Archive | April 22nd, 2013

जनपद में सपा की गतिविधियां शून्य

Posted on 22 April 2013 by admin

जनपद में सपा की गतिविधियां शून्य होती जा रही है न प्रशासन मे धार दिखती है न कानून व्यवस्था मे सुधार उस पर भी पांचो जनप्रतिनिधियों की रहस्यमय खामोशी का अर्थ जनता क्या समझे ?
हैरत है कि उ०प्र०में सपा की सरकार बने १ वर्ष से ज्यादा हो गया है मगर जिले के प्रत्येक क्षेत्रो के हालात वही बसपा सरकार वाले दिखते है । जब पूर्ववर्ती सरकार में अधिकारियों की लाल फीताशाही हावी थी जनता की सुनवाई नही होती थी अगर होती भी थी तो बसपा कैडर वालो की वरना आम जनता अपने जरुरी काम पैसे के बल पर कराती थी वही हालात आज भी है  कहने को तब भी जिले मे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक थे और आज भी है तब भी हफ्ते मे एकाध दिन कोई अधिकारी अपने आफिस मे बैठता था वरना दोयम दर्जे के अधिकारी ही जनता को दिखते थे या अधिकारियों के कुछ सेट बाबू या विचैलिये ही जनता का काम बंगलो से करात थे ।
वही हालत आज भी है जिला कलेक्टर महिला होने के नाते कैम्प कार्यालय पर जनता से नही मिलती और कलेक्ट्रेट मे सप्ताह मे मात्र दो दिन ही मिलती है वो भी मात्र दो घण्टे के लिये वही दूसरी ओर जिले के जनप्रतिनिधि भी जनता की पहुंच से दूर है उनका भी जिला प्रशासन पर या तो नियंत्रण नही है या तो दोस्ताना वोटरो से ज्यादा अधिकारियों से है । यही कारण है कि जनता की सुनवाई नही है इस बात को अधिकारी भी जानते है कि जिले की न तो जनता न ही मीडिया और न विधायक उनको कोई नुकसान पहुंचा पायेगें ।
यही कारण है कि जिले के अधिकारी व पुलिस प्रशासन मनमाने अंदाज मे काम कर रहा है जैसे राष्ट्रपति शासन हो फरियादियों को थानेदार चालान कर रहे है और अपराधियों से दोस्ताना निभा रहे है । मीडिया की खबरो को जिलाधिकारी व अधिकारी संज्ञान नही ले रहे है जनता की वही दुर्दशा सपा सरकार के रहते हो रही है जैसे बसपा काल में हुई थी तब भी जनता ने पांच वर्ष सत्त्ता के मद मे चूर बसपाईयों और अधिकारियों का जुल्म सहा था और २०१२ मे करारा जबाब देकर बसपा को सबक सिखाया था ।
जिले के हालात कामोवेश वही बनते जा रहे है और सपाई है कि अपनी ही सरकार मे अधिकारियों की पहुंच के आगे बैकफुट पर नजर आ रहे है ये आगामी लोकसभा में इस पीडित जनता के सामने किस मुंह से जायेगें ? सपाईयो की खामोशी शायद अभी से आगामी चुनाव में वाक ओवर देने की दिखाई पड रही है । यही कारण है कि सरकार सुलतानपुर जनपद की घोर उपेक्षा कर रही है

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

करोडो की लागत से बने मार्ग की खस्ता हालत ।

Posted on 22 April 2013 by admin

कई जिलो को जोडने वाला दोस्तपुर मोतिगरपुर मार्ग का निमार्ण दो वर्ष पूर्व ही किया गया था करोडो की लागत से इस मार्ग की गांरटी अवधि भी नही पूरी हुई लेकिन इस मार्ग पर अब चलना मुश्किल हेै मार्ग पर उभरे गढढो में फंसकर राहगीर चोटहिल हो रहे है । इसी तरह क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण सडके जैसे दियरा मार्ग, पीढी मार्ग, विरसिंहपुर मार्ग और इटकौली मार्ग की तो हालत इतनी बिगड जा चुकी है कि पैदल भी चलना भी मुश्किल है जब कि ये सडक कई गांवो को जोडने का भी काम करता है इस बावत कई बार ग्रामीणो ने अधिकारियो को पत्र भी भेजा लेकिन कोई नतीजा नही निकला ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्कूल चलो अभियान

