Archive | May, 2013

स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर रक्तदान एक दिवसीय शिविर

Posted on 21 May 2013 by admin

21 मई। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आज दिन मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय मीडिया हाल में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में भीषण गर्मी की परवाह न करते हुये दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर मानवता को प्रेरणा देने का काम किया। प्रचंड गर्मी भी रक्तदानियों के हौसले पस्त नहीं कर सकी। शिविर का शुभारम्भ उ.प्र. युवा कांग्रेस अध्यक्ष मध्यजोन अंकित परिहार ने रक्तदान कर किया। बतौर मुख्य अतिथि उ.प्र. कांग्रेस अध्यक्ष डा. निर्मल ख़त्री, डा. रीता बहुगुणा जोशी और डा. नीरज बोरा ने कार्यक्रम में शिरकत की। रक्तदान शिविर का आयोजन लखनऊ लोकसभा युवा कांग्रेस व ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस एक दिवसीय शिविर में लगभग 30 युवाओं ने रक्तदान किया।  edited-dsc_6414
अध्यक्ष अंकित परिहार ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और इससे बढ़ कर कोई दान नही। इससे दूसरे को नया जीवन मिलता है।
प्रदेश अध्यक्ष डा. निर्मल खत्री ने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे बड़ी मानव सेवा कोई नहीं है। रक्तदान करने से एक ओर जहां लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है। वहीं लोगों द्वारा सामाजिक दायित्वों का निर्वाह होता है।
इस अवसर पर लखनऊ लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष सतीश वर्मा ने मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि शिविर में स्वेच्छा से रक्तदान करना अपने आप में एक सराहनीय कदम है। रक्तदान मानव मात्र की एक निःस्वार्थ सेवा है।  उन्होने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है, क्योंकि रक्तदान द्वारा हम किसी व्यक्ति की जान बचा सकते हैं और रक्त की कमी के समय किसी अन्य वस्तु से इसकी पूर्ति नही की जा सकती। उन्होने कहा कि जीते जी रक्तदान तथा मरने उपरांत नेत्रदान हर व्यक्ति को करना चाहिए। ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग, मेडिकल काॅलेज, लखनऊ की चिकित्सक डाॅ0 देवलीना और डाॅ0 आकाश वर्मा अपनी टीम के साथ रक्त एकत्रित किया। डाॅ0 देवलीना ने रक्तदाताओं को रक्तदान के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा रक्तदाताओं के उत्साह की भरपूर प्रशंसा की। edited-dsc_6426
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में प्रदीप त्रिपाठी, अरविन्द कुमार, शाहबाज खान, विशाल सोनकर, महेश चन्द्र वाल्मीकि, साहस खन्ना, सतीश यादव, अभिषेक यादव, अरविन्द यादव, मुन्नालाल भारती, मनोज पाठक, शीलू जायसवाल, प्रकाश भट्ट, सत्येन्द्र सिंह, विनय मिश्रा, जावेद खान, रवि गुप्ता, मुकुल वाल्मीकि, कुलदीप चैधरी, संजीव थापा, कौशल गुप्ता आदि दर्जनों युवा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर पुनीत कार्य में भाग लिया।

edited-dsc_6473

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पहचान पत्रों के शुद्धीकरण हेतु तहसीलों में शिविर 2 जून को

Posted on 21 May 2013 by admin

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह ने अवगत कराया कि भारत निवार्चन आयोग द्वारा वर्ष 2013 निर्वाचक नामावली वर्ष घोषित किया गया है। इसी क्रम में ऐसे मतदाताओं से अपील है कि जिन मतदाताओं के पहचान पत्र में मतदाता का नाम पिता/पति का नाम, उम्र, लिंग एवं पता, स्पेलिंग आदि की अशुद्धियंा है उन त्रुटियांे को शुद्ध करने के लिए जनपद की प्रत्येक तहसील में स्थापित मतदाता पंजीकरण केन्द्र में त्रुटि निवारण शिविर का आयोजन दिनांक 02.06.2013 रविवार को प्रातः 9 बजे से किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के पहचान पत्र में अशुद्धियां है वह मूल पहचान पत्र एवं पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो एवं अन्य अभिलेखों सहित अपने से सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की तहसील में मतदाता पंजीकरण केन्द्र पर पहुचकर अपने पहचान पत्र में अंकित त्रुटियों को शुद्ध करायें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बाल कैदियों को धर्मगुरू करायेंगे पुराणांे का ज्ञान-डी0एम0

