Archive | April 18th, 2013

प्रदेशवासियों को रामनवमी की हार्दिक बधाई

Posted on 18 April 2013 by admin

18 अप्रैल, 2013
उत्तर प्रदेश के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री पारस नाथ यादव तथा लघु सिंचाई एवं पशुधन मंत्री श्री राज किशोर सिंह ने रामनवमी के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनायें दी हैं।
उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि इस पवित्र त्योहार को मिलजुलकर, सौहार्दपूर्ण, मानवतापूर्ण तथा अच्छे विचारों से ओतप्रोत होकर मनायें, ताकि पूरी दुनिया में हमारे आपसी भाईचारे, समन्वय एवं समर्पण की झलक जाय।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में 8719 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति

Posted on 18 April 2013 by admin

18 अप्रैल , 2013
उत्तर प्रदेश में आज दिन में पावर कारपोरेशन द्वारा 8719 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति की जा रही है।
आज दिन में 2ः00 बजे राज्य विद्युत उत्पादन निगम के विद्युत गृहों से 2586 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था, जिसमें ओबरा से 368 मेगावाट, अनपरा से 1225 मेगावाट, पनकी से 77 मेगावाट,. हरदुआगंज से 250 तथा पारीछा से 666 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था। इसके अलावा 221 मेगावाट जलीय विद्युत का उत्पादन हो रहा था।
पावर कारपोरेशन द्वारा केन्द्रीय क्षेत्र से 3555  मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी। इसके अलावा रोजा से 540 मेगावाट, बजाज इनर्जी से 403 मेगावाट, को-जनरेशन से 700 तथा लैन्को से 714 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अधिकारी पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करें उपभोक्ताओं को वास्तविक रूप में खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित किया जाये उपभोक्ताओं के हित के लिये ’’स्टेट कऩ्जूमर हेल्प लाइन’’ की व्यवस्था होगी -राजेन्द्र चैधरी

Posted on 18 April 2013 by admin

18 अप्रैल , 2013
खाद्य विभाग एक संवेदनशील विभाग है तथा इसका आम जनता, किसानों और उपभोक्ताओं से सीधा संबंध है। ऐसे संवेदनशील विभाग में पारदर्शिता का होना अत्यन्त आवश्यक है। अधिकारी ईमानदारी, निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करेंगे तभी जनता का भला होगा। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम जनता के लिये कार्य करें न कि अपने स्वयं के लिये।
उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी ने आज यहाॅ अपने कार्यालय में खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक में यह विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष गेहूॅ खरीद में किसानों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था, इस बार इसकी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को समय से गेहूॅ, चावल, चीनी, मिट्टी का तेल आदि वास्तविक रूप में मिले। ऐसा न हो कि यह रास्ते में ही गायब हो जाये और उपभोक्ताओं तक यह राशन पहुॅचे ही नहीं। इस विभाग के विषय में यह चर्चा आम होती है कि गरीबों का खाद्यान्न रास्ते में ही गायब हो जाता है तथा यह उपभोक्ताओं तक पहुॅचता ही नहीं है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना है कि इस तरह की शिकायत प्रदेश के किसी भी कोने से न आने पाये।
श्री चैधरी ने कहा कि जो नये राशन कार्ड बनाये जा रहे हैं, उसमें पूरी पारदर्शिता के साथ केवल पात्र व्यक्तियों का ही राशन कार्ड बनाया जाये। इसमें इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि किसी अपात्र व्यक्ति का कार्ड, पात्र व्यक्ति के स्थान पर न बनने पाये। उन्होंने प्रमुख सचिव खाद्य को निर्देश दिये कि उपभोक्ताओं के हित के लिये ’’स्टेट कऩ्जूमर हेल्प लाइन’’ की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होंने प्रमुख सचिव को निर्देश दिये कि वरिष्ठता के आधार पर ही अधिकारियों की तैनाती की जाये।
बैठक में प्रमुख सचिव खाद्य श्री दीपक त्रिवेदी, विशेष सचिव श्री हरिकान्त त्रिपाठी एवं श्री सुभाष चन्द्र त्रिवेदी के अलावा राज्य कर्मचारी कल्याण निगम, आवश्यक वस्तु निगम, विधिक माप विज्ञान तथा खाद्य आयुक्त संगठन के अधिकारियों ने विभागों की कार्य प्रणाली के विषय में खाद्य मंत्री को अवगत कराया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

