- वर्ष 2012-13 में चयनित 1598 ग्रामों के अवशेष कार्यों को प्रत्येक दशा में आगामी 30 जून तक अवश्य पूर्ण हो जाने चाहिए: आलोक रंजन
- मुख्य सचिव द्वारा विकास एजेण्डा के अंतर्गत डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना की समीक्षा
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने समस्त प्रमुख सचिवों एवं सचिवों को निर्देश दिये हैं कि डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजनान्तर्गत आच्छादित ग्रामों की वर्ष 2013-14 की कार्ययोजना का समयबद्ध कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने हेतु आगामी 31 मई तक जनपदवार कार्ययोजना अवश्य प्रस्तुत कर दी जाय। उन्हांेने कहा कि वर्ष 2012-13 में चयनित 1598 ग्रामों के अवशेष कार्यों को प्रत्येक दशा में आगामी 30 जून तक अवश्य पूर्ण करा लिए जायं।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विकास एजेण्डा के सूत्र संख्या-129 ‘‘डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना का समयबद्ध कार्यान्वयन कराये जाने हेतु विषयक आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने कहा कि चयनित 1598 लोहिया ग्रामों में लैपटाप एवं टैबलेट पीसी का वितरण प्राथमिकता से सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने यह भी कहा कि इन चयनित ग्रामांे में आगन बाड़ी केन्द्रों की स्थापना, वैकल्पिक मार्ग प्रकाश व्यवस्था, निःशुल्क बोरिंग, कौशल विकास कार्यक्रमों, मत्स्य पालन हेतु तालाबों का आवंटन, आंतरिक गलियों एवं नालियों का निर्माण, ग्रामीण विद्युतीकरण, सम्पर्कमार्गों का निर्माण स्वच्छ शौचालयों का निर्माण आदि का कार्य प्राथमिकता से कराये जाए।
बैठक में बताया गया कि वर्ष 2012-13 में चयनित 1598 ग्रामों में तालाबों का जीर्णोद्धार के कार्य 77.55 प्रतिशत, आवासहीन को आवास उपलब्ध कराने के कार्य 88.86 प्रतिशत, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के कार्य 93.27 प्रतिशत, स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना में 95.01 प्रतिशत, वैकल्पिक मार्ग प्रकाश व्यवस्था का कार्य 62.91 प्रतिशत, निःशुल्क बोरिंग का कार्य 96.93 प्रतिशत, कौशल विकास कार्यक्रमों के कार्य 54.98 प्रतिशत, विकलांग पेंशन वितरण के कार्य 98.40 प्रतिशत, बेरोजगारी भत्ता वितरण में 97.29 प्रतिशत, वृद्धावस्था/किसान पेंशन वितरण योजना में 100 प्रतिशत कार्य करा चुके हैं। इसी प्रकार रानी लक्ष्मीबाई पेंशन योजना, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले सामान्य वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति वितरण, अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति वितरण, अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति वितरण, मृदा परीक्षण कार्यक्रम, बीज प्रतिस्थापन कार्यक्रम, किसान क्रेडिट कार्ड वितरण, पशुओं का टीकाकरण, पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम, कृषि भूमि एवं सीलिंग से अतिरिक्त घोषित भूमि का आवंटन, कृषि एवं आवासीय भूमि आवंटन कार्यक्रम, मछली पालन हेतु तालाबों का आवंटन, राशन कार्ड वितरण तथा कुम्हारी कला हेतु भूमि के आवंटन कार्यक्रम के लक्ष्य को शत् प्रतिशत पूरा कराया जा चुका है।
बैठक में प्रमुख सचिव पंचायती राज श्री माजिद अली, प्रमुख सचिव पशुधन एवं मत्स्य श्री योगेश कुमार, सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन श्री भुवनेश कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com