- धर्म गुरू करेंगे प्रवचन, जिलाधिकारी ने शुरू की अनूठी पहल
बाल कैदियों को सुधारने के लिए एक अनूठी पहल शुरू होने जा रही है। सभी धर्मों के गुरू अब हर महीने बाल सुधार गृह और नारी निकेतन में प्रवचन दंेगे, इसका उद्देश्य कैदियों की मानसिकता और बुद्धि विकास में परिवर्तन करना है।
जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर ने इस सम्बन्ध में धर्मगुरूओं के साथ बैठक कर रणनीति बनाई है। जिला प्रशासन के पास लंबे समय से शिकायतें मिल रही हैं कि बाल सुधार गृह में बच्चे सुधारने के बजाय बिगड़ते जा रहे हैं। उनके मानसिक विकास को लेकर किसी तरह की व्यवस्था नहीं है, यही बच्चे बड़े होकर खंूखार हो जाते हैं। इसका कारण यह भी है कि बच्चा जेल में उनके बाल मन को अपराधी बना रही है इन बच्चों को पुराण और धार्मिक ग्रन्थों का नया कवच पहनाया जायेगा, जिससे वह अपराध के रास्ते से बच सकें।
जिलाधिकारी ने बाल सुधार गृह और नारी निकेतन में प्रवचन की व्यवस्था कराने का निर्णय लिया गया है। इससे कैदियों का दिल दिमाग शान्त रहेगा। जब वह अच्छी बातें सुनेंगे तो उनका मन बुरे ख्याल और कर्मांे से भटकेगा। पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने तिहाड़ जेल में यह मुहिम चलाई थी, जो काफी कारगर साबित हुई। इसी तर्ज पर आगरा में में भी व्यवस्था की जा रही है। बैठक में प्रभारी एडीएम सिटी सी0पी0 सिंह, सिटी मजिस्टेªट रामअभिलाष, जिला प्राबेशन अधिकारी डां0 ए0एन0 अग्निहोत्री, जामा मस्जिद के शाही इमाम इरफान उल्लाखां निजामी, फादर पी0पी0 हाबिल,गुरूद्वारा गुरू का ताल के संत प्रीतम सिंह, मनःकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com