9 मई
सीएसआईआर-सीमैप द्वारा 11 मई, 2013 दिन शनिवार को राष्ट्र्ीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर प्रातः 10 बजे से ष्वैज्ञानिक-उद्योग-किसान गोष्ठीष् का आयोजन किया जा रहा है। इस गोष्ठी में औषधीय एवं सगंध पौधों के उद्योग से जुड़े प्रतिनिधिगण, किसान व वैज्ञानिक भाग लेंगे। गोष्ठी में डा. पी.के. सेठ, मुख्य कार्य अधिकारी, बायोटक पार्क, लखनऊ मुख्य अतिथि होगें तथा सीएसआईआर-सीमैप तथा सीएसआईआर-एनबीआरआई के निदेषक डा. सी.एस. नौटियाल प्रौद्योगिकी विकास के क्षेत्र में हुई प्रगति का ब्यौरा प्रस्तुत करेंगे।
इस अवसर पर सीएसआईआर-सीमैप व सीएसआईआर-एनबीआरआई द्वारा संयुक्त रूप से विकसित एक हर्बल उत्पाद का विमोचन किया जायेगा। तम्बाकू एवं निकोटिन रहित यह हर्बल उत्पाद स्वाद में गुटखा का अहसास कराता है लेकिन इसके खाने से स्वास्थ पर कोई विपरीत प्रभाव भी नहीं पड़ता । यह एक अच्छा माउथ फ्र्रेषनर होने के साथ एण्टी आॅक्सीडेंट एवं एण्टी बायोटिक गुण रखता है और साथ ही पाचक क्षमता को भी बढ़ाता है।
उपरोक्त के अतिरिक्त पूर्व में उद्योग को हस्तांतरित कतिपय हर्बल उत्पादों को भी लांच किया जायेगा। तकनीकी सत्र में आयोजित होने वाली परिचर्चा से भाग लेने वाले उद्योगों के प्रतिनिधियों और किसानों को सीएसआईआर-सीमैप में उपलब्ध नवीन प्रौद्योगिकियों, उत्पादों और सेवाओं के बारे में जानने का अवसर प्राप्त होगा और साथ ही वे वैज्ञानिकों से चर्चा कर सीएसआईआर-सीमैप को अपनी अपवश्यकताओं और अपेक्षाओं के बारे मंे भी बता सकेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com