Archive | April 18th, 2013

आमजनता के हित व कल्याण से दूर सपा केवल अपने मजे के लिए सरकार चला रही है - मायावती

Posted on 18 April 2013 by admin

उत्तर प्रदेश में पार्टी के विभिन्न स्तर के जिम्मेवार पदाधिकारियों, सांसदों, विधानसभा व विधान परिषद के विधायकों, पूर्व विधायकों, लोकसभा के प्रत्याशियों आदि की एक प्रदेश स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक आज यहाँ बी.एस.पी. स्टेट यूनिट कार्यालय, 12 माल एवेन्यू लखनऊ में आयोजित की गयी, जिसको सम्बोधित करते हुये बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा), चेयरपर्सन, बी.एस.पी. संसदीय दल एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बहन कुमारी मायावती जी ने सर्व प्रथम पार्टी के सभी जिम्मेवार लोगों का इस बात के लिए आभार प्रकट किया कि उन सब लोगों को पार्टी संगठन व पार्टी जनाधार को बढ़ाने हेतु जो-जो जिम्मेवारी दी गयी थी उसे उन्होंने भरपूर तरीके से व पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ निभाया है।
साथ ही, पार्टी के सांसदों ने संसद में तथा विधायकों ने उत्तर प्रदेश के दोनों सदनों में जनहित व विकास के मुद्दे को जोरदार व प्रभावी ढंग से उठाने के साथ-साथ पार्टी हित में हर स्तर पर जो जुझारू संघर्ष किया वह भी सराहनीय है। इसके अलावा पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारी व कार्यकर्ता आम लोगों की दुःख तकलीफ व उन पर सपा द्वारा की जाने वाली जुल्म-ज्यादतियों के खिलाफ भी अनुशासित व लोकतान्त्रिक एवं कानूनी तौर से जो संघर्ष कर रहे हैं, वह भी काफी सराहनीय है।
इसके साथ-साथ, पार्टी संगठन की तैयारी व पार्टी के जनाधार को तेजी से आगे बढ़ाने के प्रयास की रिपेर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये सुश्री मायावती जी ने कहाकि पार्टी संगठन की हर स्तर पर तैयारी पूरी हो चुकी है, फिर भी इस माह के अन्त तक एक बार और गहन समीक्षा करके इस काम को अन्तिम रूप दे दिया जायेे। बी.एस.पी. की सदस्यता व पार्टी रख-रखाव आदि की भी सफल स्थिति के लिए उन्होंने सभी जिम्मेवार पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाई और सर्वसमाज में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने हेतु विशेष दिशा-निर्देंश दिये, जिस क्रम में एक मई से विशेष अभियान चलाने का निर्देंश जरूरी गाइडलाइन्स के साथ दिया।
सुश्री मायावती जी ने पार्टी के सांसदों एवं लोकसभा प्रत्याशियों को अपने-अपने क्षेत्र में ज्यादा-से-ज्यादा समय अपने क्षेत्र में लगातार देते रहने व इस दौरान अपने समाज के साथ-साथ अन्य समाज के लोगांे को भी जोड़ने के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये। पार्टी के विधायकों को भी लोगांे के बीच रहकर उनकी समस्याओं का निदान करने का भरसक प्रयास में लगे रहने को कहा।
वर्तमान सपा सरकार की हर स्तर पर व हर मामले में घोर विफलता के साथ-साथ अपराध-नियन्त्रण व कानून-व्यवस्था की बद-से-बदतर होती स्थिति एवं विकास के ठप हो जाने के कारण आम जनता, व्यापारी, कर्मचारी एवं अन्य पेशों में लगे लोगांे की त्राहि-त्राहि का उल्लेख करते हुये उन्होंने कहाकि आमजनता के हित व कल्याण से दूर सपा केवल अपने मजे के लिए सरकार चला रही है, जिसकी सजा प्रदेश की जनता इस पार्टी को जरूर आने वाले समय में देगी, जिसकी चचा्र अभी से ही चारों तरफ हैं।
इतना ही नहीं, केन्द्र में भी कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली यू.पी.ए. सरकार के भ्रष्टाचार, महँगाई, बेरोजगारी आदि से देश की जनता काफी ज्यादा दुःखी है और देश की राजनीतिक स्थिति लगातर अनिश्चिता की ओर बढ़ रही है, जिस कारण लोकसभा का आमचुनाव समय से पहले संभव है। इसलिए पार्टी को किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए हर स्तर पर पूरी तैयारी से रहने का आवाह्न करते हुये बी.एस.पी.  की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी ने कहाकि उत्तर प्रदेश में पहले से काफी ज्यादा अच्छा रिजल्ट लाकर देश की राजनीति को देश व जनहित की ओर मोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ना है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आर्थिक रूप से दुर्बल कृषकों को सहायता