Posted on 22 April 2013 by admin

विकास खण्ड कुडवार में स्कूल चलो अभियान के तहत ग्राम प्रधान प्रतापपुुर संजय कुमार दूबे तथा पूर्व पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रतापपुर के प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार द्विवेदी एवं प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुर फस्ट के प्रधानाध्यापक राम सेवक मिश्रा के नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई । और अभिभावको से व ग्राम वासियों से जनसम्र्पक कर कहा कि अपने अपने बच्चो का नाम स्कूल में लिखवाऐं । रैली में विद्यालय के सभी अध्यापक और ग्राम सभा के सम्मानित लोग तथा सैकडो बच्चो ने फेरी निकाली ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्रीराम कथा का आयोजन २३ अप्रैल से २९ अप्रैल तक

Posted on 22 April 2013 by admin

विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री तुलसी सतसंग मानस समिति निरालानगर विवेकनगर के तत्वावधान में श्रीराम कथा का आयोजन २३ अप्रैल से २९ अप्रैल तक किया गया है ।
श्री तुलसी सतसंग मानस समिति द्वारा वार्षिक समारोह बडी धूम धाम से मनाया जाता है हर वर्ष नये नये ब्यास आमन्त्रित किये जाते है । इस वर्ष आचार्य श्री कविताकान्त बाजपेयी रायबरेली से आ रहे है जो मानस के विविध प्रसंगो पर व्याख्या करगें ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लम्बित कार्यो पर नाराजगी, कर्मचारियो के वेतन रोकने के आदेश

Posted on 22 April 2013 by admin

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने लम्बित कार्यो पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधीनस्थ कुछ कर्मचारियो के वेतन रोकने के आदेश दिये । विकास भवन मे बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने नवीन विकास प्राथमिकता कार्यव्रहृम की समीक्षा के दौरान अधूरे एवं लम्बित कार्यो पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को चेतावनी दिया कि अवशेष लक्ष्य कार्य प्रत्येक दशा में ३० अप्रैल तक पूरा करें  अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी ।
उन्होने कहा कि कोई भी कार्य अनारम्भ नही रहना चाहिए । यदि कोई विवाद अथवा कोई मामला हो तो उसे उच्चाअधिकारियों के संज्ञान मे लाए । भूमि समन्धी यदि मामला हो तो एस.डी.एम. से सम्पर्क कर भूमि प्राप्त कर कार्य आरम्भ कराए ।
स्वास्थ्य विभाग की जननी योजना की समीक्षा के दौरान डी.एम. ने धीमी प्रगति पर असन्तोष व्यक्त करते हुए सी.एम.एस. महिला का वेतन रोकने का निर्देश दिया । उन्होने कहा जब तक सभी लाभार्रि्थयों को धनराशि उपलब्ध नही करा दी जाए इनका वेतन बाधित रहे । स्वास्थ्य विभाग के अनारम्भ निर्माण कार्य पर उन्होने निर्माण एजेन्सी को नोटिस देने का निर्देश दिया ।
सर्वशिक्षा अभियान की समीक्षा के दौरान डी.एम. ने सभी एस.डी.एम. को निर्देशित किया कि वे अपने लेखपाल के माध्यम से जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करे ताकि विद्यालय का निर्माण एक सप्ताह के भीतर प्रारम्भ किया जा सके । उन्होने उन सभी ए.बी.एस.ए. का वेतन रोकने का निर्देश दिया जिनका कार्य आरम्भ नही हुआ है । स्वच्छ शौचालय के सम्बन्ध मे लक्ष्य पूरा करने के लिए डी.पी.आर.ओ. को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा लोहिया समग्र गांव में विकास के सभी कार्य प्रारम्भ कर उन्हे शीघ्र पूरा करें । रोड, विद्युत, नाली, पेयजल आदि ३६ बिन्दुओं पर उन्होने सम्बधित अधिकारियों से जानकारी ली तथा प्रत्येक दशा में लक्ष्य के सापेक्ष कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया ।
बैठक में सी.एम.ओ., ए.डी.एम., एस.डी.एम. एवं जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे । बैठक का संचालन अर्थ एवं संख्या अधिकारी ने किया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गुदडी के लाल