फिजियोथिरेपी तकनीक असाध्य एवं जटिल रोगों को ठीक करने में सहायक -राज किशोर सिंह

Posted on 18 April 2013 by admin

18 अप्रैल, 2013
फिजियोथिरेपी पद्धति आधुनिक चिकित्सा विज्ञान की देन है जो जटिल एवं असाध्य रोगों का इलाज करने में काफी कारगर है। फिजियोथिरेपी तकनीक मुख्यतः शरीर के सिस्टम को ठीक करता है, जिससे स्वतः ही बीमारियों से निजात मिलती है। यह शरीर में लगी हुयी तात्कालिक चोटों या अन्य शारीरिक पीड़ा को ठीक करने में सक्षम है। अतः लोगों को डाॅक्टर से परामर्श कर अपनी बीमारियों को ठीक करने के लिये इसे अपनाना चाहिये।
यह बात प्रदेश के लघु सिंचाई एवं पशुधन मंत्री श्री राज किशोर सिंह ने कल यहाॅ इन्दिरा नगर, लखनऊ स्थित देव डिवाइन फिजियोथिरेपी एण्ड रिहैबिलिटेशन क्लीनिक के उद्घाटन अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कई बीमारियां काफी जटिल, असाध्य एवं बहुत खर्चीली हैं, जिनका इलाज पारम्परिक तौर-तरीकों से कर पाना बहुत मुश्किल हो गया है, किन्तु आधुनिक चिकित्सा विज्ञान को अधिक से अधिक अपनाकर हम काफी कुछ बीमारियों का पता लगा सकते हैं तथा उन्हें आसानी से ठीक भी कर सकते हैं।
इस अवसर पर डा0 प्रिया सिंह, डा0 उमेश सिंह, प्रो0 एस0के0 द्विवेदी, वकील सिंह विशेन, मुख्य प्रबंधक, औद्योगिक क्षेत्र श्री गोपाल शर्मा, श्री डी0एन0 रेड्डी तथा नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अष्टमी के अवसर पर हवन पूजन

Posted on 18 April 2013 by admin

edited-photo040618 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर कार्यालय पर आज अष्टमी के अवसर पर हवन पूजन का आयोजन किया गया। नवरात्रि के अवसर पर माता दुर्गा का आवह्न कर सभी की सुख समृद्धि की कामना के साथ विशाल हवन किया गया जिसमें जगत जननी से राष्ट्र में सुख शान्ती की भी कामना की गयी। जिसमें भाजपा के प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता, महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह, पूर्व विधायक सुरेश श्रीवास्तव, विद्यासागर गुप्ता, संगठन मंत्री डा. मुकुल, महामंत्री राकेश श्रीवास्तव, अनुराग मिश्रा अन्नू, मुकेश शर्मा, रागिनी रस्तोगी, त्रिलोक सिंह अधिकारी, आनन्द द्विवेदी,  आशा पाठक, अवधेश गुप्ता छोटू, हरशरण लाल गुप्ता, के.सी. सिंह, जी.एन. सेठ, अशोक तिवारी, श्यामजीत सिंह, शशि मिश्रा, बीना गुप्ता, माधुरी शुक्ला आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। हवन पूजन के अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी को आगामी चुनावी वर्ष में अधिक से अधिक सफलता दिलाने का संकल्प लिया।

edited-photo0409

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सरकार का पुतला फूंककर प्रदर्शन।

