उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान में आज व्याख्यान गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समारोह के अध्यक्ष पूर्व आई0 ए0 एस0 अधिकारी श्री मधुकर द्विवेदी एवं प्रो0 उमारमण झा द्वारा प्रो0 ओमप्रकाश पाण्डेय को वर्ष 2007 का विशिष्ट पुरस्कार दिया गया। इसके तहत उन्हें 51000 रूपये की धनराशि एवं ताम्रपत्र देकर सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि वर्ष 2007 में किन्हीं कारणों से यह पुरस्कार श्री पाण्डेय को नहीं दिया जा सका था। यह पुरस्कार संस्कृत साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए प्रतिवर्ष दिया जाता है। इस अवसर पर गत वर्षों में रूके हुये अनेक अन्य पुरस्कार भी घोषित किये गये। शासन द्वारा अनुमोदन प्राप्त होने पर संस्कृत संस्थान द्वारा वर्ष 2008 के विश्वभारती, महर्षि बाल्मीकि, महर्षि व्यास, महर्षि नारद, विशिष्ट, कालिदास, बाणभट्ट, शंकर, सायण, पाणिनी, वेद पण्डित आदि पुरस्कारों की घोषणा की गई है। 2008 का विश्वभारती पुरस्कार कर्नाटक के प्रो0 एन0 एस0 रामानुज ताताचार्य, महर्षि बाल्मीकि पुरस्कार वाराणसी के प्रो0 शिव जी उपाध्याय, महर्षि व्यास पुरस्कार वाराणसी के प्रो0 ब्रजबल्लभ द्विवेदी तथा महर्षि नारद पुरस्कार जयपुर के देवर्षि कलानाथ शास्त्री को दिया गया। संस्थान के निदेशक श्री डी0 एस0 श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2008 के चयनित विद्वानों को सम्मानित करने के लिए शीघ्र ही पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जायेगा।
‘‘आज के परिप्रेक्ष में भारतीय नव संवत्सर वर्ष की उपादेयता’’ के अध्यक्ष प्रो0 बृजेश कुमार शुक्ल, राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान के पूर्व प्राचार्य प्रो0 उमारमण झा आदि विद्वानों ने अपने विचार व्यक्त किये।
इसके अतिरिक्त संस्थान द्वारा संस्कृत गीत एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों के कक्षा छः से इण्टर तक के बच्चों ने भाग लिया। संस्कृत भाषण प्रतियोगिता के विषय ‘‘आधुनिकयुगे संस्कृतस्य उपयोगिता’’ पर बच्चों ने आत्म विश्वास के साथ अपने विचार व्यक्त किये। भाषण एवं गीत प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सान्त्वना पुरस्कार प्राप्त प्रतियोगियों को क्रमशः 1500, 1000, 800 तथा 500 रूपये की धनराशि प्रदान की गई। इस अवसर पर डा0 चन्द्रकला शाक्य, श्री महेन्द्र कुमार पाठक, श्री डी0 एस0 श्रीवास्तव, श्रीमती राजलली सिंह, श्री जगदानन्द झा सहित अनेक संस्कृत प्रेमी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com