१८ मई
गौरतलब हो कि मनमानी, महाभ्रष्टाचार और सरकार के विरुद्ध घोर साजिस मे लिप्त है बिजली विभाग की अधिशाषी अभियंता नंदलाल और टाऊन जे.ई. जियालाल यही कारण है कि शायद ही कोई दिन ऐसा रहा हरा हो जब नगर वासियों को बिजली विभाग ने न रुलाया हो । जिसके चलते जनता मे अखिलेश यादव व मुलायम की सरकार घर घर मे गली गली गरियाई जा रही है हो भी क्यो न अब बिजली न मिलने के चलते ९० प्रतिशत जनता को पीने का पानी तक नही मिल रहा है ।
शायद ही कोई घण्टा हो जिसमें तार न टूटते हो, जम्फर न उडते हो मेंटीनेंस के नाम पर नई लाईन बनाने के नाम पर अभियंताओं ने करोडो रुपये बीते पांच वर्षो मे हजम किये होगें मगर न तो नये खंभे गडे न नये तार लगे ट्रांसफार्मर धडाधड लगाये जाते है वो भी रिपेयर थर्ड क्लास की वाइंडिंग वाले उस पर भी तेल की चोरी स्टोर जेई और वितरण अभियंता मिलकर आये दिन कर रहे है इसका जीता जागता उदाहरण मोहल्ला विवेकनगर है जहां बीत सप्ताह कई कई ट्रांस फार्मर बदले गसे इधर व्रहृेन ने लगाया उधर फिर दंग गया केविलो, इंसूलेटरो क्लैम्पो तक में भारी कमीशन खोरी मे डूबा विभाग सरेआम मुख्यमंत्री को और सरकार को बिजली पीडित जनता से गाली दिला रहा है अब हालत दयनीय हो गई है ।
प्रंचड गर्मी मे न पानी न बिजली ट््यूबवेल चलेगें नही । हैण्डपाईप न बनाने के लिए अधिशाषी अधिकारी ने शपथ दिलाई है पालिका सो रही है जनता बच्चे बूढे मरीज इस गर्मी मे कराह रहे है और सपा के लिए बददुआ दे रहे है हैरत है कि चुनाव के पहले जो सपा विधायक जनता में रौब गाठते थे और जनता को वादा दिलाते थे अब जिले से गायब हो दारुल शफा में ए.सी. का आन्नद ले रहे है जनता विलख रही है मगर कोई पूछने वाला नही है जिलाधिकारी को बिजली विभाग कुछ समक्षता नही है वही अब तो सरकार को भी बिजली अभिंयता अपने रवैये से ढेंगा दिखा रहे है । १५घण्टे बिजली का निर्देश जिलालाल और नन्दलाल की जेब मे चला गयाा । फाल्ट कराकर कटौती करेगें ट्रासफार्मर दगवाकर कटौती करेगें आखिर इंजीनियर है सपा के निर्देश की ऐसी की तैसी जनता जाये भाड मे हमे तो धन से मतलब ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com