Posted on 18 April 2013 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने खरीफ 2013 में खाद्यान्न के लिए 193.88 लाख मी0 टन तथा तिलहन के लिए 2.23 लाख मी0टन उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया है। खाद्यान्न में 25.73 प्रतिशत उत्पादकता एवं तिलहन में 4.90 प्रतिशत उत्पादकता सुनिश्चित करने के लिए एक वृहद रणनीति भी तैयार की गई है, जिसे समस्त जिलाधिकारियों को प्रेषित करते हुए समय से सभी तैयारियां पूरी करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं।
यह जानकारी देते हुए कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन ने आज यहां बताया कि खरीफ रणनीति के अन्तर्गत आर्थिक रूप से दुर्बल कृषकों को सहायता प्रदान की जाएगी तथा डाॅ0 राममनोहर लोहिया योजना में चयनित गांवों के किसानों को
क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वैसे सभी पात्र किसानों को खरीफ नीति के अन्तर्गत किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराकर उन्हें कृषि के आवश्यक उपादानों के क्रय हेतु सक्षम बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
कृषि उत्पादन आयुक्त ने खरीफ रणनीति के प्रमुख बिन्दुओं को बताते हुए कहा कि खाद्यान्न की उन्नतशील नई प्रजातियों को बढ़ावा दिया जाएगा, हरे चारे के उत्पादन पर विशेष बल दिया जाएगा, शाक-भाजी के उत्पादन को बढ़ाते हुए धान, मक्का, बाजरा के लिए संकर प्रजाति के बीजों के प्रयोग को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त राज्य की कृषि नीति के अन्तर्गत सप्तक्रांति-प्रसार, सिंचाई, जल प्रबन्धन, मृदा स्वास्थ्य, उर्वरता, बीज प्रबन्ध, विपणन, मशीनीकरण, शोध तथा कृषि विविधीकरण पर विशेष बल दिया जाएगा। धान तथा दलहनी फसल बाहुल्य क्षेत्रों में राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा मिशन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना तथा मैक्रोमोड में दी गई सुविधाओं का अधिक से अधिक प्रचार कर उनके व्यापक उपयोग को प्रोत्साहित किया जाएगा।
श्री आलोक रंजन ने बताया कि नवीनतम कृषि तकनीक का प्रयोग करते हुए विलम्ब से धान रोपाई के क्षेत्रों में 15 दिन अग्रिम रोपाई की रणनीति तैयार कर उसे क्रियान्वित किया जाएगा, धान के हाईब्रिड बीज का प्रयोग किया जाएगा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धान की बासमती प्रजाति को प्रोत्साहित किया जाएगा, बाढ़ प्रभावित/जलमग्न क्षेत्रों में धान की स्वर्णा सब-1 प्रजाति को बढ़ावा दिया जाएगा।
कृषि उत्पादन आयुक्त ने बताया कि भूमि संरक्षण योजनाओं के अन्तर्गत राज्य में 343000 हेक्टेअर भूमि को खेती योग्य बनाया जाएगा, वर्तमान फसल सघनता को 154 प्रतिशत से बढ़ाकर 163 प्रतिशत किए जाने का लक्ष्य रखा है, उत्पादन बढ़ाने के लिए विभिन्न स्रोतांे से 200000 कुन्तल संकर बीज किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है और पंजाब, हरियाणा के बराबर उत्पादन लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए खरीफ 2013 में 17 लाख मिट्टी के नमूनों के विश्लेषण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ताकि मिट्टी में जिन तत्वों की कमी हो उनकी प्रतिपूर्ति करके उर्वरता बढ़ाई जा सके। उन्होंने कहा कि ‘अपनी मिट्टी पहचानों’ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत मृदा नमूना दिवस मनाकर लगभग 17 लाख नमूनों को इकट्ठा करने निर्देश दिए गए हैं।
श्री आलोक रंजन ने बताया कि संकर बीजों के प्रयोग पर विशेष बल देते हुए खरीफ 2013 में 2 लाख कुन्तल प्रमाणित/नोटिफाइड/टीएल/आर एण्ड डी संकर धान बीजों  का वितरण कर 13.33 लाख हेक्टेअर क्षेत्र में उनकी बुआई कराई जाएगी। इसके अलावा किसानों के बीज में किसानों द्वारा ही गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध कराने की दृष्टि से ‘बीज ग्राम योजना’ के अन्तर्गत अधिक से अधिक प्रतिभागिता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि उत्पादन बढ़ाने के लिए उर्वरकों की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराई जाएगी। इसके लिए खरीफ 2013 में 126.007 लाख मी0टन यूरिया, 5.50 लाख मी0टन डीएपी, 4 लाख मी0टन एनपीके काॅम्प्लेक्स, 1 लाख मी0टन एमओपी के वितरण का लक्ष्य अनुमोदित किया गया है। इतनी बड़ी मात्रा में समय से उर्वरक उपलब्ध हो इसके लिए शासन ने फाॅस्फेटिक उर्वरकों की प्रीपोजीशनिंग का निर्णय लिया गया है। वितरण व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिए जाने का निर्णय लिया गया है ताकि जमाखोरी और कालाबाजारी न हो सके। खरीफ 2013 में हरी खाद हेतु 250000 हेक्टेअर क्षेत्र में ढ़ैचा की खेती सुनिश्चित कराई जाएगी और शासन द्वारा इस लक्ष्य के 1.51 प्रतिशत क्षेत्र में किसानों को निःशुल्क ढै़चा बीज भी उपलब्ध कराया जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी ने पीने के पानी की हो रही किल्लत पर चिंता व्यक्त की ।