Posted on 21 May 2013 by admin

  • धर्म गुरू करेंगे प्रवचन, जिलाधिकारी ने शुरू की अनूठी पहल

बाल कैदियों को सुधारने के लिए एक अनूठी पहल शुरू होने जा रही है। सभी धर्मों के गुरू अब हर महीने बाल सुधार गृह और नारी निकेतन में प्रवचन दंेगे, इसका उद्देश्य कैदियों की मानसिकता और बुद्धि विकास में परिवर्तन करना है।
जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर ने इस सम्बन्ध में धर्मगुरूओं के साथ बैठक कर रणनीति बनाई है। जिला प्रशासन के पास लंबे समय से शिकायतें मिल रही हैं कि बाल सुधार गृह में बच्चे सुधारने के बजाय बिगड़ते जा रहे हैं। उनके मानसिक विकास को लेकर किसी तरह की व्यवस्था नहीं है, यही बच्चे बड़े होकर खंूखार हो जाते हैं। इसका कारण यह भी है कि बच्चा जेल में उनके बाल मन को अपराधी बना रही है इन बच्चों को पुराण और धार्मिक ग्रन्थों का नया कवच पहनाया जायेगा, जिससे वह अपराध के रास्ते से बच सकें।
जिलाधिकारी ने बाल सुधार गृह और नारी निकेतन में प्रवचन की व्यवस्था कराने का निर्णय लिया गया है। इससे कैदियों का दिल दिमाग शान्त रहेगा। जब वह अच्छी बातें सुनेंगे तो उनका मन बुरे ख्याल और कर्मांे से भटकेगा। पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने तिहाड़ जेल में यह मुहिम चलाई थी, जो काफी कारगर साबित हुई। इसी तर्ज पर आगरा में में भी व्यवस्था की जा रही है। बैठक में प्रभारी एडीएम सिटी सी0पी0 सिंह, सिटी मजिस्टेªट रामअभिलाष, जिला प्राबेशन अधिकारी डां0 ए0एन0 अग्निहोत्री, जामा मस्जिद के शाही इमाम इरफान उल्लाखां निजामी, फादर पी0पी0 हाबिल,गुरूद्वारा गुरू का ताल के संत प्रीतम सिंह, मनःकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रान्तीय पुलिस सेवा के 31 अधिकारियों का वेतनमान बढ़ा

Posted on 21 May 2013 by admin

21 मई, 2013

प्रदेश सरकार द्वारा ए0सी0पी0 व्यवस्था के अन्र्तगत प्रान्तीय पुलिस सेवा के कुल 31 अधिकारियों को वित्तीय स्तरोन्नयन का लाभ मंजूर किया गया है।
सचिव गृह श्री आर0एन0 उपाध्याय ने उक्त जानकारी देते हुए आज यहाॅ बताया कि 10 पुलिस उपाधीक्षकों क्रमशः महमूद अहमद सिद्दीकी, हरिनाथ यादव, भाई लाल, लखी चन्द्र, विश्वनाथ, अखलाक अहमद, चरन सिंह, मो0मुस्तफा खाॅ, नेत्रपाल सिंह, एवं हरिनाथ शर्मा को ए0सी0पी0 के अन्तर्गत तृतीय वित्तीय स्तरोन्नयन की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
सचिव गृह ने बताया कि 2 पुलिस उपाधीक्षकों सर्व श्री राम नयन यादव एवं  डा0 संजय कुमार को ए0सी0पी0 के अन्र्तगत प्रथम वित्तीय स्तरोन्नयन की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इसके अलावा 14 पुलिस उपाधीक्षकों क्रमशः सर्व श्री राहुल मिठास, राज कुमार, विनीत भटनाकर, दीपिका अग्निहोत्री, जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, शशि शेखर सिंह, कुलदीप सिंह, ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद, हरेन्द्र प्रताप सिंह, रफीक अहमद, वंशराज सिंह यादव, मधुबन कुमार सिंह, बलवन्त कुमार चैधरी एवं आलोक कुमार शर्मा को 10 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर ए0सी0पी0 के अन्तर्गत प्रथम वित्तीय स्तरोन्नयन की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
श्री उपाध्याय ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक के ज्येष्ठ वेतनमान में कार्यरत 5 अपर पुलिस अधीक्षकों क्रमशः स्वामी नाथ, विसर्जन सिंह यादव, राजीव नारायन मिश्रा, पियूष रंजन श्रीवास्तव एवं देवेन्द्र नाथ को 10 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर ए0सी0पी0 के अन्तर्गत प्रथम वित्तीय स्तरोन्नयन की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जी0पी0एफ0, पेंशन अथवा अन्य देयकों को सेवानिवृत्ति के एक सप्ताह के अन्दर दिए जाने की मांग