Posted on 18 April 2013 by admin

edited-photo039918 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर ने बैंगलोर भाजपा कार्यालय के बाहर कल हुये बम विस्फोट के विरोध में आज दिनांक 18 अप्रैल को यूपीए सरकार का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया। महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता नगर कार्यालय कैसरबाग पर एकत्र होकर यूपीए सरकार के विरूद्ध नारेबाजी करते हुये कैसरबाग चैराहे पर यूपीए सरकार का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार पर आतंकवाद को संरक्षण देने का आरोप लगाया।

प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता ने बैंगलोर भाजपा कार्यालय के बाहर हुये बम धमाके की घोर निन्दा करते हुये यूपीए सरकार पर प्रयोजित आतंक के प्रति नरमी बरतने का आरोप लगाया। मृतकों के प्रति शोक व्यक्त करते हुये उन्होंने कहा कि मुम्बई, हैदराबाद की तर्ज पर एक सुनियोजित हमला किया गया। यूपीए सरकार को इस आतंकवाद के खिलाफ पाक पर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए क्योंकि यूपीए सरकार के शासनकाल में सिलसिलेवार बम विस्फोट हो रहे है। आतंकवाद पर राजनीति न किये जाय बल्कि आतंकी घटना की संक्षम एजेन्सी से जांच करवाकर राष्ट्र के दुश्मनों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुये आम जनता को राहत दी जानी चाहिए। महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह ने कहा कि आज देश के अन्दर आतंकी हमले व बम विस्फोट हो रहे हैं। यह सब केन्द्र सरकार की मुस्लिम तुष्टिकरण का नतीजा है। जिस तरह से बैंगलोर में बम विस्फोट में 16 लोग घायल हुये उसकी जिम्मेदार केन्द्र की यूपीए सरकार है। उन्होंने कहा कि यूपीए शासनकाल में देश संकट के दौर से गुजर रहा है। आतंकवाद, महंगाई, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी चरम पर है गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा पर हिन्दू आतंकवाद को बढ़ावा देने के बयान की कड़ी निन्दा भी की। पुतला फूंकने मे सुरेश श्रीवास्तव, सुरेश तिवारी, रागिनी रस्तागी, नरेश सोनकर, त्रिलोक सिंह अधिकारी, गिरीश सिंह, आनन्द द्विवेदी, सुनील मिश्रा, मनीश शुक्ला, राकेश श्रीवास्तव, अनुराग मिश्रा अन्नू, मुकेश शर्मा, प्रभु जालान, शशि जोशी, आशा पाठक, आनन्द प्रकाश मौर्या, अवधेश गुप्ता छोटू, मान सिंह, अंजनी श्रीवास्तव, अभिजात मिश्रा, रमेश तूफानी, रजनीश गुप्ता, संजय मिश्रा, राम कुमार वर्मा, गुड्डू यादव, अरविन्द मिश्रा, संकेत मिश्रा, सुमन शुक्ला, माधुरी शुक्ला, सुनीता बंसल, बीना गुप्ता, शशि मिश्रा, मो. जीशान खान, हरशरण लाल गुप्ता, सुधीर श्रीवास्तव, अशोक तिवारी, सतेन्द्र सिंह, अनूप सिंह, साकेत शर्मा, के.सी. सिंह, वीरू जसमानी, अनूप बाजपेयी, राघवराम तिवारी, हरीश चन्द्र, देवजीत पाण्डेय, शिवशंकर शर्मा आदि कार्यकर्ता शामिल थे।

edited-photo0391

edited-photo0400

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बेकाबू कानून व्यवस्था पर राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग - डा0 चन्द्र मोहन।

