्वम्भर नाथ दूबे

32ण् आले हसन

33ण् सुकरम पाल तोमर

34ण् दुलारे लाल सुधीर

35ण् चन्द्रधर गौड़

36ण् सुधीर चन्द्र शुक्ला

37ण् प्रदीप कुमार वर्मा

38ण् मणिराम राव

39ण् धीरेन्द्र प्रताप सिंह

40ण् जगदीश प्रसाद

41ण् कुशल पाल सिंह

42ण् बृजपाल सिंह

43ण् विनोद कुमार शर्मा

44ण् एन0जी0 सोनिया चानू (आउट आफ टर्न-खेल उपलब्धि)

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन ने राज्य सरकार के फैसले का स्वागत किया

Posted on 10 May 2013 by admin

9 मई। स्ववित्त पोषित विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन के अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी ने राज्य सरकार के फैसले का स्वागत किया है जिसमें विभिन्न मांगों को राज्य सरकार ने स्वीकार कर शासनादेश जारी कर एसोसिएशन की सभी प्रमुख को मान लिया। ज्ञात हो 22 मार्च को बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविन्द चैधरी से एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भेंट की थी। पिछले एक वर्ष से स्ववित्त पोषित विद्यालय एसोसिएशन (उत्तर प्रदेश) लगातार धरना प्रदर्शन के माध्यम से निजी विद्यालयों की मान्यता की शर्तों को सरल बनाने, अस्थायी मान्यता को पुनः आवेदन न करने, निजी विद्यालय पर अर्थ दण्ड ना लगाने सम्बंधी व शहरी क्षेत्रों में खेल के मैदान की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग की थी। एसोसिएशन के अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी ने कहा कि यह ही एक ऐसी सरकार है जो निजी विद्यालयोें को बढ़ाने का हमेशा प्रयास करती रही है पूर्व में भी इसी सरकार ने ही निजी विद्यालय कि भवन कर में छूट प्रदान की थी। उन्होंने सरकार से निजी विद्य़ालयों पर जलकर की छूट प्रदान करने की मांग करते हुये कहा कि निजी विद्यालय अधिक परिश्रम से राज्य सरकार का शिक्षा में और  अच्छा सहयोग प्रदान कर सकंेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

टिकैत भारतीय किसान यूनियन अ० गुट की मासिक बैठक

Posted on 10 May 2013 by admin

९ मई । टिकैत भारतीय किसान यूनियन अ० गुट की मासिक बैठक ब्लाक प्रांगण कुडवार मे की गयी जहां अपना चार सूत्रीय मांग पत्र सम्बन्धी ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी को सौपा ।

भा०कि०यू० ब्लाक अध्यक्ष रमेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता मे मासिक पंचायत का आयोजन ब्लाक मुख्यालय कुडवार पर की गयी जहां जन समस्याओं सम्बन्धी बिषयों पर विचार विमर्श उपरान्त चार सूत्रीय मांग पत्र पर सहमति हुई जिसमे ग्राम पंचायत कुडवार में यथा शीघ्र राशन कार्ड प्रोफार्मा भरे जाने समस्त ग्राम पंचायतो मे सुखे तालाबो मे पानी भराये जाने कुंआं की मरम्मत व सफाई खराब नलकूपो को ठीक कराये जाने तथा पंचायत घर कुडवार मे ग्राम विकास अधिकारी का एक दिन सप्ताह मे उपस्थित अनिवार्य किये जाने सम्बन्धी ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी को सौप एक पखवारे का समय दिया समया अवधि के अन्दर मांग पत्र पर अमल न किये जाने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी ।

उक्त अवसर पर संदीप राय, मनोज, रमाशंकर, मिथलेश गीता आदि लोग मौजूद रहे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

अवैध दारु की खेप को आबकारी टीम निरिक्षको ने घेराबन्दी कर धर दबोचा ।

Posted on 10 May 2013 by admin

९ मई । जनपद मे जयसिंहपुर थानान्र्तगत विझूरी गांव के समीप प्रातः ९.३० के आस पास महेन्द्रा पिकप से ढोई जा रही अवैध दारु की खेप को आबकारी टीम निरिक्षको ने घेराबन्दी कर धर दबोचा ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के थाना जयसिंहपुर कें ग्राम विझूरी के पास मुखबिर की पुख्ता सूचना पर सुलतानपुर के छापामार निरीक्षक कुलदीप दिनकर व एन.एल. चैरसिया की टीम घात लगाये बैठी थी कि तभी सेमरी मार्ग से एक महिन्द्रा पिकप यू.पी. ४४ जे. ६९९५ आती दिखी सर्तक टीम ने गाडी को रुकने का इशारा किया तो ड्राईवर ने गाडी की रफ्तार बढा दी और आगे जाकर ड्राईवर गाडी छोडकर फरार हो गया मगर पीछा कर टीम ने गाडी मे बैठे अरुण यादव उर्फ मुन्ना यादव चैरेबाजार कोतवाली बीकापुर को भागने की कोशिश मे धर दबोचा ।

