18 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर ने बैंगलोर भाजपा कार्यालय के बाहर कल हुये बम विस्फोट के विरोध में आज दिनांक 18 अप्रैल को यूपीए सरकार का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया। महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता नगर कार्यालय कैसरबाग पर एकत्र होकर यूपीए सरकार के विरूद्ध नारेबाजी करते हुये कैसरबाग चैराहे पर यूपीए सरकार का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार पर आतंकवाद को संरक्षण देने का आरोप लगाया।
प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता ने बैंगलोर भाजपा कार्यालय के बाहर हुये बम धमाके की घोर निन्दा करते हुये यूपीए सरकार पर प्रयोजित आतंक के प्रति नरमी बरतने का आरोप लगाया। मृतकों के प्रति शोक व्यक्त करते हुये उन्होंने कहा कि मुम्बई, हैदराबाद की तर्ज पर एक सुनियोजित हमला किया गया। यूपीए सरकार को इस आतंकवाद के खिलाफ पाक पर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए क्योंकि यूपीए सरकार के शासनकाल में सिलसिलेवार बम विस्फोट हो रहे है। आतंकवाद पर राजनीति न किये जाय बल्कि आतंकी घटना की संक्षम एजेन्सी से जांच करवाकर राष्ट्र के दुश्मनों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुये आम जनता को राहत दी जानी चाहिए। महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह ने कहा कि आज देश के अन्दर आतंकी हमले व बम विस्फोट हो रहे हैं। यह सब केन्द्र सरकार की मुस्लिम तुष्टिकरण का नतीजा है। जिस तरह से बैंगलोर में बम विस्फोट में 16 लोग घायल हुये उसकी जिम्मेदार केन्द्र की यूपीए सरकार है। उन्होंने कहा कि यूपीए शासनकाल में देश संकट के दौर से गुजर रहा है। आतंकवाद, महंगाई, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी चरम पर है गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा पर हिन्दू आतंकवाद को बढ़ावा देने के बयान की कड़ी निन्दा भी की। पुतला फूंकने मे सुरेश श्रीवास्तव, सुरेश तिवारी, रागिनी रस्तागी, नरेश सोनकर, त्रिलोक सिंह अधिकारी, गिरीश सिंह, आनन्द द्विवेदी, सुनील मिश्रा, मनीश शुक्ला, राकेश श्रीवास्तव, अनुराग मिश्रा अन्नू, मुकेश शर्मा, प्रभु जालान, शशि जोशी, आशा पाठक, आनन्द प्रकाश मौर्या, अवधेश गुप्ता छोटू, मान सिंह, अंजनी श्रीवास्तव, अभिजात मिश्रा, रमेश तूफानी, रजनीश गुप्ता, संजय मिश्रा, राम कुमार वर्मा, गुड्डू यादव, अरविन्द मिश्रा, संकेत मिश्रा, सुमन शुक्ला, माधुरी शुक्ला, सुनीता बंसल, बीना गुप्ता, शशि मिश्रा, मो. जीशान खान, हरशरण लाल गुप्ता, सुधीर श्रीवास्तव, अशोक तिवारी, सतेन्द्र सिंह, अनूप सिंह, साकेत शर्मा, के.सी. सिंह, वीरू जसमानी, अनूप बाजपेयी, राघवराम तिवारी, हरीश चन्द्र, देवजीत पाण्डेय, शिवशंकर शर्मा आदि कार्यकर्ता शामिल थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com