२७ मई । नगर मे जाम की समस्या को रोडवेज बसे और डग्गामार बढाते जा रहे है इस पर जिम्मेदारो की खामोशी ने जनता की परेशानी बढा दी है ।
गौरतलब हो कि नगर की एक मात्र रोड लखनउहृ फैजाबाद ही खुली है जिससे पूरे दिन इस मार्ग पर रोडवेज बसो का आना जाना लगा रहता है इतना तक तो ठीक है मगर शायद ही कोई बस हो जो बस स्टैण्ड के अन्दर सवारी बैठाती हो वर्ना जब तक गेट के बाहर नही खडी कर लेती तब तक सवारी नही बैठाया जाता जिसके चलते हर समय बस स्टैण्ड पर जाम लगा रहता है ।
नियमतरू बस स्टैण्ड के अन्दर ही लाइन से सवारी बैठाना चाहिए मगर रोडबेज के मनबढ ड्राईवर आधी बस सडक पर निकाल लेते है तभी सवारी भरते है और तो और बीचो बीच रोक रोक कर सवारी बैठाने से पीछे जाम लगता रहता है । हाल यह है कि ये रोडवेज वाले एम्बुलेंस को भी साईड नही देते और मनमाने तरीके से ओवर ब्रिज तक सवारी भरते रहते है । वही शहर के बस स्टैण्ड के बगल प्राईवेट बसे ट्रैफिक सिपाही व दरोगा की मिली भगत से भरी जाती है ये भी ठीक बस स्टैण्ड के गेट के बगल तो इन डग्गामारो का स्थायी स्टैण्ड बन गया है ।
एक बस हटती है तो दूसरी खडी हो जाती है मानो सरकारी स्टैण्ड हो जबकि डी.एम. व पुलिस के आलाधिकारी इसी मार्ग से सब कुछ देखते हुए जाते है मगर इनको हटवाने की हिम्मत तक नही करते कारण चाहे जो ही जनता भी भली भांति जानती है कि इन प्राईवेट बसो से प्रतिमाह हजारो की वसूली होती है जाहिर है कि ये वसूली न तो होमगार्ड लेता है न ट्रैफिक का सिपाही ही हजम कर सकता है ।
यही कारण है कि नगर की पटरी चाहे डी०एम० कई करोड खर्च कर बनवाये मगर इससे जनता का भला नही होने वाला हां इतना जरुर है कि इन उगाही देने वाले डग्गामारो के लिए पक्का प्लेट फार्म जरुर मिल जायगा । इस बात की सच्चाई देखनी है तो अस्पताल रोड सब्जी मंडी व चैक क्षेत्र की विधायक द्वारा लाखो खर्च कर बनवाई गई सड़क पटरी को ही देखा जा सकता है जिस पर ठेले वालो ने सब्जी वालो ने पूरी तरह सडक पटरी कब्जा कर रखी है और नियमित १० से २०रु० वीट के सिपाही को देते है जो इन्हे पूर्ण सुरक्षा और संरक्षा प्रदान करते है ।
यही कारण है कि धीरे धीरे नगर की सभी सडको पर डग्गामारी हो रही है लोगो का पैदल चलना, स्कूली छात्राओ, बच्चो, वृद्धो का पैदल चलना पूरी तरह प्रशासन की अनदेखी से निषिद्ध होता जा रहा है मगर हूटर वालो की आंख ही नही खुल रही है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com