Posted on 21 May 2013 by admin

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एवं उ0प्र0 संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा  ने आज ओ0सी0आर0 बिल्डिंग विधायक आवास ए ब्लाक के कक्ष संख्या-706, संघ के शिविर कार्यालय में संयुक्त प्रेसवार्ता में बताया कि सहायताप्राप्त / राजकीय माध्यमिक विद्यालय के उन शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का जो इस वर्ष 30 जून को अवकाश प्राप्त कर रहे हैं।  जी0पी0एफ0, पेंशन अथवा अन्य देयकों को सेवानिवृत्ति के एक सप्ताह के अन्दर दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि ऐसा न होने पर संगठन कर्मचारी एवं अधिकारी के प्रति कड़ा रुख अपनाएगा।  शिक्षक नेताओं ने उपर्युक्त समस्याओं के सम्बन्ध में प्रदेश स्तरीय हेल्पलाइन जारी करते हुए कहा कि यदि वित्तविहीन विद्यालयों से किसी भी शिक्षक को अवैधानिक रूप से अनिवार्य सेवामुक्ति दी जाती है तथा साथ ही साथ इस वर्ष या पूर्व में सेवानिवृत्त शिक्षकों की भविष्यनिधि, पेंशन या अन्य देयकों सम्बन्धी कोई भी समस्या हो, मृतक आश्रित नियुक्ति सम्बन्धी प्रकरण किसी का लम्बित हो तो सम्बन्धित शिक्षक अथवा आश्रित निम्नांकित मोबाइल नम्बरों - 9721316888, 9450838373, 9415645865, 9559395892, पर फोन अथवा एस0एम0एस0 के द्वारा प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते हैं।  साथ ही प्रदेश अध्यक्ष के शिविर कार्यालय के फोन नं0 एवं फैक्स 0522-2235160 पर भी मौखिक एवं लिखित रूप में अपनी समस्या से 10 बजे प्रातः से सायं 5 बजे तक अवगत करा सकते हैं या ईमेल ;तंपउंीमदकतंदंजी/तमकपििउंपसण्बवउ व्त् उंीमदकतंदंजीतंप/हउंपसण्बवउद्ध भी कर सकते हैं।
संगठन आपकी समस्या के प्रति गम्भीर एवं जागरूक है तथा पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ आपकी समस्याओं का अविलम्ब निदान कराने का प्रयास करेगा।
समाचार पत्र भी आपकी समस्याओं के प्रति जागरूक एवं संवेदनशील रहते हैं।  अतः आप सभी शिक्षक बन्धुओं से अनुरोध है कि समाचार पत्रों के माध्यम से भी संगठन के पदाधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करा सकते हैं।
उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा0 महेन्द्र नाथ राय ने कहा कि उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन शिक्षकों, तदर्थ शिक्षकों सी0टी0 से एल0टी0 विसंगति, मूल्यांकन पारिश्रमिक दरों की वृद्धि आदि से सम्बन्धित लगभग अपनी 14 सूत्रीय मांगों के प्रति विगत ढाई वर्षों से निरन्तर आन्दोलनरत है।  आन्दोलन के रूप में संगठन ने जनपद स्तर, मण्डल स्तर एवं निदेशक स्तर पर तथा विधानसभा के सामने धरना देकर एवं पूववर्ती सरकार के खिलाफ भारी संख्या में उपस्थित होकर प्रदर्शन कर तथा उसी सरकार के खिलाफ कई दिनों तक जेल भरो आन्दोलन कर सरकार के प्रति अपना रोष व्यक्त किया था।  वर्तमान समाजवादी सरकार के प्रति शिक्षकों के मन में आशा की किरण थी कि वह उनकी समस्याओं का निदान करेगी किन्तु एक वर्ष बीत जाने के बाद शिक्षक समाज में निराशा एवं आक्रोश का भाव पैदा होने लगा।  शिक्षकों ने सरकार की हठधर्मिता एवं उदासीन व्यवहार से कुपित होकर विधानसभा के सामने प्रदर्शन करते हुए भारी संख्या में गिरफ्तारी दी।  फिर भी सरकार का रवैया पूर्ववर्ती सरकार की तरह ही उदासीनता एवं हठधर्मिता से ग्रसित है जिसके फलस्वयप संगठन को बाध्य होकर न चाहते हुए भी मूल्यांकन बहिष्कार की राह पर चलना पड़ा फलतः सरकार ने सकारात्मक रूख अपनाते हुए पारिश्रमिक दरों की वृद्धि करते हुए अन्य समस्रूाओं पर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन देते हुए आन्दोलन समाप्त करने का अनुरोध किया।  अन्ततः संगठन ने सरकार के रूख एवं छात्रहित को ध्यान में रखते हुए आन्दोलन स्थगित कर दिया।  तत्पश्चात् पुनः सरकार से हुई वार्ता का कोई ठोस परिणाम न निकलने पर संगठन अपने 8-9 जून, 2013 को रामलीला पब्लिक इण्टर कालेज, कोसी मार्ग रामपुर में आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर में शिक्षकों की समस्याओं के प्रति आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर निर्णय लेगा।  इस दौरान संगठन पूर्व के आन्दोलनों की समीक्षा भी करेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

