“राष्ट्रीय लोकदल के प्रेरणा स्रोत किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय चैधरी चरण सिंह की 27वीं पुण्य तिथि पर 29 मई को राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता श्रद्धेय चैधरी साहब के सपनों को साकार करने हेतु किसानों को एकजुट व जागरूक करेंगे” यह बात राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कही।
श्री चैहान ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता 29 मई को हवन पूजन करने के उपरान्त गोष्ठी, अस्पतालों में फल वितरण, रक्तदान, वस्त्रदान आदि करेंगे तथा 29 मई से 30 जून तक राष्ट्रीय लोकदल के सदस्यता अभियान को गति देते हुये प्रतिदिन एक सक्रिय सदस्य बनाने का संकल्प लेंगे इसी दौरान कार्यकर्ता व पदाधिकारी गांव गांव जाकर चैपाल लगाकर, गोष्ठियां आयोजित करके किसानों को उनके अधिकार के बारे में बताते हुये प्रदेष सरकार द्वारा किये गये धोखे को भी याद दिलायेंगे तथा उन्हें जागरूक करते हुये अपना हक लेने हेतु संघर्ष करने का आह्वान करेंगे।
श्री चैहान ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारी प्रतिदिन एक सक्रिय बनाकर दल के संगठन का विस्तार करेंगे तथा इन्हीं सक्रिय सदस्यों को प्रषिक्षित करके सरकार द्वारा किसानों के प्रति किये जा रहे अन्याय से किसानों को अवगत करायेंगे तथा उन्हें लामबन्द करके प्रदेष में किसान लाबी को मजबूत करने का काम करेंगे।
श्री चैहान ने आगे बताया कि श्रद्धेय चैधरी साहब कहा करते थे कि “देष की खुषहाली का रास्ता खेत और खलिहान से होकर गुजरता है” इसलिए किसान लाबी को मजबूत करके किसानों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा यही श्रद्धेय चैधरी चरण सिंह जी को सच्ची श्रंद्धाजलि होगी।
यहा जानकारी राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता हाजी वसीम हैदर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com