वाहन की तलाशी लेने पर उसमे टीम को १८७५ पौव्वा नकली देशी दारु, २९ लेवल व ४३२ नकली होलो ग्राम बरामद किया गया । जिसमें बरामद होलोग्राम व लेवल कई प्रान्तो के थे जिसमे चमेली, मि० एक्स, खटटा मीठा समेत कई लेवल जो कि अन्य प्रान्तो मे बिकने वाली दारु के है ।

सूत्र बताते है कि अन्य प्रान्तो जैसे मध्य प्रदेश व यू० पी० मे २०० एम एल की देशी शराब का विव्रहृय मूल्य ५५ रु० है वही अरुणा चल प्रदेश, छत्त्तीसगढ, बिहार, राजस्थान आदि मे ३० से ३५ रु० कीमत है जिसके चलते शराब तस्कर बाहर से दारु की खेप लाकर उ०प्र० के जनपदो मे महगें मूल्य पर बेच कर मोटा मुनाफा कमा रहे है वही कुछ शराब माफिया कच्ची शराब मे यूरिया और होम्योपैथिक की हाईली एल्कोहली दवा मिला कर लेवल व होलोग्राम चिपकाकर बिव्रहृी कर रहे है । जिससे संसाधन विहीन आबकारी महकमा हैरान व परेशान है ।

वही शराब की अवैध बिक्री को स्थानीय पुलिस का भरपूर सहयोग मिलता है कारण है कि पुलिस की पहुंच और संसाधान आबकारी महकमें से ज्यादा है और दूसरा सबसे बडा कारण कि आबकारी महकमें के निरिक्षको पर अपने लाईसेंसी से ज्यादा सरकारी शराब बिकवाने का दबाव भी रहता है । यही कारण है कि आबकारी निरिक्षक अपने लाईसेसिंयों को प्यार दुलार से माल बेचने और कमिश्नर द्वारा दिये गये टार्गेट को पूरा कराने में ही बीत जाता है । और पुरानी परंपरानुसार मुखबिरी भी यही लाईसेंसी होते है लिहाजा जिस पर विश्वास करना है उससे अविश्वास कैसे करे यही कारण है कि हाल के महिनो मे लाईसेंसी ही अब अवैध शराब के तस्कर और विव्रहृेता बन बैठे है वो भी क्षेत्रीय पुलिस के सहयोग से यही कारण है कि आबकारी टीम मात्र नही किनारे बनने वाली कच्ची दारु के निर्माण व सीमीत धारा दफा ६० के तहत पूर्णतया लाचार व बेचारी हो गई है ।

वही पुलिस के पास असीमित संसाधन मैनपावर और धाराओं की पूरी शक्ति होने के बावजूद पुलिस अवैध दारु तश्करी रोकने की जगह मलाई काट रही है और जब कोई हादशा होता है तो पुलिस इसमें बढ चढ कर बहादुरी दिखाती है जिले के पुलिस कप्तान और शासन आबकारी निरिक्षको और सिपाहियों को ही जिम्मेदार मान कर निलम्बित करती है और बर्खास्त करती है यही रवैया अभी बीते दिनो अमेठी जनपद के थाना कमरौली व जगदीशपुर के गांवो मे नकली शराब के सेवन से ११ लोगो की मौत मे प्रशासन की सैतेला रुप देखने को मिला जबकि पुलिस भी इस कांड मे बराबर की दोषी है उसे हर अवैध कार्यो को रोकने, जब्त करने का अधिकार है मगर उसका उपयोग वह निजि स्वार्थ मे नही करती ।

आज ही की घटना जो जयसिंहपुर मे हुई जिसमे एक पीकप पाकर अवैध दारु आबकारी ने पकडी मगर न वीट सिपाही कहीं दिखे न थानाध्यक्ष इसी तरह प्रतिदिन न जाने कितनी दारु अवैध सामान सडके के रास्ते थाने के सामने से गुजरता होगा मगर पुलिस पिकेट मात्र २०रु० मे उसे पास करा देती होगी ।

