21 मई, 2013
प्रदेश सरकार द्वारा ए0सी0पी0 व्यवस्था के अन्र्तगत प्रान्तीय पुलिस सेवा के कुल 31 अधिकारियों को वित्तीय स्तरोन्नयन का लाभ मंजूर किया गया है।
सचिव गृह श्री आर0एन0 उपाध्याय ने उक्त जानकारी देते हुए आज यहाॅ बताया कि 10 पुलिस उपाधीक्षकों क्रमशः महमूद अहमद सिद्दीकी, हरिनाथ यादव, भाई लाल, लखी चन्द्र, विश्वनाथ, अखलाक अहमद, चरन सिंह, मो0मुस्तफा खाॅ, नेत्रपाल सिंह, एवं हरिनाथ शर्मा को ए0सी0पी0 के अन्तर्गत तृतीय वित्तीय स्तरोन्नयन की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
सचिव गृह ने बताया कि 2 पुलिस उपाधीक्षकों सर्व श्री राम नयन यादव एवं डा0 संजय कुमार को ए0सी0पी0 के अन्र्तगत प्रथम वित्तीय स्तरोन्नयन की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इसके अलावा 14 पुलिस उपाधीक्षकों क्रमशः सर्व श्री राहुल मिठास, राज कुमार, विनीत भटनाकर, दीपिका अग्निहोत्री, जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, शशि शेखर सिंह, कुलदीप सिंह, ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद, हरेन्द्र प्रताप सिंह, रफीक अहमद, वंशराज सिंह यादव, मधुबन कुमार सिंह, बलवन्त कुमार चैधरी एवं आलोक कुमार शर्मा को 10 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर ए0सी0पी0 के अन्तर्गत प्रथम वित्तीय स्तरोन्नयन की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
श्री उपाध्याय ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक के ज्येष्ठ वेतनमान में कार्यरत 5 अपर पुलिस अधीक्षकों क्रमशः स्वामी नाथ, विसर्जन सिंह यादव, राजीव नारायन मिश्रा, पियूष रंजन श्रीवास्तव एवं देवेन्द्र नाथ को 10 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर ए0सी0पी0 के अन्तर्गत प्रथम वित्तीय स्तरोन्नयन की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com