खेती के विकास के साथ किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए सरकार और मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव कृत संकल्पित

Posted on 21 May 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में खेती के विकास के साथ किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार और मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव कृत संकल्पित है। गांव-गरीब की चिन्ता श्री मुलायम सिंह यादव की प्राथमिकता में रही है और श्री अखिलेश यादव उस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। राज्य सरकार ने इस संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।
प्रदेश सरकार ने 50 हजार रूपए तक का किसानों का कर्ज माफ कर एक ऐतिहासिक काम किया है। किसानों को सरकारी ट्यूबवेल और नहरों से मुफ्त सिंचाई की सुविधा भी दी है। इससे किसानों को प्रतिवर्ष लगभग 500 करोड़ रूपए की शुल्क से छूट मिलेगी। अब अगले तीन वर्षो में 3,000 नए नलकूपों का निर्माण करने के लिए डा0 राम मनोहर लोहिया नवीन राजकीय नलकूप निर्माण योजना के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। इस योजना हेतु 5 करोड़ रूपए की व्यवस्था की गई है। वर्तमान सरकार द्वारा प्रदेश में पहली बार पूर्ण पारदर्शिता के साथ मशीनों द्वारा नहरों की सिल्ट सफाई का निर्णय लिया गया है। नहरों के सतत निरीक्षण एवं जनसामान्य के आवागमन की बेहतर सुविधा हेतु नहरों की पटरियों को पक्का कराने का भी काम किया गया हैं। निःशुल्क बोरिंग की व्यवस्था के लिए किसानों को अधिकतम अनुदान दिया जा रहा है। इसके लिए वर्ष 2013-14 से 30 करोड़ रूपए की बजट में व्यवस्था की गई है। समय से खेती, अधिक उत्पादन एवं श्रम की बचत हेतु नवीनतम कृषि यंत्रों की कहीं से खरीद करने पर उन्हें अनुदान उपलब्ध कराया गया है। फसल प्रजातियों के बीजों को अधिक अनुदानित दरों  पर किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है।
समाजवादी पार्टी की सरकार ने जनेश्वर मिश्र ग्राम्य योजना के अंतर्गत 1000 से अधिक गांवो को चयनित कर प्रत्येक गांव में 25 लाख रूपए के विकास कार्य शुरू किए हैं। प्रदेश में पहली बार बाढ़ में बह जानेवाले ग्रामो के ग्रामवासियों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बनाई गई योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 10 करोड़ रूपए की व्यवस्था की गई है। इस धनराशि से प्रभावित व्यक्तियेां को भूमि क्रयकर आवासीय भूमि उपलब्ध कराई जानी है।
वर्तमान सरकार के गठन होते ही यह प्राथमिकता तय की गई थी कि आगामी पांच वर्षो में विशेष योजना बनाकर प्रदेश की सभी असिंचित जमीन के लिए सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी, सूखाग्रस्त बुंदेलखण्ड और बाढ़ ग्रस्त पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए भी क्षेत्रीय आधार पर विशेष कार्य योजना बनाकर आर्थिक पैकेज की व्यवस्था करके बुंदेलखण्ड और पूर्वी उत्तर प्रदेश को सम्पन्न बनाया जाएगा। साथ ही नहरों से पानी टेल तक ही नहीं खेतों तक पहुॅचाया जाएगा। खेती योग्य भूमि में जलभराव की स्थिति को खत्म करने हेतु नालों की सफाई करते हुए ड्रेनेज सुदृढ़ की जाएगी। मुख्यमंत्री  श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में अब उत्तर प्रदेश किसानों की सम्पन्नता की नई राह खोलेगा क्योंकि वे जानते है कि प्रदेश की खुशहाली खेती और किसान की खुशहाली से ही सम्भव होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व0 राजीव गांधी जी की 22वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

