09 मई। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को खंदारी बाईपास चैराहे पर बसपा सांसद सफी कुर्रहमान वर्क का पुतला दहन किया। बसपा सांसद के द्वारा बंदेमात्रम गाने को बीच में छोड़कर जो भारत की सबसे बड़ी लोकतंत्र संस्था का अपमान किया है उसको भाजयुमो व राष्ट भक्त लोग कभी बर्दास्त नहीं करेंगे।
बंदेमात्रम गीत किसी प्राथना व स्तुति का गायन नहीं है बल्कि देश की आजादी का प्राण गीत है। इसको गा-गाकर अमर सपूत फांसी के फंदे पर चढ़ गये और गोलियों की बौछार अपने सीने पर सही। भाजयुमों के कार्यकर्ता बसपा सुप्रिमों मायावती से मांग करते हैं कि वह सफी कुर्रहमान वर्क के इस घृणीत कार्य पर क्या प्रतिक्रिया देंगी। देश की अधिकांश युवाओं की मांग है कि बसपा सांसद की तत्काल सदस्यता समाप्त की जाये। इसके साथ ही केन्द्र सरकार व चुनाव आयोग से मांग है कि यह सांसद जीवन भर चुनाव न लड़े।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के विभाग सहसंयोजक मनीष गौतम ने कहा कि बसपा सांसद ने संसद भवन में राष्ट्र के अखंडता को तार-तार किया है। यह एक देश द्रोही विचार धारा का व्यक्ति कर सकता है। इस देश द्रोही के उपर सरकार देश द्रोह का मुकदमा चलाये। ताकि फिर कोई इतने बड़े संवैधानिक पद पर होते हुये राष्ट्र की अस्मिता के साथ खिलवाड़ न कर सके।
उन्होंने कहा कि आज देश की कुछ राजनैतिक पार्टीयां देश की जनता को धोखा देना चाहती हैं मगर राष्ट्र के लिये न तो कोई दिशा व दशा स्पष्ट कर रहीं हैं।
पुतला दहन के दौरान मनीष गौतम के साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक राना, सांसद प्रतिनिधी मनोज राघव, भूपी जादौन, पुष्पेन्द्र चाहर, यशपाल गुर्जर, भवानी सिंह, प्रशांत सिंह, गौरव गौतम, सुशील कुमार, भूपेन्द्र यादव, रविन्द्र यादव, दीपू चैधरी, श्यामवीर सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com