Posted on 18 April 2013 by admin

18 अप्रैल 2013 प्रदेश में हो रही ताबड़तोड़ आपराधिक घटनाओं एवं अपराध नियंत्रण में विफल पुलिस कर्मियों के क्रूर रवैये पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि अलीगढ़ में 5 वर्ष की बच्ची का अपहरण कर बलात्कार के बाद हत्या कर दी जाती है। घटना से मर्माहत परिवार वाले एवं क्षेत्रीय जनता जब घटना के खिलाफ सड़क पर उतरी तो उनके साथ अपराधियों जैसा सलूक किया गया।
डा0 मोहन ने कहा कि जिस तरह से घटना का विरोध कर रहे मृत बच्ची के परिजन एवं जनता के ऊपर पुलिस ने लाठीचार्ज किया वह न केवल निंदनीय है बल्कि ब्रिटिश हकूमत की याद दिलाने वाली है। डा0 मोहन ने कहा कि पुलिस अधिकारी जिस तरह से महिलाओं एवं बच्चों पर लाठीचार्ज करते हुए न्यूज चैनलों पर दिख रहे थे वह इस बात का द्योतक है कि अपराध रोकने में प्रशासन नकारा सिद्ध हो रहा है और अपनी विफलता छिपाने के लिए लोकतांत्रिक ढंग से न्याय की गुहार लगा रही जनता की आवाज को दबाने के लिए पुलिस बल प्रयोग पर उतारू है। श्री मोहन ने मांग किया की दोषी पुलिस कर्मियों पर अपराधिक मुकदमा कायम किया जाये और घटना की न्यायिक जांच करायी जाये।
डा0 मोहन ने हसनगंज कोतवाली में हिरासत के दौरान हुई मौत की जांच की मांग करते हुए कहा कि पुलिस संवेदनहीनता की प्रकाष्ठा पर पहुंच गई है।
डा0 मोहन ने अलीगढ़, हसगंज(लखनऊ), संभल में दो नाबालिग लड़कियों से उनकी मां के सामने बलात्कार, औरया में सिपाही द्वारा छात्रा से छेड़खानी की घटना सहित पूरे प्रदेश में फैल रही अराजकता, गुण्डागर्दी से प्रदेश में उत्पन्न कानून व्यवस्था पर महामहिम राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना एवं मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू करायें: आलोक रंजन

Posted on 18 April 2013 by admin

18 अप्रैल, 2013
कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन ने आज अपने सभा कक्ष में समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता की जिसमें कृषि बीमा सम्बन्धित विभागों एवं बीमा कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श करते हुए निर्णय लिये गये। उन्होंने कहा कि मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत प्रदेश में खरीफ 2013 में फसल बीमा योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु प्रदेश के 71 जनपदों में राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना एवं शेष 04 जनपदों-बुलन्दशहर, पीलीभीत, बिजनौर व अमरोहा में पायलेट आधार पर संशोधित राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना गत वर्ष की भाँति खरीफ-2012 यथावत लागू रखा जाये।
श्री रंजन ने मौसम बीमा योजना से किसानो को पहले इसके लाभ से अवगत कराया जाये ताकि अधिक से अधिक किसान इसका लाभ उठा सकें। मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अन्तर्गत सामान्य वर्षा के सापेक्ष वास्तविक वर्षा में विचलन को संज्ञान में लेते हुए गत वर्षों में चयनित जनपदों के साथ-साथ कृषि निदेशक, उ0प्र0 की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा कुछ नये जनपदों का चयन करते हुए मौसम आधारित फसल बीमा योजना का अन्य जनपदों में विस्तार करते हुए लागू किया जाये। जिन जनपदों में मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू की जायेगी उन जनपदों के गैर ऋणी कृषकों को राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना अथवा मौसम आधारित फसल बीमा योजना में से किसी एक योजना में अपनी इच्छानुसार सम्मिलित होने का विकल्प किसानो को उपलब्ध होगा। साथ ही, उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार इससे सम्बन्धित प्रस्ताव प्रस्तुत कर अनुमोदन लेने के उपरान्त शीघ्र लागू करं,ंे ताकि किसानो को अधिक से अधिक लाभ मिले।
बैठक में श्री विनोद कुमार, निदेशक कृषि सांख्यिकी एवं फसल बीमा,
श्री ए0पी0 तिवारी, उप निदेशक संस्थागत वित्त, श्री एन0सी0 शुक्ला विशेष सचिव कृषि, श्री सी0के0 पाण्डेय, विशेष सचिव वित्त, श्री अजय कुमार उपाध्याय, स्टाफ आॅफीसर कृषि उत्पादन आयुक्त के अतिरिक्त नाबार्ड, आई0सी0आई0सी0आई0 लैम्बार्ड, रिलायंस, इफको टोकियो, इंश्योरेन्स के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