Posted on 21 May 2013 by admin

edited-dsc_6407पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व0 राजीव गांधी जी की 22वीं पुण्यतिथि पर आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। सभा का प्रारम्भ स्व0 राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करके हुयी। तत्पश्चात् सर्वधर्म पाठ एवं भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। इस मौके पर आचार्य पं0 मोहित शुक्ला द्वारा गीता-पाठ, काज़ी मोहम्मद शमीम द्वारा कुरआन-पाठ, भन्ते नागार्जुन द्वारा बौद्ध धर्म का शांति-पाठ, फादर सैम्युअल द्वारा बाइबिल का पाठ तथा ग्रन्थी द्वारा गुरूग्रन्थ साहब का पाठ किया गया। इस मौके पर भारतखण्डे संगीत संस्थान के शशि प्रकाश श्रीवास्तव तथा अन्य छात्र-छात्राओं द्वारा वैष्णजन तथा रघुपति राघव राजा राम का पाठ किया गया।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद ने सूचना क्रान्ति के अग्रदूत, भारत रत्न स्व0 राजीव गांधी के व्यक्तित्व व जीवन पर प्रकाश डाला। डाॅ0 खत्री ने कहा कि संवेदनशीलता स्व0 राजीव के व्यक्तित्व की सबसे बड़ी बात थी। राजनीति में उनकी यही संवेदनशीलता नेतृत्व और कार्यकर्ता के बीच मजबूत कड़ी का निर्माण करती थी। स्व0 राजीव जी की इसी संवेदनशीलता के कारण नेतृत्व और कार्यकर्ता के बीच आत्मीय व पारिवारिक रिश्ते का सृजन करती थी। डाॅ0 खत्री ने कहा कि स्व0 राजीव जी की संवेदनशीलता के कारण ही हर व्यक्ति स्वयं को राजीव जी के बहुत ही निकट पाता था। उनके चेहरे पर हमेशा ही मुस्कुराहट रहती थी, कभी किसी ने उनके चेहरे पर कठोरता और न ही कभी तनाव देखा।
प्रवक्ता श्री मदान ने बताया कि इस अवसर पूर्व मुख्यमंत्री श्री नारायण दत्त तिवारी, पूर्व अध्यक्ष-उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी तथा कैण्ट विधानसभा क्षेत्र की विधायक डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी, पूर्व नेता-विधानमंडल दल श्री प्रमोद तिवारी, पूर्व मंत्री अम्मार रिज़वी, पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, पूर्व मंत्री श्री रणजीत सिंह जूदेव, पूर्व एम.एल-सी. श्री सिराज मेंहदी, पूर्व एम.एल-सी. श्री हरीश बाजपेयी, पूर्व विधायक श्री नेकचन्द्र पाण्डेय, पूर्व विधायक श्री श्याम किशोर शुक्ला, पूर्व विधायक श्री सतीश अजमानी, पूर्व मेयर श्री दाऊजी गुप्ता, सुबोध श्रीवास्तव, श्रीमती लालती देवी, श्री अमीर हैदर, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री सिराज वली खां ‘शान’, शहर कांग्रेस कमेटी का0 अध्यक्ष श्री बोधलाल शुक्ला, श्री आंेकारनाथ सिंह, श्री मदन मोहन शुक्ला, श्री वीरेन्द्र नाथ पाण्डेय ‘बबलू पाण्डेय’, श्री प्रमोद सिंह, चै0 सत्यवीर सिंह ‘बबुआ भईया’, श्री विनोद मिश्रा, श्री रमेश श्रीवास्तव, श्रीमती सुनीता सिंह, डाॅ0 नीरज बोरा, श्री विजय सक्ेसना, श्री अमरनाथ अग्रवाल, जीशान हैदर, श्री मारूफ खान, श्री अशोक सिंह, श्री शकील फारूकी, कांग्रेस पार्षद दल के उपनेता श्री मुकेश सिंह चैहान, श्री संजय दीक्षित, श्री सिद्धार्थप्रिय श्रीवास्तव, डाॅ0 जियाराम वर्मा, श्री सत्यदेव सिंह, श्री अरशी रज़ा, कैप्टन एस.जे.एस. मक्कड़, श्री आर.पी. सिंह, श्री मेंहदी हसन, सुश्री साबरा खातून, सुश्री परवीन खान, श्री सुभाष श्रीवास्तव, श्री कमाल याकूब, श्री होरी लाल, श्री नितिन, श्री अमित श्रीवास्तव ‘त्यागी’, श्री तरूण पटेल, श्री निशान्त सिंह बिसेन, श्री सुरेश चन्द्र वर्मा, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्री जे0पी0 सिंह, श्री एस.पी. सिंह, श्री शिव पाण्डेय, श्री नसीम खान, श्रीमती सिद्धिश्री, श्रीमती शबनम पाण्डेय, श्री विनोद बिहारी वर्मा, श्री के0के0 रावत, श्री सत्यदेव सिंह, श्री रामनरेश भारती, श्री सम्पूर्णानन्द, श्री कमाल अहमद ‘हीरू’, श्री नरेश बाल्मीकि, श्री के0के0 सिन्हा, श्री सतीश शाह, श्रीमती सुशीला सोनकर, श्रीमती सुनीता रावत, श्री सुनील राय, श्री कुश भार्गव, श्री डी.के. आनन्द, पार्षद रामस्वरूप वर्मा, पार्षद श्री राम सिंह यादव, श्री मनोज पाठक, श्री अरूण प्रकाश, श्री राजेन्द्र पाण्डेय, श्री एस.एम. इदरीश ‘चांद’, सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे। इसके पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद द्वारा कालीदास मार्ग एवं माॅल एवेन्यू चैराहे पर स्थित स्व0 राजीव जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। आज ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पर प्रदेश में चल रही केन्द्र सरकार की योजना मनरेगा को बचाने के संदर्भ में श्री संजय दीक्षित द्वारा आयोजित बैठक को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा सम्बोधित कर दिशा-निर्देश दिये गये। प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रागंण में ही लोक सभा युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित रक्त दान शिविर का उद्घाटन भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद द्वारा किया गया। इस मौके पर पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी, विधायक भी मौजूद रहीं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) के उत्तर प्रदेश राज्य सचिव मण्डल ने स्मारक निर्माण में हुए 1400 करोड़ से अधिक के घोटाले पर चिंता व्यक्त की है।

