Categorized | लखनऊ.

अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव का भव्य उद्घाटन सी.एम.एस. में आज

Posted on 18 April 2013 by admin

18 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में आयोजित नौ-दिवसीय ‘5वें अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2013) का भव्य उद्घाटन कल 19 अप्रैल, शुक्रवार को प्रातः 9.00 बजे मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र चैधरी, जेल मंत्री, उ.प्र. द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में सम्पन्न हो रहा है। इस अवसर पर फिल्म जगत की कई प्रख्यात हस्तियाँ भी अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा बढ़ायेंगे एवं बच्चों को शैक्षिक व प्रेरणादायी फिल्में देखने की प्रेरणा देंगे। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. फिल्म्स डिवीजन के तत्वावधान में लगातार पाँचवें वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन 19 से 27 अप्रैल 2013 तक सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें 24 देशों की लगभग 250 बेहतरीन शैक्षिक बाल फिल्में दिखाई जायेंगी। उद्घाटन समारोह के उपरान्त आई.सी.एफ.एफ.-2013 का शुभारम्भ श्री निशीथ टाकिया द्वारा निर्देशित बाल फिल्म ‘डेलही सफारी’ से होगा। इसके अलावा 9-दिवसीय बाल फिल्मोत्सव के दौरान टर्की, आयरलैण्ड, जर्मनी, स्विटजरलैण्ड, अजरबैजान, ईरान, यू.के., रूस, चेक रिपब्लिक, नीदरलैण्ड, मलेशिया, एस्टोनिया, स्पेन, यू.ए.ई., फ्राँस, अमेरिका, बेल्जियम, पुर्तगाल, क्रोएशिया, पोलैण्ड, नार्वे, फिनलैण्ड, बांग्लादेश एवं भारत की सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक बाल फिल्में निःशुल्क प्रदर्शित की जायेंगी।
श्री शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव की गरिमा बढ़ाने हेतु कई प्रख्यात फिल्मी हस्तियों का लखनऊ में आगमन हो रहा है, इनमें फिल्म ‘तारे जमीं पर’ के बाल कलाकार दर्शील सफारी, गंगूबाई के नाम से विख्यात बाल कलाकार सलोनी डैनी, फेमिना मिस इण्डिया-2013 सुश्री जोया अफरोज, फिल्म ‘लाइफ आॅफ पाई’ के अभिनेता सूरज शर्मा, प्रख्यात फिल्म अभिनेता मार्क राॅबिन्सन, टाॅम आल्टर व मकरन्द देशपाण्डे, फिल्म एवं टी.वी. अभिनेत्री सुश्री निवेदिता भट्टाचार्य, कृतिका देसाई, स्मिता बंसल, वरिष्ठ थियेटर व टी.वी. अभिनेत्री सुश्री डाॅली ठाकुर, प्रख्यात फिल्म गायक अभिजीत सावंत, फिल्म लेखक श्री अतुल तिवारी एवं फिल्म निर्देशक सुधीर मिश्रा व मुजफ्फर अली आदि प्रमुख हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि इस बाल फिल्मोत्सव में लखऩऊ एवं आसपास के क्षेत्रों के लगभग 1 लाख से अधिक बच्चे शैक्षिक, प्रेरणादायी व मनोरंजक फिल्मों का निःशुल्क आनन्द उठायेंगे व इससे प्रेरणा ग्रहण करेंगे। अभी तक 75 विद्यालयों से लगभग 50,000 बच्चों की एडवान्स बुकिंग हो चुकी है। इसके अलावा विभिन्न देशों की बेहतरीन शैक्षिक बाल फिल्मों को विभिन्न कैटगरियों के अन्तर्गत चयनित कर सम्मानित किया जायेगा जिसके अन्तर्गत लगभग 10 लाख रुपये के नकद पुरस्कार वितरित किये जायेंगे।
श्री शर्मा ने बताया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव सभी के लिए पूर्णतया निःशुल्क है एवं लखनऊ के सभी स्कूलों के बच्चे, युवक, माता-पिता, अभिभावक व शिक्षक ‘प्रथम आगत प्रथम स्वागत’ के आधार पर बाल फिल्में देखने के लिए आमंत्रित हैं। उन्होंने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में रोजाना दो शो होंगे जिसमें प्रथम शो प्रातः 9.00 बजे से  एवं दूसरा शो दोपहर 12.00 बजे से होगा। श्री शर्मा ने बताया कि विश्व शान्ति व विश्व एकता को समर्पित सी.एम.एस. के इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का मुख्य उद्देश्य शैक्षिक बाल फिल्मों के माध्यम से छात्रों व युवाओं के नैतिक, चारित्रिक व आध्यात्मिक गुणों को विकसित कर समाज का आदर्श नागरिक बनाना है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि 19 अप्रैल से प्रारम्भ हो रहा यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव बच्चों के लिए एक यादगार अवसर होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in