उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री विजय बहादुर पाल ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के एशोसियेशन के सदस्यों को आश्वस्त किया है कि उनकी मांगों पर विचारोपरांत निर्णय लिये जायेगें।
माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री को आज यहॉ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रतिनिधियों ने 2 सूत्रीय मांग पत्र दिया है। शिक्षा राज्यमंत्री ने प्रतिनिधियों से कहा कि उनके द्वारा प्रस्तुत प्रथम बिन्दु, योग्यताधारी शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की शिक्षक पद पर पदोन्नति एवं राजकीय कर्मचारियों की भांति 300 दिन के उपार्जित अवकाश का नकदीकरण सेवानिवृत्त के पश्चात दिया जाये। इन दोनों बिन्दुओं पर निर्णय हेतु मुख्यमंत्री को तत्काल अवगत कराते हुये शासन स्तर से आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com