२७ मई । लम्भुआ थानान्तर्गत बेदूपारा गांव के पास स्थित शिवाले के सामने चांदा की तरफ से आ रही ओवरलोड मैजिक सामने खड़ी ट्रक में घुस गई जिससे उसमे सवार ४ महिलाओ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि २ लोगो ने जिला चिकित्सालय मे दम तोड़ दिया । अन्य ८ घायलो को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है जहां कुछ की हालत चिन्ताजनक बताई जा रही है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को लगभग डेढ बजे चांदा की तरफ से आ रही ओवरलोड मैजिक नं० यू०पी० ७२ टी ३४०२ बेदूपारा गांव के पास स्थित शिवाले के पास सामने खड़ी ट्रक यू०पी० ६३ ई ९५३५ से टकरा गई जिससे उसमे सवार कलावती पत्नी देवनरायन निवासी रामगंज कोईरीपुर, पराना पत्नी रामअवध निवासी रामगंज कोइरीपुर, मैमुन पत्नी अकरम निवासी रामगंज कोईरीपुर तथा मौसमी पत्नी गुलाबचन्द्र बरनवाल निवासी विशुनगंज रामगंज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई इसी मे सवार दो अज्ञात पुरुष जिनकी पहचान खबर लिखने तक नही हो सकी थी, की जिला चिकित्सालय में मौत हो गई ।
मैजिक पर सवार राबिया पत्नी मो० नूरु उल्ला, सामिया उम्र्र लगभग ६ वर्ष पुत्री नूर उल्ला, नगमा उम्र लगभग ६ वर्ष, मुस्कान उम्र लगभग ७ वर्ष पुत्री मोहम्मद अकरम व अरमान पुत्र अकरम निवासी कोईरीपुर रामगंज तथा गुलाब चन्द्र बरनवाल पुत्र श्याम बिहारी निवासी विशुनगंज रामगंज उम्र लगभग ३५ वर्ष, श्यामा देवी पत्नी रामभवन विश्श्व्कर्मा निवासी बहरिया रामगंज इस घटना में घायल हो गये । घटना मे शामिल अधिकांश लोग लम्भुआ स्थित उत्कर्ष बैक से पैसा लेने आ रहे थे । घटना में मैजिक के परखच्चे उड़ गये । सभी मृतको का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।
‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’ यह बात जिला चिकित्सालय में आज उस समय देखने को मिली जब दुर्घटना ग्रस्त मैजिक में सवार गुलाबचन्द्र बरनवाल व उनकी पत्नी मौसमी की १५ दिन मासूम बच्ची बाल बाल बच गई । आपको बता दे कि इस दुखद हादसे में इस दुधमुंही बच्ची के सर से मां का साया उठ गया और पिता घायलावस्था में जिला चिकित्सालय मे इलाज करा रहा है ।
पुलिस घायलो के साथ इस बच्ची को भी एबुलेंस से लाई थी । चिकित्सको ने बच्ची को स्वस्थ घोषित कर दिया । घंटो इस बच्ची के परिजनो की तलाश होती रही । वही एक स्वयं इस घटना में चोटहिल महिला श्यामा देवी अस्पताल के एक कोने में रुई के फाहे से इस बच्ची को दूध पिला रही थी । बाद में लगभग चार घंटे बाद सूचना मिलने पर जब इस बच्ची की दादी व परिवार के अन्य सदस्य आये और इसको अपनी गोद मे उठाया तो हंसती खेलती बच्ची अचानक रोने लगी जिसे बाद मे उसके घायल पिता के पास पहुंचा दिया गया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com