श्री आलोक रंजन कृषि उत्पादन आयुक्त गत दिवस अपने सभा कक्ष में ग्राम्य विकास, पंचायती राज, निर्मल भारत अभियान के तहत मनरेगा द्वारा लाई गई योजनाओं के तहत शौचालयों का निर्माण विषयक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
कृषि उत्पादन आयुक्त ने मनरेगा में अब तक किये गये कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत करने के साथ आगे की कार्ययोजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के आदेश दिये। साथ ही, बीहड़ इलाकों को मनरेगा के माध्यम से कार्य कराकर विकसित करने को कहा, किसान भूमि सेना की तर्ज पर किसान और पट्टेदार की जमीन को मनरेगा के माध्यम से उपजाऊ बनाने के लिए सभी मनरेगा स्कीमों का उपयोग करें। इसके लिए पानी भरे वाटर लाॅग एरिया में मत्स्य पालन एवं मत्स्य विभाग की स्कीमों को मनरेगा के माध्यम से लक्ष्य को पूरा करने में मद्द मिलेगी। श्री रंजन ने कहा कि मनरेगा की स्कीमें जिन विभागों से संबंधित हैं, वे सभी संबंधित विभाग अपने स्तर समीक्षा करने के उपरान्त मुझे अवगत कराएं।
श्री रंजन ने कहा कि हर ब्लाॅक स्तर पर एक टीम का गठन किया जाए, जिसमें जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, डी0पी0आर0ओ0 के सुझावों को शामिल कर ठोस प्रस्ताव बनाएं ताकि शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। भारत सरकार द्वारा दिये गये धन को 30 जून तक उपयोग करने के बाद दूसरी किश्त मांगी जाय। मनरेगा में धन की कमी नहीं है।
कृषि उत्पादन आयुक्त ने निदेशक पंचायती राज को आदेशित किया कि 440 करोड़ रुपये का खर्च सही ढंग से करने और इसका लाभ संबंधित तक पहंुचाने के लिए डी0पी0आर0ओ0, मुख्य विकास अधिकारी, कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करके इस वित्तीय वर्ष में ससमय लक्ष्य को प्राप्त करें, इसके लिए अधिकारी मुख्यालय में न बैठकर फील्ड में जाकर समीक्षा करें और कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करें और कार्य में लापरवाही बरतने वालों को निलम्बित करें।
इन कार्यो में तेजी लाने के लिए समीक्षा वीडियो कांफ्रेन्सिग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों और मुख्य विकास अधिकारियों के साथ माॅनीटरिंग से करने के पश्चात् वस्तुस्थिति से मुझे अवगत कराएं, 25 अप्रैल से 26 अप्रैल एक वर्कशाप भी करें। सिंचाई एवं लघु सिंचाई में अधिक संभावनाएं हैं, इससे संबंधित प्रस्ताव बनाकर मेरे समक्ष प्रस्तुत करें। मनरेगा से सभी जिलों में टूटे पुल-पुलिया, बड़े शो-केस प्रोजेक्ट हर जिले में लेकर माॅडल के रूप में मनरेगा के माध्यम से विकसित करें, जिसमें जिलाधिकारी के माध्यम से प्रमाण-पत्र में लिया जाय कि यह मनरेगा के तहत विकसित किया गया है। सैफई और कन्नौज में मनरेगा की सभी स्कीमों को प्राथमिकता के आधार पर लागू करें और लोहिया ग्राम, इन्दिरा आवास के कार्यों की गुणवत्ता को सुनिश्चित की जाय। बीआरजीएफ में पंचायत सचिव की जिम्मेदारी एवं भागेदारी को सुनिश्चित कर मानीटिरिंग की जाय ताकि कार्य में किसी प्रकार की कमी न रह जाय।
बैठक में प्रमुख सचिव, ग्राम्य विकास श्री राजीव कुमार, प्रमुख सचिव पंचायती राज श्री माजिद अली, आयुक्त ग्राम्य विकास श्री अरविन्द नायक, निदेशक पंचायती राज श्री सौरभ बनर्जी, अपर आयुक्त मनरेगा श्री रंजन कुमार, व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव का भव्य उद्घाटन सी.एम.एस. में आज

