फतेहपुर बाराबंकी (दाऊद हयात) जो व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी स्वतः समझता है वही समाज में फैली बुराईयों को दूर कर सकता है वही व्यक्तित्व का धनी होता है और सम्मान का पात्र होता है। वही जिम्मेदार नागरिक कहलाता है। ऐसे लोग अपना जीवन दूसरों के लिए समर्पित कर देते हैं। ये विचार ज़ेनिथ वेलफेयर सोसायटी के प्रबन्धक दाऊद हयात ने प्रस्तुत किये। जनाब अबरार अहमद फारूकी ऐडिटर उर्दूू समाचार पत्र एवं उपाध्यक्ष इण्डियन पत्रकार एसोशिएशन लखनऊ को मदरसा जामिया क़ासमिया फतेहपुर, बाराबंकी की ओर से अभिभावक मौलाना मो0 हबीब क़ासमी इमाम व ख़तीब जामा मस्जिद व ईदगाह के द्वारा उनकी पत्रकारिता के योगदान दिये जाने पर उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इनमें जमीर खान विधि सलाहकार शहाबुद्दीन, सांसद प्रतिनिधि, हिदायत रसूल, सर्वेश श्रीवास्तव पत्रकार, नलिंद कुमार पत्रकार, अशोक कुमार पत्रकार, मो0 खुबैब, मो0 जैद, मो0 इरशाद, मो0 सालिम आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com