हालात बद से बदतर है स्थानीय पुलिस के थानेदारो समेत अधिकारियों को गस्त के बजाय कूलर व ए.सी. मे बैठना ज्यादा उचित लगता है चाहे जिले में दारु की खेप आये या बारुद की उन्हे लू, धुप, बरसात, व जाडो मे मांद से बाहर नही निकलना है । उक्त बरामद माल थाना जयसिंहपुर के सुपुर्द कर अभियुक्त के विरुद्ध धारा ६० के अलावा आई.पी.सी.की धारा १२० बी, २७२, ४२०, ४६७, ४६८ मे चालान कर जेल भेज दिया गया है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

सांसद सफी कुर्रहमान वर्क का पुतला दहन

Posted on 10 May 2013 by admin

edited-dsc_009009 मई। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को खंदारी बाईपास चैराहे पर बसपा सांसद सफी कुर्रहमान वर्क का पुतला दहन किया। बसपा सांसद के द्वारा बंदेमात्रम गाने को बीच में छोड़कर जो भारत की सबसे बड़ी लोकतंत्र संस्था का अपमान किया है उसको भाजयुमो व राष्ट भक्त लोग कभी बर्दास्त नहीं करेंगे।

बंदेमात्रम गीत किसी प्राथना व स्तुति का गायन नहीं है बल्कि देश की आजादी का प्राण गीत है। इसको गा-गाकर अमर सपूत फांसी के फंदे पर चढ़ गये और गोलियों की बौछार अपने सीने पर सही। भाजयुमों के कार्यकर्ता बसपा सुप्रिमों मायावती से मांग करते हैं कि वह सफी कुर्रहमान वर्क के इस घृणीत कार्य पर क्या प्रतिक्रिया देंगी। देश की अधिकांश युवाओं की मांग है कि बसपा सांसद की तत्काल सदस्यता समाप्त की जाये। इसके साथ ही केन्द्र सरकार व चुनाव आयोग से मांग है कि यह सांसद जीवन भर चुनाव न लड़े।

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के विभाग सहसंयोजक मनीष गौतम ने कहा कि बसपा सांसद ने संसद भवन में राष्ट्र के अखंडता को तार-तार किया है। यह एक देश द्रोही विचार धारा का व्यक्ति कर सकता है। इस देश द्रोही के उपर सरकार देश द्रोह का मुकदमा चलाये। ताकि फिर कोई इतने बड़े संवैधानिक पद पर होते हुये राष्ट्र की अस्मिता के साथ खिलवाड़ न कर सके।

edited-dsc_0080

उन्होंने कहा कि आज देश की कुछ राजनैतिक पार्टीयां देश की जनता को धोखा देना चाहती हैं मगर राष्ट्र के लिये न तो कोई दिशा व दशा स्पष्ट कर रहीं हैं।

पुतला दहन के दौरान मनीष गौतम के साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक राना, सांसद प्रतिनिधी मनोज राघव, भूपी जादौन, पुष्पेन्द्र चाहर, यशपाल गुर्जर, भवानी सिंह, प्रशांत सिंह, गौरव गौतम, सुशील कुमार, भूपेन्द्र यादव, रविन्द्र यादव, दीपू चैधरी, श्यामवीर सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

दक्षिण में समाजवादी पार्टी की जीत भविष्य के लिए पार्टी के पक्ष में तमाम आशाएं जगाने में सफल है।

Posted on 10 May 2013 by admin

09.05.2013

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि कर्नाटक विधान सभा के चुनाव नतीजो से यह साफ हो गया है कि देश में जातीय और सांप्रदायिक ताकतों के दिन अब गिने चुने रह गए हैं। समाजवादी पार्टी की नीतियों और श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व के प्रति पूरे देश में उत्सुकता है और लोगों में इनसे जुड़ने का उत्साह पैदा हो रहा है। कर्नाटक में भले ही कांग्रेस जीत गई हो पर आगामी लोकसभा चुनावो में उसे मंहगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर जनता के सामने जवाबदेह होना पड़ेगा। जहाॅ तक बसपा का सवाल है उत्तर प्रदेश के बाद अब दूसरे प्रदेशों में भी उसको जनता से तिरस्कार मिलने लगा है और लोग जान गए हैं कि दलितों के नाम पर यह धोखाधड़ी और माफियाओं से साठगांठ करनेवाला गिरोह है, राजनीतिक दल नहीं।