Posted on 18 April 2013 by admin

18 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में आयोजित नौ-दिवसीय ‘5वें अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2013) का भव्य उद्घाटन कल 19 अप्रैल, शुक्रवार को प्रातः 9.00 बजे मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र चैधरी, जेल मंत्री, उ.प्र. द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में सम्पन्न हो रहा है। इस अवसर पर फिल्म जगत की कई प्रख्यात हस्तियाँ भी अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा बढ़ायेंगे एवं बच्चों को शैक्षिक व प्रेरणादायी फिल्में देखने की प्रेरणा देंगे। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. फिल्म्स डिवीजन के तत्वावधान में लगातार पाँचवें वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन 19 से 27 अप्रैल 2013 तक सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें 24 देशों की लगभग 250 बेहतरीन शैक्षिक बाल फिल्में दिखाई जायेंगी। उद्घाटन समारोह के उपरान्त आई.सी.एफ.एफ.-2013 का शुभारम्भ श्री निशीथ टाकिया द्वारा निर्देशित बाल फिल्म ‘डेलही सफारी’ से होगा। इसके अलावा 9-दिवसीय बाल फिल्मोत्सव के दौरान टर्की, आयरलैण्ड, जर्मनी, स्विटजरलैण्ड, अजरबैजान, ईरान, यू.के., रूस, चेक रिपब्लिक, नीदरलैण्ड, मलेशिया, एस्टोनिया, स्पेन, यू.ए.ई., फ्राँस, अमेरिका, बेल्जियम, पुर्तगाल, क्रोएशिया, पोलैण्ड, नार्वे, फिनलैण्ड, बांग्लादेश एवं भारत की सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक बाल फिल्में निःशुल्क प्रदर्शित की जायेंगी।
श्री शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव की गरिमा बढ़ाने हेतु कई प्रख्यात फिल्मी हस्तियों का लखनऊ में आगमन हो रहा है, इनमें फिल्म ‘तारे जमीं पर’ के बाल कलाकार दर्शील सफारी, गंगूबाई के नाम से विख्यात बाल कलाकार सलोनी डैनी, फेमिना मिस इण्डिया-2013 सुश्री जोया अफरोज, फिल्म ‘लाइफ आॅफ पाई’ के अभिनेता सूरज शर्मा, प्रख्यात फिल्म अभिनेता मार्क राॅबिन्सन, टाॅम आल्टर व मकरन्द देशपाण्डे, फिल्म एवं टी.वी. अभिनेत्री सुश्री निवेदिता भट्टाचार्य, कृतिका देसाई, स्मिता बंसल, वरिष्ठ थियेटर व टी.वी. अभिनेत्री सुश्री डाॅली ठाकुर, प्रख्यात फिल्म गायक अभिजीत सावंत, फिल्म लेखक श्री अतुल तिवारी एवं फिल्म निर्देशक सुधीर मिश्रा व मुजफ्फर अली आदि प्रमुख हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि इस बाल फिल्मोत्सव में लखऩऊ एवं आसपास के क्षेत्रों के लगभग 1 लाख से अधिक बच्चे शैक्षिक, प्रेरणादायी व मनोरंजक फिल्मों का निःशुल्क आनन्द उठायेंगे व इससे प्रेरणा ग्रहण करेंगे। अभी तक 75 विद्यालयों से लगभग 50,000 बच्चों की एडवान्स बुकिंग हो चुकी है। इसके अलावा विभिन्न देशों की बेहतरीन शैक्षिक बाल फिल्मों को विभिन्न कैटगरियों के अन्तर्गत चयनित कर सम्मानित किया जायेगा जिसके अन्तर्गत लगभग 10 लाख रुपये के नकद पुरस्कार वितरित किये जायेंगे।
श्री शर्मा ने बताया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव सभी के लिए पूर्णतया निःशुल्क है एवं लखनऊ के सभी स्कूलों के बच्चे, युवक, माता-पिता, अभिभावक व शिक्षक ‘प्रथम आगत प्रथम स्वागत’ के आधार पर बाल फिल्में देखने के लिए आमंत्रित हैं। उन्होंने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में रोजाना दो शो होंगे जिसमें प्रथम शो प्रातः 9.00 बजे से  एवं दूसरा शो दोपहर 12.00 बजे से होगा। श्री शर्मा ने बताया कि विश्व शान्ति व विश्व एकता को समर्पित सी.एम.एस. के इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का मुख्य उद्देश्य शैक्षिक बाल फिल्मों के माध्यम से छात्रों व युवाओं के नैतिक, चारित्रिक व आध्यात्मिक गुणों को विकसित कर समाज का आदर्श नागरिक बनाना है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि 19 अप्रैल से प्रारम्भ हो रहा यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव बच्चों के लिए एक यादगार अवसर होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अनीता सहगल सहित कई महान विभूतियां अस्तित्व सम्मान-2013 से सम्मानित।