Posted on 18 April 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने पीने के पानी की हो रही किल्लत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अखिलेश सरकार में पूरे प्रदेश में स्वच्छ पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है। पार्टी के राज्य ईकाई के प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि प्रदेश में लाखों हैंडपम्प खराब है, उन्हे ठीक करने की न तो समुचित व्यवस्था है ना ही कार्ययोजना। राज्य में व्याप्त पेयजल संकट के लिए सरकारी विभाग एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल अपनी जिम्मेदारियों से बच रहे है, आम आदमी परेशान और बेहाल है। राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में दूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही है।
पार्टी के राज्य मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि अखिलेश सरकार ने सपाई जिलाध्यक्षों को सरकारी खजाने से सौ-सौ हैंडपम्पों की सौगात तो दे दी लेकिन खराब हो चुके नलकूपों और हैंडपम्पों की मरम्मत की चिन्ता नही की। हालात यह हो गए है कि प्रदेश के लाखों हैन्डपम्प खराब पड़े है। उन्हें ठीक किए जाने में सरकारी विभाग हीला-हवाली कर रहे है। एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाली जा रही है। महानगरों की स्थिति यह है कि सरकारी नलकूप खराब पड़े है। जलकल और जलनिगम के अधिकारियों से स्थानीय निकाय के निर्वाचित प्रतिनिधि खराब हैण्डपम्पों और खराब पड़े नलकूपों को ठीक कराने के लिए जुझ रहे है। हालात यह है कि लखनऊ राजधानी में ही 3000 से ज्यादा हैण्डपम्प खराब पड़े है। तमाम हैण्डपम्प रीबोर नही हो सके है।
श्री पाठक ने कहा कि जहां एक ओर पीने के पानी का संकट वही दूसरी ओर दूषित पेयजल की आपूर्ति को लेकर भी रोज समाचार आ रहे है। राजधानी लखनऊ की स्थिति यह है कि कई ईलाकों के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर है। हजरतगंज जैसे विशिष्ट क्षेत्र में लोगों को गंदा पानी पीने के लिए मिल रहा है जिसमें क्लोरिन की मात्रा काफी कम मिल रही है। शहर के कई ईलाकों में पाइप लाइन की लिकेज के कारण बदबुदार पानी से लोगों को रूबरू होना पड़ रहा है। पाईप लाइन कई ईलाकों में नालों से होकर गुजरी है। जिनके कारण भी यह स्थिति उत्पन्न हो रही है।
उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मांग करते हुए कहा कि अभी गर्मी की शुरूआत है। बुन्देलखण्ड समेत प्रदेश के कई हिस्सों में खराब पड़े नलकूपों, हैण्डपम्पों को ठीक कराये। जहां आवश्यकता हो वहां खराब नलकूप और हैण्डपम्प युद्धस्तर पर रिवोर किए जाने के लिए सरकार ठोस कदम उठाये। साथ ही दूषित पेयजल की आपूर्ति को रोकते हुए नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाकर उसे अविलम्ब लागू करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रो0 ओमप्रकाश पाण्डेय को वर्ष 2007 का विशिष्ट पुरस्कार

