भारतीय जनता पार्टी ने पीने के पानी की हो रही किल्लत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अखिलेश सरकार में पूरे प्रदेश में स्वच्छ पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है। पार्टी के राज्य ईकाई के प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि प्रदेश में लाखों हैंडपम्प खराब है, उन्हे ठीक करने की न तो समुचित व्यवस्था है ना ही कार्ययोजना। राज्य में व्याप्त पेयजल संकट के लिए सरकारी विभाग एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल अपनी जिम्मेदारियों से बच रहे है, आम आदमी परेशान और बेहाल है। राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में दूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही है।
पार्टी के राज्य मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि अखिलेश सरकार ने सपाई जिलाध्यक्षों को सरकारी खजाने से सौ-सौ हैंडपम्पों की सौगात तो दे दी लेकिन खराब हो चुके नलकूपों और हैंडपम्पों की मरम्मत की चिन्ता नही की। हालात यह हो गए है कि प्रदेश के लाखों हैन्डपम्प खराब पड़े है। उन्हें ठीक किए जाने में सरकारी विभाग हीला-हवाली कर रहे है। एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाली जा रही है। महानगरों की स्थिति यह है कि सरकारी नलकूप खराब पड़े है। जलकल और जलनिगम के अधिकारियों से स्थानीय निकाय के निर्वाचित प्रतिनिधि खराब हैण्डपम्पों और खराब पड़े नलकूपों को ठीक कराने के लिए जुझ रहे है। हालात यह है कि लखनऊ राजधानी में ही 3000 से ज्यादा हैण्डपम्प खराब पड़े है। तमाम हैण्डपम्प रीबोर नही हो सके है।
श्री पाठक ने कहा कि जहां एक ओर पीने के पानी का संकट वही दूसरी ओर दूषित पेयजल की आपूर्ति को लेकर भी रोज समाचार आ रहे है। राजधानी लखनऊ की स्थिति यह है कि कई ईलाकों के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर है। हजरतगंज जैसे विशिष्ट क्षेत्र में लोगों को गंदा पानी पीने के लिए मिल रहा है जिसमें क्लोरिन की मात्रा काफी कम मिल रही है। शहर के कई ईलाकों में पाइप लाइन की लिकेज के कारण बदबुदार पानी से लोगों को रूबरू होना पड़ रहा है। पाईप लाइन कई ईलाकों में नालों से होकर गुजरी है। जिनके कारण भी यह स्थिति उत्पन्न हो रही है।
उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मांग करते हुए कहा कि अभी गर्मी की शुरूआत है। बुन्देलखण्ड समेत प्रदेश के कई हिस्सों में खराब पड़े नलकूपों, हैण्डपम्पों को ठीक कराये। जहां आवश्यकता हो वहां खराब नलकूप और हैण्डपम्प युद्धस्तर पर रिवोर किए जाने के लिए सरकार ठोस कदम उठाये। साथ ही दूषित पेयजल की आपूर्ति को रोकते हुए नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाकर उसे अविलम्ब लागू करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com