Posted on 22 April 2013 by admin

२१ अप्रैल ।  सुलतानपुर जिलें मे डिग्री कालेज के एक अवकाश प्राप्त रीडर ने गुदडी के लालो का चयनकर उनकी मेधा को संवारने का एक प्र्रेरक कार्य शुरु किया है । जिसमें ग्रामीणांचलो से चयनित पांच मेधावियों को प्रतिवर्ष चुनकर उन्हे कक्षा छरू से इण्टरमीडिएट तक की आवासीय सम्पूर्ण शिक्षण की जिम्मेदारी ली है । इसके लिए बाकायदा एक हास्टल बना दिया है । जिसमें किसी बाहरी से कोई आर्थिक सहयोग व चंदा नही लिया है ।
सुलतानपुर स्थित राणा प्रताप डिग्री कालेज से रीडर एवं समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष डा. एम.पी.सिंह ने पारिवारिक लोगो को मिलाकर सिंह एण्ड श्री निवासन उत्कर्ष ट्रस्ट बनाया और ग्रामीणांचलो से मेधावी गरीब छात्रो का चयन कर अपनी इस योजना की नीव पिछले वर्ष ही रखी किन्तु उन पांच छात्रो को एक साल की शिक्षा प्रदान करने के बाद इसकी जानकारी दी ।
डा० सिंह ने पत्रकारो को बताया कि वह ट्रस्ट में किसी से भी चंदा व सहयोग नही ले रहे है और न ही कभी लेगें । अपने परिवार के आय से होने वाले खर्चो मे कटौती कर गरीब बच्चो को अच्छी सुविधा शिक्षण व्यवस्था दिलाने का कार्य करेगें । उन्होने बताया कि जुलाई २०१२ मे जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं उनके विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से जिले के पांच न्याय पंचायत स्तर के टापर कक्षा पांच के पांच छात्रो रोहित प्रजापति, शिवांशमणि यादव, सत्यवीर, हिमांशु पाण्डेय, व शिवांशु उपाध्याय का चयन किया गया । जिसका प्रवेश सुलतानपुर के राजकीय इण्टर कालेज मे कराकर उन्हे सम्पूर्ण आवासीय व शिक्षण की व्यवस्था उत्कर्ष छात्रावास में निरूशुल्क प्रदान की जा रही है । अभी हाल ही में उनकी कक्षा छरू की परीक्षाएं सम्पन्न हुई है ।
डा. सिंह ने बताया कि उनकी इस योजना में प्रत्येक वर्ष पांच गरीब व मेधावी छात्र लिये जायेगें । जिनके उत्त्तम शिक्षण के लिए डिग्री कालेजो के सात व प्राथमिक विद्यालय के दो शिक्षक अपना समय देकर छात्रो को पढायेगें । जिले के प्रख्यात चिकित्सक डा. आर.ए.वर्मा, डा.एम.जे.शर्मा व डा० वी.एम.के. सिंन्हा ने इन छात्रो का समय समय पर निरूशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व बीमारी की स्थिति मे सम्पूर्ण इलाज की जिम्मेदारी ली है ।
उन्होने बताया कि उनका उददेश्य ग्रामीणांचलो के निर्धन एवं मेधावी छात्रो को शहरी क्षेत्रो के समान रहन सहन की सुविधाएं प्रदान कर सुलतानपुर नगर के विभिन्न विद्यालयोें मे प्र्रवेश दिलाकर उत्त्तम शिक्षा प्रदान करना है । ग्रामीण क्षेत्रो मे भी मेधावी छात्रो की कमी नही है किन्तु दयनीय आर्थिक स्थिति के कारण वे नगरीय छात्रो के समकक्ष खडे नही हो सकते । ऐसी स्थिति मे उनके समुचित शैक्षिणिक विकास के लिए एवं आज की प्रतियोगी दुनिया के समकक्ष खडे रहने के लिए अनुकूल सुविधाएं प्रदान करने की आवश्यकता है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक जश्न-ए-वारिस पाक