Posted on 18 April 2013 by admin

उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान में आज व्याख्यान गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समारोह के अध्यक्ष पूर्व आई0 ए0 एस0 अधिकारी श्री मधुकर द्विवेदी एवं प्रो0 उमारमण झा द्वारा प्रो0 ओमप्रकाश पाण्डेय को वर्ष 2007 का विशिष्ट पुरस्कार दिया गया। इसके तहत उन्हें 51000 रूपये की धनराशि एवं ताम्रपत्र देकर सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि वर्ष 2007 में किन्हीं कारणों से यह पुरस्कार श्री पाण्डेय को नहीं दिया जा सका था। यह पुरस्कार संस्कृत साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए प्रतिवर्ष दिया जाता है। इस अवसर पर गत वर्षों में रूके हुये अनेक अन्य पुरस्कार भी घोषित किये गये। शासन द्वारा अनुमोदन प्राप्त होने पर संस्कृत संस्थान द्वारा वर्ष 2008 के विश्वभारती, महर्षि बाल्मीकि, महर्षि व्यास, महर्षि नारद, विशिष्ट, कालिदास, बाणभट्ट, शंकर, सायण, पाणिनी, वेद पण्डित आदि पुरस्कारों की घोषणा की गई है। 2008 का विश्वभारती पुरस्कार कर्नाटक के प्रो0 एन0 एस0 रामानुज ताताचार्य, महर्षि बाल्मीकि पुरस्कार वाराणसी के प्रो0 शिव जी उपाध्याय, महर्षि व्यास पुरस्कार वाराणसी के प्रो0 ब्रजबल्लभ द्विवेदी तथा महर्षि नारद पुरस्कार जयपुर के देवर्षि कलानाथ शास्त्री को दिया गया। संस्थान के निदेशक श्री डी0 एस0 श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2008 के चयनित विद्वानों को सम्मानित करने के लिए शीघ्र ही पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जायेगा।
‘‘आज के परिप्रेक्ष में भारतीय नव संवत्सर वर्ष की उपादेयता’’ के अध्यक्ष प्रो0 बृजेश कुमार शुक्ल, राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान के पूर्व प्राचार्य प्रो0 उमारमण झा आदि विद्वानों ने अपने विचार व्यक्त किये।
इसके अतिरिक्त संस्थान द्वारा संस्कृत गीत एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों के कक्षा छः से इण्टर तक के बच्चों ने भाग लिया। संस्कृत भाषण प्रतियोगिता के विषय ‘‘आधुनिकयुगे संस्कृतस्य उपयोगिता’’ पर बच्चों ने आत्म विश्वास के साथ अपने विचार व्यक्त किये। भाषण एवं गीत प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सान्त्वना पुरस्कार प्राप्त प्रतियोगियों को क्रमशः 1500, 1000, 800 तथा 500 रूपये की धनराशि प्रदान की गई। इस अवसर पर डा0 चन्द्रकला शाक्य, श्री महेन्द्र कुमार पाठक, श्री डी0 एस0 श्रीवास्तव, श्रीमती राजलली सिंह, श्री जगदानन्द झा सहित अनेक संस्कृत प्रेमी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेष में आज दिन में पावर कारपोरेषन द्वारा 2423 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति की जा रही है।

