31 मार्च, 2013 तक आवेदन करने वाले बेरोजगारों को मई माह से बेरोजगारी भत्ता दिये जाने की तैयारी प्रारम्भ कर दी जाये। भत्ते की धनराशि बेरोजगारों के खातों में सीधे ई-ट्रांसफर कर दिये जाने की व्यवस्था की जाये।
यह निर्देश प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन श्री शैलेश कृष्ण ने बापू भवन सभागार में तीन दिन तक चली तैयारी बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का बजट प्राप्त होते ही धनराशि जनपदों को आवंटित कर दी जायेगी। उन्होंने बैठक में सेवायोजन अधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से उनकी समस्याओं की जानकारी ली तथा भत्ता वितरण की व्यवस्थाओं के संबंध में व्यापक दिशा-निर्देश दिये।
प्रमुख सचिव ने इस वित्तीय वर्ष के लिये प्राप्त हो रहे आवेदन पत्रों की छटनी कर लाभार्थियों की सूची शीघ्र तैयार करने के निर्देश भी दिये ताकि उन्हें भी बेरोजगारी भत्ता दिये जाने के संबंध में शासन स्तर पर विचार किया जा सके।
उन्होंने बताया इस वर्ष के लिये सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ते के मद में 1200 करोड़ की व्यवस्था की गयी है तथा शासन द्वारा 12 लाख बेरोजगारों को भत्ता दिये जाने का लक्ष्य रखा गया है।
बैठक में निदेशक सेवायोजन, श्री एस0के0 ओझा, विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, समस्त क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी तथा जिला सेवायोजन अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com