9 मई। स्ववित्त पोषित विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन के अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी ने राज्य सरकार के फैसले का स्वागत किया है जिसमें विभिन्न मांगों को राज्य सरकार ने स्वीकार कर शासनादेश जारी कर एसोसिएशन की सभी प्रमुख को मान लिया। ज्ञात हो 22 मार्च को बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविन्द चैधरी से एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भेंट की थी। पिछले एक वर्ष से स्ववित्त पोषित विद्यालय एसोसिएशन (उत्तर प्रदेश) लगातार धरना प्रदर्शन के माध्यम से निजी विद्यालयों की मान्यता की शर्तों को सरल बनाने, अस्थायी मान्यता को पुनः आवेदन न करने, निजी विद्यालय पर अर्थ दण्ड ना लगाने सम्बंधी व शहरी क्षेत्रों में खेल के मैदान की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग की थी। एसोसिएशन के अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी ने कहा कि यह ही एक ऐसी सरकार है जो निजी विद्यालयोें को बढ़ाने का हमेशा प्रयास करती रही है पूर्व में भी इसी सरकार ने ही निजी विद्यालय कि भवन कर में छूट प्रदान की थी। उन्होंने सरकार से निजी विद्य़ालयों पर जलकर की छूट प्रदान करने की मांग करते हुये कहा कि निजी विद्यालय अधिक परिश्रम से राज्य सरकार का शिक्षा में और अच्छा सहयोग प्रदान कर सकंेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com