Posted on 22 April 2013 by admin

२१ अप्रैल । सुलतानपुर एक बार फिर खुर्शीद क्लब मे वो नजारा दिखाई दिया जिसकी लोग बाते तो करते है लेकिन अमली जामा पहनाने मे मुश्किले दुश्वारियां पैदा हो जाती है । मौका था जश्न-ए-वारिस पाक पर खुर्शीद क्लब के मैदान मे विश्व प्रसिद्ध कौव्वालो के कार्यक्रम का जिसमें प्रसिद्ध कौव्वाल हबीब अजमेरी अल्लाह जानता है मोहम्मद का मरतबा का कार्यक्रम पेश करना इस मौके पर मुम्बई भोएसर से तशरीफ लाए सैय्यद मीर शाह बाबा मुख्य रुप से आकर्षक का केन्द्र रहे कार्यक्रम मे राधे रमण वैद्य, ठेकेदार गांगा सिंह, टास्क फोर्स के जिला चेयरमैन हाजी मो० जमा खां, सपा अल्प संख्यक सभा के जिलाध्यक्ष दिलशाद राईन, कार्यक्रम अध्यक्ष मो० शमीम उर्पहृ लइया राईन अमेठी गैस सर्विस के प्रोपराइटर फतेह बहादुर, कांग्रेसी नेता कमरुज्जमा फौजी सपा के नगर अध्यक्ष गुलाम रसूल, कांग्रेसी नेता कामरान अहमद आदि लोग शामिल रहे हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक जश्न-ए-वारिस पाक कार्यक्रम मे सभी जाति धर्म के लोगो का संगम दिखाई पडा खुर्शीद क्लब के मैदान में लोग इकठठ हुए कार्यक्रम के आगाज होते ही लोगो ने कौव्वालो पर नोटो की बारिस करना शुरु कर दी कार्यक्रम प्रातः काल तक चलता रहा ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

झूठ फरेब की बुनियाद पर खडा फायजा नर्सिग होम

Posted on 22 April 2013 by admin

२१ अप्रैल । झूठ फरेब की बुनियाद पर खडा फायजा नर्सिग होम जब से वजूद मे आया फायजा सिर्फ अपना फायदा देख रहा है । क्या पराए और क्या अपने जरुरत पडने पर सारी हदे पार कर देना आदत में शुमार है । हम बात कर रहे है फायजा नर्सिग होम के संचालक डा० सादिक अली की आकर्षित करने वाली डिग्री बेहतर इलाज का भरोसा परन्तु लापरवाहियों के चलते भरोसा कायम नही रह पाता शायद इसीलिए विश्वास के साथ घात लगा है । देखा जाए तो फायजा नर्सिग होम की नीव ही प्रशासनिक लापरवाही और डा० सादिक अली के रसूख का नतीजा है जिस बिल्डिंग मे फायजा अस्पताल चल रहा है दर असल वो आवासीय मानचित्र पर विनियमित क्षेत्र से पास किया गया है । परन्तु उक्त बिल्डिग का स्वामी अधिक माल कमाने के चक्कर मे अपनी विल्डिंग को व्यवसायिक प्रतिष्ठान मे बदल दिया है । जिसे डा० सादिक अली जानते हुए भी किराए पर ले रखा है । संबधित