Posted on 21 May 2013 by admin

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) के उत्तर प्रदेश राज्य सचिव मण्डल ने स्मारक निर्माण में हुए 1400 करोड़ से अधिक के घोटाले पर चिंता व्यक्त की है। इस घोटाले में लोकायुक्त की रिपोर्ट में पिछली सरकार के दो मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी और बाबू सिंह कुशावाहा संलिप्त बताये गये हैं। ज्ञातव्य है कि इससे पहले भी यह दोनांे मंत्री भ्रष्ट आचरण के आरोपों से घिरे रहे हैं तथा बाबू सिंह तो वर्तमान में जेल में हैं।
सचिव मण्डल ने अपने वक्तव्य में कहा कि इतना बड़ा घोटाला चिंता का विषय तो है किन्तु चैकाने वाला नहीं है। इससे पहले भी इस तरह के घोटाले संज्ञान में आते रहे हैं और आते भी होते रहेंगे। यदि इन घोटालों को जन्म देने वाले नव उदारवादी आर्थिक सुधार के रास्ते को पलटा नहीं जाता है। यह उल्लेखनीय है कि जो-जो सरकारें चाहे वह केन्द्र की हों, या प्रांतों की, नवउदारवाद ेके रास्ते पर चलीं उन सभी के दामन पर बड़े घोटालों के दाग चस्पा हो गये हैं।
सचिव मण्डल लोकायुक्त मेहरोत्रा की इस सिफारिश का स्वागत करता है कि घोटाले की धनराशि को घोटालेबाजों से वसूल किया जाये। ऐसे मामलों की त्वरित सुनवाई और जल्द से जल्द दोषियों को दंडित करने के उद्देश्य से ऐसे तंत्र को स्थापित किया जाये जो केवल इन्हीं मामलों की लगातार सुनवाई करने का काम करे। साथ ही पार्टी का यह भी मानना है कि जहां पर खर्च की जाने वाली राशि सैकड़ों करोड़ की हो, वहां व्यय की लगातार मानीटरिंग की व्यवस्था कर ऐसे कदम उठाये जायें जिससे घोटाले होने की संभावनाओं को कम किया जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय चैधरी चरण सिंह की 27वीं पुण्य तिथि 29 मई को