Posted on 18 April 2013 by admin

edited-p1020609विकल्प सोसाइटी लखनऊ द्वारा आयोजित दक्षिण लखनऊ महोत्सव में मुख्य अतिथि कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी एवं उपाध्यक्ष उ0प्र0 महिला आयोग सुरभि शुक्ला द्वारा उत्तर प्रदेश की महान विभूतियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए अस्तित्व सम्मान-2013 प्रदान किया गया। शिक्षाविद् डा0 ए.पी. तिवारी, प्रशासनिक क्षेत्र के सी.एम. सिंह, पूर्व डी.जी.पी. एम.सी. द्विवेदी, पूर्व जनरल मैनेजर देना बैंक- एस.के. तिवारी, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में तरू सक्सेना एवं सुचित्रा सिंह को, कला क्षेत्र में प्रसिद्ध नृत्यांगना मनीषा मिश्रा एवं बहुप्रतिष्ठित एंकर अनीता सहगल को, खेल के क्षेत्र में हाकी खिलाड़ी- सैयद अली तथा रचना गोविल, समाज सेवा क्षेत्र में सपना उपाध्याय, डा0 विवेक कुमार एवं सुधीर हलवासिया को सम्मानित किया गया। दक्षिण लखनऊ महोत्सव के मुख्य आयोजक आर.डी. द्विवेदी को सामजिक कार्यों के लिये विकल्प सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सरोजनी नगर विधायक मा0 शारदा प्रताप शुक्ल, विकल्प सोसाइटी के अध्यक्ष एस.एन. अवस्थी, रश्मि अवस्थी, मुरलीधर आहूजा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी एवं राजनेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विकल्प सोसाइटी के महासचिव शेखर त्रिपाठी ने सफलतापूर्वक किया। अस्तित्व सम्मान के साथ-साथ ‘महिसासुर मर्दिनी’ नृत्य ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के रोंगटे खड़े कर दिये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2013
M T W T F S S
« Mar   May »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in