विभाग इस प्रकार की गडबडी देखने वाला चश्मा उतार रखा है इसी लिए शायद नगर में अवैध विल्डिगें खडी होती जा रही है । यहां तक कि नजूल भूमि भी लोग बगैर किसी डर से कब्जा कर निर्माण करवा ले रहे है । फायजा अस्पताल से यातायात अव्यवस्थाएं बढी है । अस्पताल के सामने दर्जनो दो पहिया व चार चक्का वाहन बेतरतीब ढंग से मुख्य मार्ग पर खडे रहते है । जिससे जाम की समस्या बनी रहती है । डा० सादिक अली का विवादो मे जैसे रिश्तेदारी हो चली है । पूर्व मे भी अपने साले की पत्नी के मौत के मामले मे शक के घेरे मे आ चुके है । ताजा मामला नवीपुर निवासी अनवारुल हक की पुत्री तनवीर जहां और उसके पेट मे पल रहे बच्चे के आपरेशन के दौरान मौत से जुडा है तनवीर के परिजनो ने डा० सादिक अली पर कई प्रकार के गंभीर आरोप मढते हुए फायजा अस्पताल पर प्रर्दशन भी किया साथ ही डा० सादिक अली पर कार्यवाही न होने की दशा में तनवीर के परिजनो ने कलेक्ट्रेट परिसर में अनशन पर बैठने की बात कही वही डा० सादिक अली पर कार्यवाही करने की बात पर स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग आश्वासन का झुनझुना बजाने मे लगा है । जरा सोचो हमारे देश में लोग खासकर उनके जिन्हे कार्यवाही करने का अधिकार है वो कितने संवेदन हीन हो चुके है । किसी की औलाद लापरवाही के चलते असमय दुनिया से रुखसत हो जाए ऐसे में उन मां बाप के जख्म पर मरहम लगाने के बजाए कुरेदा जाए तो कितनी तकलीफ होगी । देखा जाए तो नर्सिग होम और उनके संचालको का दोष कम है सबसे अधिक दोषी स्वस्थ्य विभाग व जिला प्रशासन है । स्वास्थ्य विभाग के तरफ से मानक बनाया गया है कि नर्सिग होम खोलने की क्या क्या अनिवार्यताएं है परन्तु जनपद मे जितनी भी नर्सिग होम संचालित है एक भी मानक पर खरी नही है । दूसरी गडबडी जिला प्रशासन के तरफ से होती है संबधित विभाग कभी भी इस बात को संज्ञान मे नही लेता कि उक्त प्रतिष्ठान का मानचित्र आवासीय है या व्यवसायिक या फिर उक्त प्रतिष्ठान से आम जन मानस को असुविधाओं का सामना तो नही करना पड रहा है । परन्तु ऐसे प्रतिष्ठानो के संचालको का रसूख शासन की गलियों से होता हुआ प्रशासन की छाती को रौदता हुआ आगे निकल जाता है । और इसी रफ्तार की वजह से कभी कभी लोगो को अपनी जिन्दगी से हाथ धोना पड जाता है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