Posted on 21 May 2013 by admin

“राष्ट्रीय लोकदल के प्रेरणा स्रोत किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय चैधरी चरण सिंह की 27वीं पुण्य तिथि पर 29 मई को राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता श्रद्धेय चैधरी साहब के सपनों को साकार करने हेतु किसानों को एकजुट व जागरूक करेंगे” यह बात राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कही।
श्री चैहान ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता 29 मई को हवन पूजन करने के उपरान्त गोष्ठी, अस्पतालों में फल वितरण, रक्तदान, वस्त्रदान आदि करेंगे तथा 29 मई से 30 जून तक राष्ट्रीय लोकदल के सदस्यता अभियान को गति देते हुये प्रतिदिन एक सक्रिय सदस्य बनाने का संकल्प लेंगे इसी दौरान कार्यकर्ता व पदाधिकारी गांव गांव जाकर चैपाल लगाकर, गोष्ठियां आयोजित करके किसानों को उनके अधिकार के बारे में बताते हुये प्रदेष सरकार द्वारा किये गये धोखे को भी याद दिलायेंगे तथा उन्हें जागरूक करते हुये अपना हक लेने हेतु संघर्ष करने का आह्वान करेंगे।
श्री चैहान ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारी प्रतिदिन एक सक्रिय बनाकर दल के संगठन का विस्तार करेंगे तथा इन्हीं सक्रिय सदस्यों को प्रषिक्षित करके सरकार द्वारा किसानों के प्रति किये जा रहे अन्याय से किसानों को अवगत करायेंगे तथा उन्हें लामबन्द करके प्रदेष में किसान लाबी को मजबूत करने का काम करेंगे।
श्री चैहान ने आगे बताया कि श्रद्धेय चैधरी साहब कहा करते थे कि “देष की खुषहाली का रास्ता खेत और खलिहान से होकर गुजरता है” इसलिए किसान लाबी को मजबूत करके किसानों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा यही श्रद्धेय चैधरी चरण सिंह जी को सच्ची श्रंद्धाजलि होगी।
यहा जानकारी राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता हाजी वसीम हैदर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री सत्य प्रकाश सिंह प्रभाव से निलम्बित

Posted on 21 May 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने श्री सत्य प्रकाश सिंह उपजिलाधिकारी लखीमपुर खीरी को अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर राजस्व परिषद से सम्बद्ध कर दिया है। सत्य प्रकाश सिंह ने उप जिलाधिकारी नौगढ़, सिद्धार्थनगर में तैनाती के समय तालाब गाटा सं-193/रकबा-12.807 हेक्टेयर के दस वर्षीय मत्स्य पालन के आवंटन हेतु कराये गये विज्ञापन के दौरान गाटा संख्या-193 का पूर्ण रकबा 12.807 हेक्टेयर दर्शाने के बावजूद आवंटन के समय उक्त पूरे तालाब को दो छोटे-छोटे हिस्सों में ही पानी दिखाकर स्वप्रेरणा के आधार पर अपात्रों को अनियमित रूप से आवंटन किया था। अनियमित आवंटन किये जाने एवं ग्राम सभा को राजस्व की क्षति पहुंचाने का प्रथमदृष्टया दोषी पाये जाने के फलस्वरूप अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित कर मण्डलायुक्त बस्ती को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2013
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in