Posted on 18 April 2013 by admin

आज दिन में 2ः00 बजे राज्य विद्युत उत्पादन निगम के विद्युत गृहों से 67 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था, जिसमें 367 से 465 मेगावाट, अनपरा से 1248 मेगावाट, पनकी से 72 मेगावाट, हरदुआगंज से 45 मेगावाट तथा पारीछा से 691 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था। इसके अलावा 168 मेगावाट जलीय विद्युत का उत्पादन हो रहा था।
पावर कारपोरेषन द्वारा केन्द्रीय क्षेत्र से 3432 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी। इसके अलावा को-जनरेषन से 700 मेगावाट, रोजा से 532 मेगावाट, बजाज इनर्जी से 365 मेगावाट तथा लैन्को से 963 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वन प्रभाग गोण्डा में विसाक्त पानी पीने से तीन हिरनों की मौत

Posted on 18 April 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के जन्तु उद्यान राज्य मंत्री डा0 शिवप्रताप यादव ने वन प्रभाग गोण्डा में विसाक्त पानी पीने से तीन हिरनों की मृत्यु पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण को इसकी जांच कराने के आदेश दिये हैं।
जन्तु उद्यान राज्य मंत्री ने बताया कि गत 13 अप्रैल को ग्राम ताबेपुर थाना छपिया वन क्षेत्र सादुल्ला नगर वन प्रभाग गोण्डा में विसुही नदी एवं मनोरमा नदी का जहरीला पानी पीने से दो हिरन एवं 16 अप्रैल 2013 को एक हिरन की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि प्रमुख सचिव को इसकी जांच कराकर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देंश दिये गये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वर्ष 2013-14 के अंतर्गत भूगर्भ जल योजनाओं हेतु 40,59,53,000 रूपये की सम्पूर्ण धनराशि अवमुक्तवर्ष 2013-14 के अंतर्गत भूगर्भ जल योजनाओं हेतु 40,59,53,000 रूपये की सम्पूर्ण धनराशि अवमुक्त

Posted on 18 April 2013 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2013-14 के अंतर्गत भूगर्भ जल के कार्यक्रम की आयोजनेत्तर पक्ष में चालू योजनाओं हेतु अन्य व्यय के मद में पारित 40,59,53,000 रूपये की सम्पूर्ण धनराशि अवमुक्त कर दी है।
प्रमुख सचिव लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल कुमार अरविन्द सिंह देव ने यह जानकारी देते हुये बताया कि अवमुक्त धनराशि वित्तीय वर्ष 2013-14 के अंतर्गत भूगर्भ जल कार्यक्रम की चालू योजनाओं में अन्य व्यय के मद में व्यय की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