संकल्प दिवस

Posted on 22 April 2013 by admin

edited-05-8x6-press21 अप्रैल, 2013
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाज के सभी लोगों के सहयोग से प्रदेश को पोलियो रहित बनाने में हमें सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े कार्यक्रम की सफलता समाज के सभी वर्गों के सहयोग से ही सम्भव है। उन्होंने इसके लिए सभी को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि पिछली समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान प्रदेश को पोलियो मुक्त बनाने के कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी। इस कार्यक्रम को गांव-गांव तक पहुंचाया गया, जिसका यह असर है कि अब प्रदेश में कोई भी बच्चा पोलियो ग्रस्त नहीं है।
मुख्यमंत्री ने यह विचार पोलियो रहित तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रदेश को पोलियो मुक्त बनाए रखने हेतु आयोजित ’संकल्प दिवस’ कार्यक्रम (21 अप्रैल, 2013) के दौरान व्यक्त किए। यह कार्यक्रम आज यहां मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अथक प्रयासों के उपरान्त हमें पोलियो के उन्मूलन में सफलता मिली है, परन्तु अभी भी यह बीमारी विश्व के कई देशों जैसे अफगानिस्तान, पाकिस्तान इत्यादि में मौजूद है। ऐसे में, हमें इस बीमारी के प्रति सजग रहना होगा और इसकी रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाने होंगे। छोटे बच्चों को निर्धारित समय पर पोलियो ड्राप पिलानी होगी। उन्होंने कहा कि हमें संकल्प लेना होगा कि यह बीमारी अब फिर से न फैले। सरकार अपनी इस जिम्मेदारी के प्रति पूरी तरह से सजग है। उन्होंने कहा कि सरकार का स्वास्थ्य विभाग लगातार इस बात के प्रयास कर रहा है कि प्रदेश के लोगों को कैसे अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्हांेने इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन को जनता को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैय्या कराने के लिए बधाई भी दी।
श्री यादव ने प्रदेश में विगत तीन वर्षाें से कोई भी नया पोलियो केस रिपोर्ट नहीं होने पर जनता को सहयोग के लिए बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश का हर बच्चा पोलियो मुक्त रहे,
स्वस्थ रहे, यह हमारी सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विभाग के प्रभावी संचालन की जिम्मेदारी सरकार की है और वह इससे पीछे नहीं हटेगी।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी धर्मगुरुओं को पोलियो उन्मूलन के लिए जनता को जागरूक बनाने में सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि बिना इनके सहयोग के इस कार्यक्रम को सफल नहीं बनाया जा सकता था। उन्होंने संकल्प दिवस में आमंत्रित मुस्लिम धर्मगुरुओं मौलाना सईदुलरहमान आज़मी, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, मौलाना फजलुर्ररहमान वायज़ी, मौलाना कल्बे जव्वाद इत्यादि, हिन्दू धर्मगुरुओं पं0 जगदम्बा प्रसाद,
पं0 अजय शंकर शुक्ला, महन्त देव्या गिरी इत्यादि, सिक्ख धर्मगुरु ज्ञानी हरविन्दर सिंह, इसाई धर्मगुरु रिवरेण्ड सोलोमन बोधन तथा फादर डिसूजा (पूर्व प्रधानाचार्य ला मार्टीनियर) इत्यादि को शाॅल पहनाकर सम्मानित भी किया।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। edited-07-6x8-press
इसके पहले प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश से पोलियो उन्मूलन की नींव नेता जी श्री मुलायम सिंह यादव के पिछले कार्यकाल के दौरान ही पड़ गई थी जब प्रदेश में मौजूद 1242 पोलियो मामलों को नियंत्रित करते हुए इनकी संख्या घटाकर 88 पर लाई गयी थी। उन्होंने कहा कि विगत तीन वर्षाें से प्रदेश में एक भी पोलियो का केस रिपोर्ट नहीं हुआ है। अतः उत्तर प्रदेश से अब पोलियो का प्रकोप समाप्त हो गया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पोलियोग्रस्त लोगों की करेक्टिव सर्जरी करवाएगी और इसके लिए आवश्यक सभी संसाधन मुहैय्या कराएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों के लिए प्रभावी चिकित्सा कार्यक्रम भी चलाएगी जिससे उन्हें भरपूर फायदा मिले। प्रदेश से पोलियो उन्मूलन के उपरान्त अब सरकार यह सुनिश्चित करेगी की यह बीमारी भविष्य में पुनः अपना प्रकोप न दिखा सके।
स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर यह भी घोषणा की कि उत्तर प्रदेश एम्बुलेन्स सेवा की दो-दो एम्बुलेन्स प्रत्येक जनपद से पी0जी0आई0/के0जी0एम0यू0/बड़े अस्पतालों को रिफर किए गए मरीजों को वहां पहुंचाएंगी, यह सेवा निःशुल्क होगी। इसी प्रकार गर्भवती महिलाओं के चेकप इत्यादि के लिए 102 नम्बर सेवा की एम्बुलेन्स उन्हें घर से अस्पताल और अस्पताल से घर तक मुफ्त लाने-ले जाने की सुविधा देंगी।
कार्यक्रम को लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव के अतिरिक्त राज्यमंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री शंखलाल मांझी एवं श्री नितिन अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर प्रदेश मंत्रिमण्डल के कई सदस्य, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष
श्री नवीन चन्द्र बाजपेयी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, सचिव मुख्यमंत्री श्री आलोक कुमार, प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री प्रवीर कुमार, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कांग्रेस राज में मंहगाई भी आम आदमी की कमरतोड़ रही है