समाजवादी पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में चन्नापटना सीट जीतकर एक नया इतिहास रचा है। समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्री योगेश्वर 6464 मतों से जीते है। यहा कांग्रेस उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई। स्पष्ट है कि जनता अब राष्ट्रीय दलों के मुकाबले क्षेत्रीय दलों को ज्यादा महत्व दे रही है। दक्षिण में समाजवादी पार्टी की यह जीत भविष्य के लिए पार्टी के पक्ष में तमाम आशाएं जगाने में सफल है।

उत्तर प्रदेश से तिरस्कृत बहिष्कृत बसपा की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने कर्नाटक में भी मतदाताओं को भरमाने की भरपूर कोशिशें की थी। लेकिन वहां के मतदाताओं ने उत्तर प्रदेश के मतदाताओं का अनुसरण करना बेहतर समझा। कर्नाटक के मतदाताओं ने यह भी देखा कि उत्तर प्रदेश में बसपा के 9 मंत्री भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल जाने की तैयारी में हैं। अपने शासन के पांच सालों में बसपा ने उत्तर प्रदेश में सिर्फ लूट और वसूली का तांडव किया था। बसपा के मंत्री विधायक माफियाओं से मिलकर दूसरों की जमीनों पर कब्जा करते रहे और बच्चियों, महिलाओं के साथ बलात्कार करते रहे। कर्नाटक में इसलिए बसपा का खाता भी नहीं खुला।

कर्नाटक के नतीजो से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव की यह भविष्यवाणी सफल होते दिखाई देती है कि इस बार केन्द्र में तीसरी ताकतें ही अपनी प्रभावी भूमिका निभाएगी। जातीय और सांप्रदायिक ताकतों की कलई दिन-ब-दिन खुलती जा रही है। आम आदमी की जरूरतों और मुद्दों पर ध्यान देने के बजाए कथित राष्ट्रीय दल और बसपा जैसे क्षुद्र और संकीर्ण राजनीति करनेवाले दल सिर्फ अपना स्वार्थ साधते रहे हैं और उन्होने राजनीति को सेवा क्षेत्र के बजाए व्यापार में बदलने की साजिष की है। जनता इससे ऊब गई है और अब वह तीसरी ताकत को ही दिल्ली की गद्दी में बिठाने का मन बना चुकी हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

वैज्ञानिक-उद्योग-किसान गोष्ठी

Posted on 10 May 2013 by admin

9 मई

सीएसआईआर-सीमैप द्वारा 11 मई, 2013 दिन शनिवार को राष्ट्र्ीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर प्रातः 10 बजे से ष्वैज्ञानिक-उद्योग-किसान गोष्ठीष् का आयोजन किया जा रहा है।   इस गोष्ठी में औषधीय एवं सगंध पौधों के उद्योग से जुड़े प्रतिनिधिगण, किसान व वैज्ञानिक भाग लेंगे।  गोष्ठी में डा. पी.के. सेठ, मुख्य कार्य अधिकारी, बायोटक पार्क, लखनऊ मुख्य अतिथि होगें तथा सीएसआईआर-सीमैप तथा सीएसआईआर-एनबीआरआई के निदेषक डा. सी.एस. नौटियाल प्रौद्योगिकी विकास के क्षेत्र में हुई प्रगति का ब्यौरा प्रस्तुत करेंगे।

इस अवसर पर सीएसआईआर-सीमैप व सीएसआईआर-एनबीआरआई द्वारा संयुक्त रूप से विकसित एक हर्बल उत्पाद का विमोचन किया जायेगा।  तम्बाकू एवं निकोटिन रहित यह हर्बल उत्पाद स्वाद में गुटखा का अहसास कराता है लेकिन इसके खाने से स्वास्थ पर कोई विपरीत  प्रभाव भी नहीं पड़ता । यह एक अच्छा माउथ फ्र्रेषनर होने के साथ एण्टी आॅक्सीडेंट एवं एण्टी बायोटिक गुण रखता है और साथ ही पाचक क्षमता को भी बढ़ाता है।

उपरोक्त के अतिरिक्त पूर्व में उद्योग को हस्तांतरित कतिपय हर्बल उत्पादों को भी लांच किया जायेगा।   तकनीकी सत्र में आयोजित होने वाली परिचर्चा से भाग लेने वाले उद्योगों के प्रतिनिधियों और किसानों को सीएसआईआर-सीमैप में उपलब्ध नवीन प्रौद्योगिकियों, उत्पादों और सेवाओं के बारे में जानने का अवसर प्राप्त होगा और साथ ही वे वैज्ञानिकों से चर्चा कर सीएसआईआर-सीमैप को अपनी अपवश्यकताओं और अपेक्षाओं के बारे मंे भी बता सकेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2013
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in