31 मार्च, 2013 तक आवेदन करो, बेरोजगारी भत्ता पायो ।

Posted on 18 April 2013 by admin

31 मार्च, 2013 तक आवेदन करने वाले बेरोजगारों को मई माह से बेरोजगारी भत्ता दिये जाने की तैयारी प्रारम्भ कर दी जाये। भत्ते की धनराशि बेरोजगारों के खातों में सीधे ई-ट्रांसफर कर दिये जाने की व्यवस्था की जाये।
यह निर्देश प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन श्री शैलेश कृष्ण ने बापू भवन सभागार में तीन दिन तक चली तैयारी बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का बजट प्राप्त होते ही धनराशि जनपदों को आवंटित कर दी जायेगी। उन्होंने बैठक में सेवायोजन अधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से उनकी समस्याओं की जानकारी ली तथा भत्ता वितरण की व्यवस्थाओं के संबंध में व्यापक दिशा-निर्देश दिये।
प्रमुख सचिव ने इस वित्तीय वर्ष के लिये प्राप्त हो रहे आवेदन पत्रों की छटनी कर लाभार्थियों की सूची शीघ्र तैयार करने के निर्देश भी दिये ताकि उन्हें भी बेरोजगारी भत्ता दिये जाने के संबंध में शासन स्तर पर विचार किया जा सके।
उन्होंने बताया इस वर्ष के लिये सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ते के मद में 1200 करोड़ की व्यवस्था की गयी है तथा शासन द्वारा 12 लाख बेरोजगारों को भत्ता दिये जाने का लक्ष्य रखा गया है।
बैठक में निदेशक सेवायोजन, श्री एस0के0 ओझा, विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, समस्त क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी तथा जिला सेवायोजन अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रतिनिधियों ने शिक्षा राज्यमंत्री को 2 सूत्रीय मांग पत्र दिया

Posted on 18 April 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री विजय बहादुर पाल ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के एशोसियेशन के सदस्यों को आश्वस्त किया है कि उनकी मांगों पर विचारोपरांत निर्णय लिये जायेगें।
माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री को आज यहॉ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रतिनिधियों ने 2 सूत्रीय मांग पत्र दिया है। शिक्षा राज्यमंत्री ने प्रतिनिधियों से कहा कि उनके द्वारा प्रस्तुत प्रथम बिन्दु, योग्यताधारी शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की शिक्षक पद पर पदोन्नति एवं राजकीय कर्मचारियों की भांति 300 दिन के उपार्जित अवकाश का नकदीकरण सेवानिवृत्त के पश्चात दिया जाये। इन दोनों बिन्दुओं पर निर्णय हेतु मुख्यमंत्री को तत्काल अवगत कराते हुये शासन स्तर से आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विषाक्त पदार्थ खा कर जान देने की कोशिश की

Posted on 18 April 2013 by admin

१७ अप्रैल  ।  अलग अलग थाना क्षेत्रो मे महिला समेत युवक ने विषाक्त पदार्थ खा कर जान देने की कोशिश की परिजनो ने अचेत अवस्था में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया ।
प्राप्त सूचना के अनुसार कुडवार थाना क्षेत्र अन्र्तगत कस्बा कुडवार निवासी बृजेश कुमार की पत्नी अर्चना २५ वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में सुबह विषाक्त पदार्थ खाने से देखते ही देखते हालत बिगडने लगी परिजनो ने अचते अवस्था मे उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया जहां हालत नाजुक बनी हुई है ।
दूसरी घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अन्तर्गत पन्ना टिकरी गांव निवासी अरविन्द कुमार का २० वर्षीय पुत्र अभिषेक संदिग्ध अवस्था मे दोपाहर में विषाक्त पदार्थ खाने से अचते अवस्था में परिजनो ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2013
M T W T F S S
« Mar   May »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in