Posted on 22 April 2013 by admin

edited-21-04-bसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज यहां केन्द्र की कांग्रेस सरकार पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि जब केन्द्र में कांग्रेस की सरकार होती है तो देश की सीमाओं पर खतरा हो जाता है। कांग्रेस राज में मंहगाई बढ़ जाती है और गरीब आदमी की जिन्दगी दूभर हो जाती है। उन्होने कहा जो सरकार देश की रक्षा नहीं कर सकती ऐसी सरकार की केन्द्र में कोई जरूरत नहीं है।
पार्टी मुख्यालय में पूर्व साॅसद तथा पूर्व महाधिवक्ता स्व0 वीरेन्द्र भाटिया की 66वीं जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित अधिवक्ताओं की बैठक को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने भी सम्बोधित किया। इसकी अध्यक्षता श्री गौरव भाटिया ने की। इस मौके पर कारागार मंत्री तथा प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी, पूर्वमंत्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया,पूर्व मंत्री श्री अशोक बाजपेयी, राज्यमंत्री श्री अभिषेक मिश्रा तथा प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0यादव भी मौजूद थे।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि चीन भारत की सीमा पर कुदृष्टि लगाए हुए है। उसने लद्दाख में भारत की सीमा में 10 कि0मी0 तक कब्जा कर लिया हैं। ब्रह्मपुत्र पर वह तीन बांध बना रहा है इससे भारत में जल प्रवाह प्रभावित होगा। इस समय कोई पड़ोसी देश दोस्त नहीं रह गया है। विदेश नीति अप्रभावी हो चली है। उन्होने कहा हमारी फौज बहादुर है, दुनिया में उसका मुकाबला नही।
श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस राज में मंहगाई भी आम आदमी की कमरतोड़ दे रही है। देश में चीनी की कमी नहीं है, गेहूॅ का भी पर्याप्त भण्डार है, फिर भी चीजें मंहगी है। गरीब भूखा सो रहा है। सरकार को स्टाक में जमा अतिरिक्त खाद्यान्न गरीबों में बांट देना चाहिए। उन्होने कहा कि यह कैसी विडम्बना  है कि देश में तमाम समस्याएं बढ़ रही हैं और सरकार भी चल रही है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आगामी चुनावों में केन्द्र में किसी भी दल का बहुमत नहीं आएगा। ऐसे में समाजवादी पार्टी की केन्द्रीय राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होने कहा अधिवक्ता कचेहरी से समाज को संदेश देते है। समाजवादी पार्टी को सत्ता में बिठाने में उनका बहुत योगदान रहा हैं। पिछली बसपा सरकार में वकीलों पर झूठे मुकदमें लगाए गए। उन पर लाठियां बरसाई गई। अब लोकसभा चुनावो की नई चुनौती सामने है। अधिवक्ताओं को इसमें भी अपनी भागीदारी निभाने के लिए तैयार रहना होगा। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी का व्यापक जनाधार है। यह सभी वर्गो के बीच पहुॅची है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि आजादी और लोकतंत्र की लड़ाई में अधिवक्ता समाज सदैव आगे रहा है। समाजवादी पार्टी ने हमेशा उनका सम्मान किया हैं। नेताजी ने अधिवक्ताओं के हित में अनेक योजनाएं लागू की थी। स्व0 भाटिया ने समाजवादी पार्टी के साथ अधिवक्ताओं की ताकत खड़ी की थी। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने में अधिवक्ताओं की मेहनत भी है। राज्य सरकार चुनावी वायदे निभाने की दिशा में काम कर रही है। उन्होने चेम्बरो की संख्या बढ़ाए जाने पर मदद का आश्वासन दिया।
बैठक में अधिवक्ताओं ने कहा कि नेताजी पर उनका पक्का भरोसा है। श्री अखिलेश यादव ने 90 करोड़ रूपए की मदद अधिवक्ताओं को दी है। अधिवक्ताओं का सपना नेताजी को अब दिल्ली की गद्दी पर बैठे देखने का है। नेताजी की ताकत को बढ़ाने में अधिवक्ता कोई कोरकसर नहीं छोड़ेगें। अधिवक्ता समाजवादी पार्टी के साथ रहेगें।
अधिवक्ताओं की बैठक में सर्वश्री गिरीश चन्द्र कटियार, वरिष्ठ अधिवक्ता, समाजवादी बौद्धिक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक मिश्रा, देवीबक्श सिंह, जगन्नाथ यादव, विनय प्रताप यादव, अनिल बक्शी, बालेश्वर चतुर्वेदी, डा0 सुमन यादव, शिव अभिलाष मिश्र, संतोष यादव वारसी, हाजी मो0 इस्लामुद्दीन, तनवीर अहमद खाॅ, आर0पी0 शुक्ला राजन आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2013
M T W T F S S
« Mar   May »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in